Romantic Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Romantic Shayari In Hindi For Couple, Romantic Love Shayari In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप रोमांटिक शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Romantic Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Romantic ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Romantic Shayari In Hindi
1▪️ माना की उससे बिछड़कर हम उमर भर रोते रहे, पर मेरे मार जाने के बाद उमर भर रोएगा वो…!!
2▪️ नहीं पता की वो कभी मेरी थी भी या नहीं, मुझे ये पता है बस की माई तो था उमर बस उसी का रहा…!!
3▪️ मुझ को समझाया ना करो अब तो हो चुकी हूँ मुझ में, मोहब्बत मशवरा होती तो तुम से पूछ लेता…!!
4▪️ कहां से लाऊं पक्के सबूत की हम तुम्हें कितना चाहते हैं, दिल-दिमाग-नज़र सब तो तेरी कैद में है…!!
2 Line Romantic Shayari In Hindi
5▪️ तेरी आँखों में वो कशिश हैं, जो दिल को छू जाती हैं, तेरी बातों में वो ख़ुशी हैं, जो मेरे रूह में समा जाती हैं…!!
6▪️ जिस्म से रूह तक जाए वो हकीकत है इश्क, रूह से रूह तक जाए वो इबादत है इश्क़…!!

7▪️ नशा शराब का होता तो छूट भी जाता, लत मोहब्बत की लगी है, जान के साथ ही जायेगी…!!
8▪️ चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है, याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है…!!
9▪️ तुझे कोई और भी चाहे, इस बात से दिल थोड़ा थोड़ा जलता है, पर फ़क्र है मुझे इस बात पे कि, हर कोई मेरी पसंद पर मरता है…!!
Romantic Urdu Shayari
10▪️ हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था, सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी…!!
11▪️ तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है, कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद…!!
12▪️ इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं, कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता…!!

13▪️ तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है…!!
14▪️ एक शब गुजरी थी तेरे गेसुओं के छाँव में, उम्र भर बेख्वाबियाँ मेरा मुकद्दर हो गयीं…!!
Romantic Shayari In Hindi For Her
15▪️ आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम, कितना ख्वाबों में तुझे और तलाशा जाए…!!
16▪️ सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा…!!
17▪️ तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है, तू मेरा है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है…!!
18▪️ तेरे नाम से मोहब्बत की है, तेरे एहसास से मोहब्बत की है, तू मेरे पास नहीं फिर भी, तेरी याद से मोहब्बत की है…!!

19▪️ तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो…!!
यह भी पढ़े :-
One Sided Love Shayari In Hindi / Love Shayari
Winter Shayari In Hindi / Winter Status In Hindi
Mata Rani Shayari In Hindi / Mata Rani Status Hindi
20▪️ हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका, मुस्कुरा कर तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया…!!
Romantic Shayari For Girlfriend In Hindi
21▪️ ये तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है, लगता है जैसे तू हर-पल मेरे साथ है, मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी, अब जिंदगी की आरज़ू सिर्फ तेरा साथ…!!
22▪️ की है कोई हसीन खता हर खता के साथ, थोड़ा सा प्यार भी मुझे दे दो सज़ा के साथ…!!
23▪️ ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है, यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो…!!
24▪️ तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से, खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम…!!
Best Romantic Shayari
25▪️ धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है, ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है, तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता, हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है…!!
26▪️ काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर, वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर…!!

27▪️ रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को, मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी…!!
28▪️ तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो, ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं…!!
29▪️ मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया, इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया, अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ, जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया…!!
Romantic Shayari on Love in Hindi
30▪️ चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो…!!
31▪️ जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर, दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर…!!
32▪️ ए सनम काश मैं भी पानी का एक घूँट होता, तेरे लबों से लगता तेरी रग-रग में समा जाता…!!
33▪️ काली जुल्फे, कटीले नजरें और ये रसीले होंठ, बस कत्ल बाकी है, औज़ार तो सब पुरे हैं…!!

