Save Water Slogans

Best 135+ Save Water Slogans In Hindi 2022 With Images

Save Water Slogans in hindi, English का पोस्ट “जल ही जीवन हैं” पर आधारित हैं. इसमे पढेंगे Slogan on Save Water in Hindi, Save Water Quotes Poster को. और स्वयं को जागरूक बनाए, पानी को बचाने के लिए और लोगो को जागरूक भी करे.

यह पोस्ट Awareness Quotes कॉलम से लिया गया हैं, जो हमारे दिन प्रति दिन खराब हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक करता हैं. अपने विचारो, स्लोगन, और जागरूकता से भरे संदेशों से.

दोस्तों जैसा की हम सभी को यह पता हैं की जल ही जीवन हैं, लेकिन हम अपने जीवन रूपी जल को रोजाना बर्बाद कर देते हैं.  और हम अपने आने वाले कल को खतरे में डाल रहे हैं.

जीवन को जीने के लिए अमृत समान जल को हम सब जिस तरह बर्बाद कर रहे हैं, अगर यही हाल रहा तो हमारा आने वाला कल जल विहीन हो जाएगा. जैसे “बिना पानी के मछली

पानी का महत्व उनसे पूछिये जहा पानी का अकाल पड़ा हो, सुखा पड़ा हो, वहा के लोगो के लिए पानी की एक-एक बूंद कीमती आभूषणों के सामान होता हैं.

वही हम आधुनिकता की दौड़ में सबसे आगे रहने की खातिर बड़े-बड़े कारखानों से निकलते जहरीले पानी से स्वच्छ जल को दूषित कर रहे. साथ ही अपने घर में पानी के लिए बोरिंग करा कर धरती के सीने को चिर कर पानी निकालते हुए, उसे कभी वाहन धोने की नाम पर कभी ख़राब नल से टपकते पानी को गंदे नाले में व्यर्थ ही बहा रहे हैं.

पानी की इस बर्बादी को लेकर बड़े बड़े विशेषज्ञों ने अपनी रिसर्च में बताया की पृथ्वी पर प्रदूषण और पानी की बर्बादी के कारण शुद्ध पीने का जल दूषित हो रहा हैं.

और आने वाला कल पानी के बहुत बड़े संकट को झेलेगा, अगर हम अभी से इसके प्रति जागरूक नहीं हुए तो, वो दिन दूर नहीं जब हम एक-एक बूंद पानी को तरसेंगे और हमें शुद्ध पीने को जल नहीं मिलेगा.

जल के संकट को देखते हुए कुछ लोगो का यहाँ तक कहना हैं की अगर हम जल संरक्षण को लेकर जागरूक नहीं हुए तो, आने वाले समय में एक और विश्व युद्ध छिड़ेगा और वो युद्ध होगा पानी को लेकर. क्युकी पानी ही पृथ्वी पर सबसे कीमती होगा. जो आज हमें मुफ्त में मिल रहा हैं और हम उस पानी का सदुपयोग ना करते हुए उसका हम दुरूपयोग कर रहे हैं.

जल संरक्षण दिवस 

दोस्तों जल के दुरूपयोग को लेकर आज सभी देश चिंतित हैं. और जल को संरक्षित करने के उद्देश्य से विश्व जल दिवस का भी आयोजन किया जाता हैं.

जल संरक्षण दिवस की शुरुआत पहली बार 1993 में हुआ था. जिसका सर्वप्रथम प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ब्राजील में सन 1992 में रियो डी जेनेरियो द्वारा “एजेंडा 21” में रखा गया था.

और उसी की बाद 1993 में विश्व जल दिवस के रूप में प्रथम बार मनाया गया था, और इसी के साथ प्रत्येक वर्ष, पूरा विश्व 22 मार्च को विश्व जल संरक्षण दिवस के रूप में मनाने लगा.

इसका एक ही उद्देश हैं की जल के संकट से सभी को अवगत करना और उसे गंदे नालो में बहा कर बर्बाद ना करने के लिए जागरूक करना. जल का संरक्षण करना करना.

World Water Day के दिन अलग अलग कार्यकर्मों का आयोजन किया जाता हैं. जिसे सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा आयोजित किया जाता हैं.

जिसमे लोग गाँव-गाँव, शहर-शहर, स्कूल-स्कूल, जाकर बच्चे बूढ़े नौजवानों को पानी की कीमत को समझना और उसे किसी भी हाल में बर्बाद होने से बचाना. और जल का कैसे संरक्षण करे इसके उपाय भी बताते हैं.

