Whatsapp Status Love में पायेंगे दिल को छू ले 2020 Best Whatsapp Love Status With Images को जिसे लिया गया हैं, Beautiful Cute Love Status के Category से
2020 की यह पहली One Line Love Whatsapp Status की यह पोस्ट आपको बेहद ही पसंद आएगी, यह पोस्ट आपके प्यार को और अपना बना देंगा.
दोस्तों जीवन हैं तो प्यार भी हैं. अगर आप के जीवन में प्यार नहीं तो आप एक उस सूखे पेड़ की तरह होते हैं जो ना किसी को फल दे सकता हैं, ना ही धुप में किसी राहगीर को छांया. बस सुखी लड़की ही बचती हैं और वो बस जलती हैं जलती हैं..
इसी लिए कहा गया हैं जिनके जीवन में प्यार नहीं, वो अपना जीवन खुशनुमा नहीं जी सकते. उनके साथ बस रहती हैं तन्हाई ही तन्हाई. इसी लिए कहते हैं की जीने के लिए प्यार जरुरी हैं.
Whatsapp Status Love
दोस्तों आज का इस पोस्ट लव स्टेटस और इमेजेस के साथ और क्या खास हैं इस ब्लॉग पोस्ट में? दोस्तों इस ब्लॉग में. खास प्यार के चार फेक्ट्स दिए गए हैं और उनके बारे में प्यार भरी स्टेटस के बीच-बीच में मिलेगा. जो आपके नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर भी देगा..
- प्यार क्या हैं? what is love?
- प्यार क्यों हैं? Why is love?
- क्यों होता है किसी से प्यार? Why is someone in love?
- प्यार कब होता है? When we feel love?
One Line Love Whatsapp Status
[su_note note_color=”#383736″ text_color=”#ffffff” radius=”2″]Love Short Status in Hindi के 1st Part में पढ़ते हैं सबसे खुबसूरत शब्दों में पिरोये प्यार,मोहब्बत इश्क के One Line शेर-ओ-शायरी के शानदार कलेक्शन को. लव शयरी स्टेट्स इमेज के साथ..[/su_note]
- जहाँ तक तुम हो,
वही तक सफर है मेरा.||
- मेरा दिल इतना मेरा नहीं,
जितना ये तुम्हारा है.||
- छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ, जब तक है हाथो में हाथ.||
- जिंदगी की कसम,
मेरी जिंदगी तुमसे है.||
- जीना है तुम्हारे साथ
मरने से पहले.||
- मेरी वाली कहती हैं
कि हम एक है.||
- रहेंगे साथ तब तक,
रहेगी दिल में धड़कन जब तक.||
- प्यार में ऊम्र नही होती,
पर हर ऊम्र में प्यार होता है.||
- सुनो मुझे मरने से पहले,
तुम्हारे साथ जीना है.||
- मैं चाहती हूँ तुम पे
सिर्फ मेरा हक़ हो.||
- बहुत बुरे हो तुम
फिर भी तुमसे अच्छा कोई नहीं लगता.||
- सुनो, कौन हो तुम मेरे
जो आदत बन गए हो.||
चंद रातों के ख्वाब उम्र भर की नींद मांगते हैं.||
[su_box title=”प्यार क्या हैं? What Is Love” box_color=”#3a458a”]प्यार जीवन में भगवान के द्वारा हम सब इंसानों के साथ साथ पृथ्वी पर रहने वाले जभी जीव-जंतु को भी अनमोल उपहार के रूप में दिया हैं. प्यार वो अनमोल उपहार हैं जिसको हम सब शब्दों में बयान नहीं कर सकते. बस ओयाना ही कहना चाहता हूँ की…[/su_box]
- प्यार खुदा का दिया उपहार हैं.||
- प्यार ही खुदा हैं.||
- प्यार सुखद एहसास हैं.||
- प्यार जीने का मकसद हैं.||
- प्यार मन की सुन्दरता हैं.||
- प्यार अपनो का ख्याल हैं.||
- प्यार महासागर की तरह विशाल हैं.||
- प्यार एक बगिया हैं, हम उसके माली.||
एक हैं लेकिन इसे अलग अलग तरह से पाया जाता हैं.||
- मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिये.||
- अब आदत हो तो बदलूँ भी,
तुम तो इबादत बन गये हो.||
True Love Whatsapp Status 2 Line
[su_note note_color=”#2b5580″ text_color=”#ffffff” radius=”2″]2 line love status के दुसरे Part में पढ़ते हैं सच्चे प्यार पर बनी व्हाट्सएप्प लव स्टेटस के Beautiful Collection को. जो प्यार को आप के दिल में महसूस करायेगा और सच्चे प्यार करने वाले आशिकों को यह पोस्ट बहुत पसंद आयेगा.. जिन्हें आप फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं..[/su_note]
- मरने की लाखो वजह देती है दुनिया
पर जीने की वजह तो बस एक तू है.||
- हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में,
जब आँख मजनू हो तो लैला हसीन ही लगती है.||
- कोई बात तो है तुझमें ज़ुदा सी,
देखूँ जितना भी तुझे कम ही लगता है.||
- चमका ना करो यूँ जुगनू की तरह,
किसी दिन हाथों में छुपा कर ले जाऊंगा.||
अब उस पगली की क्या तारीफ़ करु,
वो खुद ही खुदा की बनाई एक तारीफ है.||
- मत सोचना, मेरी जान से,
जुदा है तू,
हकीकत में मेरे दिल का,
खुदा है तू.||
- हर दिन तुम मेरे दिमाग़ में आने वाली
पहली और आख़िरी चीज़ हो.||
यह भी पढ़े:- 101+ Romantic Whatsapp Status |
यह भी पढ़े:- यह भी पढ़े:- 140+ True Love Status in Hindi For Whatsapp |
- किसी ने पूछा इश्क
हुआ था क्या?
हमने मुस्कुरा कर कहा
आज भी है.||
- बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुम से दिल की बातें होतीं हैं.||
- मैं तुम्हारे संग अपनी जिंदगी,
गुजारना चाहती हूँ, वक्त नही.||
- तुम जरा सी कम खुबसूरत होती,
तो भी बहुत खुबसूरत होती.||
बहुत साल रह लिए तुम बनके अपने,
अब तुम बस, मेरे और मेरे बन के रहो.||
- कितनी भी हल्दी चन्दन केसर लगा लो,
दीदार ए यार के बिना निखार आता ही नहीं.||
- धड़कन सम्भालू या साँस काबू में करूँ,
तुझे जी भर के देखने में आफत बहुत है.||
- सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो,
तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो.||
- छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की
पहले भी तुम और आख़िरी भी तुम.||
- सुनो जी
कैसे बताऊँ तुम्हे अपने
इश्क़ का अंदाज़
मैंने हद में रहकर तुमसे
बेहद मोहब्बत की है.||
- इश्क़ का हुनर क्या बखूबी दिखाते हो
दिल भी चुराते हो और चोर हमें बताते हो.||
- आँखों के अंदाज़ बदल जाते हैं,
जब कभी हम उनके सामने जाते हैं.||
- ऐसी क्या कशिश है. तेरे दीदार में
हर रात जागना पड़ता है
सुबह के इंतजार में.||
- लिपट जाते हैं वो बिजली के डर से,
इलाही ये घटा दो दिन तो बरसे.||
- न जाने कैसा रिश्ता है
दिल का तुमसे,
धड़कना भूल जायेगा,
पर तुम्हारा नाम नहीं.||
- तू बन जा मेरी कि इस कदर चाहूंगा तुझे,
कि लोग दुआ करेंगे तुझसा नसीब पाने के लिए.||
- काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मैं गले लगाऊँ और कहु ”सब कुछ”.||
- सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए
आराम तो बस तेरे दीदार से ही मिला.||
- मैं रंग हुँ तेरे चेहरे का, जितना तू
खुश रहेगा, उतना में खुश हो जाऊँगा.||
- हमें मोहब्बत है तुमसे खुशबू की तरह,
और खुशबू का कोई पैमाना नहीं होता.||
- साँसे तो हम.बस दिखाने के लिए लेते हैं,
वरना ज़िन्दगी तो. हमारी तुम ही हो.||
- इज़ाज़त हो तो मांग लूँ तुम्हें,
सुना हैं तक़दीर लिखी जा रही हैं.||
- कौन कहता है कि आपकी तस्वीर
बात नहीं करती
हर सवाल का जवाब देती है
बस आवाज़ नहीं करती.||
- जो उनकी आँखों से बयां होते है,
वो लफ्ज़ किताबो में कहाँ होते है.||
- चलो पूरी कायनात का बँटवारा करते है,
तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा.||
- ना दिल की चली ना आँखों की,
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए.||
- लो मैं आखों पे हाथ रखता हूँ,
तुम अचानक कहीं से आ जाओ.||
- हर दिन तुम मेरे दिमाग़ में आने वाली
पहली और आख़िरी चीज़ हो.||
- जब से तुम्हे देखा है किसी और को
देखने का मन ही नही करता.||
- साल तो हर साल बदलेगा पर
तुम्हारे लिए मेरा प्यार नही बदलेगा.||
- मेरे खुश रहने के लिए बस
इतना ही काफी है कि तुम
हमेशा मेरे पास रहो.||
- तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है,
के तेरे बिन अब मुझे
कुछ नही अच्छा लगता है.||
- रूठ गया वो खुदा भी हमसे ।
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा.||
- जो उसकी आँखो से बयाँ होते है,
वो लफ्ज़ किताबों में कहाँ होते है.||
- प्रेम न तो पूरी तरह छिपाया जा सकता है ,
न दिखाया जा सकता है.||
- मेरी फीकी फीकी सी जिंदगी में,
खुशियों की मिठास हो तुम.||
- नजरों से दूर मगर, दिल के करीब है,
मेरा महबूब मुझे, खुद से भी अज़ीज़ है.||
- उन आँखों को चैन कहाँ आता है
जिन आँखों में सवार इश्क़ हो जाता है.||
- इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी.||
- वो जिसे जीने की वजह कहते हैं ना
मेरे लिए वही हो तुम.||
- इस डर से कभी गौर से देखा नहीं तुझको,
कहते हैं कि लग जाती है अपनों की नज़र भी.||
- सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो,
मुझे भी अपनी जिद्द बना लो.||
- तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते,
बस अपने लगते हो.||
- आँखों के अंदाज़ बदल जाते हैं,
जब कभी हम उनके सामने जाते हैं.||
- सुना है बारिशो में दुआ क़बूल होती है,
अगर हो इज्जाजत तो मांग ले तुम्हे.||
- मेरी धड़कनों मे तुम धड़कती हो
चाहो तो महसूस कर लो.||
[su_box title=”प्यार क्यों हैं? Why Is Love” box_color=”#3a458a”]प्यार क्यों हैं? का सीधा और कम शब्दों में कहू तो प्यार का होना ही, हमारा होना हैं. और प्यार ही हमारा जनक हैं. इसी लिए कहना हैं की अगर प्यार ना होता तो हम न होते.
