Rape Quotes का यह पोस्ट हर जगह मासूम सी बेटियों के साथ हो रहे बलत्कार से जुड़ा हैं Rape Status में पढेंगे बलत्कार से जुड़े कुछ विचारों और दिल से निकली आवाज़ को.
दोस्तों आज के समय में हर शहर हर राज्य में कही ना कही बलत्कार की घटना सुनने को मिलती ही रहती, कोई ना कोई मासूम सी लड़की हवस के दरिंदो का शिकार होती ही रहती हैं.
इन हवस के दरिंदे अपनी हवस के आगे अपनी आंखे इस कदर बंद कर ली हैं, यह भी नहीं देखते की बच्ची या या बालिग़ या बूढी हैं बस उन्हें अपनी हवस मिटाने से मतलब होता हैं.
in हैवानो को कड़ी सी कड़ी सज़ा दिलाने की मांग करना तो दूर इसके विपरीत कुछ बुद्धिजीवी अपने बयानों में कहते हैं कि लड़कियों की पोशाके उन्हें प्रेरित करती हैं बलत्कार करने के लिए,
लेकिन वो बुद्धिजीवी ये भी बताये 5 साल की मासूम क्या पहने? जिसे ठीक से बोलना और चलना भी नहीं आता. आखिर उसे क्यों अपना शिकार बनाते हैं ये दरिन्दे?
हवस के भूखे दरिन्दे अपनी हवस के आगे पोशाक उम्र, मासूमियत को नहीं देखते बस इन्हें तो अपनी भूख मिटाने से मतलब होता आज ये भेडिये इतने निडर हो गये हैं की इन्हें कानून का भी डर नहीं रहा.
ऐसे ही अपरधियों को बचाने के लिए कुछ लोग आगे भी आ जाते हैं, देश में निर्भया कांड कोई नहीं भुला किस कदर निर्भया को अपना शिकार बनाया और बड़ी ही बेहरमी से उसका क़त्ल कर दिया.
न्याय की गुहार लगाती उस माँ के दिल से कोई पूछे क्या हाल होता होगा जब निर्भय की उसे याद आती हैं. आज भी वो न्याय का इंतज़ार कर रही करोत से फंसी की सजा होने के बाद भी कुछ लोग उन गुनाहगारो को बचाना चाहते हैं आखिर क्यों? क्या उन्हें भगवान् ने बेटी नहीं दी? क्या जब उनकी बेटी के साथ यह होगा तो क्या उसके अपराधी को बचाने के लिए भी न्यायलय में भेड़ियों का बचाव करेंगे?
दोस्तों लगातार बढ़ रही इस दरिंदगी को रोकने के लिए और सख्त कानून की जरुरत हैं जिससे डरे ये बलात्कारी जो भी इस तरह की घटना को अंजाम दे उसे तत्काल फांसी हो निर्भय के दोषियों की तरह नहीं की फंसी की सजा मिलने की बाद भी उसका बचाव किया जाए.
दोस्तों Rape Quotes यह एक आर्टिकल नहीं जो मैंने आप के समक्ष लेके आया हूँ ये वो सच हैं जो हमारे देश के हर राज्य, शहर, गली, कस्बे में हो रहा हैं. इन हवस के भेड़ियों को समाप्त करना ही होगा.
ताकि हमारे घर की लड़कियाँ बच्चियां बिना डरे स्कूल कालेज या कोई कार्य कर सके. तो आईये दोस्तों पढ़ते हैं अब पढ़ते हैं Rape Status में दिए गए बलात्कार पर लोगो द्वारा लिखे गए विचारो और कविताओं .
Rape Quotes
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]वो घर से निकला था आज खेलेगा, खिलौना रास ना तो जिस्म से खेल गया…॥[/su_note]
- कपडे उतारना तो दूर
तुमने तो अपनी हैवानियत भरी नज़रो से,
बलत्कार कर दिया था…॥
वो जिस्म का भूखा मोहब्बत की लिबास में मिला था,
पचानती कैसे उसे चेहरे पर चेहरा लगा कर मिला था.
वो आखिर बार बिस्तर पर मिला था…॥
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]तुम चाहो तो मैं परदों में कैद रहूंगी, लेकिन क़्या तब समाज इस बात की जिम्मेदारी लेगा, कि मेरी आबरू हर मर्दानगी से सलामत रहेगी?[/su_note]
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हो गई, एक बार फिर एक बहन की आबरू लूट ली गई…॥[/su_note]
Rape Quotes With Images
- चंद लम्हों की भूख वो मिटाने जीवन से मेरे खिलवाड़ कर गया,
बन वो दुष्कर्मी तन ही नहीं रूह भी मेरी तार तार कर गया…॥

[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]ईश्वर भी बहुत पछताया, उन गिद्धों को क्यूँ मैंने मानव बनाया[/su_note]
- फिर होगा बलात्कार कोई कुछ ना कहेगा
वही होगी चीख और पुकार कोई कुछ ना कहेगा…॥
- हवस मिटाने के लिए जो जाल बिछाये रखते है
उन हब्शियो की हवस का ईलाज,अब क्यों ना हो?
