Rishta Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Rishta Shayari Hindi, Rishta Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप रिश्ते पर बने हुए शेरो-शायरियों का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Rishta Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Rishta ) पर बने हुए शायरियों के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Rishta Shayari In Hindi
1▪️ रिश्ते निभाना हर किसी के बस कि बात नहीं अपना दिल भी दुखाना परता है किसी और की ख़ुशी के लिए…!!
2▪️ लगे ना नज़र इस रिश्ते को जमाने की, पड़े ना जरुरत कभी एक दूसरे को मनाने की, आप ना छोड़ना मेरे साथ वरना, तमन्ना ना रहेगी फिर दोस्त बनाने की…!!

3▪️ छुपे छुपे से रेहते हैं सरेआम नही होते कुछ रिशते सिर्फ अहसास हैं, उनके नाम नही होते…!!
4▪️ जब रिश्ते दिल से बनते हैं, तो वो कभी खत्म नहीं होते पर दिमाग से बनाये गए रिश्तों की उम्र, ज्यादा लम्बी नहीं होती…!!
Latest Rishta Shayari In Hindi
5▪️ दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है, बातें करने का अंदाज हुआ करता है, जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती, सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है…!!
6▪️ उंगलियाँ ही निभा रही हैं रिश्ते आजकल, जुबाँ से निभाने का वक़्त कहाँ है,सब टच में बिजी हैं पर टच में कोई नहीं है…!!

7▪️ रिश्ते बचाने के लिए उसुल तोड़े मैने जहाँ गलती ना थी वहां भी हाथ जोड़े मैने…!!
8▪️ सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ, इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ…!!
9▪️ मोहब्बत हाथ में पहनी गई चूड़ी की तरह होती है खनकती है संवरती हैं और आखिर में टूट जाती हैं…!!
10▪️ नज़र से नज़र मिलाकर तुम नज़र लगा गए, ये कैसी लगी नज़र की हम हर नज़र में आ गए…!!
Best Rishta Shayari In Hindi
11▪️ कभी कभी कुछ रिश्ते इस कदर घायल कर देते है, कि अपने ही घर लौट पाना मुश्किल हो जाता है…!!
12▪️ ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं, बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं…!!
13▪️ मुलाकाते जरुरी हैं अगर रिस्ते निभाने हैं, लगाकर भूल जाने से तो पौधे भी सूख जाते हैं…!!
14▪️ रिश्तो की नैया संभालना इतना भी मुश्किल नहीं, जीवन की नदी में खेवैया के दिल में प्यार होना जरूरी है…!!
यह भी पढ़े :-
15▪️ कोई ख्वाहिश जिंदगी में अधूरी ना हो, अकेले जीवन बिताने की मजबूरी ना हो, दूरियां इन राहों की कितनी भी हो, फासलों में घुट के रिश्ते खत्म ना हो…!!

16▪️ मज़बूत नहीं गर रिश्ते नाते तो महफूज़ ना हों, ज़ुबान तक ही रहते हैं गर दिल में ना हों…!!
17▪️ लिखना मुमकिन नहीं है मेरी शायरी तेरे बगैर, तेरे होने से है मेरा रिश्ता खुद से, मैं कुछ नहीं तेरे बगैर…!!
Rishta Shayari In Hindi
18▪️ खुद पर घमंड था उसे, मतलब ढूंढा हर रिश्ते में, लालच के तराज़ू में तोला, और बिक गया सस्ते में…!!
19▪️ हालात जिसके बुरे हो जाते हैं, रिश्ते भी उनसे परे हो जाते हैं…!!
20▪️ तमन्ना करने वाली उम्र में धोखे खा रहे हैं हम, खुदा ने कुछ लोगों में ही कई किरदारों से मिलवा दिया…!!

21▪️ रिश्ते से खेलने वालों के रिश्ते टूटते नहीं हैं, खामोश हो जाते हैं उन्हें बिखरता देखकर…!!
22▪️ ताउम्र साथ निभाने की वो कसमे दो पल में टूट जाती है, मोहब्बत से बने इन रिश्तों में आखिर कमी कहाँ रह जाती है…!!
23▪️ मीलो के फासले भी क्या खूब होते है, यकीन मानो दूर के रिश्ते दिल क़रीब होते है…!!
Rishta Shayari In Hindi Images
24▪️ कुछ रिश्ते अधूरे ही अच्छे लगते है, पूरे हो जाने से उनकी एहमियत कम हो जाती है…!!
25▪️ हम रिश्तों को ज्यादा अहमियत नहीं देते, इसका मतलब यह नहीं कि हमे रिश्ते निभाने नहीं आते…!!
26▪️ रिश्तों के लिए वक़्त निकाला जाता है, वक़्त निकालने के लिए रिश्ते नहीं बनाए जाते…!!
27▪️ उलझ सी गई है ज़िन्दगी भी अब तो, उलझे से रिश्तों को सुलझाने में ही…!!