किसी ने एक ने जब प्यार के रंग बिरंगे रंगों में रंगे दीवाने से पूछा की प्यार क्यों हैं? दीवाने ने उसे प्यार से देखा और हंसा फिर बोला सुनो बताता हूँ प्यार क्या हैं…
[/su_box]
- प्यार जीने की एक वजह है.||
- प्यार जन्नत का सुकून हैं.||
- प्यार बंधन हैं, जन्मो का.||
- प्यार रिश्ता हैं, अपनेपन और ख्यालो का.||
- प्यार ही दवा हैं हर दर्द की.||
- मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी.||
- तू मुझसे कर ले कोई जतन
तेरे प्यार का मैं हूँ साजन.||
Famous Whatsapp Status Love
- ना जाने क्यों तुझे देखने के
बाद भी,तुझे ही देखने की चाहत रहती है.||
- प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ.||
- क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था.||
- इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.||
- कभी उनको जी भर के देखा भी नहीं मैंने
जिनके नाम से बदनाम करते हैं लोग मुझे.||
- बहुत ही पसंद है मुझे दो काम
एक तुझसे बातें करना और
दूसरा तुम्हारी बातें करना.||
- तुम मेरे हो ऐसी ज़िद्द हम नहीं करेंगे,
पर हम सिर्फ तुम्हारे हैं ये हम हक़ से कहेंगे.||
- चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से.||
- प्रत्येक प्रेमकथा सुंदर ही होती है
और हमारे वाली मुझे
सबसे ज्यादा पसंद है.||
- दिल से जुदा ना करेंगे तुम्हे
तुमसे इतना गहरा प्यार है हमे.||
- कोई नही था, कोई नही होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब.||
- हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा.||
- अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है,
तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम हो.||
यह भी पढ़े:- यह भी पढ़े:- Hindi Love Status For Whatsapp |
यह भी पढ़े:- Best 120+ Cute Whatsapp Status For Girls |
- तेरी बातें लम्बी है,
दलीलें हैं और बहाने हैं,
मेरी बात सिर्फ इतनी है,
मेरी ज़िन्दगी तुम हो.||
- हम-तुम पर नहीं लिखते,
सिर्फ, तुम्हें लिखते हैं.||
- मेरी शाम जो इतनी हँसी है
इसमें मुहब्बत तुम्हारी बसी है.||
- दिल के रिश्ता वो नहीं होता
जो संसार को दिखाया जाता है,
प्यार का रिश्ता वह होता है,
जिसे दिल से निभाया जाता है.||
Famous Whatsapp Status Love
[su_note note_color=”#2b5580″ text_color=”#ffffff” radius=”2″]Famous Love Status for Whatsapp के तीसरे Part में पढ़ते हैं. फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा वायरल होने वाली प्रसिद्ध लव शायरी के कलेक्शन को. यह मोहब्बत इश्क से भरी शायरी का संग्रह सभी प्यार करने वाले प्रेमी-प्रेमिकाओं के दिल को छू जाएगा.
क्युकि 1970 में आई फिल्म कटी पतंग में आनंद बक्षी ने ये सही लिखा हैं की “प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है हर खुशी से, हर ग़म से, बेगाना होता है“
तो आईये अब देर कैसी पढ़ते हैं दिल को छू लेने वाली प्यार भरी शायरी के इस भाग को और अपने मासूक को बताते हैं की हमें तुमसे प्यार कियाना की हम नहीं जानते, मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना..[/su_note]
- आज मेरे शहर में धुप
खिली खिली सी है..
पता नहीं सूरज निकला है
या घर से वो निकली है.||
- मौन हो बस सुनें धड़कनों की ज़ुबाँ,
लुत्फ़ क्या है लबों से हुई बात में.||
- नब्ज टटोलते ही हकीमों ने कहा,
साहब इसने तो इश्क़ पी रखा हैं.||
- फिर से ले जाये मेरी ज़ात से तू इश्क़ उधार,
और मैं फिर से तेरे हुस्न पे बाक़ी हो जाऊँ.||
- होंठो के बीच ना रखा करो
तुम कलम को,
गजल नशीली होकर
लडखडाती हुई निकलती है.||
- अभी आए, अभी बैठे,
अभी दामन संभाला है
तुम्हारी जाऊं जाऊं ने
हमारा दम निकाला है.||
- तुम मिल गए तो
मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि
तू अब कुछ माँगती नहीं है.||
- ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है.
सब कहते थे..
पर जिस दिन तुझे देखा.
यक़ीन भी हो गया.||
- रूठ कर तेरी जुल्फों से.
चाँद भी सहम गया..
दाग़दार तो था ही.
बादलों में भी छिप गया.||
- रात जवान हो चली है
चलो चलते हैं छत पर.
तुम देखना चाँद को
मैं तुम्हे देखूँगा.||
- तेरी गली में आकर खो गए है दोनो,
मैं दिल को ढूंढता हूँ
और दिल तुमको ढूंढता है.||
- आँखों के रास्ते मेरे
दिल में उतर गये,
बंदा-नवाज़ आप तो
हद से गुज़र गये.||
- ना नमाज़ आती है मुझको
ना वजू आता है,
सज़दा कर लेता हु मैं जब
सामने तू आती है.||
- खुशबु सी आ रही है कही से,
एक ताजे गुलाब की,
शायद खिडकी खुली रह गयी होगी,
उनके मकान की.||
- आहिस्ता से बोलने का उसका
अंदाज भी कमाल था.
कानों ने कुछ सुना भी नही,
और दिल सब समझ गया.||
- जब वो दुआओं में मुझको मांगती है,
उसके हाथों की चूड़ियां भी
आमीन कहती है.||
- बहुत रोका है दिल को.
