Paisa Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Paisa Shayari Hindi, Paisa Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप पैसा शायरी का आनंद ले पाएंगे.
इंसान की जिन्दगी पैसे के चारों तरफ घूमती हुई नजर आती है. पैसे के लिए इंसान अपने सगे-सम्बन्धियों और स्वास्थ्य तक को कुर्बान कर देता है. ऐसा प्रतीत होता है कि पैसा ही सब कुछ है.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Paisa Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Paisa ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Paisa Shayari In Hindi
1▪️ इंसान की अकड़ तो वाजिब हैं जनाब, पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं…!!
2▪️ जब पढ़ने नहीं दिया हमे इस ज़माने ने तो लगादी पूरी ताकत अपनी हमने पैसा कमाने में…!!
3▪️ पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है, पर इंसान पैसे को ऊपर नहीं ले जा सकता…!!

4▪️ मैंने सुना है की पैसा बोलता है, उसे बता देना की मैं बहरा हूँ…!!
5▪️ पैसे कमाए ज़िन्दगी को खर्च कर, अब ले जा भी नहीं सकते पैसे ऊपर जेब में रख कर…!!
Paisa Shayari In Hindi Text
6▪️ जिन्दगी मिलती है जिन्दादिली से जीने के लिए, लोग मेहनत से कमायें पैसे को उड़ाते है पीने के लिए…!!
7▪️ पता है कब पैसे के लिए भी इंसान रोता है, जब जरूरत पड़ने पर जेब खाली होता है…!!
8▪️ पैसा कम हो तो इंसान ज्यादा बोलता है, पैसा ज्यादा हो तो इंसान कम बोलता है…!!
9▪️ जिसके पास पैसा होता है उनके सब क़रीब होते है, उनका कोई नहीं होता जो गरीब होते हैं…!!

10▪️ ये जो आज पैसा है दौलत है, सब माँ-बाप की ही बदौलत है…!!
11▪️ कभी सोचा है प्यार कैसा दिखता है, प्यार वो अँधा होता है जिसे बस पैसा दिखता है…!!
Best Paisa Shayari In Hindi
12▪️ जो लोग अपनी ठोकरों में यह जहाँ रखते है, बड़े दिल वाले अक्सर जेब में पैसा कहाँ रखते है….!!
13▪️ पैसे की उतनी इज्जत करो कि सिर न चढ़ जायें, ध्यान रखना पैसे की वजह से अहंकार न बढ़ जायें, क्या दुनिया में पैसा ही सब कुछ है…!!
14▪️ सब कुछ नहीं होता पैसा बात तो सही हैं, मगर इन्सान को बिकते हुए देखा है चंद कुछ रुपयों के लिए…!!
15▪️ मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए…!!
16▪️ सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ, सभी को पसंद आ जाऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ…!!

17▪️ समझने में ज़माने लग गए, दोस्त का साथ छूट गया जब कमाने लग गए…!!
Paisa Shayari In Hindi Pic
18▪️ पैसे की कीमत को मैंने इतना ही जाना है, अमीर चाहे जितना हो जाओ, दाल-रोटी ही खाना है…!!
19▪️ पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है, पर इंसान पैसा ऊपर नहीं ले जा सकता है…!!
यह भी पढ़े :-
Aaina Shayari / Aaina Status In Hindi ( आइना पर शायरी )
Dushman Shayari / Dushman Status Images
Kirdaar Shayari / Kirdaar Status, Kirdar Shayari Urdu
20▪️ जो पैसा गलत तरीके से कमाया जाता है, अक्सर उसे बुरी आदतों पर उड़ाया जाता है…!!
21▪️ काला धन से देश होता हैं बदहाल, काला धर वापस आपने से देश होगा खुशहाल…!!
22▪️ लोग कहते है की पैसा बोलता है, मगर हमने कभी पैसे को बोलते नहीं देखा, हां कई लोगों को चुप करवाते देखा है…!!