34▪️ सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती, तुम तो ख्वाहिश बन बैठे वो भी बेइंतहा…!!
35▪️ लब जो तेरे मेरे लबों से मिल रहे हैं, यूँ समझो ये धरती, ये अम्बर फिर एक हो रहे हैं…!!
Romantic Shayri on love
36▪️ तेरी ऊंगलियाँ मेरी ऊंगलियो से, जब भी उलझने को मचलती हैं, उस वक्त सारी परेशानियां मेरी, खुद़-ब-खुद़ सुलझने को मचलती हैं…!!
37▪️ तेरे प्यार में एक नशा है, इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं, मत करना हमसे इतनी मोहब्बत, की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है…!!
38▪️ कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना, एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना…!!
39▪️ किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है, बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है…!!
40▪️ हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं…!!
Romantic Shayari In Hindi
41▪️ तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं, तुम ही जिंदगी ही हमारी, तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं…!!

42▪️ वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे, जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो…!!
43▪️ जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में, आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है…!!
Romantic Shayari In Hindi For Boyfriend
44▪️ हाल तो पूछ लू तेरा, पर डरता हूँ, जब जब सुनता हूँ आवाज़, तेरी मोहब्बत सी हो जाती है…!!
यह भी पढ़े :-
Ladki Patane Ki Shayari Hindi / लड़की पटाने की शायरी
First Love Shayari For Girlfriend In Hindi Images
Jija Sali Shayari In Hindi / ( जीजा साली शायरी )
45▪️ मोहब्बत के बाजार में हुस्न वालों की ज़रूरत नही होती, जिस पर दिल आ जाए वही खास होता है…!!
46▪️ काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये, मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये…!!
47▪️ ज़रूरी नही है, इश्क में बाहों के सहारे ही मिले, किसी को जी भर कर महसूस करना भी मोहब्बत है…!!
48▪️ कभी न पीने की कसम खा लुंगा, साथ जीने मरने की कसम कहा लुंगा, बस एक बार मुझको अपनी आंखों से पिला दे, शराफत से जीने की कसम खा लुंगा…!!
Best Ever Romantic Shayari In Hindi
49▪️ अगर एहसास है तो करलो मोहब्बत को महसूस, ये वो ज़ज़्बा है जो लवज़ो में बया नही होता है…!!

50▪️ इसका एहसास किसी को न होने देना, की तेरी चाहतों से चलती हैं साँसे मेरी…!!
51▪️ काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं, और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ…!!
52▪️ बन्द आँखों में चले आते हो मेरी अपनों की तरह, और आंख खुलतें ही चले जाते हो सपनो की तरह…!!
53▪️ इनकार भी करते हैं इकरार के लिए, नफरत भी करते हैं प्यार के लिए, उल्टी ही चाल चलते है प्यार करने बाले, आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए…!!
54▪️ हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग, लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है…!!
Romantic Shayari In Hindi For Boyfriend
55▪️ मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है, माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है, नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में, उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है…!!
56▪️ आग सूरज में होती है, पर जलना ज़मी को पड़ता है, मोहब्बत निगाहों से होती है, पर तड़पाना दिल को पड़ता है…!!

57▪️ तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे, क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं…!!
58▪️ बक्शा है मुझे हुस्न आपकी आँखों ने, आप ही तो लेकर आये हो मुझे इस गुरूर-ए हद तक…!!
59▪️ तुझको लिख पाना नहीं हैं इतना भी आसान, कि इतने सुन्दर तो लब्ज़ ही नहीं है मेरे पास…!!
Beautiful Romantic Shayari Hindi
60▪️ मुझसे मत पूछ मेरे महबूब की सादगी का अंदाज़ ए पर्दानशी, नज़रें भी हम पर थी और पर्दा भी हमही से था…!!
61▪️ दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है, इसीलिए शायद शहर सोया और तेरी खुश्बू आई है…!!
62▪️ आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर, रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर…!!
63▪️ न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम, जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम…!!

