Best 40+ Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend With Images, Pics

Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend

Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Sad Shayari In Hindi For Boyfriend, 2 Line Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप सेड पर बने शायरी के कलेक्शन का आनंद ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ सेड पर बने स्टेटस के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend

1▪️
तेरे ज़ख्म मिटा ना सके मेरी मौत,
ऐसी कमबख़्त जिंदगी हो गई है मेरी,
तेरा गम बांट ना सकूं ऐसी बेबसी हैं,
दुआ में मांगती हूं खुदा से मैं खुशी तेरी…!!

Best Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend
Best Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend

2▪️
कैद में तुम्हारी हमें जन्नत मिलती हैं,
तुमसे दूर हमें दुनिया नहीं दिखती हैं…!!

3▪️
प्यार में तेरी बेसब्री सच्ची नहीं लगती,
चेहरे पर ये खामोशी अच्छी नहीं लगती…!!

4▪️
तेरी हर खुशी के खातिर जान हाज़िर हैं मेरी,
तेरे गम की दवा तो नहीं पर तेरे लिए हर दुआ है मेरी…!!

5▪️
जिनको हम अपनी तकलीफें बताते हैं,
वही तो सबसे ज्यादा तकलीफें बढ़ाते हैं…!!

Sad Love Shayari For Boyfriend In Hindi
Sad Love Shayari For Boyfriend In Hindi

6▪️
हम उनसे मजाक में नाराज क्या हुए,
वो तो सच में चालबाज निकले…!!

7▪️
वक्त ने हम को गम दिए,
बेवफा ज्यादा वफा वाले लोग कम दिए…!!

8▪️
कोई शिकवा नही आज भी तेरा इंतजार है,
तेरी नफरत से ज्यादा बढ़कर मेरा प्यार है…!!

9▪️
सभी का दिल तोडने का इरादा तो नहीं था,
मुझे छोड़कर नहीं जाएगी वो ये वादा भी तो नहीं था…!!

10▪️
ये अच्छा दौर चल रहा है जमाने का,
कोई बहाना भी नहीं चाहिए दिल तोड़ के जाने का…!!

Sad Shayari In Hindi For Boyfriend
Sad Shayari In Hindi For Boyfriend

11▪️
ये कलयुगी दुनिया है जनाब यहा,
अपने ही अपनो को धोखा देकर जाते हैं…!!

12▪️
खुशी से लिख रहा था मैं खत पर उसका नाम,
कलम ने जबाव में बेवफा लिख दिया…!!

13▪️
इरादा तो नहीं था तुझसे दूर जाने का,
कमबख्त तुझे वक़्त ही नहीं मिला मुझे मनाने का…!!

14▪️
मुझे शायर बनने का शौक तो नहीं था,
मैंने अपना दर्द लिखा जो गजल बन गए…!!

15▪️
मोहब्बत की है तुमसे निभाने तो देते,
भरोसा होता जो मुझपे तो दूर जाने न देते…!!

Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend 1
Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend

16▪️
न आवाज़ हुई न तमाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से तोड़ दिया तुमने भरोसा मेरा…!!

17▪️
ज़ख्म देने वाला भूल जाता है,
पर जो घायल होता है वो नहीं भूलता…!!

18▪️
अब मुझे तुम्हारे बिना जीने की आदत है,
फिर क्यूँ मेरे लौटने की उम्मीद कर रहे हो…!!

19▪️
आज मुझे पुराने दिन याद नहीं हैं,
मैं पुराने दिनों के सारे दर्द भूल गया…!!

20▪️
इस संसार में सभी के लिए प्रेम की अपनी अपनी शक्ले है,
मेरे लिए प्रेम की शक्ल हुबहु तुम्हारे जैसी है…!!

Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend 2
Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend

21▪️
चाहे नदी में हो या आँखों में,
गहराई और राज दोनों में होते हैं…!!

22▪️
सारा शहर उमड़ा होगा तुझे देखने को,
पर कहीं न कहीं तुझे ये मलाल रहेगा कि, हम नहीं आए…!!

23▪️
पल्लू ओढ़कर निकले थे वो आज घर से,
पहली दफा देखा धूप में चांद को जलते हुए…!!

24▪️
पगली इश्क कर बैठी है मुझसे,
कोई समझाओ उसे..सिरफिरा हूँ मैं…!!

25▪️
हम भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूबकर,
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे ख्यालों जैसी…!!

26▪️
बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता,
तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता,
जब बी देखता वो अपने हाथों को,
उसे हमारा ख़याल तो आया होता…!!

27▪️
मुलाकातें नहीं मुमकिन मुझे एहसास है लेकिन,
तुम्हें दिल याद करता है ,बस इतना याद रखना तुम…!!

28▪️
जो आए उस का पयाम सुबह सवेरे कोई,
उस दिन लम्हों की किस्मत चमक जाती है…!!

Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend 3
Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend

29▪️
मैंने तुमसे मोहब्बत की,
यही मेरी सजा है…!!

30▪️
जरा गौर से पढ़ना मेरी कहानी,
स्याही से नहीं मेरे खून से लिखा है मैंने…!!

31▪️
बेजुबान सा ये दिन है , बेजुबान सी ये रात है,
इस जमाने मे दिल तोड़ के जाना भी क्या कोई बड़ी बात है…!!

32▪️
नाराज हूँ तुमसे मगर कुछ कह न सका,
बिछड़ने का दर्द मैं सह न सका…!!

Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend 4
Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend

33▪️
आंखें जो तुम मेरी नम कर गए,
वक़्त के साथ मेरे जख्म भी भर गए…!!

34▪️
वक़्त बुरा था मेरा जो मैं समझ ना पाया तुमको,
एक पल में ही तुमने मुझे बेगाना बना दिया…!!

35▪️
मेरे दिमाग में है लेकिन यह मेरा नहीं है,
उसके ज़हन में ना होते हुए भी मैं आज भी उसकी हूँ…!!

36▪️
बात नहीं होती मेरी उससे अब,
पर यक़ीन कीजिए वो आज़ भी मेरे लिए खास हैं…!!

37▪️
दिल करता है मैं तुम्हें Propose करूँ,
पर डर लगता है तुम्हें गालियां आती होगी…!!

38▪️
रात मसरूफ़ रहता हूँ तेरे ख़्वाबों में,
फ़क़त दिन बड़ा बेचैन रखता है मुझे…!!

39▪️
कांच की तरह होता है यकीन,
गलत जगह रखोगे तो टूट ही जायेगा…!!

40▪️
किसी ने एक सवाल पूछ कर रुला दिया,
तुम दोनो यार कबसे बात नहीं करते…!!

41▪️
क्यों सताते हो हमें बेगानों की तरह
कभी तो चाहो चाहने वालों की तरह…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *