Qaidi Shayari के आर्टिकल आप पढ़ सकते है, Qaidi Shayari In Hindi, Qaidi Status In Hindi, Qaidi Status 2 Line, Qaidi Shayari 2 Line, के जबरजस्त कलेक्शन. जिस आप पढ़कर इस पोस्ट के लुफ्त उठा पायेंगे.
इस पोस्ट में आप पढ़े बेहतरीन कैदी शायरी और स्टेटस के कलेक्शन को, और मजे उठाये हमारे Qaidi Shayari के पोस्ट का, और यदि आप हर प्रकार के शब्दों पर शायरी को पढना चाहते है तो आप हमारे Hindi Shayari के कलेक्शन को जरुर पढ़े.
Qaidi Shayari
1▪️
कैद कर लो हमे अपनी बाहों के दायरे में,
यूँ आज़ाद रहना अब अच्छा नही लगता…!!
2▪️
अक्सर खबर की तलाश हम दोनों एक दूसरे से मिला देती है,
एक मेरा प्यार भाई इस पल अपने कैमरे कैद कर लेता…!!
3▪️
कैदी तेरी जुल्फों का है आजाद जहां से,
मुझको रिहाई तो सजाओ ने दिलाई…!!
4▪️
अपने दिल को कैद खाना बना लूँ,
मोहब्बत की सजा देकर तुझे अपना बना लूँ…!!
Qaidi Shayari 2 Line
5▪️
साहब, ये पंक्षी क्या बतायेंगे आलम पिंजरे का,
मेरे देश की बेटियों से पूछो कैद क्या होता है…!!
6▪️
कैद हो गये है सभी अपने-अपने घरोंदे में,
पंछियों को रखते थे शौक से जो पिंजरे में…!!
7▪️
मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी कैद है यारों,
कि उम्र बीत जाती है सजा पूरी नहीं होती…!!
8▪️
ख़्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती है,
आसान चीज़ों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती है…!!
9▪️
कैद है कुछ ख़्वाब इन खुली आँखों में,
न जाने कब जागती रातो का सवेरा होगा ?
10▪️
आंसू हमारी आँखों की कैद में थे,
तुम आये और इन्हे जमानत मिल गयी…!!
Qaidi Shayari In Hindi
11▪️
मेरा दिल मेरा नही, तेरे दिल में कैद परिंदा है,
ऐ खुदा उनको ये बता, हम उनकी साँसों पर जिन्दा है…!!
12▪️
जो मोहब्बत की कैद में फंस जाता है,
वो ना तो रो पाता है, ना तो हंस पाता है…!!
13▪️
हाथ होता तो कब का छुड़ा लेते हम,
कैद कर लिया है मगर तुमने निगाहों में हमे…!!
14▪️
जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती इश्क,
उम्र कैद है प्यारे इसमें, रिहाई नहीं होती…!!
15▪️
अच्छा हुआ कि इश्क़ में बर्बाद हो गए,
मजबूरियों की कैद से आजाद हो गए…!!
Qaidi Shayari Images
16▪️
तेरी आँखों का कैदी हूँ,
मोहब्बत नाम है मेरा…!!
17▪️
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये…!!
18
उसने मुझे अपने दिल में कुछ यूँ कैद किया,
न कभी अपना बनाया, न कभी रिहा किया…!!
Qaidi Par Shayari
19▪️
तेरे दिल में मुझे ऐसी उम्र कैद मिले,
कि थक जाएँ सारे वकील मुझे जमानत ना मिले…!!
20▪️
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं,
जिसमें उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती…!!
21▪️
कब दोगे रिहाई मुझे इन यादोँ की कैद से,
ऐँ इश्क अपने जुल्म देख और मेरी उम्र देख…!!
22▪️
मुझको उम्रभर की कैदी होना मंजूर है,
शर्त ये है कैदी हम तेरी बाहो के हो…!!
Qaidi Shayari For Fb
23▪️
हाथ होता तो कब का छुड़ा लेते हम,
कैद कर लिया है मगर तुमने निगाहों में हमे…!!
24▪️
जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती इश्क,
उम्र कैद है प्यारे इसमें, रिहाई नहीं होती…!!
25▪️
अच्छा हुआ कि इश्क़ में बर्बाद हो गए,
मजबूरियों की कैद से आजाद हो गए…!!
26▪️
तेरी आँखों का कैदी हूँ,
मोहब्बत नाम है मेरा…!!
27▪️
कैदी हैं सभी यहाँ,
कोई ख्वाबों का कोई ख्वाईशों का…!!
Qaidi Shayari 2 Line
28▪️
काश गिरफ्तारी तेरी नजरो मे होती,
तो हम दिल को उम्र कैद की सज़ा दिलवा देते…!!
29▪️
उसने मुझे अपने दिल में कुछ यूँ कैद किया,
न कभी अपना बनाया, न कभी रिहा किया…!!
30▪️
बनाकर रख लो मुझे कैदी अपनी चाहत का,
बिछड़कर तुमसे मुझे जीना नहीं आता…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Qaidi Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.