Best 70+ Sri Sri Ravi Shankar Quotes In Hindi With Images

Sri Sri Ravi Shankar Quotes In Hindi

Sri Sri Ravi Shankar Quotes In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Sri Sri Ravi Shankar Quotes Hindi, Sri Sri Ravi Shankar Quotes In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप श्री श्री रवि शंकर के सुविचार का आनंद ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Sri Sri Ravi Shankar Quotes In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Sri Sri Ravi Shankar ) पर बने कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Sri Sri Ravi Shankar Quotes In Hindi

1▪️ वर्तमान ईश्वर का दिया हुआ एक उपहार है, इसीलिए इसे प्रेजेंट कहा जाता है…!! श्री श्री रविशंकर

2▪️ यदि आप लोगों के लिए अच्छा करते हैं, तो आप इसे अपने स्वभाव के कारण कर रहे हैं…!! श्री श्री रविशंकर

3▪️ एक गरीब आदमी साल में एक बार नये साल का उत्सव मनाता है, एक अमीर आदमी हर दिन उत्सव मनाता है। लेकिन सबसे अमीर आदमी हर पल उत्सव मनाता है…!! श्री श्री रविशंकर

4▪️ आज भगवान का दिया हुआ एक उपहार है, इसीलिए इसे वर्तमान कहते हैं…!! श्री श्री रविशंकर

5▪️ स्वर्ग से कितना दूर? बस अपनी आँखें खोलो और देखो, तुम स्वर्ग में हो…!! श्री श्री रविशंकर

6▪️ दूसरों को आकर्षित करने में काफी उर्जा बर्बाद होती है और दूसरों को आकर्षित करने की चाहत में मैं बताता हूँ, विपरीत होता है…!! श्री श्री रविशंकर

Best Sri Sri Ravi Shankar Quotes In Hindi

7▪️ प्यार में कभी गिरना नही चाहिये, प्यार में हमेशा आगे बढ़ना चाहिये…!! श्री श्री रविशंकर

8▪️ जिनमे कोई यह नही जानता की एक दोस्त कब दुश्मन बन जाये या दुश्मन कब दोस्त बन जाये। इसीलिए हमेशा खुद पर भरोसा रखे…!! श्री श्री रविशंकर

9▪️ अस्वीकृति का मतलब अपने आप में ही सिमित रहना है…!! श्री श्री रविशंकर

10▪️ वहीं उनके द्धारा कहे गए अनमोल विचार मानवता का पाठ पढ़ाते हैं और अपना जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रेरणा देते हैं…!! श्री श्री रविशंकर

11▪️ श्रद्धा यह समझने में है की आप हमेशा वो पा जाते है जिसकी आपको जरुरत होती है…!! श्री श्री रविशंकर

12▪️ यदि कोई आपको सबसे ज्यादा ख़ुशी दे सकता है तो वह आपको दुःख भी दे सकता है…!! श्री श्री रविशंकर

13▪️ अनंत मतलब सिमित चीजो या बातो को व्याप्त करना या विस्तृत करना है…!! श्री श्री रविशंकर

Sri Sri Ravi Shankar Quotes In Hindi Images

14▪️ आपका प्रिय दोस्त आपका दुश्मन बन सकता है और आपका दुश्मन, आपका दोस्त, इसलिए हमेशा खुद पर भरोसा रखें…!! श्री श्री रविशंकर

यह भी पढ़े :-

15▪️ यदि आप खुद के दिमाग पर काबू पा सकते हो, तो आपमें पूरी दुनिया को जितने की काबिलियत है…!! श्री श्री रविशंकर

16▪️ प्रेम कोई भावना नहीं हैं। प्रेम तुम्हारा अस्तित्व हैं…!! श्री श्री रविशंकर

17▪️ विश्वास आपके मस्तिष्क से आता है। भक्ति आपके हृदय से आती है, ध्यान के द्वारा आप इनको जोड़ सकते हैं…!! श्री श्री रविशंकर

18▪️ जब तुम अपने जीवन को पूजा मानने लगते हो तो प्रकृति तुम्हारी सभी इच्छाओं को पूरा करने लगती है…!! श्री श्री रविशंकर

19▪️ हमेशा आराम की चाहत में तुम आलसी हो जाते हो। हमेशा पूर्णता की चाहत में तुम क्रोधित हो जाते हो, हमेशा अमीर बनने की चाहत में तुम लालची हो जाते हो…!! श्री श्री रविशंकर

20▪️ जीवन आपको सकारात्मक और नकारात्मक दोनों देता है, अच्छे पर ध्यान दें और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ें…!! श्री श्री रविशंकर

Sri Sri Ravi Shankar Quotes In Hindi Pic

21▪️ आप अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाते, क्योंकी आपको पूर्णता से प्यार है, थोड़ी जगह अपूर्णता को भी दीजिये, तभी आप गुस्से पर काबू पा सकते हैं…!! श्री श्री रविशंकर

