Payal Shayari के पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगा Payal Shayari In Hindi, Payal Status In Hindi, Payal Status 2 Line, Payal Shayari 2 Line, के जबरजस्त कलेक्शन. जिस आप पढ़कर इस पोस्ट के लुफ्त उठा पायेंगे.
इस पोस्ट में आप पढ़े बेहतरीन पायल शायरी और स्टेटस के कलेक्शन को, और मजे उठाये हमारे Payal Shayari के पोस्ट का. और यदि आप हर प्रकार के शब्दों पर शायरी को पढना चाहते है तो आप हमारे Hindi Shayari के कलेक्शन को जरुर पढ़े.
Payal Shayari
- 1. कौन कहता है पायल शोर मचाते है, यारो सच पूछो तो ये प्यार का गीत गाते है.
Payal Shayari In Hindi
2. उसके पैरों में पायल डाल कर, उसके कदमों में दिल बिछा दिया, कुछ इस तरह से हमने उसको, अपने दिल का हाल बता दिया. |
इन्हें भी पढ़े :- 30+ Nazare Status ( नजर पर शायरी )
3. चलना संभल कर इस राह ए इश्क़ पर, नाज़ुक बहुत है पायल आपकी.
4. नज़दीक आओ तेरे पैरों को सजाता हूँ, तेरे पैरों में यह पायल डालना चाहता हूँ.
Payal Shayari 2 Line
5. जब उनके पैरों में पायल बजते हैं, तब मेरे दिल में संगीत के सुर सजते हैं.
- 6. वो दिन भर छम छम करती रहती है यारो, और कहती है उन्हें पायल का शोर पसंद नहीं.
- 7. जब आपके आने की आहट आती हैं, तो आपके पायल की आवाज मदहोशी लाती हैं.
Payal Status In Hindi
8. छनकती पायलो की भी अपनी अदाएं है, दीवानों को पागल बनाने में इन्ही की भी खताएं हैं.
इन्हें भी पढ़े :- 40+ Manzil Status ( मंजिल शायरी )
9. हर दिन मेरी सुबह तो बस, आपकी पायल की झंकार से होती है.
10. आपकी झनकती पायल का कोई कसूर नहीं, हमें तो नशीली होठो से प्यार हुआ है.
Payal Status 2 Line
11. मेरी पायल के खनकते हुए घुंघरु, मेरे दिल में तेरे प्यार को जगाते हैं.
12. कोई लब्ज नही पायल की मगर, जब छनकती है बेहिसाब प्यार बयां करती है.
Payal Quotes In Hindi For Girl
13. वो पायल नहीं पहनती पाँव मे, बस एक काले धागे से कहर बरसाती है.
14. कुछ ज्यादा नहीं दे सकता यह छोटा सा तोहफा लाया हूँ, देख तेरे जन्मदिन पर तेरे लिए पायलों की जोड़ी लाया हूँ. |
इन्हें भी पढ़े :- 50+ Mohabbat Status In Hindi Images
15. हमारे दिल की वीरान गलियों में, वो आवाज़ शोर मचा गयी थी, एक पायल की छमक गूंजी तो, पता चला कि वो लौट कर आ गयी थी. |
Payal Caption In Hindi
- 16. पायलों की छनक में अब वो बात नहीं, क्योंकि मेरा महबूब अब मेरे साथ नही.
- 17. पायल कभी न खोल दे साजन दिल का राज़, दूर दूर तक जाएगी घुंघरू की आवाज़.
Pajeb Shayari
19. लगता है आज उनकी पायल खो गयी है, तभी आज पुरे कालोनी में सन्नाटा है.
20. पायल मेरी जादू जगाती है, तुमको बुलाती है ओये ओये ओये मैं क्या करूँ.
- 21. सांसों की पायल पहन के ज़िंदगी निकली तो है, क्या पता कब छनके ना जाने कब टूट जाये.
इन्हें भी पढ़े :- 30+ Muqaddar Status ( मुकद्दर शायरी )
Payal Shayari Urdu
22. उसके जाने के बाद, जीने की आस छुट गई, अब क्या सवरते, अब तो पैरों की पायल भी टूट गई. |
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Payal Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.