के कोई शरारत ना करे ,
अगर आँखें कर दें कोई इशारा.
तो खफा मत होना.||
- गुलाबो की खुशबू भी फीकी लगती हॆ
तुम्हारे आगे.
ये कौन सी खुशबू मुझमें
बसाते जा रहे हो तुम.||
- ये आईने ना दे सकेंगे तुझे,
तेरे हुस्न की खबर,
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के
कितनी हसीन हों तुम.||
- तुझको देखा तो फिर
उसको ना देखा गालिब,
चाँद कहता रह गया की मैं
चाँद हूँ, मैं चाँद हूँ.||
One Line Love Whatsapp Status
- कैसे बयान करें,
सादगी अपने महबूब की
पर्दा हमीं से था,
मगर नजर भी हमीं पे थी.||
- उसकी याद आई है सांसो,
ज़रा आहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में
ख़लल होता है.||
तेरी झील सी आँखों में, डूब जाने का दिल चाहता है, वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का, दिल चाहता है, कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम, तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है.||
- क्या बताऊं यार
तुझको प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है वो
चांद उसके जैसा है.||
- मोहब्बत करना है,
फिर से करना है,
बार बार करना,
हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.||
- हम अल्फाजो को ढूढते रह गए,
और वो आँखों से गज़ल कह गए.||
- तुम्हे हाथो से नहीं दिल से
छुना चाहते हैं,
ताकि तुम ख्वाबों में नहीं
मेरी रूह में आ सको.||
- जब यार ने उठा कर,
ज़ुल्फ़ों के बाल बाँधे,
तब मैं ने अपने दिल में,
लाखों ख़याल बाँधे.||
- कैसे बयान करें
सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी.||
- उसने पुछा के सबसे ज्यादा
क्या पसन्द है तुम्हे.?
हम बहुत देर तक उसे देखते
रहे के शायद वो समझ जाये.||
- मिलावट है तेरे इश्क में,
इत्र और शराब की,
कभी हम महक जाते है,
कभी हम बहक जाते हैं.||
- बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद
उसे तमीज सिखा दो
दस्तक भी नहीं देती और
दिल में उतर जाती है.||
- अपने जैसी कोई तस्वीर
बनानी थी मुझे
मेरे अंदर से सभी रंग
तुम्हारे निकले.||
- इश्क़ की गहराइयो में खूबसूरत क्या है?
तुम हो, और मैं हूँ, इसके सिवा ?
किसी और की जरूरत क्या है?
- जब तू बलखा के चले
मेरा भी दिल मचले
तुझकों बाहों में भरने को
ये दिल कितना तड़पे.||
- ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.||
- अब आपकी मर्जी है
संभालें न संभालें।
खुशबू की तरह आपके
रुमाल में हम हैं.||
- मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ,
इसलिए नहीं कि तुम्हारा चेहरा कैसा है
बल्कि इसलिए कि तुम कैसे हो.||
- दिल के बाज़ार में दौलत नही,
देखी जाती।
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही,
देखी जाती.||
- तुम समुन्द्र हो, तो हम जहाज है.
क्योकि जो साँसे चलती है,
मेरे दिल में उसका तू ही एक जरिया हो.||
- इश्क कब और किससे हो जाये
उसका कोई भरोसा नहीं,
क्योकि दिल वो घर है,
जिसमे कोई दरवाजा नहीं.||
- उसकी आंखे इतनी गहरी थी की,
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा.||
- तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा ग़ालिब,
चाँद कहता रह गया, मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ.||
- एक आइना और एक मै,
इस दुनिया में तेरे दीवाने दो.||
- मैंने जब भी जाने की इज़ाज़त माँगी
उन्होंने जुबां से हाँ कह कर .||
निगाहों से रोक लिया
- लाजवाब कर देतें हैं
आपकी देखभाल दिल को,
मोहब्बत, तुझसे अच्छा
तेरा तसव्वुर है.||
यह भी पढ़े:- 121+ Nice Status for whatsapp |
- न जाने किस के मुकद्दर में
लिखे हो तुम,
मगर ये सच है की उमीदवार हम,
आज भी हैं..||
- अब हम इश्क के उस
मुक़ाम पर आ चुके हैं,
जहां दिल किसी और को
चाहे भी तो गुनाह होता है.||
- तू देख या न देख,
तेरे न देखने का ग़म नहीं,
पर तेरी ये न देखने की अदा,
देखने से कम नहीं.||
- वो कहते हैं हम उनकी
झूठी तारीफ़ करते हैं
ऐ ख़ुदा एक दिन
आईने को भी ज़ुबान दे दे.||
- हम तो फना हो गए
उनकी आँखे देखकर,
ग़ालिब ना जाने वो
आइना कैसे देखते होंगे.||
- तेरी आँखों की तौहीन नहीं,
तो और क्या हैं यह?
मैंने देखा, तेरे चाहने वाले,
कल शराब पी रहे थे…||
- ए नींद अब ले चल मुझे
ख्वाबों की वादियों में,
कि कब से बैठा हुं मैं तैयार
दीदार-ए-यार के लिये.||
Beautiful Whatsapp Status Love
[su_note note_color=”#2b5580″ text_color=”#ffffff” radius=”2″]Love Status Messages for Whatsapp के चौथे भाग में पढेंगे, सबसे खुबसूरत लव शायरी को. जिसे पढ़ के एक खुबसूरत प्यार का एहसास होगा.