Save Water Slogans in Hindi, English

[su_note note_color=”#756126″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों अगर हम सभी को आने वाले भयंकर सुखा, पानी के संकट से बचना हैं तो? हमें अपने अन्दर पानी को बचाने के लिए जागरूकता लानी होगी. और हमें अपने हाथो द्वारा जाने-अनजाने में रोजाना बर्बाद होने वाले पानी को अब से बचाना होगा. ताकि हमारे आने वाले कल में पानी की किल्लत ना हो.

और इसी के साथ आज हम सभी एक हो कर Slogans On Save Water in Hindi  के इस पोस्ट को पढ़ते हुए कसम खाते हैं की हम पानी बर्बाद नहीं करेंगे और पानी के प्रति लोगो को जागरूक भी करेंगे. [/su_note]

Save Water Slogans in Hindi

[su_note note_color=”#6a2313″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]दुनिया का करीब 70% हिस्सा पानी से ढका है लेकिन कुल पानी का बस 2.5% ही पीने योग्य है. “पानी का संरक्षण करें”[/su_note]

पानी क्या हैं?
जीवन, संरक्षण भविष्य

[su_note note_color=”#755326″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून, पानी गये ना ऊबरे, मोती मानुष चून…||[/su_note]

Save Water slogans in hindi

पानी नहीं तो जीवन नहीं.

पानी ख़त्म होने से पहले जीवन ख़त्म हो जाएगा.

पानी है तो जिंदगानी है

पानी का हमेशा करो मान, तभी बनेगा देश महान.

Save Water slogans hindi

  • जल बचाए और अपना कल बचाए.
हर बच्चा, बुड्ढा और जवान, पानी को बचाकर बने महान.
जो पानी को बचाएगा वही समझदार कहलायेगा.

पानी तभी बचेगा, जब आप बचाएंगे…||

[su_note note_color=”#6a2313″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]आज जल नहीं बचाओगे, तो कल अकाल पाओगे…||[/su_note]

Save Water Poster

  • जल ही है जीवन का आधार, जल बचाओ-जल बचाओ…||
आज पानी नहीं बचाओगे, तो कल अन्न कहां से लाओगे?

जल संरक्षण, धरती का रक्षण…||

पानी के बिना सूब मुरझा जाता है. पानी बचाओ…||

[su_note note_color=”#755326″ text_color=”#ffffff”]दोस्तों लगातार सड़को हादसों से हो रही मौतों के बारे में अक्सर आप भी अपनो को खो देते हैं जिनका आपको बहुत दुःख होता हैं. सोचये आपकी तरह लाखो ऐसे परिवार भी जो जो सड़क दुर्घटनाओं में अपनो को खो देते हैं.

इसका एक ही मुख्य कारण होता हैं हमें या तो यातायात नियमो की जानकारी नहीं होती या होते हुए भी हम उन्हें अनदेखा करते हैं वाहन चलते समय और इसी कारण हम दुर्घटनाओं को दावत देते हैं. और काल  के गाल में समा जाते हैं और पीछे छोड़ जाते हैं अपनो को रोने के लिए

दोस्तों अगर इन दुर्घटनाओ को आप रोकना चाहते हैं और समाज के लिए कोई कार्य करना चाहते हैं तो आप भी हमारे साथ लोगो को जागरूक करे यातायात के नियमों को पालन करने के लिए हमारे द्वारा किये गए पोस्ट Traffic Driving Quotes के बेहतरीन दिए गए नारों को शेयर कर के . [/su_note]

इन्हें भी पढ़े :- 105+ Road Safety Slogans In Hindi English 
परंपरागत जल संरक्षण की तकनीकों अपनाइए, कम कीमत में पानी बचाइए…||

[su_note note_color=”#062f91″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]पानी है अमूल्य धरती की अमूल्य निधि, जल बचाव से देश होगा समृद्ध…||[/su_note]

जरुरत अनुसार पानी का कीजिए उपयोग । जल बचाव मे होगा आपका सहयोग…||

पानी बचाए, भविष्य बचाए

पानी बचाए, भविष्य बचाए…||

जब आप पानी बचाते है तब आप ज़िंदगी बचाते है…||

जल के बिना जीवन अधूरा है, पानी के बिना आने वाला कल बहुत बुरा है…||

[su_note note_color=”#062f91″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]पानी का हर एक बूंद बचाते चलो, जीवन का जश्न मनाते चलो…||[/su_note]

