Varanasi Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Varanasi Shayari In Hindi, Varanasi Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप बनारस शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Varanasi Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Varanasi ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Varanasi Shayari
1▪️ तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा, बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा…!!
2▪️ बनारस की शाम सबसे सुंदर होती है, जब माँ गंगा की आरती शुरू होती है, तो मन मन्त्र मुग्ध हो जाता है और हृदय में अध्यात्म जागृत हो जाता है…!!
3▪️ कर्म तेरे अच्छे है तो किस्मत तेरी दासी है, नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है…!!

4▪️ महादेव के भक्तों को सत्य पर गुरूर हैं, बनारस का प्रेम भी पूरी दुनिया में मशहूर है…!!
Varanasi Shayari 2 Line
5▪️ मै बैठा रहू गलियों में और तेरा दीदार हो जाये, डर है मुझे इस बात का कही फिर न मुझे प्यार हो जाये…!!
6▪️ यहाँ सब गुरु है न कोई चेला, मस्तमौला अंदाज़ न कोई झमेला…!!

7▪️ ये बनारसी ईश्क है गुरु, घाटो पर बैठकर हमने सुबह से शाम कर दिये है…!!
8▪️ बनारसी गालियों को दिल पे न लेना दोस्त, बिना गालियों की बात ककरने में मजा ही नहीं आता…!!
9▪️ घाटो पर मस्ती से नहाना पंडित जी सेव त्रिकुंड लगवाना, महादेव का जयकारा लगवाना अलग ही अहसास होता है…!!
Varanasi Status
10▪️ जिसने भी छुआ वो स्वर्ण हुआ, सब कहे मुझे मैं पारस हूँ मेरा जन्म महा श्मशान मगर मैं जिन्दा शहर बनारस हूँ. चंद्रशेखर गोस्वामी
11▪️ माँ गंगा की आरती इस कदर मुझे भाया, फिर फुर्सत निकालकर मैं बनारस आया…!!

12▪️ बनारस का हर शाम इतना सुहाना लगे, इसे भुलाने में कई सदियाँ कई जमाना लगे…!!
यह भी पढ़े :- Best Khushi Shayari / Khushi Status ( ख़ुशी पर शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Jeevansathi Shayari In Hindi / ( जीवनसाथी पर शायरी )
13▪️ जो बाबा विश्वनाथ के द्वार आता है, आध्यात्म का आत्म सुख पाता है, माँ गंगा की आरती को जिसने देखा उसके दिल में इक बनारस बस जाता है…!!
14▪️ बनारस की शाम में मै अपने दिल को बहला लूँगा धीरे धीरे ही सही पर तेरी यादो को भुला दूंगा…!!
Varanasi Status In Hindi
15▪️ अपना हाल अपना मिजाज सब भूल जाते है, इ बनारस है गुरु यहाँ सब ठेठ में बतियाते है…!!
16▪️ जीवन की सुधा अध्यात्म के रस में है, स्वयं ही भगवान शिव बनारस में है…!!
17▪️ तुम्हें मैंने अपने दिल में इस तरह से बसाया है, जैसे गंगा किनारे भगवान शिव ने दिव्य बनारस बसाया है…!!
18▪️ माँ गंगा ने अपनी धारा से जिसे संवारा है, बड़ा खूबसूरत अस्सी घाट का किनारा है…!!

19▪️ दिल मेरा बनारस सा है, पर मिजाज लखनऊ सा है…!!
Banaras Shayari In Hindi
20▪️ तुम गंगा की अल्हड धरा मै सडको पे लगता जाम प्रिये तुम बाबा विश्वनाथ सी आस्था मै पत्थर पर पीसता भांग प्रिये…!!
21▪️ होंगे तुम्हारे यहाँ बेड-टी और कॉफ़ी के दीवाने, सुबह-ए-बनारस की शुरुआत मस्त चाय से होती है…!!
22▪️ सब कुछ भूल कर यही के रह जाओगे, दिल का एक टुकड़ा बनारस ही छोड़ आओगे…!!
23▪️ कैसे कोई किस्सा लिख दू बनारस तो अनन्त कहानी है, हम तो बनारस के है गुरु हमारी खुद की कहानी है…!!
24▪️ बनारस से आस्था है बनारस से दिल का लगाव है, हम बनारसी है गुरु हम पर बाबा का आशीर्वाद है…!!
Banarasi Status In Hindi
25▪️ वो घुमाने का जिद्द करे उसे अस्सी घात ले आना, जब बनारसी रंग में रेंज एक मीठा पान खिला देना…!!
यह भी पढ़े :- Best Hijab Shayari / Hijab Status ( हिजाब शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Soch Shayari / Soch Status ( सोच शायरी )
26▪️ बनारसी भौकाल और ये मिजाज भी अजीब है, आशीर्वाद के साथ गली मिले ये आम सी चीज है…!!
27▪️ दुनिया की खबर से अनजान हो, चाय की दूकान पर चले जाना राजनीति का लाइव शो मिलेगा…!!
28▪️ कंकर-कंकर मेरा शंकर, मैं लहर-लहर अविनाशी हूँ, मैं काशी हूँ, मैं काशी हूँ, मैं काशी हूँ , मैं काशी हूँ. कुमार विश्वास
Varanasi Status In Hindi
29▪️ नासमझी में पत्थर समझा, समझ आया तो पारस हो गया, उसने गंगा-सा ऐसे छुआ मुझको कि मेरा रोम-रोम बनारस हो गया…!!
30▪️ जब मैं बनारस जाता हूँ तो दो जगह जाना नहीं भूलता हूँ, इक गंगा मैया का तट दूसरा बाबा विश्वनाथ का पट…!!
31▪️ नासमझी में पत्थर समझा, समझ आया तो पारस हो गया, उसने गंगा-सा ऐसे छुआ मुझको कि मेरा रोम-रोम बनारस हो गया…!!
32▪️ बनारस में मणिकर्णिका घाट जीवन के सत्य को 24 घंटे दिखाता है, इस घाट पर कुछ देर बैठने मात्र से ही आध्यात्म और सत्य का ज्ञान हो जाता है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Varanasi Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.