इन नाज़ुक सी कलियों को फिर किसने तोड़ गिराया है,
महक दबी नीचे पैरों के, दफ़न उन्हें कर डाला है.
बलिदानों की धरती पर ये कैसा राक्षस आया है,
एक निर्भया चार निर्भया कितनों को तड़पाया है…॥
Rape Quotes In Hindi
- ये दाग जो लहू के, आँचल पर पड़े थे,
इस ढेर में बेजान से, अरमान पड़े थे.
वो हूबहू इंसान से, पर इंसान ना थे,
वासना की कामना धर, हैवान खड़े थे…॥
- इस संसार की हर बेटी प्यारी है,
चाहे वो हमारी हो या तुम्हारी हो,
इज्जत लूटने वाले को मौत की
सजा देनी होगी चाहे वो
हिंदू हो या मुस्लिम हो…॥
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]मेरे जिस्म के चिथड़ों पर लहू की नदी बहाई थी, मुझे याद है मैं बहुत चीखी चिल्लाई थी…॥[/su_note]
- शायद उस दिन ताला टूटे संविधान की पेटी का,
जिस दिन जिस्म निचोड़ा जाएगा किसी मंत्री की बेटी का…॥
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]दोस्तों अगर आप सब मौत “Death” से जुड़े अलग-अलग महान लोगो द्वारा मौत को लेकर कहे गए विचारो को पढ़ना चाहते हैं तो, हमारे ब्लॉग द्वारा किये गए पोस्ट Death Message को भी पढ़े ताकि आप भी जाने क्या कहते हैं लोग कैसा सोचते हैं मौत के विषय में?[/su_note]
इसे भी पढ़े:- Death Quotes Message images |
- आओ देखें बैठे बैठे लुटती अस्मत मरती औरत
आओ देखें बैठे बैठे रोती बेटी सिसकती बेटी डरती बेटी
आओ देखें बैठे बैठे घायल पत्नी कराहती पत्नी
सूनी आँखों वाली पत्नी
आओ देखे बैठे बैठे क्यूँकि कुछ कर सकते नहीं…॥
Rape Quotes
जमाना खराब है, ये सोच ही खराब है,
स्त्री-स्वतंत्रता हनन का ये पहला चरण है,
हर एक की सोच बदलेगी, तभी जमाना बदलेगा,
वरना हर रोज किसी निर्भया का, नाम अखबारों में निकलेगा…॥
- कोख में मरते लड़कियाँ बहुत देखी हैं,
अब पड़ोस की लड़की को बचाने की खातिर
कोख में लड़को को मारना पडेगा…॥
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]शायद वो मर्द बन गये, उसके वस्त्र छीनकर, जो इंसान तक न बन पाए, नारी की अस्मिता को लूटकर[/su_note]
- छण भंगूर सी जिंदगी में
उसने छण भर के लिए
भी ना प्यार किया,
बस नाम प्यार का देता रहा
और रोज बलात्कार किया…॥

[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]बलात्कार कभी छोटे कपड़ों की वजह से नहीं, बल्कि छोटी सोच की वजह से होता है[/su_note]
Rape Quotes In Hindi For Instagram
- लुटेरा है अगर आज़ाद तो अपमान सबका है,
लुटी है एक बेटी, तो लुटा सम्मान सबका है!
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मज़हब की
लड़ो मिलकर दरिंदो से, ये हिन्दोस्तान सबका हैं…॥
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]ईश्वर गर हर कण में तू, तो बलत्कार क्यों?[/su_note]
- छूकर, बिन छुए, कभी गलत निगाहों से ही
मुझसे आर पार कर गया..
बन वो दुष्कर्मी तन ही नहीं
रूह भी मेरी तार तार कर गया…॥
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]हवस को अपनी नशे के नाम करता हैं, क्यों बलत्कार करके औरतों को बदनाम करता हैं…॥[/su_note]
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]किसी मासूम की लुट रही थी, कुछ दरिन्दे लूट रहे थे, नामर्द थे वो जो तमाशा देख रहे रहे थे…॥[/su_note]
- एक बार मोमबत्ती की जगह
रेपिस्ट को जलाकर तो देखो
शायद रेप कम हो जायें!
हर बार बेटियां हीं जलें जरूरी तो नहीं…॥
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]दोस्तों अगर आप किसी के निधन पण अपनी शोक सवेदना को प्रकट करना चाहते हैं, अपने शब्दों में तो हमारे ब्लॉग द्वारा किये गए पोस्ट “Rip Quotes – श्रद्धांजलि संदेश” को जरुर पढ़े. ताकि आप अपने प्रियजनों के निधन पर अपनी भावनाओं को अपने शब्दों में लिख और बोल पाए..[/su_note]
इन्हें भी पढ़े:- Condolence Message In Hindi |
- जिस नज़र से नज़ारे उसके हुस्न के देख रहे हो,
नज़रों से उन्ही, खुदा से नज़रे मिला पाओगे?
