Zindagi Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Zindagi Shayari In Hindi, Zindagi Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप ज़िन्दगी शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Zindagi Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Zindagi ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Zindagi Shayari
1▪️ जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम, जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है…!!

2▪️ अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो, तो अपनी सोच बदलो इरादे नही…!!
3▪️ एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है…!!
4▪️ ख़्वाबों पर इख़्तियार न यादों पे ज़ोर है, कब ज़िंदगी गुज़ारी है अपने हिसाब में…!!
Top Zindagi Shayari
5▪️ जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो, अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो, वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है, बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो…!!
6▪️ सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते, आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है…!!
7▪️ एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है…!!

8▪️ देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से, चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से…!!
9▪️ बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त, जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता…!!
10▪️ यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है, जिसमें न तो आज और न ही कल है, जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह, जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है…!!
यह भी पढ़े :- Best [ Humsafar Shayari ] Humsafar Status In Hindi ( हमसफ़र शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Haseen Shayari / Haseen Status In Hindi Images
11▪️ कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िंदगी के साथ, कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए…!! यूसुफ़ बहजाद

12▪️ जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना, ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं है…!!
13▪️ सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगी नहीं कहते आंखों में, कुछ ख्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी जरूरी है…!!
Zindagi Shayari In Hindi
14▪️ बस एक नजर है ले-दे के अपने पास, क्यूँ देखें ज़िन्दगी को किसी की नज़र से…!!
15▪️ एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है…!!

16▪️ चूम लेता हूँ हर मुश्किल को अपना मान कर मैं, क्यूँकि ज़िन्दगी कैसी भी है, है तो मेरी ही…!!
17▪️ ऐ ज़िन्दगी यूँ तोड़ कर मुझे बिखेरा न कर, कोई साथ नही है मेरे, मुझे संभालेगा कौन…!!
18▪️ मुस्कुरा कर चलना हमने वक्त से सीखा है, ज़िंदगी जीने का बस यही तरीका है…!!
Zindagi Shayari Images
19▪️ ज़िंदगी में खुशी तेरे आने से है, वरना जीने में ग़म हर बहाने से है…!!
20▪️ थक चुके है हम अकेले चलते चलते, ये जिंदगी का सफ़र खत्म होता ही नहीं हैं…!!

21▪️ ज़िंदगी को देखकर एक बात तो समझ आ गई, महंगे बस जीने के तरीकें हैं…!!
22▪️ थोड़ा इंसानो को समझना सीखिये जनाब, यूँ मुस्कान देखकर दर्द का अंदाजा नहीं लगा सकते…!!
23▪️ एक अजीब सी दौड़ है ये जिंदगी, अगर जीत जाओ तो अपने पीछे छूट जाते हैं,और अगर हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं…!!
Best Zindagi Shayari
24▪️ जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है, खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है…!!
यह भी पढ़े :- Best Deedar Shayari / Deedar Shayari And Status Images
यह भी पढ़े :- Best Dil Shayari In Hindi, Status ( दिल पर शायरी )
25▪️ ऐ जिंदगी तेरे भी कितने रूप है,कभी छाव है तो कभी धूप है, कितने रंग बदलती है जिंदगी,हर रंग का मजा जिंदगी का क्या खूब है…!!
26▪️ जब मुझमें सांस थी तब हम अकेले चला करते थे, और जब सांस न रही तब सब साथ में चला करते थे…!!
27▪️ ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है, वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है…!!

28▪️ जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है…!!
29▪️ ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते ले कर आती है, ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे दे कर जाती है…!!
Zindagi Shayari
30▪️ ज़िन्दगी कभी आसान नही होती इसे आसान बनाना पड़ता है, कुछ नज़र अंदाज करके कुछ को बर्दाश्त करके…!!
31▪️ मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको ऐ ज़िंदगी, मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर…!!
32▪️ हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी, हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी…!!
33▪️ मेरी जिंदगी का हर दिन खूबसूरत हो जाए, मेरी बिछड़ी हुई मोहब्बत मुझे मिल जाए…!!
34▪️ अपने बीते हुए कल को भूल कर आज में जीना ही जिंदगी है और समय की चाल के साथ चलना ही जिंदगी है…!!

