Phool Shayari के पोस्ट में आप पढ़ सकते है, Phool Shayari In Hindi, Phool Status In Hindi, Phool Status 2 Line, Phool Shayari 2 Line, के जबरजस्त कलेक्शन. जिस आप पढ़कर इस पोस्ट के लुफ्त उठा पायेंगे.
आज हम आपके लिए लेकर आये मजेदार खुसबू से भरे फूल पर शायरी जिसे पढ़कर आप इस पोस्ट के मजे ले पाए और साथ ही अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करे ताकि वो भी पोस्ट के मजे ले पाए.
Phool Shayari
1. वो फूल नही, फूलों की टोकरी थी, वो सचमुच कमाल की छोकरी थी.
Phool Shayari In Hindi
2. ख़ुशी से खिला रहता है फूल, उसके चारो तरफ होते है शूल.
इन्हें भी पढ़े :- 10+ Pyaas Status Hindi ( प्यास शायरी )
3. फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं, काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं. वसीम बरेलवी
4. हम जान छिड़कते हैं जिस फूल की ख़ुशबू पर,वो फूल भी कांटों के बिस्तर पे खिला होगा. माधव मधुकर
5. कांटों से घिरा रहता है चारों तरफ से फूल, फिर भी खिला ही रहता है,क्या खुशमिज़ाज है.
Murjhaya Phool Shayari
6. छू लेंगे तेरा जिस्म तो खिलते रहेंगे फूल, शहर-ए-वफ़ा में इश्क़ के हम दस्तकार हैं.
7. मौसम ने बनाया है निगाहों को शराबी, जिस फूल को देखूं वही पैमाना हुआ है.
8. गुलाब से पूछो कि दर्द क्या होता है, देता है पैगाम मोहब्बत का और खुद कांटो में रहता है.
इन्हें भी पढ़े :- 30+ Patthar Status Hindi पत्थर शायरी
9. मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूँ, वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता.
Phool Shayari 2 Line
10. तस्वीर मैंने मांगी थी शोख़ी तो देखिये, इक फूल उसने भेज दिया है गुलाब का. शादानी
11. सारे शहर की खुशियाँ मैं तुम पर लुटा दूँ, जिस रास्ते से आप गुजरे वहां फूल बिछा दूँ.
12. हवा की तरह वो आए तो फूल बन जाऊं, चमन के रंग मेरी चूड़ियों में भर जाएं. रेहाना रूही
13. अबके हम बिछड़े तो शायद ख्वाबो में मिले, जिस तरह सूखे फूल किताबो में मिले.
14. आप आए तो बहारों ने लुटाई खुश्बू, फूल तो फूल थे काँटों से भी आई खुश्बू.
Phool Status In Hindi
15. उसने छूकर हाथों को फूल सा महका दिया, मोहब्बत भी क्या-क्या कमाल करती है.
16. ये नर्म मिजाज़ी है कि फूल कुछ कहते नहीं, वरना कभी दिखलाइए कांटों को मसलकर.
17. फूलों से ज्यादा महक आएगी तुम्हारे हाथों से, किसी के रास्ते से काँटा हटाकर तो देखो.
इन्हें भी पढ़े :- 25+ Payal Status In Hindi With Images
18. फूल का अपना कोई रंग कोई रूप नहीं, उसके जूड़े में सजा हो तो भला लगता है. क़तील शिफ़ाई
19. लफ्ज़ को फूल बनाना तो करिश्मा है फ़राज़, हो ना हो कोई तो है तेरी निगारिश मैं शरीक़.
Phool Status 2 Line
20. काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में, हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था.
21. हम ने काँटों को भी नरमी से छुआ है, अक्सर लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं.
22. फूल सा नाजुक दिल होता हैं, इश्क़ में संभालना मुश्किल होता हैं.
23. नहीं पूछता है मुझ को, कोई फूल इस चमन में, दिल-ए-दागदार होता तो गले का हार होता. अमीर मीनाई
Phool Quotes In Hindi
24. ज़िक्र करते हैं तेरा मुझ से बा-उन्वाने जफ़ा, चारागर फूल पिरो लाये हैं तलवारों में.
25. फूल तो दो दिन बहारे जां फिज़ा दिखला गए, हसरत उन गुंचों पे है जो बिन खिले मुरझा गए. ज़ौक़
26. जवानी के मुरझायें हुए फूल खिल जाते है, जब बर्षों बाद कुछ दोस्त मिल जाते हैं.
इन्हें भी पढ़े :- 50+ Mohabbat Status In Hindi Images
Shayari On Phool Ki Khushboo
27. ख़ूबसूरत गुलाब मोहब्बत का पैगाम देते है, आज भी इश्क में आशिक अपनी जान देते है.
28. सूखे थे फूल तेरे जाने के बाद, अब तो ख़ुश्बू भी किताबों से गई.
29. चाहता है दिल किसी से राज़ की बातें करे, फूल आधी रात का आँगन में है महका हुआ.
Gulab Ka Phool Shayari Hindi
30. ज़माना चाहता है क्यों,मेरी फ़ितरत बदल देना, इसे क्यों ज़िद है आख़िर,फूल को पत्थर बनाने की.
31. फूलों के साथ काँटों का होना यही बताता है, कभी सुख आना है, तो कभी दुःख से जुड़ना नाता है.
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Phool Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.