Pyaar Shayari 2 Line In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Romantic Love Shayari 2 Line, Love Shayari 2 Line In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप 2 लाइन love शायरी के ढेरो कलेक्शन का आनंद ले पाएंगे.
2 Line Love Shayari in Hindi / इस आर्टिकल में 2 लाइन लव शायरी इन हिंदी में दिए हुए है. जिनके दिल में किसी के लिए प्यार है या किसी से प्यार करते है. वो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. पसंद आने पर इसे शेयर भी करें.
इस दुनिया में बहुत से लोग एक तरफा प्यार करते है. मन ही मन किसी के लिए बड़े प्यार ख्वाब बुनते है लेकिन उनसे कहने से घबराने लगते है. सोचते है कि अगर लड़की मना कर दी तो दिल टूट जाएगा। उनका प्यार हार जाएगा.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Pyaar Shayari 2 Line In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Pyaar Shayari 2 Line ) पर बने कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Pyaar Shayari 2 Line In Hindi
1▪️
झुक कर आज तुझ से इकरार करते है,
सनम हम बस तुझ से ही प्यार करते है…!!
2▪️
प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम,
जताये भी हम और रोयें भी हम…!!

3▪️
फूलो कि खुशबू सिर्फ़ हवाओ मे है,
मेरे प्यार कि खुशबू चारो दिशाओं मे हैं…!!
4▪️
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा…!!
Pyaar Bhari Shayari 2 Line
5▪️
सोना-चांदी क्या करेंगे हम ? लेकर प्यार में,
सोने से भी अच्छा दिल है मेरे दिलदार का…!!

6▪️
गले लगा कर प्यार से फना कर दो मुझे मोहब्बत में,
फिर कोई चाहत ना रहे बाकी…!!
7▪️
सोच समझकर आँखे मिलाना तुम,
ये प्यार बहुत प्यार से हो जाता है…!!
Pyaar Shayari 2 Line In Hindi
8▪️
उफ्फ देखो ये रंग, छूट ही नहीं रहा, कहा था पानी मिलाना,
तुमने तो प्यार मिला दिया…!!
9▪️
यूँ सामने आकर आप बेठा न कीजिये,
ये सबर हर बार नहीं होता जनाब…!!
यह भी पढ़े :- Love Shayari In Hindi For Boyfriend
10▪️
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है…!!
11▪️
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर, उधर भी होगा…!!
Best Pyaar Shayari 2 Line In Hindi
12▪️
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी…!!

13▪️
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी…!!
14▪️
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर…!!
15▪️
कोई तीर होता तो, दाग़ देते तेरे दिल पर,
कम्भख्त मोहब्बत है, जताई भी नहीं जाती…!!

16▪️
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे…!!
17▪️
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल.
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही…!!
Pyaar Shayari 2 Line In Hindi
18▪️
कहीं हर ज़िद पूरी, कहीं ज़रूरत भी अधूरी,
कहीं सुगंध भी नही, कहीं पूरा जीवन कस्तुरी…!!
19▪️
इज़्हार-ए-इश्क़ की ख़ातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे,
ख़ुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये…!!
यह भी पढ़े :- Cute Shayari For Girl In Hindi
20▪️
दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,
हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर…!!

21▪️
मोहब्बत बुरी है बुरी है मोहब्बत,
कहे जा रहे है किये जा रहे है…!!
Pyaar Shayari 2 Line In Hindi
22▪️
अश्क़ बह गए आँखों से मगर इतना कह गए,
फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है…!!
23▪️
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है…!!
24▪️
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही…!!
Pyaar Shayari 2 Line In Hindi Images
25▪️
बेहद सर्दी भी गर्मी सी लगने लगती है,
जब निगाहे तेरी मेरी निगाहो से मिलने लगती है…!!
26▪️
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालो में खो जाना,
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाँहों में सो जाना…!!

27▪️
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये…!!
28▪️
समझ में नही आता, सारी रात गुजर जाती हैं,
रजाई में हवा किधर से घुस जाती हैं…!!
29▪️
ऐ सनम होगी कितनी चाहत उस दिल में,
जो खुद ही मान जाये कुछ पल खफा होने के बाद…!!
Love Shayari In Hindi 2 Line
30▪️
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं…!!
31▪️
कितना हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे, किसी काम के ना रहे…!!

32▪️
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा…!!
33▪️
कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत से
वो रो देती थी और मैं हार जाता था…!!
34▪️
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम,
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम…!!
यह भी पढ़े :- Cute Love Status In Hindi
35▪️
क्या खता हुई हमसे की खत का आना बंद है,
आप हैं हमसे खफा या, डाक-खाना बंद है…!!
2 Line Pyaar Shayari In Hindi
36▪️
मरते तो लाखों होंगे तुझपर हमतो,
बस तुम्हारे साथ जीना चाहते हैं…!!

37▪️
अधूरी बात है लेकिन मेरा कहना जरूरी है,
मेरी सांस चलने तक, तेरा होना ज़रूरी है…!!
38
वो जो महफ़िलों के मुर्शिद थे,
आज तेरे इश्क़ के मुरीद कहलाये…!!
39▪️
हम इतने खूबसूरत नहीं है जानेमन मगर हाँ,
आंख भर देख लें उसे उलझन में डाल देते हैं…!!
40▪️
कोई कितना भी खूबसूरत हो,
आप जैसा तो हो ही नहीं सकता…!!
41▪️
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए…!!
42▪️
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए…!!

43▪️
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी…!!
Pyaar Shayari In Hindi 2 Line
44▪️
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है…!!
45▪️
दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर,
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी…!!
46▪️
में नासमझ सही पर वो तारा हूँ,
जो तेरी ख्वाइशों के लिए सौ बार टूट जाऊ…!!
47▪️
जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम…!!
48▪️
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए…!!

49▪️
कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत से,
वो रो देती थी और मैं हार जाता था…!!
यह भी पढ़े :- Emotional Shayari In Hindi
50▪️
बस यही एक झिझक है हाले दिल सुनाने में,
के तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में…!!
51▪️
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया…!!
Love Shayari 2 Line In Hindi
52▪️
मेरी मोहब्बत थी यह या फिर दीवानगी की इन्तहा,
कि तेरे ही पास से गुज़र गया तेरे ही ख्याल से…!!
53▪️
कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे,
तुम आओ तो सही,हम शाम को सवेरा कह देंगे…!!
54▪️
मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,
जिंदगी बन कर आए थे.. और जिंदगी ले गए हैं…!!
55▪️
वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती…!!
56▪️
मत देखो हमें तुम इस कदर,
इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा…!!
57▪️
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे…!!
Romantic Love Shayari 2 Line
58▪️
क्या खता हुई हमसे की खत का आना बंद है,
आप हैं हमसे खफा या, डाक-खाना बंद है…!!
59▪️
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये…!!
60▪️
हो के तुम मेरे मुझको मुकम्मल कर दो,
अधूरे-अधूरे अब हम ख़ुद को भी अच्छे नहीं लगते…!!

