[su_heading size=”16″] Shirdi Sai Baba Quotes [/su_heading]
Sai Baba Quotes IN Hindi, English. के Collection में पढ़ेंगे 101+ Shirdi Sai Baba Quotes. को और जानेंगे साई बाबा के जीवन से जुड़ी अद्भुत और खास बाते। जिसे बहुत ही कम श्री साई भक्त जानते हैं.
भारत विश्व एक ऐसा देश हैं जहा हर एक धर्म को सामान्य मान्यता मिली हैं. और सभी धर्म के लोग यहाँ रहते हैं और इसी पवित्र भारत की धरती में ना जाने कितने संत फ़क़ीर, व ऋषि- मुनियों ने जन्म लिया और मानव कल्याण में अपना जीवन बिता दिया।
उनमे से कुछ तो लोक-आस्था के आधार (प्रतीक) बने. तो कुछ भगवान् का साक्षात् रूप अर्थार्थ ईश्वर के अवतार स्वरूप सभी के ह्रदय में वास करने लगे और उन्हें ईश्वर होने का दर्जा मिला जिन्हे आज हम सब भगवान् की तरह ही पूजते हैं.
भगवान् के दूत या साक्षात् भगवान के रूप में जन्मे भारत की धरती में ये संत महापुरुष जिन्होंने अपने अध्यात्म, अपने विवेक और ज्ञान के माध्यम से प्रेरित किया और हमें द्वेष, ईर्ष्या, लालच, असत्य और हिंसा से ऊपर उठ कर सत्य, अहिंसा, दया, ध्यान और ज्ञान के उपदेश दिए, साथ ही जीवन को सफल बनाने और ईश्वर का स्नेह प्राप्त करने का सरल मार्ग दिखाया।
इन्ही देव संतो की तरह भगवान के रूप में सिरडी के साई बाबा भी हैं जिन्हे सभी धर्म के लोग पूजते हैं. वो चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम, क्युकि साई बाबा ने अपने जीवन को किसी धर्म से नहीं जोड़ा और अपने जीवन को मानवता के नाम से जोड़ा और मानवता को ही अपना धर्म माना।
दोस्तों बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिनके मन में साई बाबा को लेकर अनेको तरह-तरह के सवाल उठते हैं की आखिर कौन थे साई बाबा? क्यों पूजा जाता हैं इन्हे भगवान् के रूप में. आखिर किस लिए हैं लोगो के दिल इनके प्रति इतनी गहरी आस्था? इन्ही सब को लेकर आज की यह पोस्ट हैं.
जहा आप के सभी प्रश्नों का उत्तर मिलेगा साथ ही आप के जीवन में एक बड़ा बदलाव भी आएगा क्युकि इस आर्टिकल में इन प्रश्नों के उत्तर के साथ साथ जानेंगे और पढ़ेंगे Sai Baba Quotes जो जीवन को एक सही मार्ग (दिशा) देगा और आपके सभी कष्टों को दूर कर सुख समृद्धि के मार्ग को खोलेगा।
इस खास Sai Baba Quotes in Hindi, English पोस्ट को भी हमने आपकी सुविधा के अनुसार अलग अलग भागो में बांटा जिससे आप अपने मुताबिक विषय को जान सके और उसे पढ़ सके. तो आईये अब जानते हैं क्या हैं वो विषय?
- जाने साईं बाबा कौन थे.
- जाने किस धर्म से थे ?
- जाने इनका जन्म कब हुआ था ?
- जाने साईं की जाति क्या थी?
- जाने फकीर से साई बाबा बनने की क्या थी कहानी?
- विशेष:- साईं बाबा के 101 अनमोल विचार?
जाने साईं बाबा कौन थे. और किस धर्म से थे ?