23▪️ ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं, राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं…!!
Paisa Shayari In Hindi For Instagram
24▪️ इंसान कहता है कि पैसा आये तो मैं कुछ करके दिखाऊँ, और पैसा कहता है कि तू कुछ करके दिखा तो मैं आऊँ…!!
25▪️ जो ठोकरों में जहाँ रखते है, वो जेब में पैसा कहाँ रखते है…!!
26▪️ मैं पैसा हूँ मैं भगवान नही, पर मुझे लोग मानते भगवान से कम नही…!!
27▪️ कागज़ के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता हैं, न जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता हैं…!!
28▪️ कौन कहता हैं कि पैसा सब कुछ खरीद सकता हैं, दम है तो टूटे हुए विश्वास को खरीदकर दिखाइये…!!
29▪️ पागल हैं ये मस्ताने ये जानते नही ,सारी बुराईयों की जड़ ये पैसा हैं, पैसा कमाने से किसी को एतराज नहीं ,घर कमाया पैसा नाराज नही…!!
Paisa Shayari In Hindi For Fb
30▪️ उसी के गीत गाये जाते है उसी का भजन होता है, जिसकी जेब भारी होती है उसी की बात का वजन होता है…!!
31▪️ पैसा कितना भी हो जाए तुम मौत से बच नहीं सकते, याद रखना तुम अमीर हो अमर नहीं…!!
32▪️ आज कल डॉक्टर भी जान बाद में बचते हैं पहले देखते हैं की मरीज़ की जेब में पैसा बचा है की नहीं…!!
33▪️ ना ईमानदारी देखकर ना लहज़ा देखकर आज कल मोहोब्बत भी होती है पैसा देखकर…!!

34▪️ पैसा वो बोली है जो बहरों को भी समझ आती है…!!
35▪️ बस किसी ने बड़ी तो किसी ने छोटी खानी है, फिर इंसान चाहे कितना ही अमीर क्यों ना हो जाए रोटी ही खानी है…!!
Shayari In Hindi Images
36▪️ ये दुनिया एक दूकान है जहाँ हर तरफ बस दौलत का सिक्का चलता है…!!
37▪️ लोहा लोहे को काटता होगा जनाब यहाँ पैसे वालों का पैसे वालों से बहुत अटूट रिश्ता है…!!
38▪️ लोग पूछते है कैसा है अगर पैसा है तो छोड़ो इन मतलबी लोगो को इनका स्वभाव ही ऐसा है…!!
39▪️ खूब पैसा कमालेना दोस्तों प्यार करने से पहले क्योकि गरीब का प्यार अक्शर चोराहे पर नीलाम हो जाता है…!!
यह भी पढ़े :-
Shaam Shayari / Shaam Status Images
Tanhai Shayari / Tanhai Status | Tanhai Shayari Urdu
Ehsaas Shayari / Ehsaas Status | Ehsaas Shayari Urdu
40▪️ ऊपर ले जा सकता पैसा इंसान को मगर इंसान पैसे को कभी ऊपर नहीं ले जा सकता…!!

41▪️ अगर कोई मेहनत से पैसा कमाता है, तो थोड़ा-बहुत घमंड आ ही जाता है…!!
Paisa Shayari In Hindi Font
42▪️ अगर किसी से मिलना हो कभी कभार, आप दे दो उसको कुछ रूपये-पैसे उधार…!!
43▪️ जो लोग सिर्फ पैसे के लिए जीते है, पैसा उन्हें अक्सर जीने नही देती है…!!
44▪️ दिमाग को उतना ही सुकून मिलता है, अकाउंट में पैसा जितना होता है…!!
45▪️ भाई भाई का ना रहा बेटा बाप का ना रहा, जब से इंसान पैसे के लिए गया वो अपने आप का ना रहा…!!
46▪️ जब बात पैसे की हो तो सब हाँ में हाँ मिलते हैं, लोग इंसान से नहीं उसकी औकात से हाथ मिलाते हैं…!!
Paisa Shayari In Hindi
47▪️ जरूरतें कम कर लो जितना भी पैसा कमाओगे अधिक होगा, जरूरतें अधिक कर लो जिनता भी पैसा कमाओगे कम होगा…!!

