Struggle Quotes In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Life Struggle Quotes In Hindi, Struggle Quotes Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Struggle Quotes का आनंद ले पाएंगे.
जीवन संघर्षो से भरा है, यदि कोई गरीब हो तो वो पैसे को पाने के लिए संघर्ष करता है, और यदि कोई भूखा है वो भोजन के लिए संघर्ष करता है. जीवन से लेकर मरने तक ज़िन्दगी संघर्षो से घिरी होती है.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Struggle Quotes In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही संघर्ष ( Struggle ) पर बने कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Struggle Quotes In Hindi
1▪️ “संघर्ष करना आसान तो नहीं है पर बहुत ज़्यादा ज़रूरी है.”

2▪️ “बेहतर बनना ज़रूरी है साबित करना ज़रूरी नहीं है.”
3▪️ “आप अपने जीवन में संघर्ष से छुप नहीं सकते वह आपको ढूंढ ही लेगा.”
4▪️ “आपका जन्म किसी कारण से हुआ है उस कारण को ढूंढिए और उस लक्ष्य को पूर्ण कीजिए.”
5▪️ “आज नहीं तो कल जीत मिलना तय हैं अगर तुम्हारे इरादे सबसे नेक है.”
Struggle Quotes In Hindi Images
6▪️ “मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो, उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है.”

7▪️ “देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है, जब तक व्यक्ति अपना पसीना नहीं बहाता है.”
8▪️ “हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है, मान लिया तो हार, और ठान लिया तो जीत.”
9▪️ “कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है और, विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है.”
10▪️ “इंसान को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये, क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है.”

11▪️ “यदि कोई संघर्ष नहीं है, तो कोई प्रगति नहीं है.” — फ्रेडरिक डगलस
यह भी पढ़े :- Best 75+ Depression Quotes In Hindi / तनाव पर सर्वश्रेष्ठ विचार
यह भी पढ़े :- Best 160+ Time Quotes In Hindi / समय पर सर्वश्रेष्ठ विचार
12▪️ “यदि आप संघर्ष करना बंद करते हैं तो आप जीवन रोकते हैं.” — ह्यू न्यूटन
13▪️ “अपनी सफलताओं की सराहना करने के लिए आपको सबसे पहले अपने संघर्षों की सराहना करनी होगी.” — निशन पानवार
Struggle Quotes Hindi
14▪️ “पत्थर और पानी के बीच संघर्ष में, समय में, पानी जीतता है.” — जापानी कहावत
15▪️ “यहां तक कि सबसे अंधेरी रात खत्म हो जाएगी और सूर्य उग जाएगा.”
16▪️ “कभी-कभी आपको विभिन्न परिप्रेक्ष्य से जीवन को देखने की आवश्यकता होती है.”
17▪️ “तब तक काम करें जब तक कि आपके आदर्श ही आपके प्रतिद्वंद्वी न बन जाएं.”
18▪️ “एक खुश दिल पहले आता है, फिर एक खुशहाल जीवन.”

19▪️ “याद रखना दुनियाँ में कोई परफेक्ट नहीं होता इसलिए परफेक्ट नहीं मजबूत बने.”
20▪️ “अगर आप लक्ष्य के पीछे भागते-भागते थक गए है तो सच ये है कि आप नहीं आपकी सोच थक चुकी है.”
Best Struggle Quotes In Hindi
21▪️ “अपने Struggle को तब तक Secret रखना चाहिए जब तक आप सफल नहीं हो जाते.”

22▪️ “हर कोई अपने आप में हीरा है पर चमकता वही है जो खुद को तराशने की ताकत रखता है.”
23▪️ “मंजिल मिले या ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है परंतु हम कोशिश ही ना करें! ये तो गलत बात है.”
24▪️ “हार पाकर यूं ज़िंदगी मायूस ना कर, मंज़िल है चारों तरफ तू रास्ते की तलाश तो कर.”
25▪️ “जहां कोशिशो की ऊंचाई अधिक होती है, वहाँ जीत भी शानदार होती है.”
यह भी पढ़े :- Best 100+ Silence Quotes In Hindi / मौन पर सर्वश्रेष्ठ विचार
यह भी पढ़े :- Best 70+ Friendship Quotes In Hindi / Dosti Quotes In Hindi
26▪️ “अगर सफलता पानी है तो दुनियाँ से लड़ने की बजाय खुद से लड़ो.”
27▪️ “जब सारी दुनियाँ कहती है हार मान जा तब एक उम्मीद कहती एक प्रयास और करके देखते है.”

28▪️ “बुराई को देखना और सुनना ही बुराई की शुरुआत हैं.”
Struggle Quotes In Hindi For Instagram
29▪️ “सब कुछ खत्म तब तक नहीं होता, जब तक आपका जीवन बचा हुआ हैं.”
30▪️ “बात संस्कार और आदर की होती हैं वरना जो इन्सान सुन सकता हैं वो सुना भी सकता हैं.”
31▪️ “संघर्ष जितना बड़ा करोगे उतनी ही बड़ी जीत हासिल होगी.”
32▪️ “तकलीफें ही वह साधन हैं जो हमें अपनों में से अपनों की पहचान करवाती हैं.”
33▪️ “केवल आप ही संघर्ष की कतार में नहीं हैं, जरा इतिहास पढ़े बहुतो ने इसका मजा चखा हैं.”

34▪️ “कल मैंने संघर्ष करने की हिम्मत की थी, आज मैं जीतने की हिम्मत करूँगा.”
35▪️ “बस यही सोच कर हर मुश्किल से लड़ता आया हूँ, धुप चाहे जितनी भी तेज हो समन्दर नहीं सुखा करते.”
36▪️ “किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर हैं अपने पैरो पर चलकर कुछ बंनने की ठान लो.”
Struggle Thoughts In Hindi
37▪️ “हार मत मानों उन लोगो को याद करो जिन्होंने कहा था तुझसे नहीं होगा.”

38▪️ “यदि कोई संघर्ष नहीं है तो कोई प्रगति नहीं है.”
39▪️ “बिना संघर्ष के शायद ही कोई जूनून है.” — ऐल्बर्ट कैमस
40▪️ “शिखर पर पहुँचने से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है कि आप किस तरह चढ़ाई करते हैं.” — योन चोइनार्ड
41▪️ “दृढ़ता की चाभी से प्रतिरोध द्वारा बंद सभी दरवाजे खोल देती है.” — जॉन डी लेमें
यह भी पढ़े :- Best 37+ Farmer Quotes In Hindi / किसान पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 51+ Prayer Quotes In Hindi / प्रार्थना पर सर्वश्रेष्ठ विचार
42▪️ “आप लोगों को संघर्ष की ज़रुरत के बारे में बता सकते हैं, लेकिन जब कमजोरों को ये दिखना शुरू हो जाता है कि वो हकीकत में एक बदलाव ला सकते हैं तो कुछ भी उनकी आग नहीं बुझा सकता.” — लेमा गोई

43▪️ “संघर्ष हमारा चरित्र बनता है, और चरित्र तय करता है कि हम क्या बनेंगे.” — जेफ़ गोइन्स
44▪️ “अपने सपनो का पीछा करना बहुत मुश्किल है , लेकिन उन्हें भूल जाना और भी मुश्किल है.” — राहुल रामपाल
45▪️ “मैं एक संघर्षरत लेखक हूँ , मैं लोगों को ये समझाने के लिए संघर्ष कर रहा हूँ कि मैं एक लेखक हूँ.” — टॉम कौनराड
Struggle Quotes In Hindi Pic
46▪️ “जहाँ संघर्ष नहीं है , वहां शक्ति नहीं है.” — ओप्रा विनफ्रे
47▪️ “बिना संघर्ष के विकास नहीं हो सकता है.” — फ्रेडेरिक डगलस