साई बाबा के जन्म को लेकर अभी तक कोई भी पुख्ता प्रमाण किसी के पास नहीं हैं. ना ही कोई जानता हैं इनके माता-पिता कौन थे. और इस बात का जवाब आज तक किसी को नहीं पता. लेकिन बताया जाता हैं की उनका जन्म 28 सितंबर 1835 को महाराष्ट्र के पाथरी (पातरी) गांव में हुआ था. और वही दूसरे पक्ष लोगो का मानना हैं की इनका जन्म आंध्रप्रदेश के पथरी गांव में 27 सितंबर 1838 को हुआ था. और 28 सितंबर 1918 को शिर्डी में हुआ था.
सद्गुरु सांई दर्शन
साई बाबा के जन्म को लेकर शशिकांत शांताराम गडकरी द्वारा लिखी गयी पुस्तक “सद्गुरु सांई दर्शन” में बताया गया हैं की उनका जन्म 28 सितंबर 1835 को महाराष्ट्र के पाथरी (पातरी) गांव में हुआ और ये ब्राह्मण परिवार से थे और उनका गोत्र कोशिक था. और इनके पिता जी का नाम पिता का नाम गंगाभाऊ था और माता जी का नाम देवकीगिरी था.
श्री सांईं सच्चरित्र:
श्रीगोविंदराव रघुनाथ दाभोलकर द्वारा लिखित “श्री सांईं सच्चरित्र” का अध्यन करने से पता चलता हैं की साई बाबा का जन्म आंध्रप्रदेश के पथरी गांव में 27 सितंबर 1838 को हुआ था. इस मराठी ग्रन्थ को कई भाषाओँ में अनुवाद किया गया हैं. इस पुस्तक का लेखन कार्य 1910 में शुरू किया गया था और इसे पूरा 1918 यानि की साई बाबा के समाधिस्थ होने तक किया गया. सांईं सच्चरित्र ग्रंथ में आज भी ज़िंदा हैं Sai Baba का साक्षात् रूप।
जाने साईं की जाति क्या थी?
साई बाबा के जीवन पर लिखी गयी पुस्तक सद्गुरु सांई दर्शन में बताया गया हैं की ये ये ब्राह्मण परिवार से थे और उनका गोत्र कोशिक था। लेकिन साईं ने अपने जीवन का अधिकांश समय एक पुराने मस्जिद में बिताया तथा एक फ़क़ीर के रूप में सिर पर सफेद रंग का कपड़ा बांधे अपनी धूनी रमाए रहते थे. जिसके कारण लोग उन्हें मुस्लिम समझते थे।
और वही दूसरी तरफ लोग उनका प्रेम श्री कृष्ण के प्रति लगा रहता था जिसके कारण हिन्दू धर्म को मानाने वाले. इन्हे हिंदू मानते थे. लेकिन साई बाबा की नज़र में हिन्दू हो या मुस्लिम दोनों ही धर्मो के प्रति प्रेम और श्रद्धा के भाव थे. उन्होंने कबीर जी की तरह अपने आप को जात-पात के बंधन में नहीं बाँधा। सर्वधर्म के प्रति प्रेम और श्रद्धा का भाव रहा. साईं ने हमेशा मानवता, प्रेम और दयालुता को अपना धर्म माना।
जाने फकीर से साई बाबा बनने की क्या थी कहानी?