64▪️ सुनो मेरी जान एक काम कर दो अपना, यह प्यारा सा दिल मेरे नाम कर दो…!!
65▪️ आए इश्क मुझे अब और जख्म चाहिए, अब मेरी शायरी में वह बात नहीं रही…!!
Very Romantic Shayari In Hindi
66▪️ सुनो कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे, अगर हम नाराज हुए तो आप गले लगा लेना…!!
67▪️ ना होगी किसी और से मोहब्बत यह मेरा वादा है, इस दिल को तेरी जरूरत हद से ज्यादा है…!!
68▪️ प्यारी सी तेरी स्माइल मीठी सी तेरी वॉइस, जल जाती है सारी दुनिया देखकर मेरी चॉइस…!!
69▪️ बहुत नखरे दिखाते हो ना एक बार शादी, हो जाने दो गिन गिन के बदला लूंगी…!!
यह भी पढ़े :-
Matlab Shayari / Matlab Status In Hindi ( मतलब शायरी )
God Shayari In Hindi / Bhagwan Shayari images
Gam Shayari In Hindi / Gam Bhari Shayari ( गम शायरी )
70▪️ चांद पर तुम्हारा नाम लिखने को जी चाहता है, पर क्या करें यह कया ली दोपहर को आता है…!!
Famous Romantic Shayari in Hindi
71▪️ मुझे तुमसे मिलना है किसी ऐसे जहान में कि जहां, एक बार मिल जाओ तो बिछड़ने का रिवाज ना हो…!!
72▪️ हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा…!!
73▪️ सुनो कभी तुम नाराज हो तो हम जब जाएंगे कभी, हम नाराज हो जाए तो तुम जब जाना…!!

74▪️ मसरूफियत में आती है बेहद तुम्हारी याद, फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती…!!
75▪️ तुम मेरी साँसों में खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में, हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते…!!
Long Romantic Shayari in Hindi
76▪️ मुझे ये डर है तेरी आरजू न मिट जाये, बहुत दिनों से तबियत मेरी उदास नहीं…!!
77▪️ हमे कहाँ मालूम था की इश्क होता है क्या, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी…!!

78▪️ कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है…!!
79▪️ वक़्त फिर वही खानी दुहरा रहा है, मै तेरी आगोश में स्म रहा हूँ तू मेरी आगोश में समा रहा है…!!
Romantic Love Shayari in Hindi
80▪️ दुनिया एक तरफ और तो एक तरफ क्योकि तू मेरी परी है और दुनिया बहुत बुरी है…!!
81▪️ नज़र का फर्क होता है हुस्न का नहीं, सनम जिसका भी हो वो उसके लिए बे मिसाल होता है…!!
82▪️ तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया, ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया…!!
83▪️ रूठ जाने की अदा हम भी आती है, पर काश कोई होता मुझे भी मानाने के किये…!!
84▪️ चाहत की कोई हद नहीँ होती, सारी उम्र भी बीत जाए मोहब्बत कभी कम नहीँ होती…!!
Romantic Shayari In Hindi For Husband
85▪️ मैंने कहा जिंदगी है तू मेरी, मैंने कहा प्यार है तू मेरा, मुझसे कभी जुदा होने का सोचना भी मत क्योंकि बस तू ही तो पहचान है मेरी…!!

86▪️ बड़ी लम्बी खामोशी से गुज़रा हूं मैं किसी से कुछ कहने कि कोशिश में…!!
87▪️ ना जाने ऐसा क्या खासियत है तेरे में तुझे सामने से ज्यादा, चुप चुप कर देखने में अच्छा लगता है…!!
88▪️ सुबह शाम तुझे याद करते है, हम और क्या बताएं कि तुमसे कितना प्यार करते हैं हम…!!
89▪️ माना की तुम्हे थोड़ा परेशान करते हैं, लेकिन प्यार भी तो सबसे ज्यादा करते हैं…!!
Romantic Shayari In hindi For Wife
90▪️ सिर्फ कुछ चीज है जो मुझको सुकून देता है, तुम तुम्हारी मुस्कान और तुम्हारी आवाज़…!!
91▪️ तुझे तेरी जीत मुबारक जश्न तोह मेरा हार का होगा, जीतते तोह काफी सारे लोग लेकिन शायद ही, कोई हमसा हरा होगा…!!
92▪️ मुझे तो तुमसे नाराज होना भी नहीं आता, ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ…!!
93▪️ खींच लेती है, मुझे उसकी मोहब्बत, वरना हम बहुत बार मिले है, आखरी बार उनसे…!!
Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
94▪️ शिकवा करने गए थे और इबादत सी हो गयी, तुझे भूलने की जिद्द थी मगर तेरी आदत सी हो गयी…!!
यह भी पढ़े :-
Mobile Shayari / Mobile Status ( मोबाइल शायरी )
Varanasi Shayari / Varanasi Status ( बनारस शायरी )
Truck Shayari / Truck Status In Hindi ( ट्रक शायरी )