तो दोस्तों अब तैयार हो जाए इस भाग को पढ़ने के लिए, जिसे खास आपके लिए अलग-अलग सोशल मिडिया के प्लेटफ़ॉर्म से संग्रह कर के बनाया हैं. और मोहब्बत की खूबसूरती को शेर-ओ-शायरी के जरिये प्रस्तुत कर रहा हूँ इस ब्लॉग पोस्ट में. [/su_note]
- वजूद में मै काश यूं उतर जाऊ,
तू देखे आइना और मै, तुझे नज़र आऊ..||
- अगर बात ख्याल की करे
तो बस इतना कहेंगे,
तुम से जुड़ा हो मेरा हर दिन
और तुम्हारा साथ बीते हर पल तो बेहतरीन.||
- कल रात उसको ख्वाब मे
गले से लगाया था मैने,
आज दिन भर मेरे दोस्त
मेरी महक का राज पूछते रहे.||
- नींद से क्या शिकवा,
जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है
जो सोने नहीं देता.||
Best Whatsapp Love Status
- वसीयत लिखनी है
अपनी मोहब्बत की मुझे,
बस आखरी साँस भी
सनम के नाम करनी है.||
- खुदा करे वो मोहब्बत जो
तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी
जवान ही रहे.||
- बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो
तुम बहुत प्यारे हो..||
- दो अक्षर मोहब्बत के भी
क्या कमाल दिखाते है
लगते है दिल पर
लेकिन खिल चेहरे जाते है.||
- खुलते ही आंख याद आ जाता हैं,
चेहरा आप का.
ये दिन की पहली ख़ुशी तो
कमाल की होती है.||
- ना जाने कौन सी दौलत है तेरे लफ़्जों में❓
बात करते हो तो दिल खरीद लेते हो.||
- कभी सीने से लगा कर मेरे दिल की
धड़कन तो सुन.
हर पल तुम्हारा ही नाम लेती है.||
[su_box title=”क्यों होता है किसी से प्यार? Why Is Someone In Love” box_color=”#3a458a”]किसी ने सच ही कहा हैं की, सोच कर या मतलब से किया गया प्यार True Love नहीं होता. प्यार क्यों? कैसे? कब? कहा? हो जाता हैं किसी से क्युकी प्यार करते नहीं, लेकिन हो जाता हैं एक ही नज़र में.
1983 में रिलीज हुयी फिल्म वो सात दिन का नगमा जिसे लिखा था आनंद बक्शी साहब ने और संगीत दिया था लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जी ने और अपनी आवाज़ दी लता मंगेशकर, शब्बीर कुमार जी ने और अह नगमा बताता हैं की क्यों होता है प्यार किसी से ? [/su_box]
|
- पहली मुलाकात थी
और हम दोनों ही बेबस थे ,
वो जुल्फे ना संभाल सके
और हम खुद को.||
- तू पूछ लेना सुबह से
न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ
तेरे ही नाम से.||
- वो मोहब्बत की ऐसी मिसाल रखता है कि
मुझसे ज्यादा ही मेरा ख्याल रखता है.||
- अब हम भी कुछ मोहब्बत के
गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में
आने लगे हैं.||
- रब को याद करू
या याद करू तुम्हे
जर्रे जर्रे में वो है
और कतरे कतरे में तुम.||
- खुशबु तेरी मुझे महका जाती है
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है.||
- सांस को बहुत देर लगती है
आने में
हर सांस से पहले तेरी याद
आ जाती है.||
- तुझे पाने को कोई जिद्द तो नहीं
तुझे चाहने की मेरी कोई हद भी नहीं.||
- सोचा था आज तेरे सिवा
कुछ और सोचुँ
अभी तक इस सोच में हुँ कि
और क्या सोचुँ.||
- अपनी मोहब्बत के लिए और
क्या माँगू ख़ुदा से,
ख़ुदा तुम्हे खुशियाँ दे और
मूझे तुम्हारा साथ.||
- अब तो होश भी इतना
बेहाल रहता है,
दिल में सिर्फ तेरा हि
ख्याल रहता है..||
- कौन कहता है हमशक्ल नहीं होते ,
देख मेरा दिल तेरे दिल से कितना मिलता है.||
- उनसे कह दो किसी और से
मोहब्बत की ना सोचें,
एक हम ही काफी हैं
उन्हें उम्र भर चाहने के लिए.||
- ना जाने कैसा रिश्ता बन गया है
इस दिल का आपसे ..
एक बार धड़कना तो भूल सकता है
पर आपको नही.||
Read More : Facebook Motivational Status |
Read More : 220+ FB Status In Hindi |
- वो चाहते है
जी भर के प्यार करना
और हम सोचते है,
वो प्यार ही क्या
जिससे जी भर जाए..||
- मेरी सांसो पर
नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो
ये एहसान तुम्हारा है.||
आखों की गहराई में तेरी, खो जाना चाहता हूँ, आज तुझे बाँहों में लेकर, सो जाना चाहता हूँ, तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता.||
- वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कह
उनसे इश्क हुआ है.||
- नहीं भाता अब तेरे सिवा
किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना
दस्तूर बन गया है.||
- अपनी मुस्कुराहट को
जरा काबू में रखिए,
दिल-ए-नादान कहीं इस पर
शहीद ना हो जाए.||
- हवाए सर्द चल रही है,कोई तूफान आने को है
हुस्न बैठा है पास मेरे, हमे इश्क़ होने को है.||
- क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे.
मुझे उसने चाहा, जो लाखो में एक हैं.||
- दिल के बाज़ार में दौलत
नही देखी जाती।
प्यार अगर हो जाये तो
सूरत नही देखी जाती.||
- जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं.||
- सुना है तुम्हारी आँखों में
सितारे झिलमिलाते हैं.
