Paigam Shayari के पोस्ट में आप पढ़ सकते है, Paigam Shayari In Hindi, Paigam Status In Hindi, Paigam Status 2 Line, Paigam Shayari 2 Line, के जबरजस्त कलेक्शन. जिस आप पढ़कर इस पोस्ट के लुफ्त उठा पायेंगे.
आज के इस पोस्ट में आपको मिलेगा पैगाम पर बनी बेहद ही चुनिन्दा शायरी के कलेक्शन को, जिन्हें पढ़कर आप इस पोस्ट के और भी मजे ले पाएंगे.
दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारा यह पोस्ट जरुर पसंद आएगा और आप हमे इस पोस्ट को अपने दोस्तों को जरुर शेयर करेंगे, तो चलिए शुरू करते है पोस्ट को पढ़ना.
Paigam Shayari
- 1. ना सलाम याद रखना, ना पैगाम याद रखना, छोटी सी तमन्ना है ऐ दोस्त, मेरा नाम याद रखना.
2. वो किताब लौटाने का बहाना तो लाखों में था, लोग ढूढ़ते रहे सबूत पैगाम तो आँखों में था.
इन्हें भी पढ़े :- 30+ Patthar Status Hindi पत्थर शायरी
3. आते-जाते हुए हर शख्स से हम तेरा हाल पूछते हैं, कम से कम अपनी ओर से आने वाली हवाओं के साथ ही कोई पैगाम भेज दो. |
Paigam Status In Hindi
- 4. रूह ए इश्क़ का अंजाम तो देखो, अपनी मौत का पैगाम तो देखो, खुदा खुद लेने आया है जमीन पर, ये टूटे दिल का इनाम तो देखो.
5. आरजू थी, मोहब्बत का पैगाम लिखेंगे, तन्हाई मे कैसे गुजरी रात वो दास्ताँ लिखेंगे.
- 6. काफ़ी है मेरे दिल कि तसल्ली को यही बात, आप आ न सके आप का पैग़ाम तो आया.
Paigam Shayari In Hindi
7. गुलाब मोहब्बत का पैगाम नहीं होता, चाँद-चांदनी का प्यार सरे आम नहीं होता, प्यार होता है मन की निर्मल भावनाओं से, वरना यूँ ही राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता. |
8. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, जब देखें वो तुझे तो उन्हें रमज़ान मुबारक कहना. |
इन्हें भी पढ़े :- 25+ Payal Status In Hindi With Images
Pyar Ka Paigam Shayari
9. फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, तारों ने गगन से सलाम भेजा है, खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी, यही दिल से हमने पैगाम भेजा है. |
10. लिखो तो पैगाम ऐसा लिखो कि, कलम रोने को मजबूर हो जाये, हर लब्ज मे दर्द ऐसा भरो कि, पढने वाला मिलने को मजबूर हो जाये. |
Subah Ka Paigam Shayari
11. सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना, ख़ुशी का दिन और हंसी की सुबह देना, जब वो देखें तुझे बाहर आकर, तो उनको मेरा सुप्रभात कहना. |
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Paigam Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.