95▪️ हाल ऐसा हैं मेरा कि तेरे ही गले लगकर, तेरी ही शिकायत करनी है तुझसे…!!
96▪️ वह जवाब मांगती है, कि मुझे भूल तो नहीं जाओगे, जवाब मैं क्या दूं जब सवाल ही पैदा नहीं होता…!!
97▪️ प्यार भी तुमसे लड़ाई भी तुमसे और एक दिन शादी भी तुमसे मजे की बात है न साहब…!!
98▪️ माना कि जायज नहीं है इश्क में, तुमसे बेपनाह मोहब्बत करना, मगर तुम अच्छी लगी तो, ठान लिया ये गुनाह करना…!!
Famous Romantic Shayari In Hindi
99▪️ होश-ए-हालत पे काबू तो कर लिया मैने, उन्हे देख के फिर से होश खो गये तो क्या करूँ…!!
100▪️ काश जिंदगी में ऐसा भी कोई होता, जो बिना कहे दिल की बात समझ लेता…!!
101▪️ इश्क की बेमिसाल मूरत हो आप, मेरी जिंदगी की एक जरूरत हो आप, फूल तो बहोत प्यारे होते ही है, पर फूलों से भी बहोत खूबसूरत हो आप…!!
102▪️ सुना है कि तेरी एक नज़र से ही लोग फ़ना हो जाते हैं, मुझ गरीब को भी एक निग़ाह देख लो…!!

103▪️ अगर तलाश करूं कोई मिल ही जाएगा, मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा…!!
104▪️ हमें कहां मालूम था कि इश्क क्या होता है, बस, एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई…!!
Yaad Romantic Shayari In Hindi
105▪️ लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है, मुझे तो उनका जी कहना भी कमाल लगता है…!!
107▪️ तुझको सजने सवरने की जरुरत ही क्या है, तुझपे सजती है हया भी किसी जेवर की तरह…!!
108▪️ मेरी निगाह-ए-शौक भी कुछ कम नहीं मगर, फिर भी तेरा शबाब तेरा ही शबाब है…!!
Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
109▪️ बर्बाद कर दिया मुझे तेरी इन मस्त निगाहों ने, सौ साल जी लेते, अगर दीदार-ऐ-हुस्न तेरा ना किया होता…!!