48▪️ “हमें सिर्फ संघर्ष ही अच्छा लगता है, जीत नहीं.” — ब्लेज पास्कल
49▪️ सबसे कठिन संघर्ष औसत आदमी से कुछ अलग होना है. रोबर्ट एच.” — स्कलर
50▪️ “जीवन एक संघर्ष है लेकिन एक युद्ध नहीं.” — जॉन बरोज
51▪️ “जीवन का अर्थ केवल संघर्ष में है .जीत या हार भगवान् के हाथ में है . इसलिए चलो संघर्ष का जश्न मनाएं.” — स्टीव वंडर
52▪️ “सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है.” — M.F. Moonzajer
53▪️ “लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं, भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?”
54▪️ “इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है.”
Top Struggle Quotes In Hindi
55▪️ सफलता संघर्ष के रूप में कभी इतना दिलचस्प नहीं है.” — विला कैदर

56▪️ “विश्वास जीत से आता है, लेकिन संघर्ष से ताकत आती है.” — अर्नाल्ड श्वार्जनेगर
57▪️ “बुरे समय में वैज्ञानिक मूल्य होता है, इस अवसर को एक अच्छा शिक्षार्थी नहीं चूकेगा.” — राल्फ वाल्डो इमर्सन
58▪️ “सबसे अंधेरे रातें सबसे चमकीले सितारों का उत्पादन करती हैं.”
यह भी पढ़े :- Best 110 + Knowledge Quotes In Hindi / ज्ञान पर सर्वश्रेष्ठ विचार
यह भी पढ़े :- Best 100+ Mother Quotes In Hindi / माँ पर अनमोल विचार
59▪️ “मुश्किल सड़के अक्सर सुंदर स्थलों की ओर ले जाती है.”
60▪️ “नकारात्मक लोगों से दूर रहो, उन्हें हर सेकेंड में समस्या है.”
61▪️ “आज आप जो संघर्ष कर रहे हैं वह उस शक्ति को विकसित कर रहा है जिसकी आपको आवश्यकता है.”

