Prayer Quotes In Hindi के पोस्ट में आप पढ़े Pray To God Quotes In Hindi, Inspirational Prayer Quotes In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Prayer Quotes का आनंद ले पाएंगे.
प्रार्थना करना एक ऐसा माध्यम होता है जिसके हम ईश्वर तक अपनी बात पहुँचाने की कोशिश करते हैं. ईश्वर की प्रार्थना और आराधना आध्यात्मिकता की और पहला कदम होता है.
हर मजहब के लोग प्रार्थना करते है जैसा की हर धर्म में ये माना जाता हैं की वो अलग अलग तरह से प्रार्थना कर के अपने भगवान का आभार प्रकट करते हैं. और भगवान से अपने सुख प्राप्ति के लिए भी प्रार्थना करते है.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी हमने इस लेख में Prayer Quotes In Hindi को साझा किया है और साथ ही प्रार्थना पर बने कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Prayer Quotes In Hindi

1▪️ “प्रार्थना लोभ प्राप्ति हेतु नहीं मन की शान्ति हेतु होती है.”
2▪️ “जिस बीमारी का इलाज नहीं है उसका इलाज सिर्फ प्रार्थना में निहित है.”
Prayer Quotes In Hindi Images
3▪️ “भक्ति मन साफ़ कर देती है, और साफ़ मन कभी बुरे कर्म नहीं कर सकता है.”
4▪️ “आपकी प्रार्थना की गहराई आपका ईश्वर के प्रति अटूट विशवास को दर्शाता है.”

5▪️ “भक्ति बिखरे व्यक्ति को फिर से निखारने में मदद करता है.”
6▪️ “प्रार्थना ईश्वर को नहीं बदलती, लेकिन वह प्रार्थना करने वाले को बदल देती है.” — सोरेन किर्कगार्ड
Blessing Prayer Quotes In Hindi
7▪️ “मुसीबत के समय भी प्राथना मत करो, अगर तुम अच्छे दिनों में प्रार्थना नहीं करते हो तो.” — सत्चेल पेज
यह भी पढ़े :- Best 92+ Bk Shivani Quotes In Hindi / ब्रम्हाकुमारी जी के सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 86+ Ambedkar Quotes In Hindi / अम्बेडकर जी के सुविचार
8▪️ “लगातार सतत प्रार्थना की कीमत यह नहीं है की वह हमें सुन लेगा, बल्कि हम उसे सुन लेंगे.” — विलियम मेक गिल
9▪️ “जब कभी आप रात में सो ना पायें, तो चरवाहे से बात करें और भेड़ों को गिनना बंद कर दें.”

10▪️ “प्रार्थना की मिटटी में कृतज्ञता के फूल उगाइये.” — टेरी गुलमेट्स
11▪️ “प्रार्थना के लिए दिल की ज़रूरत ज्यादा होती है, ज़बान की तुलना में.” — एडम क्लार्क
Good Morning Prayer Quotes In Hindi
12▪️ “ईश्वर, दिल की ख़ामोशी में बोलता है। उसे सुनना प्रार्थना की शुरुवात है.” — मदर टेरेसा

13▪️ “जब दुआएं ऊपर जातीं है तो रब की रहमतें बरसतीं हैं.” — अज्ञात
14▪️ “ज़्यादातर लोग प्रार्थना नहीं करते; वे भीख मांगते हैं.” — जार्ज बर्नार्ड शॉ
15▪️ “प्रार्थना हमें हमारी आत्मा के नज़दीक ले जाती है.” हरमेन मेलविले

16▪️ “अल्लाह को बन्दे की दुआ से बढ़कर कोई चीज़ प्यारी नहीं है.”
Positive Prayer Quotes In Hindi
17▪️ “प्रार्थना ईश्वर को नहीं बदलती, परन्तु वह प्रार्थना करने वाले व्यक्ति को बदल देती है.” — सोरेन किर्कगार्ड
18▪️ “हे ईश्वर, मेरी प्रार्थना है कि भीतर से सुंदर बन सकूं.” — सुकरात
19▪️ “प्रार्थना वहीं कर सकता है जिसकी आत्मा ऊँची उठी हुई हो.” — संत मैकेरियस

20▪️ “परेशानियाँ हर व्यक्ति के जीवन का एक हिस्सा है.”
यह भी पढ़े :- Best 101+ Hope Quotes In Hindi / आशा या उम्मीद पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 100+ Mother Quotes In Hindi / माँ पर अनमोल विचार
21▪️”हमें प्रार्थना करते वक़्त केवल ईश्वर पर ध्यान लगाना चाहिए.” — ऑस्कर चेम्बर्स
Morning Prayer Quotes In Hindi
22▪️ “जितना विश्व समझता है, प्रार्थना से उससे कहीं अधिक कार्य होता है.” — टेनीसन

23▪️ “सर्वोत्तम प्रार्थना वह है, जिसमें कम से कम शब्द हों.” — ल्यूथर
24▪️ “अपने दुर्गुणों का चिंतन और परमात्मा के उपकारों का स्मरण, यही सच्ची प्रार्थना है.” — हितोपदेश
25▪️ “असहाय अवस्था में प्रार्थना के अतिरिक्त और कोई उपाय नहीं.” — जयशंकर प्रसाद
Mahadev Prayer Quotes In Hindi
26▪️ “प्रार्थना के लिए भगवान के साथ दोस्ती की शर्तों पर होने के अलावा और कुछ नहीं है.”
27▪️ “तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है, वफा करके भी देखो बुराई मिली है, जितनी दुआ की तुम्हें पाने की, उस से ज्यादा तेरी जुदाई मिली है.”
28▪️ “ईश्वर जब रोज़ थक हार कर तेरे दरबार में आता हूँ, तेरी आराधना मेरी चिंताएं और मेरी थकान अपने आप दूर कर देती है.”
29▪️ “ईश्वर तेरी प्रार्थना मेरा प्रथम कर्त्तव्य है और तेरा आशीर्वाद मेरा प्रथमं पुरूस्कार है.”
Power Of Prayer Quotes In Hindi
30▪️ “प्रार्थना लोभ प्राप्ति हेतु नहीं मन की शान्ति हेतु होती है.”
31▪️ “जिस बीमारी का इलाज नहीं है उसका इलाज सिर्फ प्रार्थना में निहित है.”
32▪️ “प्रार्थना वही सफल होती है जो केवल मुख से नहीं अपितु हृदय के साथ मिल कर की जाए.”
33▪️ “प्रार्थना का मार्ग एक भूले-भटके व्यक्ति को भी सुमार्ग पर चलने का बल देने में सक्षम है.”
Health Prayer Quotes In Hindi
34▪️ “प्रार्थना का उद्देश्य मन की शान्ति है लोभ की शान्ति नहीं है.”
35▪️ “दिन में एक बार मन में पूरे मन से ईश्वर को याद करना ही ईश्वर की भक्ति है.”
यह भी पढ़े :- Best 65+ Music Quotes In Hindi / संगीत पर सर्वश्रेष्ठ विचार
यह भी पढ़े :- Best 145+ Buddha Quotes In Hindi / भगवान बुद्ध के सुविचार
36▪️ “हमें प्रार्थना करते वक़्त ईश्वर पर ध्यान लगाना चाहिए ना की हमारी परेशानियों पर.” — ऑस्कर चेम्बर्स
37▪️ “प्रार्थना तब होती है जब आप ईश्वर से बात करतें हैं, ध्यान तब होता है जब हम ईश्वर की सुनते हैं.”
Good Night Prayer Quotes In Hindi
38▪️ “जिन प्रार्थनाओं को हम महसूस नहीं करतें, वे ईश्वर द्वारा भी कभी नहीं सुनी जाती.” — फिलिप हेनरी
39▪️ “शब्द-रहित सहृदय प्रार्थना, हृदयहीन मुख प्रार्थना से उत्तम हैं.” — जॉन ब्राइल
40▪️ “शब्द जितने कम होंगे प्रार्थना उतनी ही अच्छी होगी.” — मार्टिन लूथर
41▪️ “प्रार्थना के संयोग से हमें बल मिलता हैं. अपने पास का सम्पूर्ण बल काम में लाकर और बल की ईश्वर से मांग करना यहीं प्रार्थना का मतलब हैं.” — विनोबा
Death Anniversary Prayer Quotes In Hindi
42▪️ “प्रार्थना का अर्थ अपनी इच्छाओं का जाप करना नहीं है, अपितु ईश्वर के नाम का जाप करना है.”
43▪️ “हे ईश्वर तेरी प्रार्थना से मेरा मन शांत हो जाता है, और तेरे प्रसाद से मेरी भूख शांत हो जाती है.”
44▪️ “वह व्यक्ति सदैव ईश्वर की प्रार्थना कर पा रहा है, जो समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहा है.”
God Prayer Quotes In Hindi
45 “जब हम मुसीबत में हो तब ही प्रार्थना करने की ना सोचें, बल्कि प्रार्थना तो जीवन जीने का स्वभाव है.” — वाल्टर ए. मुलर
46▪️ “अगर हम एक दुसरे की प्रार्थनाओं को सुन सकें तो ईश्वर अपने कुछ भार से मुक्त हो जाये.” — एशलेघ ब्रिलियंट
47▪️ “रटी हुई प्रार्थना के शब्द कहना, वास्तव में प्रार्थना करने के समान नहीं है.” — एल. एम. मोंटगोमेरी
Prayer Inspirational Quotes In Hindi
48▪️ “सभी सकुशल रहें, सभी निरोगी और स्वस्थ हो. सबका पूर्ण कल्याण हो, कोई दुःखी न हो.” — उपनिषद्
49▪️ “प्रार्थना नम्रता की पुकार है; आत्मशुद्धि का, आत्मनिरीक्षण का आह्वान है.” — महात्मा गांधी
यह भी पढ़े :- Best 55+ Environment Quotes In Hindi / पर्यावरण पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 110+ Spiritual Quotes In Hindi / अध्यात्मिक पर सुविचार
50▪️ “जितना विश्व समझता है, प्रार्थना से उससे कहीं अधिक कार्य होता है.” — टेनीसन
51▪️ “मुसीबत और परेशानियाँ मुझे प्रार्थना तक ले जाती हैं, और प्रार्थना मुसीबत और परेशानियों को दूर कर देती है.” — फिलिप
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Prayer Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.