Save Electricity Slogans में पढेंगे देश में बिजली की हो रही समस्या से जुड़े Save Electricity Quotes और Bijli Bachao Slogan In Hindi English को और लोगो को जागरूक करेंगे बिजली बचत को लेकर.
दोस्तों अज की पोस्ट भी जागरूकता कॉलम से ली गयी हैं इस पोस्ट का उद्देश्य भी आप को जागरूक करना हैं और आज का विषय हैं “बिजली बचाओ देश को उन्नति की राह पर ले जाओ“.
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं आज के दौर में बिजली हमारे लिए कितनी आवश्यक हैं, जीवन के हर एक पहलू में. बिना लाइट के हम कुछ भी आज के दौर में नहीं कर सकते.
जब से बिजली का अविष्कार हुआ तब से नए युग की शुरुआत हुयी एक नए उजाले के साथ, आज के समय में बिजली की लगातार खपत के कारण विद्युत की मांग बढाती ही जा रही हैं.
Electricity की जितनी मांग हैं हमें, उससे कम ही उत्पादन हो पा रहा हैं. जिसके कारण बहुत सी जगहों पर आज भी बिजली की समस्या बनी हुयी.
जितनी जरुरत हमारे शहरों के औद्योगिक कल कारखानों को होती हैं उतनी ही जरुरत हम अन्न देने वाले हमारी भूख मिटाने वाले किसानो को भी हैं
गांवों में बिजली सही से ना मिल पाने के कारण खेतो में सही से ट्यूबेल द्वारा पानी नहीं दे पाते. जिसकी वजह से फसलो को काफी नुक्सान होता
कही बिजली के तार हैं लेकिन पर्याप्त मात्रा में बिजली के उत्पादन ना होने के कारण कई गाँव में बिजली नहीं दे पाते. दूसरी तरह कुछ हम जैसे भी लोग हैं
जिन्हें Electricity पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होती हैं लेकिन हम उसका सही से इस्तेमाल ना कर के उसका दुरूपयोग करते हैं लाइट को ऑन छोड़ देते हैं.
बिना काम के ही बिजली जलती रहती हैं लेकिन कभी यह नहीं सोचते की की यह जो हमें बिजली मिल रही हैं इसका सही से उपयोग करे और इसका बचत करे
हमारे द्वारा किये गए बिजली के बचत से हमरे देश के कई गाँव रौशन हो सकते हैं. कई घरो के अन्धकार दूर हो सकते हैं खेतो में किसान अपनी जरुरत के अनुसार पानी डाल सकते हैं.
Save Electricity Slogans Hindi, English
दोस्तों Save Energy Slogans का उद्देश्य हैं की हम सभी एक साथ इस मिशन में जुड़े और देश के विकास के लिए अपना योगदान दे बिजली को बचा कर ताकि हमारे साथ साथ औरों के घरो में भी उजाला हो सके
भारत देश हमारा उन्नति की राह पर और आगे बढे तो दोस्तों आईये शुरुआत करते हैं आज की जागरूकता से भरे “2020 Save Electricity Quotes” की
पोस्ट की शुरुआत से पहले आओ एक साथ मिलकर कसम खाते हैं की हम सब बिना जरुरत के बिजली का इस्तेमाल नहीं करेंगे, Electricity की बचत करेंगे.[su_note note_color=”#6c19a1″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों आप भी लोगो को भी जागरूक करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग बिजली बचाओं के अभियान से जुड़ सके और देश को विकास में अपनी भागीदारी निभा सके और देश को एक विकासशील देश बनाने में सहयोग कर सके.[/su_note]
Save Electricity In Hindi

आवाज उठाओ, बिजली बचाओ…||
अब करना है कुछ काम चलो बिजली बचाएं, देश को आगे बढ़ाएं…|| |
बिजली बचाओ प्रकाश बढाओ, हर संकट से मुक्ति पाओ…||
आज एक रीत ऐसी बनाओ, हर घर में बिजली बचाओ…|| |
[su_note note_color=”#541d83″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]अपना कर्तव्य निभाओ, अभी से बिजली बचाओ…||[/su_note]
आज अगर बिजली बचाएंगे, तो कल हर घर में बिजली पाएंगे…|| |

सुबह-शाम नियम बनाएं, ऊर्जा को बचाएं…||
- राष्ट्र हित में बिजली बचाओ, देश का नाम बढाओ…||
|
[su_note note_color=”#3c245e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों लगातार कुछ पैसो के लोभी लोगो द्वारा जंगलो से कर रहे वृक्षों की कटाई से हमारे पर्यावरण में भारी नुक्सान पहुँच रहा जिसका उन्हें अंदाजा नहीं. अगर जंगल नहीं होगा तो शुद्ध हवा होगी ना हमारे लिए ऑक्सीजन होगा.
दोस्तों अगर आप अपने पर्यावरण को लेकर जागरूक नहीं हुए तो वो दिन दूर नहीं जब हम सब का विनाश निश्चित होगा हमारी आने वाली पीढ़ी भी जिंदा ना बचेगी.
दोस्तों आईये हम सब मिल कर संकल्प ले पर्यावरण को बचाने का और फिर से धरती को हरा-भरा बनाने का. दोस्तों पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ के नारे, “Save Trees Slogan in Hindi” को शेयर करे और लोगो को जागरूक करे ..[/su_note]
- बिजली का सही उपयोग करो, इसका ना दुरूपयोग करो…||
|
बिजली बचाओ, अनुपम जीवन पाओ…||
देशभक्ति का दिया जलाये, देश के लिए बिजली बचाए…|| |
- सभी को मेरा खुला निमन्त्रण, ऊर्जा संरक्षण बस ऊर्जा संरक्षण…||
|
[su_note note_color=”#521488″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]मैं भी करूँ और तू भी कर, इलेक्ट्रीसिटी को सेव कर…||[/su_note]
- बिजली को जब बचाओगे, तभी घर को जगमगाओगे…||
|
रोशन करे सारा संसार, बिजली का करे भंडार…||
चलो सपनो का संसार बनाये, बिजली बचाने का नियम बनाये…|| |
Save Electricity Slogans In Hindi
देश का कोना कोना चमकाना है, बिजली को बचाना है…|| |

चलो बिजली बचाए, अपना कल बचाए…||
- बिजली बचाने का करो जतन, यही तो है अनमोल रत्न…||
|
[su_note note_color=”#3c245e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों अगर आप 5 जून 2020 विश्व पर्यावरण दिवस से जुड़े स्लोगन कोट्स, पढ़ना चाहते हैं और विश्व पर्यावरण दिवस के दिन लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहते हैं तो. हमारे द्वारा की गयी पोस्ट World Environment Day Slogan को पढ़े. और जागरूक करे लोगो को पर्यावरण संरक्षण के लिए.[/su_note]
- जीने के लिए खाना खाये, उजाले की लिए बिजली बचाए…||
|
बच्चों को पढ़ाना है, बिजली को बचाना है…||
- भविष्य को सुरक्षित है अगर बनाना, तो बिजली को अब से है बचाना…||
|
Bijli Bachao Poster
- बिजली का सही उपयोग करो, इसका दुरूपयोग न करो…||
|
[su_note note_color=”#521488″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]ऊर्जा बचाओ, देश को आगे बढ़ाओ…||[/su_note]
ऊर्जा का संरक्षण करो, इस जग पर उपकार करो…|| |
हर रोज बिजली बचाएंगे, देश का मान बढ़ाएंगे…||
चलो उठो अब फर्ज निभाए, देश के लिए बिजली बचाए…|| |
हमारा देश आगे रहेगा, बिजली बचाव जब बढ़ता रहेगा…|| |
आओ -आओ भविष्य का निर्माण करें, बिजली बचाएं…||
- भविष्य को सुरक्षित है अगर बनाना, तो बिजली को अब से है बचाना…||
|

जीवन आगे बढ़ाना है तो बिजली को बचाना है…||
बिजली की खपत कम करो, अपने पैसो की बचत करो…|| |
जब बिजली को बचाएगा, तभी समझदार कहलायेगा…|| |
आज हमने ठाना है, हर रोज बिजली बचाना हैं…||
जन-जन में संदेश पहुंचाना है, ऊर्जा को बचाना है…|| |
Save Energy Slogans
अब हमें कुछ ऐसा है करना, बिजली खर्च की आदत है बदलना…|| |
[su_note note_color=”#3e1d5b” text_color=”#ffffff” radius=”0″]चलो अब बिजली बचाए, देश को आगे बढ़ाये…||[/su_note]
- बिना लाइट के सब होंगे कंगाल, चारो तरफ रहेगा बस बबाल…||
|
बिजली तो असली सोना है, इसे नहीं अब खोना है…|| |
बिजली बचाओ, देश बचाओ…||
हर बच्चा, बुड्ढा और जवान, बिजली को बचाकर बने महान…|| |

हम सब ने अब ठाना है, बिजली को बचाना है…||
अँधेरे में रह जाओगे, अगर बिजली नहीं बचाओगे…|| |
[su_note note_color=”#3c245e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाये जाने वाले Forest Day in India पर Van Mahotsav Quotes, Slogan On Van Mahotsav. को आप पढ़ना चाहते हैं. और वन संरक्षण स्लोगन द्वारा वनों के प्रति लोगो को जागरूक कर देश की सेवा करना चाहते हैं पढ़े आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए पोस्ट को [/su_note]
जब यह उजाला रहेगा, तभी तो हमारा कल रहेगा…|| |
कल आनंद लेने के लिए ऊर्जा बचाएं…||
भारत देश आगे रहेगा, बिजली बचाव जब बढ़ता रहेगा…||
- जन-जन में अब यही है बोल, बिजली, ऊर्जा है अनमोल…||
|
- जीवन आगे बढ़ाना है तो बिजली को बचाना है…||
|
[su_note note_color=”#3e1d5b” text_color=”#ffffff” radius=”0″]बिजली बचाओ, अंधेरे को भगाओ…||[/su_note]
Slogan On Save Electricity In English

I Love to Save Electricity … !!
- मुझे बिजली बचाना बहुत पसंद है…||
|
- I Want you to Save Electricity … !!
मैं चाहता हूं कि आप बिजली बचाएं…|| |
- Save Electricity, say it To all … !!
- Save Electricity, save money and Save Planet … !!
बिजली बचाओ, पैसा बचाओ और ग्रह बचाओ…|| |
Save Today for a Better Future … !!
बेहतर भविष्य के लिए आज ही बचत करें…|| |
Save Power, Energize the Future … !!
बिजली बचाओ, भविष्य को सक्रिय करो…|| |
Slogans On Save Electricity
- Live long and Save Electricity … !!
लंबे समय तक जियो और बिजली बचाओ…|| |
- Turn off the lights before leaving … !!
जाने से पहले लाइट बंद कर दें…|| |
[su_note note_color=”#3e1d5b” text_color=”#ffffff” radius=”0″]Your Future depends on Electricity … !![/su_note]
आपका भविष्य बिजली पर निर्भर करता है…|| |
- Electricity – Use it Don’t abuse it … !!
बिजली का उपयोग करें – इसका दुरुपयोग न करें…|| |
- Every machine runs on electricity, save it … !!
हर मशीन बिजली से चलती है, उसे बचाओ…|| |
[su_note note_color=”#924623″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]My Mom says, Save Electricity … !![/su_note]
मेरी मॉम कहती हैं, बिजली बचाओ…|| |
Imagine your life Without Electricity … !!
बिजली के बिना अपने जीवन की कल्पना करो…|| |
Turn off the light, Keep the Future Bright … !!
लाइट बंद करें, भविष्य उज्ज्वल रखें…|| |

Turn off the Lights When Sun is Out … !!
सूरज निकलने पर लाइट बंद कर दें…|| |
Shut your Mouth & Save electricity … !!
अपना मुँह बंद करो और बिजली बचाओ…|| |
- Saving electricity, the smarter choice … !!
होशियार विकल्प, बिजली की बचत …|| |
Save Electricity, Got it?
- Save Electricity for all … !!
[su_note note_color=”#3c245e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों पृथ्वी से प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त कर, अपनी धरती को स्वच्छ और जीने योग्य बनाने और लोगो को प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले खतरों से जागरूक, करना चाहते हैं तो, हमारी द्वारा किये गए 2020 Plastic Ban Poster Quotes पोस्ट को जरुर पढ़े …||[/su_note]
- You can’t live without electricity … !!
आप बिजली के बिना नहीं रह सकते…|| |
- Just save electricity … !!
Save Electricity Slogans Hindi, English
[su_note note_color=”#235192″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]When it is bright, Switch off the Light … !![/su_note]
जब यह उजाला हो, तो प्रकाश बंद करें…|| |
[su_note note_color=”#924623″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]Save Power, Save Nation … !![/su_note]
बिजली बचाओ, राष्ट्र बचाओ…|| |

Save Electricity – Save Money … !!
बिजली बचाओ – पैसा बचाओ…|| |
- Turn off the lights, preserve the sights … !!
रोशनी बंद करें, जगहें संरक्षित करें…|| |
Let’s Save Electricity … !!
Save Electricity Quotes

ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन है…||
ऊर्जा बचाने की संस्कृति का करें विकास, उज्जवल होगा भविष्य और घर घर होगा प्रकाश…|| |
[su_note note_color=”#14384a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों अगर आप भी पृथ्वी पर बढ़ रहे प्रदूषण को समाप्त करने और धरती को बचाने की मुहीम में शामिल होना चाहते हैं तो, हमारे द्वारा पृथ्वी बचाओ, प्रदूषण हटाओं. के नारों पर आधारित पोस्ट जरुर पढ़े .. [/su_note]
विकसित राष्ट्र की करो कल्पना, बिजली बचाने वाले लोग है बनना…|| |
अभी लो शपथ, नहीं करेंगे फिजूल बिजली की खपत…||
बच्चे हो या बूढ़े बिजली बचाने का नियम सबको बतलाओ…|| |
हर गांव का हर पथ होगा रोशन तब, जब हम बिजली बचाएंगे…|| |
[su_note note_color=”#3e1d5b” text_color=”#ffffff” radius=”0″]घर हो या दफ्तर, ऊर्जा बचाने का उद्देश्य हो हमारा…||[/su_note]
मैंने तो अपना कर्तव्य निभाया, जब से घर में एलईडी बल्ब लगाया…|| |
Save Electricity Slogans Poster
ऊर्जा नहीं बचाएंगे, तो जीवन मुश्किल में पड़ जाएगा…|| |
घर से बाहर जाओ, तो लाइट पंखा सब बंद करके जाओ…||
आज आप बिजली बचाकर, आने वाली पीढ़ी को रोशनी का दे तोहफा…|| |

बिजली बचाओगे, तो पर्यावरण बचेगा…||
ऊर्जा बचाने के लिए सभी संभावित नियमों का पालन करें…|| |
ऊर्जा को बचाकर, देश के विकास में भागीदारी निभाओ…|| |
सौर ऊर्जा अपनाओ, देश के विकास में हाथ बटाओ…||
सौर ऊर्जा अपनाओ, देश के विकास में हाथ बटाओ…|| |
[su_note note_color=”#14384a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों अगर आप भी पृथ्वी पर फैलते ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ लोगो को जागरूक करना चाहते हैं तो Poster on global warming with slogan को जरुर पढ़े . [/su_note]
ऊर्जा बचाओगे, तो हवा, पानी और कोयला भी बचेगा…|| |
[su_note note_color=”#3e1d5b” text_color=”#ffffff” radius=”0″]ऊर्जा सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है, बस इसे बचाओ…||[/su_note]
बिजली चोरी करने वाले को देश माफ नहीं करेगा…|| |
बिन बिजली सब और अंधियारा छा जाएगा बिजली बचाए…|| |
आज बिजली बचाएं, कल रोशनी पाएं…||
- जितनी जरूरत उतनी खपत, आओ बिजली बचाए…||
|
- बल्ब हटाओ, सीएफएल अपनाओ, बिजली बचाओ…||
|

ऊर्जा संरक्षण, जीवन का संरक्षण…||
- अभी लो शपथ, नहीं करेंगे फिजूल बिजली की खपत…||
|

बिजली बचाओगे, तो हर गांव में बिजली पाओगे…||
ऊर्जा की फिजूलखर्ची, देश की बर्बादी…|| |
बिजली बचाएं- समृद्धि पाएं. |
बिजली की बचत, बिजली की बढ़त |
End Post :-
[su_note note_color=”#382454″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों आज के इस 2020 Global Warming Quotes पोस्ट को अब यही समाप्त करते हैं, और अगले पार्ट में तब तक के लिए इज़ाज़त दीजिये फिर मिलते एक और नयी पोस्ट लेके खास आपके…॥[/su_note]
[su_note note_color=”#14384a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों अगर आप Save Water Slogans in Hindi विचारो को पढ़ना चाहते हैं और जल बचाओ अभियान का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े [/su_note]
Conclusion
【♥】 दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी को जागरूकता से जुड़ा हमारा 2020 Save Electricity Slogans Hindi, English का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप भी ग्लोबल वार्मिंग को लेकर लोगो को जागरूक करेंगे.
दोस्तों और अधिक जागरूकता से जुड़े स्लोगन को पढ़ना चाहते हैं तो, हमारे फेसबुक पेज को जरुर Like करे और हर रोज़ नए अपडेट कलेक्शन को पढ़े…||