62▪️ “यदि आपके पास केवल एक मुस्कुराहट है तो आप इसे उन लोगों को दें जिन्हें आप पसंद करते हैं.” — माया एंजेलन
63▪️ “रोजमर्रा के जीवन में चमत्कार देखें! मुस्कुराओ.”
Struggle Quotes In Hindi For Facebook
64▪️ “Struggle के समय आदमी अकेला होता है लेकिन सफलता में पूरी दुनियाँ साथ होती है.”
65▪️ “जिद जितनी बड़ी होगी सफलता भी उतनी बड़ी ही मिलेगी.”
66▪️ “जब हार मानने का इरादा हो तो एक बार उन लोगो को याद करना जिन्होने कहा था तुमसे नहीं हो पाएगा.”
Struggle Quotes In Hindi For Facebook
67▪️ “जो संघर्ष से भागता है, ज़िं दगी में वो मुह की खा ता है.”
68▪️ “कठिनाइयाँ सभी को आती है कोई लड़कर निखर जाता है तो कोई डरकर बिखर जाता है.”
69▪️ “राह संघर्ष कि जो चलता है सूर्य बनकर वही चमकता है.”
70▪️ “अगर आपकी मेहनत सच्ची हो तो किश्मत की क्या औकात कि आपके सपने पूरे ना हो.”
71▪️ “आपको उन लोगो में शामिल होना है जो लोग अपने फैसलों से दुनियाँ बदल दे.”
72▪️ “आप आज जिन संघर्षो से गुजर रहें है ये आपके कल को अच्छा बनाने के छोटे-छोटे प्रयास है.”
73▪️ “सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है.”
यह भी पढ़े :- Best 65+ Music Quotes In Hindi / संगीत पर सर्वश्रेष्ठ विचार
यह भी पढ़े :- Best 100+ God Quotes In Hindi / भगवान पर सर्वश्रेष्ठ विचार
74▪️ “कौन कहता हैं कि भगवान नहीं दिखते हैं, जब सब साथ छोड़ दे तो बस वही दिखते हैं.”
Quotes On Struggle In Hindi
75▪️ “वक्त ने छीना हैं तो वक्त देगा भी बस खुद को हालातों से हारने मत देना.”
76▪️ “बिना संघर्ष के कोई जिंदगी, जिन्दगी नहीं हैं.”
77▪️ “तुफानो में दिये जलते देखे हैं हमने बिन माँ-बाप के बच्चे पलते देखे हैं.”
78▪️ “यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता हैं, पंखों को खोल जमाना सिर्फ उडान देखता हैं.”
79▪️ “बिना पसीना बहाये और बिना संघर्ष किये स्वयं को किसी भी चीज का हक़दार मत समझो.”
80▪️ “ज़िन्दगी एक चढ़ाई है. लेकिन नज़ारा शानदार है.” — माइली साइरस
81▪️ “संघर्ष के बिना कोई जीवन नहीं है.” — संतोष कलवार
82▪️ “संघर्ष मानवीय संबंधों को मजबूत बनाता है और मानवीय स्थिति को हल्का करता है.” — लौरी मेर्स
83▪️ “शक्ति और विकास निरंतर प्रयत्न और संघर्ष से ही आते हैं.” — नेपोलीयन हिल
Struggle Quotes In Hindi Images
84▪️ “स्वयं और दुनिया के संघर्ष में दुनिया को पीछे रखो.” — फ्रेंज कैफ्का
85▪️ “बिना संघर्ष के जीत नहीं पायी जा सकती.” — विल्मा रुडोल्फ
86▪️ “हम सभी ने अपने कामयाबी की कीमत चुकाई है.” — M.F. Moonzajer
87▪️ “मेरा जीवन एक संघर्ष है.” — Voltaire
88▪️ “जवानी एक भूल है, मर्दानगी एक संघर्ष है, बुढ़ापा एक अफ़सोस है.” — Benjamin Disraeli
यह भी पढ़े :- Best 55+ Environment Quotes In Hindi / पर्यावरण पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 65+ Father Daughter Quotes In Hindi / बाप बेटी कोट्स
89▪️ “ज़िन्दगी एक चढ़ाई है. लेकिन नज़ारा शानदार है.” — Miley Cyrus
90▪️ “जिस तरह सौन्दर्य देखने वाले की आँखों में निहित है उसी तरह संघर्ष करना आगे बढ़ने में निहित है.” — Santosh Kalwar
Struggle Quotes Hindi
91▪️ “संघर्ष हमारा चरित्र बनता है . और चरित्र तय करता है कि हम क्या बनेंगे.” — Jeff Goins
92▪️ “हमें सिर्फ संघर्ष ही अच्छा लगता है, जीत नहीं.” — Blaise Pasca
93▪️ “शक्ति और विकास निरंतर प्रयत्न और संघर्ष से ही आते हैं.” — Napoleon Hill
94▪️ “स्वयं और दुनिया के संघर्ष में दुनिया को पीछे रखो.” — फ्रेंज कैफ्का
95▪️ “कुछ पाना है कुछ खोना होगा, जो भी हो हासिल अपना होगा.”