35▪️ देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से…!!
36▪️ ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है, जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है…!!
36▪️ मेरी ज़िन्दगी तुम बन गई, मुझे जीना सिखा दिया तुमने…!!
Zindagi Shayari For Instagram
37▪️ मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नही है दोस्तों, पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं…!!
38▪️ होना क्या है ज़िन्दगी को भुगत रहा हूँ ज़िन्दगी के बिना…!!
यह भी पढ़े :- Best Keemat Shayari / Keemat Status In Hindi With Images
यह भी पढ़े :- Best Kashti Shayari / Kashti Status With Image ( कश्ती पर शायरी )
39▪️ ज़िन्दगी हसीन है ज़िन्दगी से प्यार करो, हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो, वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार हैं आपको बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो…!!
40▪️ जिंदगी के कुछ और पैमाने तय करो, बस जी लेना ही ज़िन्दगी नही…!!
41▪️ एक और ईट गिर गई दीवार ए जिंदगी से, नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो…!!
42▪️ जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना, ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नही है…!!
43▪️ ज़िन्दगी से पूछिये ये क्या चाहती है, बस एक आपकी वफ़ा चाहती है, कितनी मासूम और नादान है ये, खुद बेवफा है और वफ़ा चाहती है…!!
Shayari For Facebook
44▪️ शतरंज खेल रही है मेरी जिंदगी कुछ इस तरह, कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी किस्मत…!!
45▪️ तंग आ चुके हैं कशमकश ए ज़िंदगी से हम, ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे दिली से हम, लो आज हमने छोड़ दिया रिश्ता ए उमीद, लो अब कभी किसी से गिला ना करेगे हम…!!
46▪️ ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ मुश्कुराहते उधार दे दे, अपने आ रहे है मिलने की रश्म निभानी है…!!
47▪️ ज़िंदगी की दौड़ मे कच्चा रह गया, सीखा नही फ़रेब बच्चा रह गया…!!
48▪️ हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती, हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते…!!
49▪️ गुरुर क्या ही करें ए रब, अपनी जिंदगी पे, जो पाया है यहां पे, वो जूठन है किसी की…!! मुकेश जोशी
50▪️ जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन, ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ…!!
Zindagi Shayari For Whatsapp
51▪️ ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है, जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है…!!
52▪️ थोड़ा आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं, कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं…!!
यह भी पढ़े :- [ Payal Shayari ], Payal Status In Hindi ( पायल शायरी )
यह भी पढ़े :- [ Nazar Shayari ], Nazar Status In Hindi ( नजर पर शायरी )
53▪️ इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी, चलने का न सही सँभलने का हुनर तो आ गया…!!
54▪️ ज़िन्दगी का अपना रंग है, दुःख वाली रात सोया नही जाता और ख़ुशी वाली रात सुने नहीं देती…!!
Zindagi Status
55▪️ ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है साहब, ठोकर देकर संभालना सिखाया…!!
56▪️ सुलगती ज़िन्दगी से मौत आ जाये तो बहतर है, हम से दिल के अरमानो का अब मातम नहीं होता…!!
57▪️ ज़िन्दगी में उलझने कम नहीं हो रही है, तो समझ लीजिये, आप किसी बड़े मुकाम को हासिल करने वाले है…!!
58▪️ ज़िन्दगी को खुल कर जीने के मायने मिल जायेंगे, जिस दिन मुश्किलों में भी हसना सीख लिया…!!
59▪️ बहुत ही मुश्किल है सफ़र जिसका ज़िंदगी हैं नाम, लोगों ने जीना और खुदा ने मरना किया है हराम.!!
60▪️ जिस रास्ते पे चला हमने शायद वह खास नहीं, लेकिन रिश्ते वह सारे हमने संभाल के रखे हैं…!!
Zindagi Status In Hindi
61▪️ ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है, क्यूँ देखें ज़िन्दगी को किसी की नजर से हम…!!
62▪️ जिंदगी को अगर बेहतर बनाना है, तो दर्द को छुपाना होगा और गम में मुस्कुराना सीखना होगा…!!
63▪️ जिंदगी हर रोज सूर्य की पहली किरण के साथ नई उम्मीद देती है, यही इंसान के लिए जीने की वजह देती है…!!
64▪️ सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते, आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है…!!
65▪️ मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही, पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते…!!
66▪️ नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले…!!
Zindagi Status In Hindi Images
67▪️ मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में, जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा…!!
यह भी पढ़े :- [ Manzil Shayari ], Manzil Status In Hindi ( मंजिल शायरी 2 लाइन )
यह भी पढ़े :- Best Mohabbat Shayari, Pyaar Mohabbat Shayari / मोहब्बत भरी शायरी
68▪️ हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी, हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी…!!
69▪️ जो मिला कोई न कोई सबक दे गया, अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला…!!
70▪️ ज़िन्दगी कबकी खामूश हो गयी,m दिल तो बस आदतन धड़कता है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Zindagi Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.