इजाज़त हो तो मैं भी
अपने दिल में रौशनी कर लूँ..||
- कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की,
आदत सी हो गई है..||
- लबो से चाहत की खुशबू चुराने दो
बहुत हो गया सितम, अब तो पास आने दो.||
- मुझसे मत पूछना कि मैं
तुम्हे प्यार क्यूँ करता हूँ
क्यूंकि तब मुझे अपने जीने कि
वजह बतानी पड़ेगी.||
- शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो,
तुमसे यह दुनिया मुझे
खूबसूरत नजर आती है.||
- तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का
क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रुकूँ ख़ुद को
तुझसे प्यार हो ही जाता है.||
- हर बार हम पर इल्जाम
लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है
इतनी खूबसूरत क्यों हो.||
- खुबसुरती के तो हर कोई,
आशिक होते है,
किसी को खुबसुरत बनाकर
इश्क किया जाय तो क्या बात है..||
- तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ.
तो रब से शिकायत होगी,
एक तो झेला नहीं जाता
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी.||
- इस दिल की तसल्ली के लिए
बस इतना ही काफी है,
जो हवा तुमको छुती है
मैं उससे ही साँस लेता हूँ.||
- तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का
क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को
तुझसे प्यार हो ही जाता है.||
- दिल में बहुत दर्द हो रहा था,
जब डॉक्टर को दिखाया तब पता चला,
की मेरे खून में बस तेरी कमी है..||
- तेरी एक मुस्कान से सही हो गयी
तबियत मेरी,
अब तो बता दो यार
इश्क करते हो या इलाज.||
- अब से तुम समझना सीख लो
हमारे दिल की बात
क्योंकि मुझे कहना नहीं आता.||
- न जाने क्या मासूमियत है
तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.||
- रफ्तार मेरी जिंदगी की
तब रूक जाती है,
जब सामने आकर नजर
तेरी झुक जाती हैं .||
- तू बिन बताये मुझे ले चल कहीं,
जहाँ तू मुस्कुराये मेरी मंजिल वहीं.||
- दोनों ही भागीदार हैं
बराबर इस प्यार के जुर्म मैं,
मैं मुस्कराया तब था जब
नजर तुमने मिलाई थी.||
- दिल भी आज मुझे ये
कह कर डरा रहा है,
करो याद उसे वरना मै
धड़कना छोड़ दूँगा.||
Best Whatsapp Love Status
[su_note note_color=”#2b5580″ text_color=”#ffffff” radius=”2″]Best Love Status In Hindi के पांचवे भाग में पढेंगे, सबसे बेहतरी मोहब्बत पर बनी शायरी को, दोस्तों यह भाग उनके के लिए हैं जिन्हें प्यार पर सबसे खुबसूरत शायरी कोट्स की तलाश हैं. और इन्हें सर्च करते हैं गूगल पर लेकिन अपने पसंद की शायरी नहीं मिल पाती.
तो अब तलाश ख़त्म हुयी हम इस भाग में लाये हैं सबसे बेहतरीन लव स्टेटस के कलेक्शन को जिसे पढ़ कर आप प्यार की हसीं दुनिया में खो जायेंगे. और दिल कहेंगा ” हमें तुमसे हुआ हैं प्यार, हम क्या करे आप ही बताओ? हम क्या करे?” [/su_note]
- वो जब करीब से हंस कर गुजर गए
कुछ खास दोस्तों के भी चेहरे उतर गए.||
- लोग इश्क से न जाने क्यों डरते हैं
हम तो मोहब्बत की ताक में रहते हैं.||
- मुस्कराहट भी मुस्कराती है,
जब वो आपके होंठो से
होकर आती है.||
काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए, देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए, हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा , होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए.||
जब भी मैं तुम्हे देखता हूँ, तो मैं आश्चर्य में पड़ जाता हूँ , कि मेरी किस्मत इतनी अच्छी, कैसे हो सकती है.||
- कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ.||
- सुनो इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया,
जितना प्यार मुझे तुमसे हो गया है.||
- इस से ज़्यादा
तुम्हे और, कितना करीब लाऊँ मैं,
तुम्हे दिल में रख कर भी,
दिल मेरा नहीं भरता.||
- बिन देखे ही तेरा यूँ
मोहब्बत करना मुझसे,
बस तेरी यही चाहत ही
तो मेरा नसीब है..||
बचाओ लाख दिल को, लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है, निगाहे तो आखिर निगाहे हैं, ये शरारत हो ही जाती है.||
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको, कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको, राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी, इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको.||
- मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ,
इसलिए नहीं कि तुम्हारा चेहरा कैसा है
बल्कि इसलिए कि तुम कैसे हो.||
तेरी मोहब्बत ने हमे, बेनाम कर दिया, हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया, हमने तो कभी नही चाहा था, हमे मोहब्बत हो, लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया.||
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है, कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है, पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है.||
- जानता हु तुम सो गई हो,
मुझे पढ़ते हुए ,
मगर में रात-भर जागूँगा,
तुम्हे लिखते हुए.||
[su_box title=”प्यार कब होता है? When We Feel Love” box_color=”#3a458a”]इसका जवाब एक ही हैं प्यार किसी भी उम्र में हो जाता हैं, प्यार की कोई सीमा नहीं होती, नहीं प्यार होने का कोई वक़्त, प्यार तब होता हैं जब इंसान को रिश्ते और अपनेपन का एहसास होने लगता हैं तब से इंसान के दिल में प्यार की शुरुआत होने लगती हैं..[/su_box]
ढलती शाम का खुला एहसास है, मेरे दिल में तेरी जगह, कुछ खास है, तू नहीं है यहाँ मालूम है मुझे पर, दिल ये कहता है, तू यहीं मेरे पास है.||
- तुम्हारी फिक्र है मुझे
इसमे कोई शक नही,
तुम्हे कोई और देखे
किसी को ये हक नही.||
- ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले.||
- ए खुदा. मुझे प्यार उसी से हो जो
मुझे पाकर प्यार में पागल हो जाए.||
- चल यारा मोहब्बत करने का
हुनर सिखाता हूँ,
इश्क तुम शुरू करो.
निभाकर मैं दिखाता हूँ.||
- मेरी धड़कन की आवाज़ सुननी हो तो,
मेरे सीने पर अपना सर रख,
वादा है मेरा ज़िन्दगी भर तेरे कानों में,
मेरी मोहब्बत गूंजेगी.||
- मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर ख़ुशी में तू है
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है.||
- अपने प्यार पर है,
इतना यक़ीन दोस्तों,
कि जो हमारा हो गया,
वो कभी किसी और का नहीं हो सकता.||
- अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे
हर खवाब मे बुलाया है तुझे क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.||
- हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.||
- फिजाओं में कलियाँ
आज बहार बनकर आई हैं
वो पास नही तो क्या ख्वाबों में आई हैं.||
- छुपाने लगा हूँ आजकल
कुछ राज अपने आप से,
सुना है कुछ लोग. मुझको मुझसे
ज्यादा जानने लगे है.||
- जो लड़की आपकी बात सुन कर,
आपको पागल कहती है ना
वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है.||
- नहीं बसती किसी और की सूरत
अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे
इतने गौर से ना देखा होता.||
- तुझे सपनोँ में पाकर दिल का,
क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को
तब तुम और नजदीक आ जाते हो.||
- कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर
मेरे लिए बहुत खास हो तुम.||
- जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी नूर बन के
यक़ीन मानों तब से कोई भी नज़ारा
तुम बिन अच्छा नहीं लगता.||
- तुम्हारे साथ में दुनिया की सारी
परेशानियां भूल जाती हूँ,
इसीलिए हर पल ,मैं
तुम्हारी बाँहों में रहना चाहती हूँ.||
- सपना मत बनाओ मुझे,
सपने सच नहीं होते,
बनाना है तो अपना साया बनाओ,
कभी साथ ना छोड़ेंगे तुम्हारा.||
- तुम्हारे ख्वाबों भी
एक खुशबु की तरह है,
एक बार आ जाए,
तो पूरा दिन मेरे दिल मे रहता है.||
- उनसे बस इतना ही रिश्ता है कि
अगर थोड़ी भी तकलीफ उसे होती है
तो पूरी रात नींद हमें नहीं आती.||
- इश्क के नशे में जब
इन्सान चूर चूर होता जाता है,
उसे प्यार का हर फैसला
दिल से मंजूर होता है.||
- आपको हक़ है आपकी अपनी
दुनिया में खुश रहने का,
हमारा क्या..❓
हमारी तो दुनिया ही आप हो.||
Cute Whatsapp Status Love
[su_note note_color=”#2b5580″ text_color=”#ffffff” radius=”2″]दोस्तों Cute Love Status Hindi 2 Line के छटवें भाग में आप सभी प्यार करने वालो को मिलेगा. एक सबसे बेहतरी, उम्दा नटखट शरारती अंदाज़ और अदाओं से भरा Cute Love Status Hindi का संग्रह.
प्यार में अगर शरारत ना हो मस्ती ना हो तो प्यार में वो मज़ा नहीं आता. प्यार समन्दर की वो लहर हैं जो बार-बार अपने प्यार को गले लगाने के लिए किनारे पे आता हैं. प्यार गुमसुम रहने का नाम नहीं.[/su_note]
- वो मुझसे बोली क्या तुम जी लोगे मेरे बिना
मैने पूछा क्या तुम ऑक्सीजन हो.||
- मेरे पास गोपीयाँ तो बहुत है,
पर मेरा मन मेरी राधा के सीवा कही लगता ही नही.||
- क्या हुआ. जो मेरे लब तेरे
लब से लग गए
माफ़ ना करो ना सही,
बदला तो ले लो.||
- तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता
किस के खातिर हैं.||
- अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है,
तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम हो.||
- अपनी मोहब्बत में,
बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो
तेरा सब कुछ कुबूल है.||
- जब भी मैं तुम्हे देखता हूँ,
तो मैं आश्चर्य में पड़ जाता हूँ कि
मेरी किस्मत इतनी अच्छी
कैसे हो सकती है.||
- अगर तुम्हें याद करने का
कोई मीटर होता
तो सबसे ज्यादा बिल
हमारा ही आता.||
- धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है.||
- शक है उनको रात में कहीं
चूम ना ले हम,
गालों पे हाथ रख के सोयी
होंठों को वैसे ही छोड़ दिया.||
- मैं अपनी मोहब्बत में,
बच्चों की तरह हूँ,
जो मेरा है बस मेरा है,
किसी और को क्यों दूँ.||
- सुना है तुम ले लेते हो
हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे
लबो को चूम कर.||
- महसूस हो रही है हवा मे,
उसकी खुशबु ,
लगता है मेरी याद मेँ
वो सांसे ले रही है.||
- तेरी आँखों के इशारे मुझे
एग्जिट पोल के नतीजों से लगते हैं,
अब फ़ाइनल बता भी दे,
तेरे दिल पर मेरी सरकार,
कब से राज करेगी ?
- काश दिलों के भी यूं इलेक्शन होते,
हम यूँ ही जीत लेते
तुझे बूथ केप्चर करके.||
- खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है.