96▪️ “तू कोशिश कर हजार दफा मैं ना मानूँगा, सिक्का तूने ही उछाला है हवा में, देख लेना मेरे पक्ष में ही गिरेगा.”
97▪️ “जितनी बड़ी struggle होगी, उतनी बड़ी success होगी.”
Best Struggle Quotes In Hindi
98▪️ “मेहनत वो भी करते है जिनके है बुरे हालात, वो भी करते है कडी मेहनत जिनके न होते हाथ.”
99▪️ “अंधकार छंट रहा है, ये उषाकाल की बेला है, दौड़ते रहो, आने वाली रोशनी सफलता का सवेरा है.”
100▪️ “याद रखिए, हर चीज आसान होने से पहले मुश्किल लगती है.”
101▪️ “मेहनत जितनी जानदार होगी सफलता उतनी ही शानदार होगी.”
102▪️ “अगर आपकी जीत बड़ी है तो शोर भी बड़ा होगा ,सामने वाले का तो सिर्फ वक्त है पर दौर तो सिर्फ हमारा ही होगा.”
यह भी पढ़े :- Best 110+ Spiritual Quotes In Hindi / अध्यात्मिक पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 112+ Mahatma Gandhi Quotes In Hindi / गाँधी जी के अनमोल विचार
103▪️ “जिस इंसान का गुरु उसका समय होता है वो उसे सब कुछ सिखा देता है और उस इंसान को इस संसार में कोई नहीं हरा सकता.”
104▪️ “जीवन में हमेशा बिना किसी डर के मुस्कुराते रहो अगर आपसे कोई जलता है तो उसे जलाते रहो.”
105▪️ “इंसान को उसकी नींद से उसका अलार्म नहीं बल्कि उसकी जिम्मेदारियां उठाती है.”
Struggle Quotes In Hindi For Instagram
106▪️ “तुम्हें जीतने से तब तक कोई नहीं रोक सकता जब तक तुम खुद रुकने को तैयार ना हो जाओ.”
107▪️ “उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े सपनों को भी पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.”
108▪️ “जिंदगी में सिर्फ वही व्यक्ति असफल रहता है जो सोचता तो बहुत कुछ है पर करता कुछ नहीं.”
109▪️ “अपने आप को इतना काबिल बनाओ कि आपको कोई यह ना बोल सके कि मेरे बिना तेरा क्या होगा.”
110▪️ “जो अपने जीवन में संघर्ष करने से कभी परिचित नहीं होता इतिहास इस बात का गवाह है कि वो कभी भी चर्चित नहीं होता.”
111▪️ “हमारे जीवन में आने वाली समस्याएं और कठिनाइयां ही हमें सही रास्ता दिखलाती है.”
112▪️ “हमारी हैसियत का परिचय हम तब देंगे जब बात हमारे आत्मसम्मान की होगी.”
113▪️ “ना संघर्ष के कोई भी इंसान अपने जीवन का विकास नहीं कर सकता.”
114▪️ “जीवन में जीने की कला को हम सिर्फ अपने जीवन के संघर्ष से ही सीख सकते हैं.”
Struggle Quotes In Hindi Pic
115▪️ “अगर हम अपने प्रयासों को साहसपूर्वक जारी रखते हैं, तो जीत तब भी होगी जब कभी-कभी वे व्यर्थ दिखाई देते हैं.” — बोनिफेस विमर
116▪️ “जो व्यक्ति संघर्ष की ज़मीन पर ऐड़ी रगड़ कर मंज़िल तक पहुँचता है वह कभी घमंड के बादलों पर सवार नहीं होता.”
117▪️ “जीवन के संघर्ष में टूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ, ऐ जिन्दगी तेरी ठोकरों से मैं निखरा भी हूँ.”
यह भी पढ़े :- Best 80+ Yoga Quotes In Hindi / योग पर अनमोल विचार
यह भी पढ़े :- Best 127+ Karma Quotes In Hindi / कर्म पर सुविचार
118▪️ “संघर्ष करने वाला व्यक्ति कुछ सीखे या न सीखे, पर गम होते हुए भी मुस्कुराना सीख जाता है.”
119▪️ “जीवन में इतना तो संघर्ष कर ही लेना चाहिए, कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण न देना पड़े.”
120▪️ “जितना कड़ा तुम्हारा आज संघर्ष होगा, उतना ही तुम्हारा आने वाला जीवन आसान होगा.”
121▪️ “अगर आज हार मानकर बैठ जाओगे तो कैसे तुम अपनी जिंदगी में तरक्की हासिल कर पाओगे.”
122▪️ “जिंदगी में कभी भी लोगो की मत सुनना बस हमेशा अपना ध्यान अपने संघर्ष की तरफ रखना.”
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Struggle Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.