Saza Shayari

Best 40+ Saza Shayari / Saza Status In Hindi / सजा शायरी 2 लाइन

Saza Shayari के पोस्ट में आप पढ़ सकते है, Saza Shayari In Hindi, Saza Shayari 2 Line, Saza Status In Hindi, Saza Status 2 Line, के जबरजस्त कलेक्शन. जिस आप पढ़कर इस पोस्ट के लुफ्त उठा पायेंगे.

इस पोस्ट में आप पढ़े बेहतरीन सजा  शायरी और स्टेटस के कलेक्शन को, और मजे उठाये हमारे Saza Shayari के पोस्ट का. और यदि आप हर प्रकार के शब्दों पर शायरी को पढना चाहते है तो आप हमारे Hindi Shayari के कलेक्शन को जरुर पढ़े.

Saza Shayari

1▪️
तुझे चाहना जैसे एक सजा है,
पर दुआ है कि मुझे इसमें उम्र कैद मिले…!!

2▪️
सजा मिली उन गुनाहों की जो मेरे हरगिज न थे,
मैं वो आँसू भी रोया जो खान साहब के नसीब में न थे..!!

Saza Shayari In Hindi

3▪️
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ…!!

Saza Shayari 2 Line

4▪️
चलो बाट लेते हैं अपनी सज़ाऐं.
ना तुम याद आओ ना हम याद आए…!!

Saza Shayari 2 Line

6▪️
बहुत दर्द देती है वो सजा,
इश्क़ में वफ़ा करने के बाद जो मिलती है…!!

7▪️
खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेफ़वा को,
दिल से आवाज़ आई मोहब्बत हो जाये उसे भी…!!

8▪️
दिल पर लगी तेरी तस्वीर हटा दी है,
दर्द तो बहुत हुआ पर मैंने खुद को ये सजा दी है…!!

Saza Shayari In Urdu

9▪️
ज़िंदा हु मगर ज़िंदगी से दूर हु मैं,
आज क्यों इस कदर मजबूर हूँ मैं,
बिना गलती की सजा मिलती है मुझे,
किस से कहूं की आखिर बेक़सूर हु मैं…!!

10▪️
ले लो वापस ये आँसू ये तड़प और ये यादें सारी,
नहीं हो तुम अगर मेरे तो फिर ये सज़ाएं कैसी…!!

11▪️
मुझे मंजूर थे वक़्त के सब सितम मगर,
तुमसे मिलकर बिछड़ जाना ये सजा ज़रा ज्यादा हो गयी…!!

Saza Status In Hindi

12▪️
इश्क में कभी कोई ऐसी खता न हो,
मिले तो बिछड़ने की सजा न हो…!!

Saza Shayari Image

13▪️
जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम,
हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बदतर है…!!

14▪️
किस बात की सजा दे रहे हो,
प्यार किया इसलिए, या तुमसे ज्यादा प्यार किया इसलिए…!!

15▪️
उनकी खामोशी ही मेरी सजा है,
जानबूझकर दर्द देना उनकी अदा है…!!

Saza Status 2 Line

16▪️
आँखों ने तुमकों चाहा इतना जरुर है,
दिल‌ को‌ सजा मत देना ये बेकसूर है…!!

Saza Shayari Hindi Image

17▪️
मांग भरने की सज़ा कुछ इस कदर पा राहा हूं,
उसकी मांग पूरी करते करते मांग मांग कर खा राहा हू…!!

18▪️
इश्क़ के खुदा से पूछो उसकी रजा क्या है,
इश्क़ अगर गुनाह है तो इसकी सजा क्या है…!!

19▪️
हद चाहिए सज़ा में उक़ूबत के वास्ते,
आख़िर गुनाहगार हूँ काफ़र नहीं हूँ मैं…!!

Bina Galti Ki Saza Shayari In Hindi

20▪️
इश्क़ में जो मिलती है वो सज़ा ही कुछ और है,
कभी तन्हा रहके देखो तन्हाई का मज़ा ही कुछ और है…!!

21▪️
कत्ल तुम्हारी नशीली आँखों ने किया,
सजा-ए-इश्क़ के जख़्म पर मरहम लगा रहा हूँ…!!

Pyar Ki Saza Shayari In Hindi

21▪️
जिंदगी से बड़ी सजा ही नहीं,
और क्या जुर्म है पता ही नहीं…!!

22▪️
क्या पता उसको कि वो मुझ को सज़ा देता है,
वो तो मासूम है, जीने की दुआ देता है…!!

Bina Kasoor Ki Saza Shayari

23▪️
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भुला दो मुझको…!!

24▪️
सजा जो भी दोगी वो मंजूर होगी,
पर तेरी बेरुखी ना मंजूर होगी…!!

25▪️
इश्क में खता हो तो बेसक उसे सजा दो,
पर दिल पर पत्थर रखकर उसे बुला मत दो…!!

26▪️
जो जुर्म करते हैं इतने बुरे नहीं होते,
सज़ा न देके अदालत बिगाड़ देती है…!! राहत इंदौरी

Saza Shayari In Urdu

27▪️
मैंने आजाद किया अपनी वफाओ से तुझे,
बेवफाई की सजा मुझको सुनाई जाए…!!

Galti Ki Saza Shayari

28▪️
उस शहर में ज़िंदा रहने की सजा काट रही हूं,
जहां जज्बातों की कोई कदर ही नहीं…!!

29▪️
क्यों ना मिलती हमे मोहब्बत में आखिर,
हमने भी बहुत दिल तोड़े थे उस सख्स की खातिर…!!

30▪️
मोहब्बत की अदालत में इन्साफ कहाँ होता है,
सजा उसी को मिलती है जो बेगुनाह होता है…!!

31▪️
खुलकर दिल से मिलो तो सजा देते है लोग,
इश्क़ की छाँव में बैठे दो परिंदों को भी उड़ा देते है लोग…!!

Sach Bolne Ki Saza Shayari

32▪️
लोगो भला इस शहर में कैसे जिएँगे हम जहाँ,
हो जुर्म तन्हा सोचना लेकिन सज़ा आवारगी…!!

33▪️
मोहब्बत की मिसाल में, बस इतना ही कहूँगा,
बेमिसाल सज़ा है, किसी बेगुनाह के लिए…!!

34▪️
लौटा जब वो बिना जुर्म की सजा काटकर,
सारे परिन्दें रिहा कर दिए उसने घर आकर…!!

35▪️
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत की,
मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई…!!

Ek Galti Ki Saza Shayari

36▪️
कैदी तेरी जुल्फों का है आजाद जहां से,
मुझको रिहाई तो सजाओ ने दिलाई…!!

37▪️
नज़र अंदाज़ करने की सजा देनी थी तुमको,
तुम्हारे दिल में उतर जाना ज़रूरी हो गया था…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारा Saza Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Reply