दोस्तों Shirdi Sai Baba Quotes में जानते हैं ये कहानी कैसे बने एक फ़क़ीर से Sai Baba.. इस कहानी इस की शुरुआत सन् 1854 ई. से हुयी जब पहली बार साई बाबा शिरडी में देखा गया. उस समय उनकी आयु लगभग सोलह वर्ष की थी. जो एक नीम के वृक्ष के नीचे समाधि लगाए अपने ध्यान साधना में लीन रहते थे, ना उन्हें भूख की चिंता रहती थी ना ही प्यास की. उन्होंने सर्दी देखी ना ही गर्मीं, बस अपनी कठोर साधना में लीन रहते थे।
यह देख कर लोगो को बड़ा ही आश्चर्य होता था की एक बालक कैसे इतनी कड़ी तपस्या कर रहा हैं. इसी तरह लोगो का प्रेम साई की और बढ़ने लगा. और धीरे -धीरे समय बीतता गया और गांव वालो के ह्रदय में उन्होंने अपनी एक अलग सी जगह बना ली।
फिर अचानक शिरडी से वो चले गए. और फिर कुछ वर्षो के बाद चांद पाटिल नाम के एक व्यक्ति की शादी में वापस शिरडी पहुंचे सिरडी में स्थित खंडोबा मंदिर के पुजारी म्हालसापति ने Sai को देखते ही पहचान गए ये तो वही बालक हैं और फिर उन्होंने “आओ साईं” कह कर उन्हें अपने पास बुलाया और इसी सम्बोधन के साथ वो शिरडी का फकीर “”साईं बाबा“” कहलाने लगाए।
Shirdi Sai Baba Quotes
दोस्तों जैसा की आपने ऊपर पढ़ा और जाना साई बाबा के जीवन से जुडी कुछ खास बाते। Sai Baba Quotes in Hindi के पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए अब पढ़ेंगे साई बाबा के अनमोल प्रेरक सुविचारों को जो उन्होंने मानव के जीवन को कैसे उत्तम और सरल बनाये साथ ही उन्होंने अपने उपदेशों में शांति और धर्म अनेक हैं लेकिन ईश्वर एक हैं का सन्देश दिया। तो देर कैसी आईये पढ़ते हैं साई के विचारों से भरे इस संग्रह को जो अपने जीवन को सत्य के मार्ग पर ले जाएगा।
[su_box title=”सिरडी के साई” box_color=”#00043f”]दोस्तों सिरडी के साई बाबा के अनमोल विचारो की शुरुआत करते हैं और अपने अध्यात्म और ज्ञान को बढ़ाते हैं साथ ही सबसे पहले साई बाबा के द्वारा दिए गए शिक्षा के प्रति उपदेशो को पढ़ते हैं. और समझते हैं शिक्षा के महत्व को और उन्हें अपने जीवन में ग्रहण करते हैं.. [/su_box]
चरित्र शिक्षा का सबसे अनमोल उपहार है। |
2 – Education must promote peace, security and happiness.
शिक्षा को शांति, सुरक्षा और खुशी को बढ़ावा देना चाहिए। |
3 – Do not be idle: work, utter God’s name and read the scriptures.
मूर्ख मत बनो: काम करो, भगवान के नाम का उच्चारण करो और शास्त्रों को पढ़ो। |
4 – Not living for food, but living for the sake of an ideal, that is the goal of education.
भोजन के लिए नहीं, बल्कि एक आदर्श के लिए जीना, यही शिक्षा का लक्ष्य है |
5 – It is essential to practice spiritual disciplines along with academic studies.
अकादमिक अध्ययन के साथ-साथ आध्यात्मिक विषयों का अभ्यास करना आवश्यक है। |
6 – Education must be orientated towards the attainment of character for leading clean simple lives.
शिक्षा को सरल स्वच्छ जीवन जीने के लिए चरित्र प्राप्ति की ओर उन्मुख होना चाहिए। |
7 – The ideal of service and the urge to practice it form the very heart of education.
सेवा का आदर्श और इसका अभ्यास करने का आग्रह शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र है। |
8 – Education must assume full responsibility to enter the moral and spiritual lives of pupils.
विद्यार्थियों के नैतिक और आध्यात्मिक जीवन में प्रवेश करने के लिए शिक्षा को पूर्ण जिम्मेदारी माननी चाहिए। |
9 – Meditate on what you read and think of God.
आप जो पढ़ते हैं और भगवान के बारे में सोचते हैं उस पर ध्यान दें। |
10 – Education has to cultivate humility and discipline, but today it is yielding a harvest of pride and envy.