110▪️ हुई जो तेरे होंठो की तलब, हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया…!!
111▪️ मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर, वो मुस्कुरा कर बोले, और तुम्हे आता ही क्या है…!!
112▪️ तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा ही है, कम्बखत सिर्फ महसूस होता है कि छूके गुजरा है…!!
113▪️ तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने है, हाँ कबूल करते है कि हम तेरे दीवाने है…!!
Mohabbat Romantic Shayari In Hindi
114▪️ गर्मी की पहली-पहली बारिश सी तुम, रूह ख़ुश हो जाती है, तुम्हारे आने से…!!
115▪️ एक साँस भी पूरी नहीं होती तेरे ख्यालों के बिना, तुमने यह कैसे सोचा कि हम जिंदगी गुजार लेंगे तेरे बिना…!!
116▪️ अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई सुबह जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ…!!
117▪️ तुम आए तो मेरे इश्क में अब बरकत होने लगी है, चुपचाप रहता था दिल मेरा, अब हरकत होने लगी है…!!
118▪️ एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ, पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाए…!!
Romantic Shayari In Hindi For Couple
119▪️ ना चाहा था कभी कुछ ओर तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल जो गए खवाइशें पूरी हो गई…!!
यह भी पढ़े :-
Aurat Shayari / Aurat Status ( औरत शायरी )
Honth Shayari In Hindi / Honth Status ( होठ शयरी )
Gussa Shayari In Hindi / Gussa Status ( गुस्सा शायरी )
120▪️ क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है, चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है…!!
121▪️ चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो…!!
122▪️ आपकी यादों के साये में गुज़रता है ज़िन्दगी का सफ़र, आपके ही ख्यालों के रंगों के दायरे में जो रहते हैं सदा…!!
123▪️ अंदाज अपना देखते हैं आईने में वो, और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो…!!
124▪️ सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक, फ़रिश्ते भी कहने लगे, काश हम इंसान होते…!!
Romantic Shayari In Hindi with Images
125▪️ दिल तो उनके सीने में भी मचलता होगा, हुस्न भी सौ सौ रंग बदलता होगा, उठती होंगी जब भी निगाहें उनकी, खुदा भी गिर गिर के संभलता होगा…!!
126▪️ तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं, आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं…!!
127▪️ वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का अब कहते है, नशे की आदत अच्छी नहीं होती…!!
128▪️ मेरी ज़िंदगी मेँ खुशियाँ, तुम्हारे बहाने से है, आधी तुम्हें सताने से है आधी तुम्हें मनाने से है…!!
129▪️ कब आ रहे हो मुलाक़ात के लिए ऐ-सनम, हमने चाँद रोका है एक रात के लिए…!!
Beautiful Romantic Shayari In Hindi
130▪️ तुम्हारी गोद में सिर रखना, मानों जैसे कोई सपना सच करना…!!
131▪️ कहा जाऊंगा मैं तुम्हे छोड़कर, कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुज़रती तो ज़िंदगी कैसे गुज़रेगी…!!
132▪️ किनारे से अब नहीं हम लौटेंगे, इश्क़ के दरिये में जी भर के डूबेंगे…!!
133▪️ आइना देखती हूँ खुद को देखने के लिए, मगर कमाल है नज़र तुम आ जाते हो…!!
134▪️ मेरी आँखों को कभी पढ़के देखना, तुम्हारे नाम के सिवाय और कुछ नहीं मिलेगा…!!
Very Romantic Shayari In Hindi
135▪️ जैसे ख्याल तुम्हारा आता है बार बार, तुम क्यों आके रह जाते हो हफ्ते में एक बार…!!
136▪️ जब तुम्हारा आना होता है, ना जाने मेरा होश कहा चला जाता है…!!
137▪️ करने दो ना हमें दीदार अपना, ताकि सच होने लगे मेरी आँखों का सपना…!!
138▪️ तुम्हारा ना होना खल जाता है, कितना प्यार है तुमसे पता चल जाता है…!!
139▪️ कौन चाहता है रिहा होना तेरी यादों से, ये तो वो कैद है जो जान से ज्यादा अजीज है…!!
Best Romantic Shayari In Hindi
140▪️ मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर, तेरी नाम से इतनी मोहब्बत है, तो सोच तुझसे कितनी होंगी…!!
141▪️ नाराजगी चाहे कितने भी क्यों ना हो तुमसे, तुम्हे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं करते…!!
142▪️ इजाजत हो सनम की तो इतनी सी शरारत कर लूं, आज मैं तुमसे थोड़ी सी मोहब्बत कर लूँ…!!
143▪️ देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे, हम होश में आने ही वाले थे कि, तुम फिर मुस्कुरा बैठे…!!
Romantic Shayari In Hindi Images
144▪️ जिस जगह जाकर कोई वापिस नहीं आता, जाने क्यों आज वहां जाने को जी चाहता है…!!
यह भी पढ़े :-
Khushi Shayari / Khushi Status ( ख़ुशी पर शायरी )
Krishna Shayari In Hindi / Krishna Status Images
Chup Shayari In Hindi / Chup Shayari ( चुप शायरी )
145▪️ गुस्सा तो हमें भी आता है पर तुम्हें देखकर, तो सिर्फ प्यार आता है…!!
146▪️ कितना भी लड़ ले गुस्सा कर ले इग्नोर कर ले लेकिन यह बात जान ले मैंने तेरे पीछा नहीं छोड़ ना सोना…!!
