Zamana Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Zamana Shayari In Hindi, Zamana Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप ज़माना शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Zamana Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ Zamana ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Zamana Shayari
1▪️ कभी तो अपने अन्दर भी कमियां ढूंढे, ज़माना मेरे गिरेवान में झाकता क्यों है…!!

2▪️ चीखें भी यहाँ कोई गौर से सुनता नहीं फ़राज़, अरे किस शहर में तुम शेर सुनाने चले आये…!!
3▪️ बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है, यहां मतलबी रिश्ते है, फिर भी निभाना है…!!
4▪️ यूँ ही नहीं मशहूर-ए-ज़माना मेरा क़ातिल, उस शख़्स को इस फ़न में महारत भी बहुत थी…!!
5▪️ न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला, पेड़ सुखा तो परीन्दो ने, ठिकाना बदला…!!
6▪️ आज अश्क से आँखों में क्यों हैं आये हुए, गुजर गया है ज़माना तुझे भुलाये हुए…!!
Zamana Shayari
7▪️ इस बे-वफ़ाइयों के जमाने में दोस्तो, मेरी यही क्गता है कि मैं बेवफ़ा नही…!! खलिश

8▪️ ग़म-ए-ज़माना ने मजबूर कर दिया वर्ना, ये आरज़ू थी कि बस तेरी आरज़ू करते…!!
9▪️ क्या लूटेगा जमाना खुशियों को हमारी, हम तो खुद अपनी खुशियाँ दूसरों पर लुटा कर जीते है…!!
10▪️ ज़माना चाहता है क्यों, मेरी फ़ितरत बदल देना, इसे क्यों ज़िद है आख़िर,फूल को पत्थर बनाने की…!!
11▪️ फोन से करने लगे हैं मुलाकात आजकल के आशिक, वो गालों से जुल्फों को हटाने का जमाना अब नहीं रहा…!!
Zamana Shayari Images
12▪️ थोड़ा हट के चलता हूँ ज़माने की रिवायत से, कि जिनपे मैं बोझ डालूँ वो कंधा याद रखता हूँ…!!
यह भी पढ़े :- [ Saza Shayari ], Saza Status In Hindi ( सजा शायरी 2 लाइन )
यह भी पढ़े :- Raaz Shayari / Best Raaz Status In Hindi ( राज़ शायरी )
13▪️ मैं अपना रक़्स-ए-जाम तुझे भी दिखाऊँगा, ऐ गर्दिश-ए-ज़माना मेरे दिन अगर फिरे…!! फ़ना निज़ामी

14▪️ सच्चाई थी पहले के लोगों की जुबानों में, सोने के थे दरवाजे मिट्टी के मकानों में…!!
15▪️ रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना, शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना…!!
16▪️ हमीं पे ख़त्म हैं जौर-ओ-सितम ज़माने के, हमारे बाद उसे किस की आरज़ू होगी…!! फ़सीह अकमल
17▪️ कर लो एक बार याद मुझको, हिचकियाँ आए भी ज़माना हो गया…!!
Zamana Shayari In Hindi
18▪️ चालाकियां ज़माने की देखा किये सहा किये, उम्र भर लेकिन वही सादा-दिल इंसान से रहे…!!
19▪️ तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई लेके हँस दो, आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना…!!
20▪️ मैने देखा है ज़माने को शराबें पी कर, दम निकल जाये अगर होश में आकर देखूँ…!!

21▪️ वही ज़मीन है वही आसमान वही हम तुम, सवाल यह है ज़माना बदल गया कैसे…!!
22▪️ खुदा अब किसानों को आजमाना छोड़ दे, चिलचिलाती धूप में फसलों को जलाना छोड़ दे…!!
23▪️ खुद से जीतने की जिद है मुझे खुद को ही हराना है, मैं भीड़ नहीं हूं दुनिया की मेरे अंदर एक जमाना है…!!
24▪️ बड़े गौर से सुन रहा था जमाना, तुम्ही सो गये दास्ताँ कहते कहते…!!
Best Zamana Shayari
25▪️ ख़ामोश है जमाना सारा, चारो ओर बस मोबाइल का शोर है…!!

26▪️ यू तो खुश है, जमाना मेरी शोहरत से, मगर कुछ लोग हैं, जिनका दम निकलता हैं…!!
27▪️ को जुदा हुए भी ज़माना बहुत हुआ, अब क्या कहें ये क़िस्सा पुराना बहुत हुआ…!!
28▪️ किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम, तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ…!!
यह भी पढ़े :- Raat Shayari / Best Haseen Raat Shayari / Evening Shayari
यह भी पढ़े :- Qayamat Shayari / Best Qaymat Status ( क़यामत पर शायरी )
29▪️ और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा, राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा…!!
30▪️ परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो, चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ हो…!!
Zamana Status In Hindi
31▪️ एक उम्र से तराश रहा हूँ खुद को, कि हो जाऊँ लोगों के मुताबिक, पर हर रोज ये जमाना मुझमें, एक नया ऐब निकाल लेता है…!!
32▪️ ये अपनी कहानी ज़माने में ‘हसरत’, सभी को पता है, सभी को ख़बर है…!!

33▪️ कौन है अपना कौन पराया क्या सोचें, छोड़ ज़माना तेरा भी है मेरा भी…!!
34▪️ नहीं बिकता हूँ मैं बाज़ार की मैली नुमाइश में, ज़माने में मुझे तो बस मेरे हक़दार पढ़ते हैं…!!
35▪️ बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई, कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई…!!
36▪️ उन से एक पल में कैसे बिछड़ जाए हम, जिनसे मिलने मैं शायद ज़माने लगे…!!
37▪️ वो इक झलक दिखा के जिधर से निकल गया, इतनी तपिश बढ़ी कि ज़माना पिघल गया…!!
Zamana Status
38▪️ क़र्ज़ ग़म का चुकाना पड़ा है, रो के भी मुस्कराना पड़ा है, सच को सच कह दिया इसी पर, मेरे पीछे ज़माना पड़ा है…!!
39▪️ कौन हमारे दर्द को समझा किसने गम मे साथ दिया, कहने को साथ हमारे तुम क्या एक ज़माना था…!!
40▪️ अब ज़माने की नज़र में ये हिमाकत है तो है…!!
41▪️ आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना, वो तेरा छत पे रहना और मेरा सडको पे नहाना…!!
यह भी पढ़े :- Qatl Shayari / Best Qatl Shayari Hindi ( क़त्ल पर शायरी )
यह भी पढ़े :- Qaidi Shayari / Best Qaidi Status ( कैदी पर शायरी )
42▪️ चालाकियां ज़माने की देखा किये सहा किये, उम्र भर लेकिन वही सादा-दिल इंसान से रहे…!!

43▪️ देख कर दिल-कशी ज़माने की, आरज़ू है फ़रेब खाने की…!!
44▪️ जमाना हो गया है देखो मेरी चाहत नही बदली, उसकी जिद नही बदली मेरी आदत नही बदली…!!
Zamana Shayari In Hindi
45▪️ रुके तो गर्दिशें उसका तवाफ़ करती हैं, चले तो उसको ज़माने ठहर के देखते हैं…!!
46▪️ वो इक झलक दिखा के जिधर से निकल गया, इतनी तपिश बढ़ी कि ज़माना पिघल गया…!!
47▪️ कोई पत्थर की मूरत है, किसी पत्थर में मूरत है, लो हमने देख ली दुनिया, जो इतनी खुबसूरत है…!!
48▪️ ज़माना याद करे या सबा करे ख़ामोश, हम इक चराग़-ए-मोहब्बत जलाए जाते हैं…!!
49▪️ नहीं बिकता हूँ मैं बाज़ार की मैली नुमाइश में, ज़माने में मुझे तो बस मेरे हक़दार पढ़ते हैं…!!
50▪️ ये अपनी कहानी ज़माने में “हसरत”, सभी को पता है, सभी को ख़बर है…!!
Zamana Shayari Images
51▪️ क्या खाक़ तरक्की की है ज़माने ने, मर्ज़े-इश्क़ तो अब भी ला-इलाज है…!!
52▪️ छोड़ तो दी, रस्मे उल्फत ज़माने के लीए, मर मर के जिए है, हम दुआओं में उम्र ले कर…!!
53▪️ किस-किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम, तू मुझ से खफा है तो ज़माने के लिए आ…!!
54▪️ मेरे साथ तू रहेगा तो ज़माना क्या कहेगा, मेरी इक यही तमन्ना तेरा इक यही बहाना…!!
55▪️ क्या हुस्न ने समझा है क्या इश्क ने जाना है, हम खाक नशीनो की ठोकर में ज़माना है…!!
Zamana Shayari In Hindi
56▪️ औकात नहीं थी ज़माने की जो हमारी कीमत लगा सके, पर कमबख्त इश्क में क्या गिरे मुफ्त में नीलाम हो गये…!!
यह भी पढ़े :- Phool Shayari / Best Phool Status In Hindi With Picture
यह भी पढ़े :- Zulf Shayari / Best Zulf Status In Hindi With Images
57▪️ वो किताबो में दर्ज था ही नहीं, जो पड़ाया सबक जमाने ने…!!
58▪️ नीम का पेड़ था बरसात थी और झूला था, गांव में गुज़रा ज़माना भी ग़ज़ल जैसा था…!!
59▪️ मासूम मोहब्बत का बस इतना फसाना है, कागज़ की हवेली है बारिश का ज़माना है…!!
60▪️ सिर्फ तूने ही मुझे कभी अपना न समझा, जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है…!!
61▪️ तू जिसको कह रहा है पुराना लगा है मुझे, ये घर खरीदने में जमाना लगा मुझे…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Zamana Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.