शिक्षा में विनम्रता और अनुशासन की खेती करनी होती है, लेकिन आज यह गर्व और ईर्ष्या की फसल पैदा कर रहा है। |
11 – True beauty lies in true education.
सच्ची सुंदरता सच्ची शिक्षा में निहित है। |
12 – Education has to endow you with an eagerness to surrender.
शिक्षा को आपको समर्पण करने की उत्सुकता के साथ समाप्त करना होगा। |
13 – Education does not mean the imparting of verbal knowledge alone.
शिक्षा का अर्थ केवल मौखिक ज्ञान प्रदान करना नहीं है। |
14 – Education must award self-confidence, the courage to depend on one’s own strength.
शिक्षा को आत्मविश्वास, पुरस्कार के लिए खुद की ताकत पर निर्भर होना चाहिए। |
15 – You are not educated if all you have achieved is the study of ten books.
आप शिक्षित नहीं हैं यदि आपने सब कुछ हासिल किया है तो दस पुस्तकों का अध्ययन है। |
16 – Education should serve to enlarge the vision and broaden the outlook of the people.
शिक्षा को दृष्टि को बढ़ाने और लोगों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाने की सेवा करनी चाहिए। |
Sai Baba Quotes in English
[su_box title=”सद्गुरु सांई दर्शन” box_color=”#00043f”] इस कालम में हम पढ़ते हैं आपसी मतभेद, और घृणा को समाप्त कर इंसान को शिष्टाचार, ईमानदारी व शांति से रहने के उपदेश को, जो शिरडी के साई बाबा ने हम सब को दिए. जिसे अपने जीवन में अपना कर हम अपने जीवन को उत्तम बना सकते हैं। [/su_box]
17 – The sign of a person who has had an education is good manners.
जिस व्यक्ति के पास शिक्षा है, उसका चिन्ह अच्छा शिष्टाचार है। |
18 – All gods are one. There is no difference between a Hindu and a Muslim. Mosque and temple are the same.
सभी देवता एक हैं। हिंदू और मुसलमान में कोई अंतर नहीं है। मस्जिद और मंदिर एक ही हैं। |
सच और सच बोलो। |
20 – Let us be humble.
नम्र बनो। |
21 – Distinguish right from wrong and be honest, upright and virtuous.
गलत से सही का भेद करें और ईमानदार और सदाचारी बनें। |
Also Read More: Great Lord Krishna Quotes
22 – There is a wall of separation between oneself and others and between you and me. Destroy this wall
अपने और दूसरों के और आपके और मेरे बीच अलगाव की एक दीवार है। इस दीवार को नष्ट कर दो |
23 – Be ashamed of your hatred. Give up hatred and be quiet.
अपनी नफरत पर शर्म करो। घृणा छोड़ो और शांत रहो। |
24 – The life ahead can only be glorious if you learn to live in total harmony with the Lord.
आगे का जीवन केवल तभी शानदार हो सकता है जब आप प्रभु के साथ समग्रता से रहना सीखें। |
25 – Do not fight with anyone, nor retaliate, nor slander anyone.
किसी के साथ लड़ाई मत करो, न ही प्रतिकार करो, न ही किसी की निंदा करो। |
26 – Avoid unnecessary disputation
अनावश्यक विवाद से बचें |
27 – Do not fight with anyone, nor retaliate, nor slander anyone.
किसी के साथ लड़ाई मत करो, न ही प्रतिकार करो, न ही किसी की निंदा करो। |
28 – If you avoid rivalry and dispute, God will protect you.
यदि आप प्रतिद्वंद्विता और विवाद से बचते हैं, तो भगवान आपकी रक्षा करेंगे। |
Good morning Sai Baba Quotes
[su_box title=”सच बोलो सत्य की राह पे चलो. ईश्वर तुम्हारे साथ हैं.” box_color=”#00043f”]साई बाबा के अनमोल विचार के इस भक्तिमय कालम में जानेंगे सच की राह पर चलते हुए कैसे ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं और कैसे ईश्वर द्वारा दिए गए उपहार स्वरूप मानव जीवन को सफल बना सकते हैं और साथ ही कैसे हम अपने परमात्मा (God) का स्नेह प्राप्त सकते हैं? [/su_box]
29 – Speak the truth and truth alone.
सच और सच बोलो। |
30 – See the divine in the human being.
मनुष्य में परमात्मा को देखें। |
31 – Give food to the hungry, water to the thirsty, and clothes to the naked. Then God will be pleased.
भूखे को भोजन, प्यासे को पानी और नग्न को वस्त्र दें। तब भगवान प्रसन्न होंगे। |
32 – Put full faith in God’s providence.
भगवान के भरोसे पूरा विश्वास रखो। |
33 – Always think of God and you will see what He does.
हमेशा ईश्वर के बारे में सोचें और आप देखेंगे कि वह क्या करता है। |
34 – Be contented and cheerful with what comes.
संतुष्ट रहो और जो आता है उससे खुश रहो। |
Also Read More: Islamic Quotes
35 – Do not be obsessed by the importance of wealth.
धन की महत्ता का मोह मत रखो। |
36 – Gain and loss, birth and death are in the hands of God.
लाभ और हानि, जन्म और मृत्यु भगवान के हाथों में हैं। |
37 – What God gives is never exhausted, what man gives never lasts.
ईश्वर जो देता है वह कभी समाप्त नहीं होता, मनुष्य जो देता है वह कभी नहीं टिकता। |
38 – If we see all actions as God’s doing, we will be unattached and free from karmic bondage.
यदि हम सभी कार्यों को भगवान के रूप में देखते हैं, तो हम अनासक्त होंगे और कर्म बंधन से मुक्त होंगे। |
39 – Poverty is the highest of riches and a thousand times superior to a king’s wealth.
गरीबी अमीरी की उच्चतम राशि है और राजा की संपत्ति से हजार गुना बेहतर है। |
40 – You should not stay for even one second at a place where people are speaking disrespectfully of a saint.
आपको उस स्थान पर एक सेकंड के लिए भी नहीं रुकना चाहिए, जहाँ लोग किसी संत का अनादर कर रहे हों। |
41 – Sat-sang that is associating with the good is good. Dussaya, or associating with evil-minded people, is evil and must be avoided.
सत्संग जो अच्छे के साथ जुड़ रहा है वह अच्छा है। दुशासन, या बुरे दिमाग वाले लोगों के साथ जुड़ना, बुराई है और इससे बचना चाहिए। |
42 – Look to me and I will look to you.
मुझे देखो और मैं तुम्हें देखूंगा। |
43 – When you see with your inner eye. Then you realize that you are God and not different from him.
जब तुम अपने भीतर की आंख से देखते हो। तब आपको एहसास होता है कि आप भगवान हैं और उससे अलग नहीं हैं। |
44 – Trust in the Guru fully. That is the only sadhana.
पूरी तरह से गुरु पर भरोसा रखें। वही एकमात्र साधना है। |
45 – What is our duty? To behave properly. That is enough.
हमारा कर्तव्य क्या है? ठीक से व्यवहार करना। वह पर्याप्त है। |
46 – Get on with your worldly activities cheerfully, but do not forget God.
अपनी सांसारिक गतिविधियों को सहर्ष करें, लेकिन ईश्वर को न भूलें। |
46 – Saburi, (patience) ferries you across to the distant goal.
सबुरी (धैर्य) आपको दूर के लक्ष्य तक पहुँचाती है। |
47 – Poverty is the highest of riches and a thousand times superior to a king’s wealth.
गरीबी अमीरी की उच्चतम राशि है और राजा की संपत्ति से हजार गुना बेहतर है। |
48 – Fulfill any promises you have made.