147▪️ तेरे गुस्से पर भी मुझे आज बहुत प्यार आया, कोई तो है जिसने मुझे इतने हक से धमकाया…!!
148▪️ इतना जादू तो हैरी पॉटर की उन 7 बुक्स में नहीं था जितना जादू तुम्हारी इन दो आंखों में है…!!
Romantic Shayari In Hindi
149▪️ जिंदगी में उस इंसान को कभी मत खोना जुकून, गुस्सा करें और खुद तुम्हारे पास आकर सॉरी बोले…!!
150▪️ तुम मेरी वॉइस माइलो जिसे देख कर, सब घर वाले मुझ पर शक करते हैं…!!
151▪️ तुम आओ और मुझे जोर से गले लगा लो, बहुत याद आ रही है तुम्हारी…!!
152▪️ मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो दे दूँ मगर, जुल्म ये है कि बे-मिसाल हो तुम…!!
153▪️ बर्बाद कर दिया मुझे तेरी इन मस्त निगाहों ने, सौ साल जी लेते अगर दीदार-ऐ-हुस्न तेरा ना किया होता…!!
Love Romantic Shayari In Hindi
154▪️ ना तड़पता दिल ना रोती आँखें ना लबों पे कोई नाम और होता, हर तेरी तमन्ना क्यू करते अगर तेरे जैसा कोई और होता…!!
155▪️ मुझे किया पता था तुम से हसीं कोई है या नहीं, तुम्हारे सिवा किसी और को गौर से देखा ही नहीं…!!
156▪️ ना करो तकरार मुझे तुम्हारा ही ख्याल है, फिर बात से बात निकले गी और तुम रूठ जाओगे…!!
157▪️ अजीब बेबसी का आलम है दिल के आँगन में, तरस गए होंटों से तेरे गुफ्तोगो के लिए…!!
158▪️ मेरी आँखों के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं हो, हम उसे भी जीना सिखा देते है जिन्हें मरने का शौक है…!!
Romantic Shayari For Boyfriend
159▪️ काश तुम समझ सकते मोहब्बत के उशुलो को, किसी की साँसों में समां कर इसे तनहा नहीं करते…!!
160▪️ ज़िन्दगी जब भी किसी साये की तलब करती है, मेरे होंटों पर तेरा नाम मचल जाता है…!!
161▪️ बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम, उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया…!!
162▪️ मुझे सहल हो गई मंजिलें वो हवा के रुख भी बदल गये तेरा हाथ, हाथ में आ गया कि चिराग राह में जल गये…!!
163▪️ हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर, अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो…!!
Romantic Shayari In Hindi with Images
164▪️ चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है…!!
165▪️ हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे, लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया…!!
166▪️ मेरे कंधे पर यूं इस क़दर गिरे तेरी आँखों से आँसू, कि मेरी ये सस्ती सी कमीज़ बेशक़ीमती हो गई…!!
167▪️ कहाँ जाऊंगा मैं तुम्हे छोड़कर कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुजरती, तो ज़िन्दगी क्या ख़ाक गुजरेगी…!!
Mohabbat Romantic Shayari In Hindi
168▪️ तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको, ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँही क़ैद रखना मुझे…!!
169▪️ ऐ बारिश जरा थम के बरस, जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस, पहले ना बरस के वो आ ना सके, फिर इतना बरस के वो जा ना सके…!!
यह भी पढ़े :-
Jeevansathi Shayari In Hindi / ( जीवनसाथी पर शायरी )
Couple Shayari In Hindi / Couple Status ( कपल शायरी )
Wada Shayari In Hindi / Wada Status ( वादा शायरी )
170▪️ तेरे इश्क से मिली है मेरे बजूद को शोहरत, वरना मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले…!!
171▪️ कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता, बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे बिन रहना नही आता…!!
Long Romantic Shayari in Hindi
172▪️ आशिकी करने को दिल नही करता है अब, लेकिन तेरा चेहरा देखते ही दिल फिर आशिक हो जाता है…!!
173▪️ दुआओ में मांग हम चुकें है तुझे, कुबूल होने का इंतज़ार हमे उम्र भर रहेगा…!!
174▪️ उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में, कि उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में…!!
175▪️ तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ, हर शिकायत ने जैसे खुद ख़ुशी कर ली…!!
Hot Romantic Shayari In Hindi
176▪️ तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है, तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है…!!
177▪️ हर रात एक धुन गुनगुनाती है, हर फूल से महक आती है, हमारा ख्याल आपको आये या न आए, लेकिन हमे तो बस आपकी ही याद आती है…!!
178▪️ हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है, की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे…!!
179▪️ किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जाये, काश उसे भी मुझ पर एतवार हो जाये, उसकी पलके झुकें और इकरार हो जाये, काश उसे भी मुझ से प्यार हो जाये…!!
180▪️ तुझ पर एतवार करना हैं, दिल जान से प्यार करना है, मेरी ख्वाइश ज्यादा नही बस इतनी हैं, तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Romantic Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.