Teachers Day Quotes In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Happy Teachers Day Quotes In Hindi, Good Words For Teachers के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Teachers Day Quotes का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Teachers Day Quotes In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही शिक्षक दिवस ( Teachers Day ) पर बने कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Teachers Day Quotes In Hindi
1▪️ “मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”
2▪️ “सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक सिखाते है, जीवन संघर्षों से लड़ना हमें सिखाते है, कोटि-कोटि नमन है उस गुरू को, जीवन को जीवन हमें सिखाते हैं.”
3▪️ “कैसे चुकाऊं मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल.”
4▪️ “शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है, ये कबीर बतलाते है, क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं.”
Teachers Day Quotes In Hindi Images
5▪️ “अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते.”
6▪️ “शिक्षा वह तपस्या है जो जीव को इंसान बनाती है.”
7▪️ “केवल शिक्षित नहीं बल्कि सुशिक्षित बनिए, शिक्षक बच्चों को जागरूक बनायें.”
8▪️ “शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं जो जीवन भर रहता है.”
यह भी पढ़े :- Best 135+ Hard Work Quotes In Hindi / कड़ी मेहनत पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 101+ Jealous Quotes In Hindi / इर्ष्या पर अनमोल विचार
9▪️ “बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान, शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान.”
Quotes On Teachers Day In Hindi
10▪️ “माता-पिता की मूरत है गुरू, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू.”
11▪️ “शिक्षक के पास ही वो कला है, जो मिट्टी को सोने में बदल सकती है.”
12▪️ “शिक्षक ही एक सफल राष्ट्र का निर्माण करते हैं.”
13▪️ “मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है, कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं.” हैप्पी टीचर्स डे
14▪️ “समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो, गुरू के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो.”
15▪️ “एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते हैं.”
Few Lines On Teachers Day In Hindi
16▪️ “कहते है काला रंग अशुभ होता है, पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं.” हैप्पी टीचर्स डे
17▪️ “शिक्षक कभी साधारण नहीं होता है, प्रलय और निर्माण दोनों शिक्षक की गोद में पलते हैं.”
18▪️ “आपके द्वारा की गयी गलती, आपका सबसे महान शिक्षक है.” Happiest Teacher Day
19▪️ “क्या दूँ तुम्हें गुरू दक्षिणा, मन ही मन ये सोचूँ, चुका न सकूँ कर्ज तुम्हारा, जीवन सारा दे दूँ.”
20▪️ “समय एक महान शिक्षक है लेकिन दुर्भाग्यवश यह अपने सभी छात्रों को मार देता है.” Happy Teacher day
यह भी पढ़े :- Best 100+ Silence Quotes In Hindi / मौन पर सर्वश्रेष्ठ विचार
यह भी पढ़े :- Best 70+ Friendship Quotes In Hindi / Dosti Quotes In Hindi
21▪️ “माँ-बाप की मूरत है शिक्षक, कलयुग में भगवान की सूरत है शिक्षक.” हैप्पी टीचर्स डे
Teachers Day Thoughts In Hindi
22▪️ “मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”
23▪️ “माता-पिता की मूरत है गुरु, इस कलयुग में ईश्वर की सूरत है गुरु.”
24▪️ “हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.”
25▪️ “माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई.”
26▪️ “किताबें, खेल, होमवर्क और ज्ञान, आप हमारी सफलता के स्तम्भ हैं और कक्षा में आप सर्वश्रेष्ठ हैं.”
Happy Teachers Day Quotes In Hindi
27▪️ “क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं, चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा अगर जीवन भी अपना दे दूँ.”
28▪️ “माँ-बाप की मूरत है गुरू, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू.”
29▪️ “गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल.”
30▪️ “माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा.”
31▪️ बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान, शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान.”
32▪️ “शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य अच्छे चरित्र का निर्माण करना है.”
Teachers Day Quotes In Hindi
33▪️ “गुरू और वक्त दोनों शिक्षा देते हैं. जो गुरू के शिक्षा का अपमान करते हैं उन्हें वक्त सिखाता हैं.”
34▪️ “हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.” Happy Teachers Day
35▪️ “सर्वप्रथम गुरू “माँ” होती है जो ज्ञान और जीवन दोनों देती हैं, शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर माँ के चरणों में शत-शत नमन.”
यह भी पढ़े :- Best 37+ Farmer Quotes In Hindi / किसान पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 45+ Welcome Quotes In Hindi / स्वागात पर सर्वश्रेष्ठ विचार
36▪️ “आपका सादर चरण-स्पर्श करता हूँ और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ.”
37▪️ “प्रत्येक ज्ञानी शिक्षक हो सकता है, परन्तु प्रत्येक शिक्षक ज्ञानी नहीं हो सकता.” हैप्पी टीचर्स डे
38▪️ “एक बेहतरीन टीचर के साथ गुजरा हुआ एक दिन, दिल लगाकर पढ़े हुए 1000 किताबों से बेहतर है.”
Best Teachers Day Quotes In Hindi
39▪️ “मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”
40▪️ “शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि नमन और हमारी कक्षा की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित.” हैप्पी टीचर्स डे
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Teachers Day Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.