अगर हम जल संरक्षण करना नहीं सीखते हैं तो, हम बिन जल की मछली की तरह होंगे…||

Save Water Poster hindi

[su_note note_color=”#148491″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]पानी से तो संसार है, पानी पे हर जीव का अधिकार है…||[/su_note]

अगर तुम्हे नहीं पता तो एक प्यासे आदमी से पूछो पानी का महत्त्व क्या हैं…||

तुम मुझे जल दो मैं तुम्हे जीवन दूंगा…||

आज जल बचाएंगे, तो कल दु:ख नहीं पाएंगे…||

Save Water hindi slogan

  • तुम पानी बचाओ, और ये तुम्हे बचाएगा…||

पानी को जानों. जीवन को जानों…||

Slogans Save Water in Hindi

करे हम अपने भविष्य को सुरक्षित, जल बचाये, जीवन बचाये…||

Best Save Water Slogans

[su_note note_color=”#1c326b” text_color=”#ffffff” radius=”0″]पानी है अमृत की धारा, पानी है हर जीव का सहारा…||[/su_note]

पानी है अमूल्य । पानी बचाने मे आपका सहयोग होगा बहमूल्य…||

[su_note note_color=”#1c326b” text_color=”#ffffff”]दोस्तों आज के समय में हर शहर हर राज्य में कही ना कही बलत्कार की घटना सुनने को मिलती ही रहती, कोई ना कोई मासूम सी लड़की हवस के दरिंदो का शिकार होती ही रहती हैं. दोस्तों अगर इस तरह की घटनाओं की शिकार हुई लड़की के प्रति सहानभूति और उन वहशी दरिंदो के खिलाफ कठोर से कठोर कानून को चाहते हैं और उससे जुड़े विचारो को पढ़ना चाहते हैं तो जरुर पढ़े हमारा यह पोस्ट. [/su_note]

इन्हें पढ़े :- Quotes On Rape in Hindi
इससे पहले की बहुत देर हो जाए, पानी को बचाए…||

पानी बचाइये । पर्यावरण को स्वच्छ बनाईये…||

[su_note note_color=”#1b4758″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]जल संरक्षण, जरूरत भी और कर्तव्य भी…||[/su_note]

पानी बचाए, ज़िंदगी बचाए…||

jal bachaye jeevan bachaye

पानी बचाए लेकिन प्यासे ना रहे…||
पानी की समास्या है विकराल । जल वचाव की बनें मिसाल…||
पानी के बिना जीवन की कल्पना हैं अधूरी । पानी की कमी से होगी हालत बुरी…||

World Water Day slogans in hindi

खुशहाली का एक ही प्रतीक, जल संरक्षण…||

पानी का कोई विकल्प नही…||

आप जल नहीं बचाओगे, तो कल आपके बच्चे प्यासे रह जाएंगे…||
पानी बचाने का नियम बनाओ, बच्चे बूढ़े सब को बतलाओ…||

Slogan on Save Water Hindi


जीवन की डोर बचाए, आओ मिलकर पानी बचाए…||

[su_note note_color=”#1b4758″ text_color=”#ffffff” radius=”6″]पानी से है हम सबकी पहचान इसे न खोना मेरे यार…||[/su_note]

जल बचाने का करो जतन, जीवन का है अमूल्य रत्न…||

स्वस्थ रहना है तो योग करो, पानी का सदुपयोग करो…||

22 March 2020 World Water Day Poster
जल बचाओ, मरुस्थल हटाओ…||

World Water Day hindi slogans

जल होगा तो ही खुशियों का हर पल होगा…||
बूँद-बूँद से बनता सागर,  पानी से होता जीवन उजागर…||
आज जल बचाओगे, तो कल समझदार कहलाओगे…||

Save Water images [su_note note_color=”#152373″ text_color=”#ffffff” radius=”6″]सूखी धरा करें एक ही पुकार, जल बचाओ जीवन बचाओ…||[/su_note]

वृक्षों का रोपण, जल संकट का समापन…||
पानी को बचाने से ही दुनिया बचेगी…||

जल बचाइए, जीवन सवारिये…||

[su_note note_color=”#108e96″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]पानी बचाए, क्यूकी वो पेड़ पर नही उगता…||[/su_note]

पानी से है आती हरियाली,  पानी नहीं तो जीवन मे होगी बदहाली…||

World Water Day slogans Poster

पानी की हर एक बूंद मे जान है…||
हम सबको जल बचाना है, आने वाले कल को सजाना है…||
अगर बूँद-बूँद से सागर बन सकता है तो ख़त्म भी हो सकता है, इसलिए, पानी बचाओ…||

World Water Day slogans hindi Poster

पानी जीवन है, पानी का बचत करे…||

पानी प्रकृति का दिया हुआ हमें अमूल्य उपहार है, इसलिए इसे भविष्य के लिए बचाओ…||

Save Water Slogans images

जल संरक्षण के माध्यम से पानी बचाओ, क्योंकि जल जीवन है और जल संरक्षण ही हमारा भविष्य…||

जल है जीवन की आस, इसे बचाने का करो प्रयास…||

[su_note note_color=”#108e96″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]जल ही है असली सोना, भूलकर भी इसे न खोना…||[/su_note]

भविष्य के लिए पानी बचाने के लिए बारिश के पानी को संरक्षित करो…||

[su_note note_color=”#1c326b” text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों लगातार कुछ पैसो के लोभी लोगो द्वारा जंगलो से कर रहे वृक्षों की कटाई से हमारे पर्यावरण में भारी नुक्सान पहुँच रहा जिसका उन्हें अंदाजा नहीं. अगर जंगल नहीं होगा तो शुद्ध हवा होगी ना हमारे लिए ऑक्सीजन होगा.

दोस्तों अगर आप अपने पर्यावरण को लेकर जागरूक नहीं हुए तो वो दिन दूर नहीं जब हम सब का विनाश निश्चित होगा हमारी आने वाली पीढ़ी भी जिंदा ना बचेगी.

दोस्तों आईये हम सब मिल कर संकल्प ले पर्यावरण को बचाने का और फिर से धरती को हरा-भरा बनाने का. दोस्तों पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ के  नारे, “Save Trees Slogan in Hindi” को शेयर करे और लोगो को जागरूक करे ..[/su_note]

जरुर पढ़े और शेयर करे :- Great 125+ Save Trees Slogans In Hindi English 
पानी सबका प्यास बुझाता, किसान इससे फसल उगाता…||

Save Water Slogans images

[su_note note_color=”#105596″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]पानी नहीं तो कुछ भी नहीं…||[/su_note]

अगर पानी नहीं बचाओगे तो आप प्यासे रह जाओगे, …||
जल है तो हम है और जल है तो कल है…||

जल ही जीवन है…||

[su_note note_color=”#202020″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]बिन पानी होगा क्या होगा जरा सोचिए?[/su_note]

पानी की एक बूँद भी बर्बाद मत करो वरना तुम पानी की एक बूँद के लिए तरस जाओगे…||
Save Water Slogans with images बिना पानी जीवन बदहाली, पानी से है हरियाली…||

आप  60% पानी हैं. खुद का  60% बचाएं…||

पानी को बचाओगे, अपने जीवन को बचाओगे…||
आज पानी बर्बाद करिए और कल रेगिस्तान में रहिये…||

मत करो पानी बर्बाद, नहीं तो हो जाएगा भविष्य बर्बाद…||

Save Water Save life

[su_note note_color=”#1a4996″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]ज़िन्दगी को नाली में बहने ना दो…||[/su_note]

पानी को बचाकर रखिये, जीने का सलीखा सीखिए…||

पानी का संरक्षण करें, जीवन का संरक्षण करें…||

पानी पृथ्वी का खून है इसे यूँ ही ना बहाएं…||
अगर आप पानी बचाओगे, तो पानी आप को बचाएगा…||

[su_note note_color=”#1a9693″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]जल है तो कल है…||[/su_note]

सभी चीजों का आधार पानी है, पानी की बचत करे…||

poster on Save Water

[su_note note_color=”#237079″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए पानी बचाओ…||[/su_note]

जीवन जल पर निर्भर है और जल संरक्षण आप पर…||
पानी की रक्षा है देश की सुरक्षा…||

[su_note note_color=”#6a5928″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]जल प्रकृति का चालक है।[/su_note]


Save Water Slogans in English


I don’t waste water
I don’t waste waterDo you?

Save water before it’s too late…||

Save Water Slogans in English

  • Use water but never waste water…||
Water is Awesome. Please save the water…||

Go green & Drink clean…||

Life is impossible without water…||

Save Water

  • We all have to Save Water…||
Destroy water, you destroy life…||

Store Water for Dry Days…||

[su_note note_color=”#6a5928″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]Water, Beauty of Nature…||[/su_note]

Put a stop to the drop…||
Save life Water Save
Save Water, and it will Save You…||

Do your Share to Care Water…||

Water Is Life So Don’t Hit and Waste Your Life…||

Save Water to Save this Planet…||

No Water No Life

  • No Water – No Life…||
Water is the driver of Nature…||

2020 Save Water Slogans Poster

Save Water To Secure Your Future…||

Love Water, Hate Pollution…||

Save water Every Day, keep Scarcity Always Away…||

[su_note note_color=”#28346a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]Without water living is impossible…||[/su_note]

Keep calm & stop water pollution…||

Save Water Slogans images in English

  • Save Water for your Children…||
The choice is yours – Save it or Waste it…||
Do the Earth a favor, Be a water saver…||

Pure Water Runs Life…||

[su_note note_color=”#28346a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]Water is Life, Treat it Right…||[/su_note]


World Water Day slogans

Save Water images Slogans 2

पानी पियो लेकिन बर्बाद मत करो…||

आओ हाथ से हाथ से मिलाए जीवन के लिए पानी बचाए…||

[su_note note_color=”#28346a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों अगर आप 5 जून 2020 विश्व पर्यावरण दिवस से जुड़े स्लोगन कोट्स, पढ़ना चाहते हैं और विश्व पर्यावरण दिवस के दिन लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहते हैं तो. हमारे द्वारा की गयी पोस्ट World Environment Day Slogan को पढ़े. और जागरूक करे लोगो को पर्यावरण संरक्षण के लिए.[/su_note]

जरुर पढ़े और शेयर करे :- 125++ Slogan On Environment Images In Hindi
सब मिलकर करो सहयोग । पानी का कभी न करोगे दुरुपयोग…||

ग्लास को उतना ही भरे जितना पानी पीना हो…||

[su_note note_color=”#28346a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]जल की होगी बर्बादी, तो नहीं होगी कोई आबादी…||[/su_note]

अपने बच्चों को पानी की इज्ज़त करना सिखाएं ताकि बाद में उन्हें ये मिल सके…||

Slogan on Save Water

पानी का सदुपयोग करो, मत इसका दुरूपयोग करो…||

जितना जरूरी है उतना ही पानी भरे, उपयोग होने पर नल बंद करे…||

[su_note note_color=”#28346a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]आज नहीं बचाओगे, तो कल बोतल में बंद जल पाओगे…||[/su_note]

गली गली मे लगाओ नारे, पानी का उपयोग जरूरत अनुसार करे…||

Slogans Save Water in Hindi

हर एक पानी की बूँद का महत्व समझे…||

पानी की बर्बादी रोकिए…||

अपनों से है प्यार तो पानी को बचाकर, करो उन पर एक उपकार…||

2020 World Water Day Water Slogans

कोशिश करे की पानी के एक एक बूँद को बचाए…||

जल है जीवन का अमृत हैं, इसे न व्यर्थ बहाओ…||

[su_note note_color=”#28346a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]सुख की एक ही परिभाषा, जल संरक्षण की हो भाषा…||[/su_note]

आज बूंद-बूंद नहीं बचाओगे, तो कल बूंद बूंद को तरस जाओगे…||
हर घर में पानी बचाना है, हर घर में खुशहाली लाना है…||

[su_note note_color=”#28346a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]आज से ही यह नियम बनाओ, सुबह शाम पानी को बचाओ…||[/su_note]

End Post :-

[su_note note_color=”#286a63″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों आज  के इस 2020 World Environment Day Slogan पोस्ट को अब यही समाप्त करते हैं, और अगले पार्ट में तब तक के लिए इज़ाज़त दीजिये फिर मिलते एक और नयी पोस्ट लेके खास आपके…॥[/su_note]

Conclusion

【♥】 दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी को जागरूकता से जुड़ा हमारा Slogan On Environment In Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप भी पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे साथ ही बताएँगे पर्यावरण को कैसे हम मिल मिल कर स्वच्छ बना सकते हैं.

दोस्तों और अधिक जागरूकता से जुड़े स्लोगन को पढ़ना चाहते हैं तो, हमारे फेसबुक पेज को जरुर Like करे और हर रोज़ नए अपडेट कलेक्शन को पढ़े…||

Leave a Reply