22▪️ अपनी विशिष्टता को पहचानें और उसका सम्मान करें…!! श्री श्री रविशंकर

23▪️ हर दिन एक वास्तविक मुस्कान का स्वागत करें…!! श्री श्री रविशंकर

24▪️ प्रेम कोई भावना नहीं है यह आपका खुद का अस्तित्व है…!! श्री श्री रविशंकर

25▪️ जीवन ऐसा कुछ नहीं है जिसके प्रति बहुत गंभीर रहा जाए, जीवन तुम्हारे हाथों में खेलने के लिए एक गेंद है गेंद को पकड़े मत रहो…!! श्री श्री रविशंकर

26▪️ तुम दिव्य हो तुम मेरा हिस्सा हो मैं तुम्हारा हिस्सा हूँ…!! श्री श्री रविशंकर

27▪️ आध्यात्मिक ज्ञान युक्त क्षमता, नवीन क्षमता और संचार को बेहतर बनाता है…!! श्री श्री रविशंकर

Sri Sri Ravi Shankar Quotes In Hindi For Fb

28▪️ जिंदगी में गंभीर होने जैसा कुछ नही है। जिन्दगी आपके हाथों में एक गेंद की तरह है जिसके साथ खेलना है। गेंद को पकड़ो मत…!! श्री श्री रविशंकर

29▪️ ज्ञान एक बोझ है अगर यह आपको एक विचार प्रदान करता है कि आप बुद्धिमान हैं…!! श्री श्री रविशंकर

यह भी पढ़े :-

30▪️ ज्ञान एक बोझ है अगर यह जीवन में खुशी नहीं लाता है…!! श्री श्री रविशंकर

31▪️ इच्छा हमेशा मैं पर लटकती रहती है जब स्वयं मैं लुप्त हो रहा हो, इच्छा भी समाप्त हो जाती है, ओझल हो जाती है…!! श्री श्री रविशंकर

32▪️ न तो आप बहुत ज्यादा लापरवाह रहें और न ही बेचैन हों, आपको बीच का रास्ता अपनाना चाहिए…!! श्री श्री रविशंकर

33▪️ आप जिंदगी में जितना अधिक कार्य करेंगे उतनी ही अधिक श्रेष्ठता आपको प्राप्त होगी। जैसे आपकी श्रेष्ठता बढ़ती जाएगी आप उतने ही शांत और स्थिर होते जायेंगे…!! श्री श्री रविशंकर

34▪️ प्रेम कोई अहसास या भावना नहीं यह तो आपका अस्तित्व है, प्रेम में गिरो नहीं ऊपर की ओर उठो…!! श्री श्री रविशंकर

Sri Sri Ravi Shankar Quotes In Hindi For Instagram

35▪️ अपने हुनर को पहचानें और इसे सम्मान दें…!! श्री श्री रविशंकर

36▪️ कामयाबी के पीछे ज्यादा बैचेन न हो, अगर लक्ष्य साफ़ है तो थोड़ा धैर्य रखें, सफलता जरूर मिलेगी…!! श्री श्री रविशंकर

37▪️ नए विचारों के लिए दिमाग खुला रखें, सफलता के बारे में ज्यादा चिंतित ना हो, अपना 100% दे और लक्ष्य पर फोकस रहे…!! श्री श्री रविशंकर

38▪️ किसी को भी श्रद्धा यह समझाने में है कि आप हमेशा वो पा जाते हैं जिसकी आपको जरुरत होती है…!! श्री श्री रविशंकर

39▪️ विश्वास यह महसूस कर रहा है, आपको वही मिलता आ रहा है जो आपने अभी तक चाहा है…!! श्री श्री रविशंकर

40▪️ एक निर्धन व्यक्ति नया साल वर्ष में एक बार मनाता है, एक धनी व्यक्ति हर दिन लेकिन जो सबसे समृद्ध होता है वह हर क्षण मनाता है…!! श्री श्री रविशंकर

41▪️ जब मन अशांत हो, तो गाने बजाने और भजन करने से मन ठीक हो जाता है…!! श्री श्री रविशंकर

42▪️ यदि आप लोगों का भला करते हैं, आप यह अपनी प्रकृति के कारण से करते हैं…!! श्री श्री रविशंकर

43▪️ प्रेम कोई भावना नहीं है, यह आपका अस्तित्व है…!! श्री श्री रविशंकर

44▪️ तुम अद्वितीय हो तुम मेरा हिस्सा हो. मैं तुम्हारा हिस्सा हूँ…!! श्री श्री रविशंकर

यह भी पढ़े :-

45▪️ मानव विकास के दो चरण हैं कुछ होने से कुछ ना होना और कुछ ना होने से सबकुछ होना…!! श्री श्री रविशंकर

46▪️ अपने कार्य के पीछे की मंशा को देखो, अक्सर तुम उस चीज के लिए नहीं जाते जो तुम वास्तव में चाहते हो…!! श्री श्री रविशंकर

47▪️ अस्वीकृति का मतलब अपने आप में ही सीमित रहना है…!! श्री श्री रविशंकर

48▪️ कामयाबी के पीछे बैचेन न हो, अगर लक्ष्य साफ़ है तो थोड़ा सब्र रखना चाहिए, किस्मत तुम्हारा साथ देगी…!! श्री श्री रविशंकर

