Sushma Swaraj Quotes In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Sushma Swaraj Quotes Hindi, Deepak Chopra Quotes In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप सुषमा स्वराज के सुविचार का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Sushma Swaraj Quotes In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Sushma Swaraj ) द्वारा कहे गए कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Sushma Swaraj Quotes In Hindi

1▪️ चाहे आप मंगल ग्रह पर भी क्यों ना हो भारत आपकी सहायता करेगा…!! सुषमा स्वराज
2▪️ क्या हमने पृथ्वी के संसाधनों का अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग किया है, या लालच में आकर उनका शोषण किया है…!! सुषमा स्वराज
3▪️ आपको गाँठ खोलना नहीं आता और मसखरी के अलावा कुछ बोलना नहीं आता…!!
4▪️ मेरी यह आशा है कि जो हमने बीज बोया है, वो एक दिन बहुत बड़ा पेड़ बनेगा…!!
5▪️ आतंक के साथ बात नहीं हो सकती, लेकिन आतंक के बारे में बातचीत कर सकते हैं…!!
यह भी पढ़े :-
Cristiano Ronaldo Quotes In Hindi
Barack Obama Quotes In Hindi
Robin Sharma Quotes In Hindi
6▪️ मैं यह मानती हूँ कि हमने जो एक बीज बोया है, एक दिन बहुत बड़ा पेड़ बनेगा…!!

7▪️ हमें भाषा में संयम बनाए रखना होगा, जिससे सब अच्छा होगा…!!
8▪️ शायद राम राज और स्वराज की नियति यही है, कि वो एक बड़े झटके के बाद मिलता है…!!”
9▪️ क्या हमने विश्व के संसाधनों का अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग किया है, या लालच में अकर उनका शोषण किया है…!!
10▪️ आतंक के साथ बात नहीं ‘हो सकतीं हैं ,लेकिन आतंक के बारे मे बातचीत कर सकते हैं…!!

11▪️ सुधार की शूरूआत आज से ही होनी चाहिए, कल बहुद देर हो सकतीं हैं…!!
12▪️ हमें भाषा में संयम बनाए रखना होगा, जिससे सब अछा होगा…!!
13▪️ मंजिल आपको कभी -कभी जरूर मिलेगी यदि आप सही दिशा में लगें हैं, और प्रयास कर रहे हैं…!!
14▪️ सामाजिक और आर्थिक प्रगति भी हमारा एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है, मानव के न्यूनतम आवश्यकताओं की यदि पूर्ति कर दी जाए तो शांतिप्रिय समाज की स्थापना हो सकती है…!!
यह भी पढ़े :-
Sri Sri Ravi Shankar Quotes In Hindi
Bruce Lee Quotes In Hindi
Albert Einstein Quotes In Hindi
16▪️ हम आतंकवाद की परिभाषा तय करने में उलझे हुए हैं, हमें ये समझना होगा कि आतंकवादियों में अच्छे या बुरे के आधार पर अंतर नहीं किया जा सकता…!!
17▪️ एक दूसरे को दोषारोपण करके किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता बल्कि एक साथ होकर होता…!!
18▪️ हम आतंकवाद की परिभाषा तय करने में उलझे हुए हैं, हमें ये समझना होगा कि आतंकवादियों में अच्छे या बुरे के आधार पर अंतर नहीं किया जा सकता…!!
19▪️ सामजिक और आर्थिक प्रगति भी हमारा एक महत्त्वपूर्ण लक्ष्य है, मानव के न्यूनतम आवश्यकताओं की यदि पूर्ती कर दी जाये तो शांतिप्रिय समाज की स्थापना हो सकती है…!!
20▪️ शायद रामराज और स्वराज की नियति यही है कि वो एक बड़े झटके के बाद मिलता है….!!
21▪️ दुनिया की सबसे बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान होता तो सिर्फ संवाद से ही है, युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है…!!
22▪️ यदि हम अपनी जीवन शैली को परिवर्तित कर सकें और अनावश्यक खपत को घटा सकें तो हमारी दिशा ठीक हो सकती है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Sushma Swaraj Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े
Question / Answer
1. सुषमा स्वराज का जन्म कब हुआ ?
14 फरवरी 1952 (गुरुवार)
2. सुषमा स्वराज का जन्म कहा हुआ ?
अंबाला छावनी, पंजाब (जो अब हरियाणा में है), भारत
3. सुषमा स्वराज के पिता जी का क्या नाम था ?
हरदेव शर्मा (आरएसएस सदस्य)
4. सुषमा स्वराज की माता जी का क्या नाम था ?
लक्ष्मी देवी (गृहिणी)
5. सुषमा स्वराज की मृत्यु का हुई ?
6 अगस्त 2019 (मंगलवार)