Samandar Shayari

Best 60+ Samandar Shayari / Samandar Status / समंदर शायरी

Samandar Shayari के पोस्ट में आप पढ़ सकते है, Samandar Shayari In Hindi, Samandar Shayari 2 Line, Samandar Status In Hindi, Samandar Status 2 L/ine, के जबरजस्त कलेक्शन. जिस आप पढ़कर इस पोस्ट के लुफ्त उठा पायेंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Samandar Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Samandar ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Samandar Shayari

1▪️ रख हौंसला के वो मंज़र भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा…!!

2▪️ कितने ही लोग प्यास की शिद्दत से मर चुके, मैं सोचता रहा के समंदर कहाँ गये…!! राहत इंदौरी

Read More :- Samandar Status In Hindi

3▪️ हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गए, हम समंदर से भी गहरे हो गए…!!

4▪️ दोस्त अहबाब से लेने न सहारे जाना, दिल जो घबराए समुंदर के किनारे जाना…!! अब्दुल अहद साज़

Samandar Shayari In Urdu

5▪️ मेरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा, इसी सियाह समंदर से नूर निकलेगा…!!

6▪️ सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है…!!

7▪️ हम थे दर्द के मारे बैठे समुन्दर किनारे, कोई न था हमारा हम थे खुद के सहारे…!!

8▪️ मैंने अपनी ख़ुश्क आंखों से लहू छलका दिया, इक समुंदर कह रहा था मुझ को पानी चाहिए…!! राहत इंदौरी

9▪️ हम समंदर है हमें खामोश रहने दो, जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे…!!

Samandar Shayari 2 Lines Urdu

10▪️ मैं दरिया भी किसी गैर के हाथों से न लूं, एक कतरा भी समन्दर है अगर तू देदे…!!

11▪️ रख हौंसला के वो मंज़र भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा…!!

12▪️ खुद को मनवाने का मुझको भी हुनर आता है, मैं वह कतरा हूं समंदर मेरे घर आता है…!!

13▪️ होता होगा तुम्हारी दुनियाँ में गहरा समंदर, हमारे यहाँ इश्क़ से गहरा कुछ भी नहीं…!!

14▪️ समंदर की तरह पहचान है हमारी, उपर से खामोश अंदर से तुफान…!!

Samandar Shayari Motivational 

15▪️ तू समन्दर है तो क्यूँ आँख दिखाता है मुझे, और से प्यास बुझाना अभी आता है मुझे…!!

16▪️ जिसको देखूँ तेरे दर का पता पूछता है, क़तरा क़तरे से समंदर का पता पूछता है…!!

17▪️ कोई अपनी ही नजर से तो हमें देखेगा, एक कतरे को समन्दर नजर आयें कैसे…!!

18▪️ मैं खोलता हूँ सदफ़ मोतियों के चक्कर में, मगर यहाँ भी समन्दर निकलने लगते हैं…!!

19▪️ क़दम दर क़दम ज़िन्दगी, दौरे इम्तिहान है, कहीं सहरा कहीं समन्दर,कहीं गर्दिशे अय्याम है…!!

Samandar Shayari Hindi Me

20▪️ ना जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढता है, डूबता भी हूँ तो समंदर उछाल देता है…!!

21▪️ कतरा होने की शोहरत कोई मुझसे पूछे, मैंने अपने लिये समुंदर को परेशान देखा है…!!

22▪️ लगी है प्यास तो चलो रेत निचोड़ी जाए, अपने हिस्से में कोई समंदर नहीं आने वाला…!!

23▪️ समंदर ने कहा मुझको बचा लो डूबने से, मैं किनारे पे समन्दर लगा के आया हूँ…!!

24▪️ दोस्तों, आज समंदर को बड़ा गुमान आया है, उधर ही ले चलेंगे कश्ती जिधर तूफान आया है…!!

Samandar Shayari In Urdu Sms

25▪️ डूबता देखकर समंदर भी हैरान था, मेरे होठों पर उस बेवफ़ा का नाम था….!!

26▪️ वक्त ढूँढ रहा था मुझे हाथों में खंजर लिए, मैं छुप गई आईने में आँखों में समंदर लिए…!!

27▪️ दर्द का समंदर जब आँखों में उतर आता है, तभी तो इंसान जिंदगी में कामयाबी को पाता है…!!

28▪️ लहरों का आना और किनारों से टकराना, समंदर का इश्क़ साहिल से है ये किसने जाना…!!