आपके द्वारा किए गए किसी भी वादे को पूरा करें। |
49 – No joy can equal the joy of serving others.
कोई भी खुशी दूसरों की सेवा करने की खुशी के बराबर नहीं हो सकती। |
50 – Selfless service alone gives the needed strength and courage to awaken the sleeping humanity in one’s heart.
निस्वार्थ सेवा ही किसी के दिल में सोई हुई मानवता को जगाने के लिए आवश्यक शक्ति और साहस देती है। |
Sai Baba images With Quotes in Hindi
[su_box title=”ईश्वर सत्य हैं और सत्य ही ईश्वर हैं ” box_color=”#00043f”] ईश्वर हर जगह हैं उनपे विश्वास रखे वही आप को रास्ता दिखाएंगे आप मेरे साथ रहो भगवान की स्तुति करो सत्य के मार्ग पर चलो अपने अंदर से बुराईयों को दूर करो मानवता की सेवा करो प्रभु तुम्हे सब देगा जो आपकी जरुरत हैं। [/su_box]
51 – I look on all with an equal eye. I cannot do anything without God’s permission.
मैं सभी को समान नजर से देखता हूं। मैं भगवान की अनुमति के बिना कुछ नहीं कर सकता। |
52 – God has agents everywhere and their powers are vast. I have to take care of my children day and night and give an account to God of every PAISA .
भगवान के पास हर जगह एजेंट हैं और उनकी शक्तियां विशाल हैं। मुझे दिन-रात अपने बच्चों की देखभाल करनी है और हर पैसे का हिसाब भगवान को देना है |
53 – Get on with your worldly activities cheerfully, but do not forget God.
अपनी सांसारिक गतिविधियों को सहर्ष करें, लेकिन ईश्वर को न भूलें। |
54 – All that you see taken together is Myself. I do not shake or move.
जो कुछ भी आप एक साथ देखते हैं वह मेरा है। मैं हिलता या हिलता नहीं हूं। |
55 – God is not so far away. He is not in the heavens above, nor in hell below. He is always near you.
भगवान इतनी दूर नहीं है। वह न ऊपर के आकाश में है, न नीचे के नर्क में। वह हमेशा तुम्हारे पास है। |
56 – I am the slave of those who hunger and thirst after me and treat everything else as unimportant.
मैं उन लोगों का गुलाम हूं जो मेरे बाद भूखे-प्यासे रहते हैं और बाकी सब को महत्वहीन मानते हैं। |
57 – No one wants to take from me what I give abundantly.
कोई भी ऐसा नहीं लेना चाहता जो मैं बहुतायत से दूं। |
58 – What you sow, you reap. What you give, you get.
तुम जो बोते हो, तुम काटते हो। आप जो देते हैं, वह आपको मिलता है। |
59 – To God be the praise. I am only the slave of God.
भगवान की स्तुति हो। मैं केवल भगवान का दास हूं। |
60 – I Am your servants’ servant.
मैं आपके नौकरों का नौकर हूं। |
Also Read More: Jesus Love Quotes
61 – I am in everything and beyond. I fill all space.
मैं हर चीज में और उससे आगे हूं। मैं सारी जगह भर देता हूं। |
62 – All that you see taken together is Myself.
जो कुछ भी आप एक साथ देखते हैं वह मेरा है। |
63 – If one sees me and me alone and listens to my Leelas and is devoted to me alone, they will reach God.
यदि कोई मुझे और मुझे अकेला देखता है और मेरी लीलाओं को सुनता है और मेरे लिए समर्पित है, तो वे भगवान के पास पहुंचेंगे। |
64 – I will take you to the end.
मैं आपको अंत तक ले जाऊंगा। |
65 – All that is seen is my form: ant, fly, prince, and pauper
जो कुछ भी देखा जाता है वह मेरा रूप है: चींटी, मक्खी, राजकुमार, और कंगाल |
66 – Without my grace, not even a leaf can move.