48▪️ पैसा आने पर बटुआ फूल जाता है, इंसान रिश्ता, दोस्ती, प्यार सब भूल जाता है…!!
49▪️ पैसा उधार देकर दिल बड़ा ही पछताता है, बार-बार अपना ही पैसा माँगने में बड़ा शर्म आता है…!!
50▪️ भाई ने भाई को और, बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया, इतना बड़ा हो गया ये पैसा, की इसके लिए सभी अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया…!!
51▪️ इंसान की अकड़ तो वाजिब हैं जनाब, पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं..,!!
52▪️ पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च ना करो कि पैसा खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में वक़्त ही न मिले…!!
Money Shayari In Hindi
53▪️ पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्चा ना करो कि पैसा खर्च करने के लिए वक़्त ही ना मिले…!!
54▪️ मिली थी जिन्दगी किसी के “काम” आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए…!!
55▪️ जिनके पास पैसे चार उनके दोस्त भी बनते हैं हजार, जिनके पास कुछ नही उन्हें पूछते भी नही उनके यार…!!
56▪️ जब कोई आदमी कहता है कि पैसा कुछ भी कर सकता हैं, तो साफ़ हो जाता हैं उसके पास पैसा बिल्कुल नही हैं…!!
57▪️ जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपकी औकात देखती हैं, और जब जेब में रुपये न हो तो, दुनिया अपनी दशा देखती हैं…!!
Paisa Shayari In Hindi Images
58▪️ लोग कहते है की पैसा चलता है, मगर हमने कभी पैसे को चलता नहीं देखा, हां कई लोगों के मुंह चुप कराते जरूर देखा है…!!
59▪️ जो पैरों में जहाँ रहते है, वो पॉकेट में पैसा कहाँ रखते है…!!
यह भी पढ़े :-
Sawan Shayari In Hindi / Sawan Status Hindi Images
Masti Shayari In Hindi / Masti Status Hindi Images
Time Pass Shayari In Hindi / Time Pass Status Images
60▪️ हर इंसान को जरूरतें कम रखनी चाहिए क्योंकि जरूरतें कम रखने से इंसान हमेशा खुश रहता है…!!
61▪️ कोई दौलत पर नाज करता हैं,कोई शोहरत पर राज करता हैं, जिसके पास आप जैसा दोस्त हो,वो इंसान हमेशा खुश रहता है…!!
62▪️ जूतों की क़ीमत है जान की किसे परवाह है, पैसा ही मंदिर अब पैसा ही दरगाह है…!!
Paisa Shayari In Hindi Pic
63▪️ कागज़ की क़ीमत जान से ज्यादा है, पैसों की क़ीमत आज कल भगवान से ज्यादा है…!!
64▪️ कैदी बाइज्जत बरी और बेगुनाह को मिल रही जेल है, मैं तो बस इतना ही कहूंगा सब पैसों का खेल है…!!
65▪️ आज जब देखता हूँ की सभी पर क़र्ज़ बकाया है, तो समझ नहीं आता की इंसान ने पैसा बनाया है या फिर पैसे ने इंसान को बनाया है…!!
66▪️ क्या घमंड करना पिता के पैसो पर मजा तो तब आता हे जब पैसा अपना हो और पिता घमंड करे…!!
67▪️ जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपको औकात देखती हैं, और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं…!!
68▪️ भाई ने भाई को और बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया इतना बड़ा हो गया ये पैसा की इसके लिए सभी अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया…!!
Paisa Shayari In Hindi For Instagram
69▪️ पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता हैं, पर इंसान पैसा ऊपर नही ले जा सकता हैं…!!
70▪️ कुछ लोग ख़्वाब खरीदने के लिए नींद बेच देते हैं, कुछ लोग ज़मीन खरीदने के लिए ज़मीर बेच देते हैं…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Paisa Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.