Dariya Samandar Shayari

29▪️ ये दरिया है इश्क का, इसमें किनारा नहीं पाओगे, गहराई रखता है समंदर सी, इसमें जीना भूल जाओगे…!!

30▪️ ठुकरा दो अगर दे कोई जिल्लत से समंदर, इज्जत से जो मिल जाये तो बूँद भी बहुत है…!!

31▪️ इश्क़ हमारा किनारे तक पहुँच जाता, अगर जिंदगी के समंदर में बेवफाई का तूफ़ान न आता…!!

32▪️ बुझी न प्यास तो यूँ ख़त्म ज़िंदगी कर ली, नदी ने जा के समंदर में ख़ुदकशी कर ली…!!

Sahil Samandar Shayari

33▪️ वो साहिल पर ख़ुद को रख न सका संभालकर, जिसने रख दिया था समन्दर को उछालकर…!!

34▪️ बहते दरिया में बे सूद है गौहर की तलाश, अब सदफ दिल के समंदर में उतारे जायें…!!

35▪️ ऐ ख़ुदा रेत के सहरा को समंदर कर दे, या छलकती हुई आँखों को भी पत्थर कर दे…!!

36▪️ उसने मुझसे पूछा मोहब्बत कश्मकश क्या है, मैंने कहा बाहों में समंदर और रूह प्यासी…!!

37▪️ समंदर के किनारे आबादी नहीं होती, जिससे इश्क़ होता है उससे शादी नहीं होती…!!

Khamosh Samandar Shayari

38▪️ समंदर मत बनो जिसे हर कोई देखकर डरता है, वो नदी बनो जिससे हर प्यासा पानी भरता है…!!

39▪️ सब हवाएं ले गया मेरे समंदर की कोई, और मुझ को एक कश्ती बादबानी दे गया…!!

40▪️ तेरी अज़मत है तू चाहे तो समंदर दे दे, माँगने वाले का कासा नहीं देखा जाता…!!

41▪️ एक दिल है कि जो प्यासा है समंदर की तरह, दो निगाहें जो घटाओं के सिवा कुछ भी नहीं…!!

Nadi Samandar Shayari

42▪️ हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा, मै ही कश्ती हूँ मुझी में है समंदर मेरा…!!

43▪️ मेरे दिल में न आओ वरना डूब जाओगे, गम के आंसू का समंदर है मेरे अंदर…!!

44▪️ कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे, हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे…!!

45▪️ दिल समंदर जैसा रखना जनाब, देखना नदियाँ ख़ुद ही मिलने आयेंगी…!!

Dosti Samandar Shayari

46▪️ मैंने समय से रोक के तेरा पता पुछा है, नीली नदी से कह के सागर तले ढूंढा है…!! गुलज़ार

47▪️ हमे न रोको मुश्किलों से लड़ने दो, समुन्दर की मछली कुएं में मर जाया करती है…!!

48▪️ ज़रा सा क़तरा कहीं आज अगर उभरता है, समुंदरों ही के लहजे में बात करता है…!!

49▪️ सुकून अपने दिल का मैंने खो दिया, खुद को तन्हाई के समंदर में डुबो दिया…!!

Dariya Samandar Shayari In Urdu

50▪️ बस एक लहर आने तक मेरी कहानी चलेगी, मैं, समंदर किनारे, रेत पर लिखा इक नाम हूँ…!!

51▪️ इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है, इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो…!!

52▪️ ज़िक्र करते हैं तेरा नाम नहीं लेते हैं, हम समंदर को जज़ीरा नहीं होने देते…!!

53▪️ उसके रुखसार पे इक अश्क की आवारागर्दी, हमने याकूत के सीने पे समन्दर देखा…!!

Samandar Pe Shayari

54▪️ एक समंदर जो मेरे काबू में है, और इक कतरा है जो संभलता नही, एक जिंदगी है जो तुम्हारे बगैर बितानी है, और इक लमहा है जो गुजरता नहीं…!!

55▪️ तूने देखी कहां, मेरी चाहतों की दुनियां, समंदर इश्क़ का, तेरे लिए अभी सूखा नहीं है…!!

56▪️ तू किसी और के लिए होगा समंदर-ऐ-इश्क़, हम तो रोज़ तेरे साहिल से प्यासे गुज़र जाते हैं…!!

Samandar Shayari

57▪️ किसी की मस्त निगाहों में डूब जा गालिब, बहुत ही हंसी समन्दर है खुदकुशी के लिए…!!

58▪️ ये समंदर उदास है शायद, ज़ख्म लहरो के पास है शायद…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारा Samandar Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.