61▪️
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है,
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है…!!
62▪️
तुझे सब का ख्याल है पर मेरा नहीं,
मुझे बस तेरा ख्याल है और किसी का नही…!!
63▪️
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई…!!
2 Line Love Shayari In Hindi
64▪️
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है,
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है…!!
यह भी पढ़े :- Rishta Shayari In Hindi
65▪️
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए…!!
66▪️
इनमें लहू जला हो हमारा कि जान ओ दिल,
महफ़िल में कुछ चराग़ फ़रोज़ाँ हुए तो हैं…!!
67▪️
आँख जो कुछ देखती है लब पे आ सकता नहीं,
महव-ए-हैरत हूँ कि दुनिया क्या से क्या हो जाएगी…!!
68▪️
दिल की खामोशी से सांसों के रुक जाने तक,
याद आएगा वो शख्स मुझे मर जाने तक…!!
69▪️
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है…!!
Prem Shayari 2 Line In Hindi
70▪️
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी…!!
71▪️
मेरी आधी फिक्र, आधे ग़म तो यूँ ही मिट जाते हैं,
जब प्यार से तू मेरा हाल पूछ लेती है…!!
72▪️
नाराजगी, डर, नफरत या फिर प्यार,
कुछ तो जरुर है जो तुम मुझ से दूर-दूर रहते हो…!!
73▪️
पता नही कब तू मेरी आँखों में देखेगा और पूछेगा,
क्या सच में इतना प्यार करती हैं मुझसे पागल…!!
74▪️
रेत सा क्युं लगता हैं प्यार तुम्हारा, कभी मिला ,
तो मुठ्ठीभर तो कभी. चुटकी भी नसीब नहीं…!!
75▪️
मुझे तलाश है एक रूह की जो मुझे दिल से प्यार करे,
वरना जिस्म तो पैसो से भी मिल जाया करते है…!!
Cute Love Shayari 2 Line In Hindi
76▪️
कितना प्यार है तुमसे वो लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास को गवाही कहाँ से लाऊं…!!
77▪️
छोटी छोटी बात पर गुस्सा करने वाले लोग वही होते है.
जो दिल से प्यार और सोच में फिकर रखते है…!!
78▪️
फिर कोई जख्म मिलेगा तैयार रह ऐ दिल,
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैँ बहुत प्यार से…!!
79▪️
नफरत करने की दवा बता दो यारो,
वरना मेरी मौत की वजह मेरा प्यार ही होगा…!!
यह भी पढ़े :- First Love Shayari For Girlfriend In Hindi
80▪️
सिर्फ तुम हो एक मेरे सुकून का लम्हा,
वरना शोर तो सारे जहाँ में है…!!
True Love Shayari 2 Line
81▪️
कल रात दीवारों ने मेरे मन की आहट सुन ली,
सुबह उठा तो मोहबत मेरे सामने खड़ी थी…!!
82▪️
मिला है आज मुझे ज़िन्दगी का वो तोहफा,
जिसे पाने के लिए किसी और ने की थी तमन्ना…!!
83▪️
मुस्कान आती है चेहरे पर हमारी,
जब उनकी यादों में सिर्फ और सिर्फ हम होते है…!!
84▪️
तेरे अलावा कोई दिखता नहीं,
इतनी नखरें क्यों करती है मेरी नज़रे…!!
85▪️
दिल को हर घड़ी खलती है बस कमी तेरी,
शायद इसीलिए आँखों में नमी है मेरी…!!
86▪️
मेरे एहसासों के तुम जुबां बन गए,
कैसे बताये तुम्हें कि तुम मेरी जान बन गए…!!
2 Line Pyaar Shayari In Hindi
87▪️
पहले इस दिल को मैं घर मानता था,
तुम्हारे आ जाने से ये दिल अब आशियाना बन गया है…!!
88▪️
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही…!!
89▪️
जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा परफैक्ट आपके लिए कोई नहीं हो सकता…!!
90▪️
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है…!!
91▪️
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए…!!
92▪️
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं…!!
Pyaar Shayari 2 Line In Hindi
93▪️
कम ही होते हैं जज्बातों को समझने वाले,
इसलिए शायद शायरों की बस्तियाँ नहीं होती…!!
94▪️
आँख जो कुछ देखती है लब पे आ सकता नहीं,
महव-ए-हैरत हूँ कि दुनिया क्या से क्या हो जाएगी…!!
यह भी पढ़े :- Milan Shayari In Hindi
95▪️
सुनो दिल धड़कने लगता है ख़यालों से ही,
ना जाने क्या हाल होगा मुलाक़ातों में…!!
96▪️
अब ना अदब ना लिहाज़ में यह ज़िन्दगी गुजार पाएंगे,
अगर मिले तेरा साथ तो ही लगता है साँसों को और चला पाएंगे…!!
97▪️
अंगड़ाईया लेते लेते ही रुक जाते है ये,
कमाल करते है सुबह सुबह ही मुझमे खो जाते है ये…!!
Pyaar Shayari 2 Line In Hindi Pic
98▪️
कमाल की झलक थी जो क़यामत ढहा गई,
वो जाती जाती मुझको मुझी से चुरा गई…!!
99▪️
अपना तो चाहतों में बस यही उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है…!!
100▪️
उतर जाते है कुछ लोग दिल में इस कदर,
जिनको दिल से निकालो तो जान निकल जाती है…!!
101▪️
इंतजार, इज़हार, इबादत सब तो किया मैंने,
और कैसे बताऊँ कि प्यार की गहराई क्या है…!!
102▪️
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते सनम,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना…!!
103▪️
अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझें हर बार लिखू…!!
Love Shayari In Hindi 2 Line
104▪️
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का,
समंदर, तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर…!!
105▪️
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है…!!
106▪️
कुछ सिमटी हुई छोटी सी दुनिया है मेरी,
इस दिल की गहरियों में आपको ले जाऊं कैसे…!!
107▪️
सांसे थम गयी उन्हें करीब पाकर शिकायतें,
तो बहुत थी लेकिन मोहब्बत ज्यादा थी…!!
यह भी पढ़े :- Crush Shayari In Hindi
108▪️
कितना प्यार करते हैं तुमसे हमें कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिन रहना नहीं आता…!!
109▪️
सुना है बहुत शौक़ है आपको हुक्मरानी का,
ये दिल सल्तनत है आपकी बस राज़ कीजिये…!!
Romantic Love Shayari In Hindi
110▪️
तुम हजार बार रूठोगे तो मना लूंगा,
मगर मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा न होने देना…!!
111▪️
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर,
वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है…!!
112▪️
प्यार मे कितनी ही बाधा दिखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा ही दिखी…!!
113▪️
ये बारिश ये हसीन मौसम और ये मदमस्त हवाये,
गता है आज मोहब्बत प्यार की बाहो में हैं…!!
114▪️
दिवानो को और भी, दीवाना ना बनाओ,
सुना है तुम्हारी जुबा से, की हमसे प्यार है तुमको…!!
115▪️
सिर्फ लफ्ज़ नहीं, ये दिलों की कहानी है,
मेरी शायरी ही मेरे प्यार की निशानी है…!!
Pyaar Shayari 2 Line In Hindi
116▪️
में अकेला वारिस हूँ तेरी तमाम नफरतों का,
ऐ मेरी जान, और तू सारे शहर में प्यार बाटती फिर रही है…!!
117▪️
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए…!!
118▪️
मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,
जिंदगी बन कर आए थे.. और जिंदगी ले गए हैं…!!
119▪️
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर…!!
120▪️
होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में,
तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Pyaar Shayari 2 Line In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.