28▪️ हर रिश्ते में एक दीवाना जरूर होता है, जिसे प्यार नहीं इश्क हुआ होता है…!!
Top Rishta Shayari In Hindi
29▪️ हर रिश्ता निभे वफ़ा से जरूरी तो नहीं, बेवफाई भी कुछ रिश्तों को मुक़ाम देती है…!!
यह भी पढ़े :-
30▪️ कुछ लोग रिश्ते मुस्कुराकर निभा जाते हैं, हम उनमें से हैं जो गम में भी साथ नहीं निभा पाते हैं…!!
31▪️ जब किसी रिश्ते की बुनियाद माफी ही रह जाये, तो बेहतर है उसे पूर्ण विराम दे दिया जाए…!!
32 रेत जैसे होते है कुछ रिश्ते तो बस थोड़ी सी हवा चलने पर बहुत दूर चले जाते है…!!
33▪️ उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हर एक मंज़र देखा है, फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर देखा है…!!
34▪️ बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते इनको तू बेकार न कर मेरा हिस्सा भी तू लेले मेरे भाई घर के आंगन में दीवार न कर…!!
35▪️ कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती, तो खवाबो में यूँ मुलाकात ना होती, हर रिश्ते की वजह ये…!!
Rishta Shayari In Hindi Pic
36▪️ खुदा ने बड़े अजीब से दिल के रिश्ते बनाए हैं, सबसे ज्यादा वही रोया जिसने इमानदारी से निभाएं हैं…!!

37▪️ रिश्तो में हुई गलतियां माफ कर दी जाती हैं, बशर्ते दिल में जगह और रिश्तो में अपनापन हो…!!
38▪️ सच कहता हूं झूठ नहीं, शराब से अब मेरा कोई नाता नहीं, मेरे रिश्तों की खासियत यही है, मुझे प्यार करते हैं खाख़ नहीं…!!
39▪️ पलट के देखा भी नहीं और निकल गए, मतलब की खातिर यार तुम कितने बदल गए…!!
40▪️ कुछ रिश्ते नाराज़ बहुत होते हैं, कुछ बेमतलब सज़ा सुनाते हैं, कुछ रिश्तो को टूटने से बचाते हैं, कुछ उन्हें तकलीफ देकर ठहाके लगाते हैं…!!
Rishta Shayari In Hindi For Fb
41▪️ हालातों से भी हार जाते है कुछ रिश्ते, हर रिश्ते में बेवफाई ही नहीं होती…!!
42▪️ जो रिश्ते टूट जाते हैं वो दुबारा जुड़ा नहीं करते, जैसे मुरझाए हुए फूल दुबारा खिला नहीं करते…!!
43▪️ हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन नहीं करें, कान के कच्चे लोग अक्सर अच्छे रिश्ते खो देते है…!!
44▪️ थोडा संभल कर चलना जी, रिश्तों की कश्तियाँ अक्सर गलतफहमियों के हलके झोकों से ही डगमगा जाती है…!!
45▪️ बहुत बोलने के बाद बहुत खामोश हो जाते हैं, कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो बिन मौत के मर जाते हैं…!!

46▪️ रिश्तों की कद्र वहा होती हैं, जहाँ आदमीं की औकात शुरू होती है…!!
47▪️ ज़िन्दगी में रिश्ते बनाने की कोशिश न करो, कोशिश करो कि रिश्तों में ज़िन्दगी बनी रहे…!!
Rishta Shayari In Hindi For Instagram
48▪️ रिश्ते में ख़ुशी तो पैदल साथ चलने से भी होती है, सिर्फ़ बड़ी गाड़ी से रिश्ते महफ़ूज नही होते…!!
49▪️ मुस्कान के भी कई किरदार बदलते हैं, ये आँसू ही हैं जो रिश्ते संभाले बैठे हैं…!!
यह भी पढ़े :-
50▪️ हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज़ हैं जिंदगी जिने का, ना खुद रहो उदास ना दूसरों को रहने दो…!!
51▪️ क्यों मुझ से पूछ बैठा बदलना किसे कहते हैं, सोच में पर गया हूँ मिसाल किस का दू मौसम की या अपनो का…!!
52▪️ जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सिखे, कुछ सबक ज़िन्दगी और रिश्ते भी सिखा देते हैं…!!
53▪️ झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ, पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ…!!
Rishta Shayari In Hindi For Whatsapp
54▪️ साथ छोड़ने वालो को एक बहाना चाहिए, वरना निभाने वाले तो मैत के दरवाजे तक नहीं छोड़ते…!!

55▪️ कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते, हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते हैं…!!
56▪️ दरख्तों से ताल्लुक का हुनर सीख ले इंसान, जड़ों में ज़ख्म लगते हैं तो टहनियाँ सूख जाती हैं…!!
57▪️ कुछ रिश्ते जिंदगी बदल देते है, मिले तब भी ना मिले तब भी…!!50▪️
Rishta Shayari Hindi
58▪️ मजबूरियों से लड़कर रिश्तों को समेटा है, कौन कहता है मुझे रिश्तें निभाने नहीं आते…!!
59▪️ रिश्ते तो बहोत देखे है हमने मगर सच्चे रिश्त तो सिर्फ परिवार में ही मिलते बाकी तो दिखावा है जमाने का…!!
60▪️ कुछ लोग बिना रिश्तों के रिश्ते निभाते है, लगता है वहीं लोग सच्चा दोस्त कहलाता है…!!
61▪️ जीत की आदत अच्छी होती है मगर कुछ रिश्तों में हार जाना ही बेहतर होता है…!!
62▪️ कितना अच्छा होता है किसी ऐसे इंसान का होना, जो तुमसे तुम्हारे साथ के अलावा और कुछ भी नहीं चाहता…!!
63▪️ जो आपकी हर खुशी हर गम में साथ देता है, बस वही आपसे सच्चा प्यार कर सकता है…!!
Rishta Hindi Shayari
64▪️ जिस रिलेशनशीप में अंडरस्टैंडिंग ना हो, वो रिलेशन ज़्यादा दिनों तक नहीं चलता…!!
66▪️ नसीब में कुछ रिश्ते अधूरा ही लिखा होता है, लेकिन उनकी यादें बहुत खूबसूरत होती है…!!
67▪️ जब हमे कोई अपना कहने वाला मिल जाता है, तो ज़िन्दगी और भी खूबसूरत हो जाती है…!!
68▪️ कभी कभी हम किसी को यादो में पूरी रात जागते रहते है और उन्हें हमारी कदर तक नही होती…!!
Rishta Status In Hindi
69▪️ फासले इस कदर हैं आजकल रिश्तों में, जैसे कोई घर खरीदा हो किश्तों में…!!
यह भी पढ़े :-
70▪️ रिश्ते आज कल झुठ बोलने से नहीं बल्कि सच बोलने से टुटती हैं…!!
71▪️ बहुत अजीब से हो गए हैं ये रिश्ते आजकल, सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नहीं…!!
72▪️ रिश्ते में प्यार की मिठास रहे, एक ना मिटने वाला एहसास रहे, कहने को छोटी सी हैं ज़िन्दगी, लम्बी हो जाए अगर अपनो का साथ रहे…!!
73▪️ मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तनहा ना कर दे ग़ालिब, रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं…!!
74▪️ निकाल से जिस्म से जो अपनी जान देता हैं, बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता हैं…!!
75▪️ दिल के रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए, लेकिन जहाँ कदर ना हो वहाँ निभाना भी नहीं चाहिए…!!
76▪️ खुदा ने बड़े अजीब से दिल के रिश्ते बनायें हैं, सबसे ज्यादा वही रोया जिसने ईमानदारी से निभाये है…!!
77▪️ रिश्ते गर बंधे हो दिल की डोरी से, दूर नहीं होते किसी भी मज़बूरी से…!!
78▪️ ये जब एहसास हो जाए कि दूरी अब दिलों में है, मरासिम लाख गहरे हो पर रिश्ते टूट जाते हैं…!!
79▪️ जहां गुंज़ाइशें हैं वहीं हर रिश्ता ठहरता है, आज़माइशें अक्सर रिश्ते तोड़ देती है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Rishta Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.