मेरी कृपा के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता। |
67 – If you cannot endure abuse from another, just say a simple word or two, or else leave.
यदि आप दूसरे से दुर्व्यवहार को सहन नहीं कर सकते हैं, तो बस साधारण एक दो शब्द कहें या , या फिर छोड़ दें। |
68 – That should be our desire and determination.
यही हमारी इच्छा और संकल्प होना चाहिए। |
69 – Gain and loss, birth and death are in the hands of God.
लाभ और हानि, जन्म और मृत्यु भगवान के हाथों में हैं। |
70 – The giver gives, but really he is sowing the seed for later: the gift of a rich harvest.
देने वाला देता है, लेकिन वास्तव में वह बाद के लिए बीज बो रहा है: एक समृद्ध फसल का उपहार। |
71 – Whenever you undertake to do something, do it thoroughly or not at all.
जब भी आप कुछ करने का उपक्रम करते हैं, तो उसे पूरी तरह से करें या न करें। |
72 – It is only in the depths of silence that the voice of God can be heard.
यह केवल मौन की गहराई में है कि भगवान की आवाज सुनी जा सकती है। |
73 – I stay by the side of whoever repeats my name.
मैं अपना नाम दोहराता हूं। |
74 – If you are wealthy, be humble. Plants bend when they bear fruit.
यदि आप धनवान हैं, तो विनम्र बनें। फल लगने पर पौधे झुक जाते हैं। |
75 – Whatever you do, wherever you may be, always bear this in mind: I am always aware of everything you do.
आप जो कुछ भी करते हैं, आप जहां भी हों, हमेशा इसे ध्यान में रखें: मैं हमेशा आपकी हर बात से वाकिफ हूं। |
76 – If you make me the sole object of your thoughts and aims, you will gain the supreme goal.
यदि आप मुझे अपने विचारों और उद्देश्यों का एकमात्र उद्देश्य बनाते हैं, तो आप सर्वोच्च लक्ष्य प्राप्त करेंगे। |
77 – The giver gives, but really he is sowing the seed for later, the gift of a rich harvest.
देने वाला देता है, लेकिन वास्तव में वह बाद के लिए बीज बो रहा है एक समृद्ध फसल का उपहार। |
78 – Recognise the existence of the Moral Law as governing results. Then unswervingly follow this Law.
शासन के परिणामों के रूप में नैतिक कानून के अस्तित्व को पहचानो। तब इस कानून का पालन करने योग्य है। |
79 – Choose friends who will stick to you till the end, through thick and thin.
उन दोस्तों को चुनें जो मोटे और पतले होते हुए अंत तक आपसे चिपके रहेंगे। |
80 – The wise are cheerful and content with their lot in life.
बुद्धिमान अपने जीवन में बहुत खुशमिजाज और खुशमिजाज होते हैं। |
Also Read More: Guru Nanak Dev Quotes
81 – My devotees see everything as their Guru.
मेरे भक्त सब कुछ अपने गुरु के रूप में देखते हैं। |
82 – Mukti is impossible for those addicted to lust
वासना के आदी लोगों के लिए मुक्ति असंभव है |
83 – Have faith and patience. Then I will be always with you wherever you are.
विश्वास और धैर्य रखें। फिर तुम जहां भी हो मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा। |
84 – My business is to give blessings.
मेरा व्यवसाय आशीर्वाद देना है। |
पूरी तरह से भगवान के सामने समर्पण करें। |
86 – Stay by me and keep quiet. I will do the rest.
मेरे पास रहो और चुप रहो। बाकी काम मैं कर लूंगा। |
Shirdi Sai Baba Quotes on Love
[su_box title=” साई उपदेश” box_color=”#00043f”] दोस्तों सिरडी के साई बाबा के उपदेशों की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए अब पढ़ते हैं आपसी भाईचारे, प्यार पर दिए गए साई बाबा के अनमोल विचार। [/su_box]
भगवान अपना प्यार दिखाएगा। वह सभी के लिए दयालु है। |
मेरी नजर उन पर है जो मुझसे प्यार करते हैं। |
89 – The cultivation of Love is the greatest need today.
प्रेम की खेती आज की सबसे बड़ी जरूरत है। |
शुद्ध प्रेम शिक्षा का प्रमुख लक्षण है। |
91 – Whoever makes me the sole object of their love, merges in me like a river in the ocean.
जो कोई भी मुझे अपने प्रेम का एकमात्र उद्देश्य बनाता है, वह मुझ में समंदर की तरह विलीन हो जाता है। |
92 – Whoever withdraws their heart from wife, child, and parents and loves me, is my real lover.
जो भी पत्नी, बच्चे, और माता-पिता से अपना दिल निकालता है और मुझसे प्यार करता है, वह मेरा असली प्रेमी है। |
93 – God will show his love. He is kind to all.
भगवान अपना प्यार दिखाएंगे। वह सभी के लिए दयालु हैं। |
94 – Meditate on me either with form or without form, that is pure bliss.
मेरे साथ या तो रूप के बिना या बिना रूप के ध्यान करें, यह शुद्ध आनंद है। |
95 – I look on all with an equal eye.
मैं सभी को समान नजर से देखता हूं। |
96 – I love devotion.
मुझे भक्ति पसंद है। |
97 – I am the slave of my devotee.
मैं अपने भक्त का दास हूं। |
98 – Why fear when I am here?
जब मैं यहां हूं तो डर क्यों? |
99 – If a devotee is about to fall, I stretch out my hands to support him or her.
अगर कोई भक्त गिरने वाला होता है, तो मैं उसका समर्थन करने के लिए अपने हाथ फैलाता हूं। |
100 – I will not allow my devotees to come to harm.
मैं अपने भक्तों को नुकसान नहीं पहुंचने दूंगा। |
Final Word
दोस्तों आशा करता हूँ. सभी श्री साई भक्तों को ” Sai Baba Quotes IN Hindi, English ” का यह सत्य, ज्ञान, भक्ति से भरे प्रेरणादायक साई उपदेशो की यह माला (पोस्ट) आप सभी को बेहद पसंद आयी होगी। दोस्तों आपसे नम्र निवेदन हैं की आप सभी मिल आकर साई महिमा को लोगों तक पहुंचाए और उनके द्वारा दिए गए मानव कल्याण के लिए उपदेशों से अवगत कराये। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों को फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करे। “ॐ साई नाथ“
Note
दोस्तों अगर इस पोस्ट को लिखने में हमसे कोई भी गलती हुयी हो तो छमा कीजियेगा। और अपनी राय हमें अवश्य दीजियेगा ताकि इस पोस्ट को और भी ज्ञान वर्धक बना सकू.
Desclaimer
Sai Baba of Shirdi Quotes पोस्ट में जो कुछ भी लिखा गया हैं वो सभी बाते मैंने गूगल और पुस्तकों के माध्यम से संग्रह किया हैं. और यहाँ से मिली सभी जानकारियों को काफी अध्यन करने के बाद इस पोस्ट को लिखा हूँ ताकि सभी साई बाबा के भक्तो के अंदर चल रहे तमाम सवालो का जवाब मिल सके. और उनके प्रेरणादायक, शक्तिशाली विचारों व उपदेशों से अपने जीवन को सफल बना सके.
इस पोस्ट में इस्तेमाल की गयी सभी इमेजेस कॉपी राईट फ्री हैं. जिन पर भी हमारा कोई अधिकार नहीं हैं. इसे गूगल सर्च इंजन और कॉपी राईट फ्री इमेजेस उपलब्ध कराने वाली साइट से लिया हैं. Read More..