49▪️ जीवन ऐसा कुछ नहीं है जिसके प्रति गंभीर रहा जाये, जीवन तुम्हारे हाथो में खेलने के लिए दी गयी एक गेंद के समान है। गेंद को कभी पकडे मत रखो…!! श्री श्री रविशंकर

50▪️ प्यार का रास्ता कोई उबाऊ रास्ता नहीं है। बल्कि ये तो मस्ती का मार्ग है, ये गाने का और नाचने का सबसे अच्छा मार्ग है…!! श्री श्री रविशंकर

51▪️ मानव विकास के दो चरण हैं कुछ होने से कुछ न होना और कुछ न होने से सब कुछ होना, यह ज्ञान दुनिया भर में योगदान और अपनापन ला सकता है…!! श्री श्री रविशंकर

52▪️ हमेशा आराम की चाहत में, तुम आलसी हो जाते हो. हमेशा सही होने की चाहत में तुम क्रोधित हो जाते हो. हमेशा अमीर बनने की चाहत में तुम लालची हो जाते हो…!! श्री श्री रविशंकर

53▪️ एक गरीब व्यक्ति नया साल वर्ष में सिर्फ एक बार मनाता है. एक धनी व्यक्ति हर दिन. लेकिन जो व्यक्ति सबसे समृद्ध होता है वह हर क्षण मनाता है…!! श्री श्री रविशंकर

54▪️ दुसरो को आकर्षित करने में बहुत उर्जा बर्बाद हो जाती है…!! श्री श्री रविशंकर

55▪️ आज भगवान के द्वारा दिया गया उपहार है इसीलिए लोग इसे वर्तमान कहते हैं…!! श्री श्री रविशंकर

56▪️ आप अपने क्रिया के मन्तव्य को देखिये अक्सर आप पाएंगे. जो आप नहीं करना चाहते थे वही कर बैठे…!! श्री श्री रविशंकर

57▪️ मानव के विकास का दो रास्ता है, एक जो कुछ होने से नहीं होना है दूसरा जो नहीं होने से सब कुछ होना है. और ये ज्ञान पुरे संसार में फैलता जाता है…!! श्री श्री रविशंकर

58▪️ विश्वास यह समझने में है कि आप जो चाहे, वह पा सकते हैं…!! श्री श्री रविशंकर

59▪️ हमेशा सहज रहने की चाह में आप आलसी हो जाते हैं हमेशा पूर्णता की चाह में, आप क्रोधित हो जाते हैं। हमेशा अमीर बनने की चाह में आप लालची हो जाते हैं…!! श्री श्री रविशंकर

यह भी पढ़े :-

60▪️ अपने कार्यों के पीछे के उद्देश्यों को देखें, अक्सर आप उन चीजों के लिए नहीं करते जिन्हें आप वास्तव में चाहते हैं…!! श्री श्री रविशंकर

61▪️ दूसरों को सुनो फिर भी मत सुनो, अगर तुम्हारा दिमाग उनकी समस्याओं में उलझ जाएगा फिर ना सिर्फ वो दुखी होंगे बल्कि तुम भी दुखी हो जओगे…!! श्री श्री रविशंकर

62▪️ हर चीज के पीछे आपका अहंकार होता है मैं, मैं, मैं, मैं लेकिन सेवा में कोई मैं नहीं है, क्योंकि यह किसी ओर के लिए की जानी है…!! श्री श्री रविशंकर

63▪️ जीवन में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके प्रति बहुत गंभीर रहा जाए। जीवन तुम्हारे हाथों में खेलने के लिए एक गेंद की तरह है गेंद को पकड़े मत रहो…!! श्री श्री रविशंकर

64▪️ मस्तिष्क भागने की सोच रहा है और उस स्तर पर जाने का प्रयास नहीं कर रहा है जहाँ गुरु ले जाना चाहते हैं, तुम्हें उठाना चाहते हैं…!! श्री श्री रविशंकर

65▪️ अगर तुम लोगो का भला करते हो तो यह तुम अपनी प्रकृति की वजह से करते हो…!! श्री श्री रविशंकर

66▪️ ज्ञान बोझ है यदि वह आपको यह विचार देता है की आप बुद्धिमान है…!! श्री श्री रविशंकर

67▪️ कार्य करना और आराम करना जीवन के दो मुख्य अंग है, इनमे संतुलन स्थापित करने के लिए अपनी योग्यता का उपयोग करना चाहिये…!! श्री श्री रविशंकर

68▪️ जब तुम जीवन को ही पूजा मानते हो तो, प्रकृति तुम्हारी सभी इच्छाएं पूरी करती है…!! श्री श्री रविशंकर

69▪️ वैराग्य की अभिव्यक्ति अहंकार का कारण बन सकती है पेड़ की जड़े जैसे छिपी रहती है वैसे ही वैराग्य को भी हृदय में छुपाकर रखो…!! श्री श्री रविशंकर

70▪️ आत्मा शोक एक मृत्यु से मुक्त है किन्तु सब सापेक्ष घटनाये इसी की गोद में घटती है…!! श्री श्री रविशंकर

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Sri Sri Ravi Shankar Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *