Sath Shayari In Hindi
Sath Shayari In Hindi

Best 65+ Sath Shayari In Hindi / Sath Status In Hindi

Sath Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Sath Shayari Hindi, Sath Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप साथ शायरी का आनंद ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Sath Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Sath ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Sath Shayari In Hindi

1▪️ एहसास मोहब्बत का बस इतना ही काफी है, कि तेरे बगैर भी मैं तेरे साथ ही रहता हूँ…!!

2▪️ अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की जंग, सलाह देने वाले बहुत हैं साथ देने वाला कोई नहीं…!!

Best Sath Shayari In Hindi
Best Sath Shayari In Hindi

3▪️ हम ना बदलेंगे वक़्त की रफ्तार के साथ, जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना होगा…!!

4▪️ अक्सर राहों में मुसाफिरों से साथ छूट जाया करते हैं, साथ वही निभा पाते हैं जो रिश्तों को समझ पाते हैं…!!

5▪️ जिन्दगी में कुछ ऐसे भी लोग मिल जाते है, जो वादें तो नहीं करते पर साथ जिन्दगी भर निभाते है…!!

Sath Shayari In Hindi Pic

6▪️ आपका साथ मुझे जीवन भर मिले, हर सुख-दुःख में आप सदा मेरे संग रहे…!!

Sath Shayari In Hindi Images
Sath Shayari In Hindi Images

7▪️ मुझे तेरा साथ चाहिए, मेरे हाथों में तेरा हाथ चाहिए…!!

8▪️ दर्द बन कर ही रह जाओ हमारे साथ, सुना है दर्द बहुत वक्त तक साथ रहता हैं…!!

9▪️ वो दिन जो गुजरे तेरे साथ, काश जिन्दगी उतनी ही होती…!!

10▪️ वक्त और हालात के साथ शौक तो बदल सकते है, लेकिन रिश्तें और दोस्त बदलना मुश्किल है…!!

Sath Shayari In Hindi For Instagram

11▪️ जिन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ देना, चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना…!!

Sath Shayari In Hindi Font
Sath Shayari In Hindi Font

12▪️ कुछ लोग बड़े अजीब होते है, साथ छोड़ देते है पर जिद नहीं…!!

13▪️ पसंद ना आये मेरा साथ, तो बता देना, महसूस भी न कर पाओगे, उतना दूर चला जाऊंगा…!!

14▪️ आंखे बंद होने से पहले, यदि आंखे खुल जाए, दावे के साथ कहता हूँ, पूरी ज़िंदगी सुधर जाए…!!

15▪️ कभी पास बैठ कर गुजरा कभी दूर रह कर गुजरा, लेकिन तेरे साथ जितना भी वक्त गुजरा बहुत खूबसूरत गुजरा…!!

Top Sath Shayari In Hindi

16▪️ बहन की इल्तिजा माँ की मोहब्बत साथ चलती है, वफ़ा-ए-दोस्तों बहर-ए-मशक़्कत साथ चलती है…!!

17▪️ अनदेखे बेनाम धागों में यूं बांध गया कोई, की वो साथ भी नही और हम आजाद भी नही…!!

18▪️ उदास रहने की बजह तो बहुत है इस ज़िन्दगी में, मगर खुश रहने का अहसास सिर्फ आपके ही साथ है…!!

19▪️ यादों मैं है सही कम से कम साथ तो रहते हो मेरे, बस यही अहसान का सौ बार तुझे शुक्रिया…!!

यह भी पढ़े :-

Aafat Shayari / Aafat Status In Hindi

Aatma Shayari | आत्मा शायरी / Aatma Status In Hindi

Mundan Shayari / Mundan Status In Hindi

Sath Shayari In Hindi For Fb
Sath Shayari In Hindi For Fb

20▪️ नहीं पसन्द मोहब्बत में मिलावट हमे अगर वो मेरे साथ है तो ख्वाब भी सिर्फ मेरे देखे…!!

Sath Shayari In Hindi For Fb

21▪️ जगह देनी है तो,अपनी रूह के साथ रहने दे, यूँ दिलों में तो, बहुत लोगो के बसते है हम…!!

22▪️ सिसकते हुए हाथ छुड़ाना पड़ता है, कुछ रिश्ते के हाथ और ज़िन्दगी के साथ तक़दीर में नहीं होते…!!

23▪️ बाकी रहे या ना रहे कुछ बस हमे हमसफ़र तेरा साथ चाहिए…!!

24▪️ मेरी बंजर ज़मीन पर उस दिन बरसात काफी हो जाएगी, बस तू मिल जाए तो मेरे लिए हर बात काफी हो जाएगी…!!

25▪️ बुलाता रहा ताउम्र पर वो साथ ना आया, उसे पैसे की प्यास थी मेरा प्यार रास ना आया…!!

Sath Shayari In Hindi Font

26▪️ जो कहते थे हमे कभी भी बुला लेना, आज वो क़रीबी दूर-दूर तक नज़र नहीं आता…!!

Sath Shayari In Hindi For Instagram
Sath Shayari In Hindi For Instagram

27▪️ चलता हूँ अकेला अब वैरागियों की तरह, साथी बाकी भी बदल गए बाकियों की तरह…!!

28▪️ साथ कहने को होते हैं मगर निभा नहीं पाते, ये अपने कहने को होते है मगर अपनापन दिखा नहीं पाते…!!

29▪️ वादें टूटे खाब टूटे दिल टूट गया था, इतनी मिन्नतों के बाद भी तेरा साथ छूट गया…!!

30▪️ साथ सात जन्म तक हो वरना ना हो, सफर आखिर क़दम तक हो वरना ना हो…!!

Sath Shayari In Hindi Images

31▪️ अभी तो साथ चलना है, समन्दर की मुसाफत में, किनारे पर ही देखेंगे, किनारा कौन करता है…!!

32▪️ पसंद ना आये मेरा साथ तो बता देना, महसूस भी न कर पाओगे उतना दूर चला जाऊंगा…!!

33▪️ हो जायेगा सफ़र आसां आओ साथ चलकर देखें, कुछ तुम बदलकर देखो कुछ हम बदलकर देखें…!!

34▪️ मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए बस तेरा साथ चाहिए था, मुझे छोड़ के बिन बताए चले जाने का क्या मतलब निकालू अब मैं…!!

35▪️ तेरा मेरा साथ हमेशा रहे तुझपे इतना प्यार हमेशा रहे, अगर मर भी जाये हम साथ साथ लेकिन हमारी रूह हमेशा साथ में रहे…!!

Best Sath Shayari In Hindi

36▪️ अपने वो नही जो हर तस्वीर में साथ हो, अपने वो होते है जो हर तकलीफ में साथ हो…!!

Sath Shayari In Hindi Pic
Sath Shayari In Hindi Pic

37▪️ हम अक्सर साथ-साथ टहलते है, तुम मेरे जेहन में और मैं छत पर…!!

38▪️ मैंने ताले से सीखा है, साथ निभाने का हुनर, वो टूट गया लेकिन कभी चाबी नही बदली…!!

39▪️ इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लोग जनाजे के साथ भी होते हैं तो सिर्फ अपनी हाजिरी गिनवाने के लिए…!!

यह भी पढ़े :-

Happy New Year Shayari In Hindi With Pic

I Love You Shayari In Hindi ( आई लव यू शायरी )

Mood Off Shayari In Hindi / Sad Shayari In Hindi

40▪️ रिश्तों की अहमियत को समझो, इन्हें जताया नहीं, निभाया जाता है…!!

Sath Shayari In Hindi

41▪️ एक दिन सबका साथ छूट जाता है, हकीकत सामने आता है तो भ्रम टूट जाता है…!!

42▪️ प्यार का तो पता नहीं पर जिन्दगी में एक ऐसा दोस्त, जरूर होना चाहिए जो हर मुश्किल में साथ दें…!!

43▪️ उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो, न जाने किस गली में जिन्दगी की शाम हो जाए…!!

44▪️ रिश्तें होते है जीवन में साथ निभाने के लिए, ना कि इनसे फिजूल उम्मीदें लगाने के लिए…!!

45▪️ खिलौना समझकर किसी का दिल तोड़ते नहीं है, अगर इश्क़ करते है तो साथ छोड़ते नहीं है…!!

46▪️ उदासियों का यह मौसम बदल भी सकता था, वो चाहता तो मेरे साथ चल भी सकता था…!!

47▪️ चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ, मिठास कम है जिन्दगी में मगर जिन्दादिली से जीता हूँ…!!

Sath Shayari In Hindi For Whatsapp

48▪️ सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो…!!

Top Sath Shayari In Hindi
Top Sath Shayari In Hindi

49▪️ ना तुम्हें भुलायेंगे ना तुमसे दूर जायेंगे, वादा है साथ रोयेंगे साथ तुम्हारे मुस्कुरायेंगे…!!

50▪️ दिल लगाओ तो जुदा होने की हिम्मत भी रखना, क्युकी जिंदगी में तकदीर के साथ सौदे नही होते…!!

51▪️ रोटी कमाना बड़ी बात नही है, परिवार के साथ बैठकर खाना बड़ी बात है…!!

51▪️ साथ हो तेरा मेरा,आयने की जैसे जिसे देख कर साथ साथ हँसते भी रहे और एक साथ रोये भी…!!

52▪️ तुझे खोने का डर मुझे बहुत है, लेकिन अगर तू सच में मेरा है तो ये डर कैसा है? जा छोड़ दिया इस डर को, तू अगर मेरे साथ है तो मेरे पास ही रह…!!

Sath Shayari In Hindi Images

53▪️ शक भी लाजमी है इश्क में हजूर, हक और मोहब्बत दोनों का पता देता है…!!

54▪️ बेरंग मेरी ज़िन्दगी में रंग आ जाए, जो सारी दुनिया छोड़ कर तू मेरे संग आ जाए…!!

55▪️ बड़े मिल जाएंगे इस दुनिया में हाथ मिलाने वाले, मगर कोई एक दो ही होते है उनमे से साथ निभाने वाले…!!

56▪️ ज़रा पूछना कभी अपने साथ वाले से, आज जो तुम्हारे क़रीबी है वो कभी हमारे ख़ास वाले थे…!!

57▪️ एक साथ तेरा चाहत है मेरी, जो छूटती नहीं तू वो आदत है मेरी…!!

Sath Shayari In Hindi

58▪️ निभा दे जो साथ जितना उस साथ का भी शुक्रिया, छोड़ जाए जो बीच में ही उस हाथ का भी शुक्रिया…!!

59▪️ तुझपर मुझे आज भी ऐतबार है मुझे लगता है मेरी क़िस्मत ने मेरा साथ नहीं दिया…!!

यह भी पढ़े :-

Mahak Shayari | ( महक शायरी 2 लाइन ) Mahak Status

Lamha Shayari | Lamha Status In Hindi

Khyaal Shayari | Khyaal Status In Hindi

60▪️ कुछ लोगों ने हमे छोड़ दिया, एक बेकार इंसान समझ कर, बस तेरा साथ चाहिए मेरे दोस्त, कुछ कर दिखाने के लिए…!!

61▪️ उसने मेरा साथ तब छोड़ा, जब मेरा उसके सिवा कोई नहीं था…!!

62▪️ तेरे साथ ज़िन्दगी भर रहना था मुझे, इसीलिए तेरा साथ चाहता था मैं, तूने तो मुझसे नाता ही तोड़ दिया, मेरा साथ दोगी क्या ये पूछने पर…!!

Sath Shayari In Hindi Font

63▪️ एक वक़्त था मेरे साथ मेरा प्यार था, वो वक़्त गुजर गया उसका साथ छूटने के बाद…!!

64▪️ तेरा साथ तो पा लिया मैंने तुझसे इश्क़ होने के बाद, मैं मर जाऊंगा अगर तू चली गयी मेरा दिल तोड़ने के बाद…!!

65▪️ नफरत हमेशा साथ रहती है, किसी का दिल टूटने के बाद…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Sath Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.