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं.||
- तुम मेरे रूठने पर,
इस तरह मनाती हो,
कभी तो ज़ी चाहता है
बे-वजह तुमसे रूठ जाऊं.||
- मुझे तो इन्साफ़ चाहिए बस,
दिल मेरा हैं तो मालिक तुम कैसे.||
- यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी लेकिन,
ना जाने तुझे देखकर
क्यों आशिक बन बैठे.||
- आज फिर से दिल में Notification आया है,
लगता है की Love का नया Update आया है.||
- मेरे मेहँदी सजें हाथों में सिर्फ तम्हारा हाथ हो,
ये देखकर सारी दुनिया,
जल के ख़ाक हो.||
- तुम वक़्त वक़्त पर,
प्यार की दवाइयां दिया करो,
हमे आदत है रोज तेरे
प्यार में बीमार होने की.||
- और कितना प्यार करू मैं तुम्हे,
की तुम्हे दिल में रख कर भी,
दिल नहीं भरता.||
- मुझे आदत नहीं,
यूँ हर किसी पे मर मिटने की
पर तुझे देख कर दिल ने,
सोचने तक की मोहलत ना दी.||
- जब पहली बार देखा था,
तब हम दोनों ही बेबस थे
तुम जुल्फ़े नहीं संभाल पाए,
हम अपना दिल.||
- नज़र उतार लूँ, या नज़र में उतार लूँ,
तुम आ जाओगे यूँ ही, या फिर से पुकार लूँ.||
- अक्सर लोग आँखों में आँखें डाल कर
प्यार का इज़हार करते है,
हम करे तो क्या करे हमारी तो
पलकें ही झुक जाती है तेरा नाम से.||
- हमें पता नहीं था की
इश्क क्या होता है,
जब तुम मिले तब से
ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई.||
- ना Pimple वाली के लिये और ना ही Dimple वाली के लिये,
ये प्यार है सिर्फ अपनी सिम्पल वाली के लिये.||
- ना जाने कैसा रिश्ता है
इस दिल का तुझसे..
धड़कना भूल सकता है
पर तेरा नाम नही.||
- सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें,
इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना.||
Love Whatsapp Status
- आज तो दिल भी धमकियाँ दे रहा है
कर याद उसे वरना धड़कना छोड़ दूंगा.||
- आज कल लोग पूछते है
मुझ मेरी खुशी का राज,
यदि इजाजत हो तो
बता दूँ नाम तेरा.||
- वो लाख तुझे पूजती होगी,
मगर तू खुश न हो ए खुदा,
वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस,
मेरी गली से गुजरने के लिए.||
Cute Love Whatsapp Status Hindi
- उन्होंने ने कहा तुम्हारी
आँखें बहुत खूबसूरत है,
हमने भी कह दिया
आपके ख्वाब जो देखती हैं.||
- जब मैने उनसे कहा कि,
तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली
तुम्हे और आता ही क्या है.||
- हमको ही क्यों देते हो?
प्यार का इल्जाम,
जरा खुद से भी पूछों
इतने प्यारे क्यों हो?
- तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी
यही सोचता हूँ मैं.||
- दिल मेरा चुराकर वो,
बड़ी अदा से बोली,
वापिस लेने आए तो
जान भी ले लुंगी.||
- कर्ज़दार रहेंगे हम
उस हकीम के,
जिसने दवा में तेरा
दीदार लिख दिया.||
- सुनो
बहुत खुबसूरत हो तुम,
नजरों में भरें,
कि बाहों में भरें?
- पता है हमें प्यार करना
नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ
तुमसे किया है.||
- सूनो मेरे दिल की जन्नत
मेरी आंख लगती नहीं आजकल,
मेरी नींदें तुमने जो चुरा लीं है.||
- इश्क करने का इरादा,
बिलकुल ना था
मूड बन गया तुझे
देखते देखते.||
-
ये मत पुछ कि मैं तुमसे
कितना प्यार करता हूँ❓
बस इतना जान लो कि,
बस तुमसे करता हूँ और
बेपनाह करता हूँ.||
- सुनो.
आज कहीं छुप जाने का मन है,
इजाजत हो तो आपके
दिल में छुप जाऊँ.||
- हमने पूछा दीवानगी क्या होती है,
वो बोले ‘दिल‘ तुम्हारा और
हक़ूमत हमारी..||
- सुनो ना.. मंजूर हो तो
आप मेरे दिल मे रह लो ,
मेरे पास इससे बेहतर
कोई और घर नहीं.||
- सुनो..
मैं कौनसी आँख में काजल लगाऊं?
मेरी तो दोनों आँखों मे तुम बसते हो.||
- तेरी आँखों में शरारत सी है,
बताओ दिल लेना चाहते हो या जान❓
Conclusion
【♥】 दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी को अ[आने प्यार को और करीब लाने वाले लव स्टेटस से भरे पोस्ट Best [ Whatsapp Status Love ] With Images, 2020 Best Love Collection अवश्य ही पसंद आया होगा.||
दोस्तों इसे आप अपने दोस्तों में भी शेयर करे ताकि इसमे दी गयी Hindi Love Whatsapp Status 2020 का वो भी लुफ्त उठा सके और अपने लव को शेयर कर पाए फेसबुक व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम पर.||
दोस्तों इसमे इस्तेमाल की गयी फ्री कॉपी राईट वेब साईट pexels.com से ली गयी हैं.||
दोस्तों और अधिक अपडेट लव रोमांटिक स्टेटस को पढ़ना चाहते हैं तो हमारे फेसबुक पेज को जरुर Like करे और हर रोज़ नए शायरी कलेक्शन को पढ़े.||