जिस ज़बान से मासूमियत को उसकी छेड़ रहे हो
ज़बान से उसी, खुदा को जवाब कोई दे पाओगे?
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]देश की बेटी पढ़ तो रही हैं, पर उन्हें! इस शैतानो से कौन बचाए?[/su_note]
Quotes On Rape in hindi
- इस संसार की हर बेटी प्यारी है,
चाहे वो हमारी हो या तुम्हारी हो
इज्जत लूटने वाले को मृत्यु दंड देना होगा
चाहे वो मौलाना हो या पुजारी हो…॥
- तुम्हारे ज़रा चोट लग जाने पर मां सहम जाती है
सोचो जिसकी बेटी के साथ हैवानियत हुई
उसका क्या हाल हो रहा होगा…॥
- वो जिस्म के भूखे लोगो का,
ये कैसा धर्म हैं, जो अभिमान हो गया.
आज फिर एक लड़की लज्जा ले गए,
इस कदर उसका अपमान हो गया…॥
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]नहीं उबार पाते खुद को, उस भयानक दर्द से, आह जो निकली दिल से, उसकी चीखों में दब के रह गई…॥[/su_note]
जो रेप करे एक बच्ची से,
भोली मन की सच्ची से,
तोड़ दो घर के तालों को,
तोप से उड़ा दो इन भेडिये को…॥
Rape Quotes
- उन वहशी नज़रों से, वो पर्दा बेहिसाब करती है,
वो मुसलमां नहीं है, फि़र भी हिजाब करती है…॥
इन्हें भी पढ़े और अपने विचारो में ऊर्जा लाये :- 140+ Suvichar In Hindi |
नारी का सम्मान भी है, नारी का अभिमान भी है,
आज होती इस ‘हिंसा’ पर, शर्मसार भगवान् भी है.
सज़ा दिलवा पाएं हम इन्हें, क्या इतनी नहीं हम में ताक़त,
ऐसे शैतानो की चौखट पर, दम तोड़ रही है इंसानियत…॥
- आज नग्न वो मुझे सरेआम कर गया,
बन वो दुष्कर्मी तन ही नहीं,
रूह भी मेरी तार तार कर गया…॥
- कल वहां तो आज यहां बलात्कार हुआ,
कभी बाहर तो कभी घर में भी,
वो घिनौना काम हुआ.
थोड़ी तो शर्म कर लो दरिन्दों
उस मां की पवित्र कोख को तो
युं बदनाम न करो…॥
- मर्दानगी मुझे कहीं अब सच्ची नही दिखती,
वो फूल की कली उन्हें कच्ची नही दिखती.दरिंदो को बेटियां किसी की बच्ची नही दिखती,
कफ़न में लिपटी कोई परी अच्छी नही दिखती…॥
मंजिल आकाशी छूने की सीमित कर के छोंड़ा है, इन भूंखें शैतानों ने, ज़ख़्मों को जिस्म पे छोंड़ा है. नस्ल नही इनकी कोई बस रगों में इनकी पानी है…॥ बहुत हो गयी सुनवाई, बस अब फ़ाँसी की बारी है. ना कोई निर्भया तड़पेगी,ना जान से हाँथ गंवाँयेगी, |
Rape Quotes In Hindi
- मर गई इंसानियत मगर इंसान जिंदा है
जिस्म को नोच खाने वाला वो शैतान जिंदा है.
रोज एक द्रोपदी की लूटती है आबरू
आज भी कही न कही वो दुशासन जिंदा है…॥
रहम करना था मुझ पर गलती इन सब में मेरी क्या थीक्यूं बलात्कार किया मुझ पर? मैं तो तुम्हारे ही बच्ची जैसी थी…॥ |
End Post :- दोस्तों आज के इस Quotes On Rape in hindi पोस्ट को अब यही समाप्त करते हैं, और अगले पार्ट में तब तक के लिए इज़ाज़त दीजिये फिर मिलते एक और नयी पोस्ट लेके खास आपके…॥
Conclusion
【♥】 दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी को बलात्कार की घटनाओं से जुड़ा हमारा Rape Quotes, Staus का यह पोस्ट पसंद आया होगा और समाज के लिए लिए आप भी इन्ही मैसेजों का उपयोग करेंगे और रेप जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालो के खिलाफ़ आप भी आवाज़ बनेंगे…॥
दोस्तों क्या आप भी चाहते हैं इन बलात्कारी भेड़ियों के खिलाफ़ कठोर से कठोर कानून बनाना चाहिए अगर आप की राय हां हैं तो हमें जरुर कमेन्ट करे धन्यवाद आप सभी पाठको का…॥
दोस्तों और अधिक Tears In Eyes Status को पढ़ना चाहते हैं तो, हमारे फेसबुक पेज को जरुर Like करे और हर रोज़ नए शायरी कलेक्शन को पढ़े…||