Propose Day Status In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Propose Day Shayari In Hindi, Propose Day Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Propose Day Status का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Propose Day Status In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Propose Day ) पर बने स्टेटस के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Propose Day Status In Hindi
1▪️ इज़हार कर देना वरना, एक ख़ामोशी उम्रभर का इंतजार बन जाती है.
2▪️ मैं सिर्फ यह कहना चाहता था कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ क्या तुम मेरी हो होना चाहोगी…!!
3▪️ मेरे लिए सबसे अच्छी जगह आपके दिल में है मुझे पता है कि मेरे लिए इससे कोई बेहतर जगह नहीं है, तो क्या आप मेरे जीवन का प्यार हो सकते हैं…!!
4▪️ यार बता दे ज़रा कैसे करुँ मेँ इजहार ए ईश्क? शायरी वह समझती नहीँ और अदाए हमें आती नहीँ…!!
Top Propose Day Status In Hindi
5▪️ कैसे इज़हार करे हम आपको ये दिल का हाल, की तुम ही हो जिसके बिना हम रह नहीं सकते…!!

6▪️ आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होंठो से कुछ कह नहीं सकते…!!
7▪️ वो खुद क्यों नही समझता मेरे दिल की बात को , क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है…!!
8▪️ उन को चाहना मेरी मोहब्बत है , उन्हें कह न पाना मेरी मजबूरी है…!!
यह भी पढ़े :- Best 50+ Rose Day Status In Hindi / Rose Day Shayri In Hindi
9▪️ वो सज़दा ही क्या जिसमे सर उठाने का होश रहे, इज़हार ए इश्क़ का मजा तब जब मैं बेचैन रहूँ और तू ख़ामोश रहे…!!

10▪️ तमन्ना है मेरे दिल की सनम एक बार हो जाये, जाते जाते दुनिया से तेरा दीदार हो जाये…!!
11▪️ लोग कहते है तुम क्यों अपने, प्यार का इज़हार नहीं करते. हम ने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये, सिर्फ़ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते…!!
Prpose Day Status In Hindi For Instagram
12▪️ इश्क़ वही है जो हो एकतरफा हो, इज़हार-ऐ-इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है, है अगर मोहब्बत तो आँखों में पढ़ लो, ज़ुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है…!!

13▪️ यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना, मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे…!!
14▪️ इसी बात ने उसे शक मेँ डाल दिया हो, शायद इतनी मोहब्बत उफ्फ कोई मतलबी ही होगा…!!
15▪️ मैं कान्हा था कान्हा हूँ और कान्हा ही रहूंगा, फैसला तुझे करना है पगली, तुझे गोपी बनना है मीरा बनना है या मेरी राधा…!!
16▪️ नहीं करता इज़हारे-ऐ-इश्क़ वो, पर रहता है मेरे करीब है वो, देखूँ उसकी आँखों में तो शर्मा जाता है वो, हाय मेरा यार भी कितना कमाल है…!!
17▪️ जब तक गर्लफ्रेंड नहीं पट जाती प्रोपोज़ करेंगे हर एक को क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी…!!
Propose Day Status In Hindi For Whatsapp
18▪️ अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी, जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था…!! Happy Propse Day
19▪️ गुज़र रही है हर रात उनकी याद में, कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा. कब उनकी पलकों से इज़हार होगा, दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा…!!

20▪️ मेरे जीने की नई आस हो तुम, मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम, ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर, जिंदगी की वो तलाश हो तुम…!!
21▪️ कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा, हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा…!!
22▪️ दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में वो ख्वाब उनका था, है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था…!!
Propose Day Status In Hindi
23▪️ मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ, कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ…!!
24▪️ आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होठो से हम कुछ कह नहीं सकते, कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल, के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते…!!

25▪️ उन को चाहना मेरी मोहब्बत है, उन्हें कह न पाना मेरी मजबूरी है…!! Happy Propose Day
26▪️ मैं लफ़्ज़ों से कुछ भी इज़हार नही करता, इसका मतलब ये नई के मैं तुझे प्यार नही करता…!!
27▪️ लड़की की नजरो में नजाकत होती हैं, उसके इंकार में भी इजाजत होती हैं, हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले, क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है…!!
28▪️ मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे, कहो तो सारे जहां को बता दूं, तु करदे हां एक बार, तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूं…!!
Propose Day Status In Hindi 2022
29▪️ यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाये, करके इजहार उसके दिल को चुरा भी लेना…!!
30▪️ तमन्ना है मेरे दिल की सनम एक बार हो जाये, जाते जाते दुनिया से तेरा दीदार हो जाये…!! Happy Propose Day
31▪️ लोग कहते है तुम क्यों अपने, प्यार का इज़हार नहीं करते,हम ने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये, सिर्फ़ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते…!!
32▪️ मैंने कभी इतना प्यारा चेहरा नहीं देखा…!!
33▪️ इज़हार-ए-इश्क करो उस से, जो हक़दार हो इसका, बड़ी नायाब शय है ये इसे ज़ाया नहीं करते…!!
34▪️ तुम्हे सीने से लगा कर मुझे बस इतना ही कहना है, सिर्फ इस जनम नहीं हर जनम मुझे आपके ही साथ रहना है…!! Happy Propose Day
Propose Day Status In Hindi For Facebook
35▪️ आज मेरे दिल की बात तो जरा सुन लो, अपनी राहों का साथी हमें आज चुन लो, हम आपसे प्यार करेंगे जिंदगी भर, अगर यकीन न हो तो अपने दिल की ही सुन लो…!!
36▪️ ये ख्वाहिश है उनकी कि हम से इज़हार जुबान से करे, और हमारी भी आरज़ू है कि वो मेरे दिल की ज़ुबान समझ ले…!!
37▪️ मैं तुमसे मोहब्बत का इज़हार इसलिए नहीं करता, कि सुना है बादलों की अहमियत बरसने के बाद नहीं रहती…!! हैप्पी प्रपोज डे
38▪️ कसूर तो मेरी इन गुस्ताख़ निगाहों का ही था, जो चुपके-चुपके आपका से दीदार कर बैठा, मेरे दिल ने तो खामोश रहने की ही ठानी थी, पर कम्बख्त इस जुबान ने इजहार कर बैठा…!!

39▪️ मैं तुम्हारे लिए अपना सब कुछ भुला दूंगा, तू इश्क़ है मेरा तेरे लिए तो जान भी लुटा दूंगा…!! Happy Propose Day’
40▪️ मेरे लिए आज हर एक पल खूबसूरत है, आज मेरे दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत है, यह दुनिया मुझे कुछ भी कहे कोई गम नहीं, इस मतलबी दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है…!!
41▪️ इश्क़ भरोसा, दुआ , ख्वाब , चाहत, तुम एक हो पर कितने नामों में सिमटे हो…!! हैप्पी प्रपोज डे
Best Propose Day Status In Hindi
42▪️ तुम्हारी हर मनमानियां अच्छी लगाती है मुझे, क्योकि तुम्हारा सब कुछ मैं और मेरे सब कुछ तुम हो…!! Happy Propose Day
43▪️ उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है, उन से नहीं कहे पाना हमारी मजबूरी है, वो क्युं नहीं समझते हमारी खामोशी को…!!

44▪️ चहेरे पे हंसी, आँखो में नमी है डॉक्टर ने कहा है, तुझमें विटामीन YOU की कमी है…!!
45▪️ मुझे मेरे Kal कि फिक्र तो Aaj भी नही है, पर तुझे पाने कि ख्वाहिश, मुझे Qayamat तक रहेगी…!!
46▪️ वो जब अपने हाथो की लकीरों में मेरा नाम ढूंढ कर थक गये, सर झुकाकर बोले, लकीरें झूठ बोलती है तुम सिर्फ मेरे हो…!!
47▪️ कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे. समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे…!!
Propose Day Status In Hindi Images
48▪️ दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में वो ख्वाब उनका था, है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया, मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था…!! Propose Day Hindi Messages
49▪️ अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी, जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था…!!
50▪️ तारे आसमान में ही चमकते हैं, बादल इतने दूर है, फिर भी बरसते हैं, हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो, और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं…!! हैप्पी प्रपोज डे
51▪️ उन्हें चाहना हमारी कमजोरी हैं, उन से कह नही पाना हमारी मजबूरी हैं, वो क्यूँ नही समझते हमारी ख़ामोशी को क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं…!! Happy Propose Day
52▪️ अगर प्यार करने की हिम्मत रखते हो, तो इजहार करने की भी हिम्मत रखों, क्योंकि इश्क़ में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है…!!
Propose Day Shayari In Hindi
53▪️ दिल करता है जिन्दगी तुझे दे दूँ, जिन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूँ, दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दूँ…!!
54▪️ रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, सोचते हैं आपसे क्या मांगे, चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं…!!
55▪️ आग बहते हुए पानी में लगा सकता हूँ, चाँद तारें भी तेरे वास्ते ला सकता हूँ, मेरी छिपकली अगर बात ना मानी मेरी, तुझे उठा के हनीमून पे भी ले जा सकता हूँ…!!
Propose Day Status In Hindi
56▪️ अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको, कितनी चाहत है यह बताना है तुझको, राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी, प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको…!!
57▪️ मेरे जीने की नई आस हो तुम, मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम, ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर, जिंदगी की वो तलाश हो तुम…!! Happy Propose Day
58▪️ यूं तो सपने बहुत संही होते हैं, पर सपनों से प्यार नहीं करते,चाहते तो तुम्हे हम आज भी हैं, बस इज़हार नहीं करते…!!
Propose Day Status In Hindi 2022
59▪️ तुझे एतबार करना है, दिलो जान से प्यार करना है, ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी है मेरी, की हर लमहें में तुझे अपना बना के रखना है…!! Happy Propose Day
60▪️ बहते अश्कों की जुबाँ नहीं होती, कभी लफ्जों में मोहब्बत बयाँ नहीं होती, मिले जो प्यार तो कदर करना, क्योंकि किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती…!!
61▪️ तुझे ऐतवार करना है, दिलो जां से प्यार करना है, ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी है मेरी, कि हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है…!!
62▪️ मेरे दिल की बात सुन लो जरा, साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा, प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ, यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा…!!
63▪️ दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है, देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा दीदार करने को दिल चाहता हैं…!!
64▪️ मुझे खामोश रहने में तेरा साथ चाहिए, तन्हा है मेरा साथ तेरा साथ चाहिए., जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए, मुझे जीने के लिए तेरी ही याद चाहिए…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Propose Day Status In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Status को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.