Osho Quotes In Hindi में पा सकते हैं Osho Quotes On Love, प्रेम और जीवन पर ओशो के विचार, osho quotes hindi, Osho Quotes On Life का Best Collection
दोस्तों आज की यह पोस्ट विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु ओशो के विचारो पर आधारित हैं. इस पोस्ट में आप हैं प्रेम की एक अलग परिभषा क्युकी ओशो ने प्रेम को बड़ी ही गहराई से समझा हैं और प्रेम की खूबसूरती का बहुत अच्छे से बखान किया बताया प्रेम की सादगी और खूबसूरती के बारे,
दोस्तों तो फिर देर कैसी आये पढ़ते हैं ओशो के विचारो को और साथ ही जानते हैं प्रेम क्या हैं? और साथ ही जानते हैं? विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु ओशो द्वारा कहे गए जीवन और दुनिया के प्रति विचारो को.
दोस्तों अगर यह प्रेम,जीवन, और पॉजिटिव सोच से भरा यह पोस्ट पसंद आये तो जरूर इसे अपने मित्रों में शेयर करे ताकि ओशो जी के विचार अन्य और लोगो तक भी पहुंचे।
Best Osho Quotes In Hindi & English – प्रेम और जीवन पर ओशो के विचार,
Best Osho Love Quotes In Hindi
सच्चा प्रेम अकेलेपन से बचना नहीं है, सच्चा प्रेम बहता हुआ अकेलापन है. अकेले रहने में कोई इतना खुश रहता है कि वो इसे बांटना चाहता है.
यह प्यार में ही देखा कमाल, जिसने कुछ खोया उसी ने कुछ पाया
प्यार एक शराब है, आपको उसका स्वाद लेना चाहिए। उसे पीना चाहिए। उसमें पूरी तरह से डूब जाना चाहिए। तभी आपको पता चल पाएगा कि प्यार क्या है।
इस दुनिया में दोस्ती ही सच्चा प्यार है। दोस्ती का भाव प्यार का सर्वोच्च रूप है, जहां कुछ भी मांगा नहीं जाता, कोई शर्त नहीं होती, जहां बस दिया जाता है।
दोस्ती ही सबसे निर्मल प्यार है। प्यार करने का ये सबसे ऊंचा स्तर है, जहां किसी भी परिस्थिति के लिए किसी से नहीं पूछा जाता, सिर्फ और सिर्फ एक दूसरे को खुशी दी जाती है।
प्रेम में सवाल ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है। सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है।

पुरुष जितना प्रेम शब्दों में प्रकट करेगा उससे कई गुना ज्यादा स्त्री मौन में प्रकट कर देगी।

प्रेम एक आध्यात्मिक घटना है, वासना भौतिक. अहंकार मनोवैज्ञानिक है, प्रेम आध्यात्मिक.

प्यार में दूसरे महत्वपूर्ण होते हैं, वासना में आप महत्वपूर्ण होते हैं।
जब भी आप प्यार की योजना बनाते हैं और जब भी आपका ध्यान पूरी तरह से उसमें शामिल हो जाता है, तब ये झूठा और पाखंडी बन जाता है।

प्रेम की कोई भाषा नहीं होती, प्रेम का फूल मौन में खिलता हैं। प्रेम संगीत है, प्रेम अंतर्नाद है, प्रेम ही अनाहद नाद है।

केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं.
आप जितने लोगों को चाहे उतने लोगों को प्रेम कर सकते हैं, इसका ये मतलब नहीं है कि आप एक दिन दिवालिया हो जाएंगे, और कहेंगे, अब मेरे पास प्रेम नहीं हैं। जहाँ तक प्रेम का सवाल है आप दिवालिया नहीं हो सकते।

जैन लोग बुद्ध को इतना प्रेम करते हैं कि वो उनका मज़ाक भी उड़ा सकते हैं. ये अथाह प्रेम कि वजह से है, उनमे डर नहीं है.
Favorite Osho Quotes In Hindi

मित्रता शुद्धतम प्रेम है. ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता , कोई शर्त नहीं होती , जहां बस देने में आनंद आता है.
Osho

अगर आप प्यार से रहते हैं, प्यार के साथ रहते हैं तो आप एक महान जिंदगी जी रहे हैं, क्योंकि प्यार ही जिंदगी को महान बनाता है

- प्यार की सर्वश्रेष्ठ सीमा आज़ादी है, पूरी आज़ादी। किसी भी रिश्ते के खत्म होने का मुख्य कारण आज़ादी का न होना ही है।
- प्यार तभी सच्चा होता है, जब कोई एक दूसरे के व्यक्तिगत मामलों में दखल न दें। प्यार में दोनों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।

प्यार एक पक्षी है, जिसे आज़ाद रहना पसंद है। जिसे बढ़ने के लिए पूरे आकाश की जरूरत होती है।
Osho Quotes On Life

उत्सव मेरा धर्म है, प्रेम मेरा सन्देश है, और मौन मेरा सत्य है।
जो कुछ भी महान है उस पर किसी का अधिकार नहीं हो सकता. और यह सबसे मूर्ख बातों में से एक है जो मनुष्य करता है, मनुष्य अधिकार चाहता है.
किसी के साथ किसी भी प्रतियोगिता की कोई ज़रूरत नहीं है. तुम जैसे हो अच्छे हो. अपने आप को स्वीकार करो.
Osho
जब भी कभी तुम्हें डर लगे, तलाशने का प्रयास करो. और तुमको पीछे छिपी हुई मृत्यु मिलेगी. सभी भय मृत्यु के हैं. मृत्यु एकमात्र भय-स्रोत है.

जितनी ज़्यादा ग़लतियां हो सकें उतनी ज़्यादा ग़लतियां करो. बस एक बात याद रखना, फिर से वही ग़लती मत करना. और देखना, तुम प्रगति कर रहे होगे.
तलाशो मत, पूछो मत, ढूंढो मत, खटखटाओ मत, मांगो मत -शांत हो जाओ. तुम शांत हो जाओगे , वो आ जाएगा. तुम शांत हो जाओगे , उसे यहीं पाओगे. तुम शांत हो जाओगे तो अपने को उसके साथ झूलते हुए पाओगे.
oSHO

- कैद के अलावा कुछ भी दुःख नहीं है.
अपने मन में जाओ, अपने मन का विश्लेषण करो. कहीं न कहीं तुमने खुद को धोखा दिया है.
Beautiful Osho Quotes In Hindi
कोई चुनाव मत करिए. जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है

- जीवन ठहराव और गति के बीच का संतुलन है.

मूर्ख दूसरों पर हँसते हैं. बुद्धिमत्ता खुद पर.
किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है. आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं. खुद को स्वीकारिये.
सवाल ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है, इसके उलट , सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है.
यदि आप एक दर्पण बन सकते हैं तो आप एक ध्यानी बन सकते हैं. ध्यान दर्पण में देखने की कला है. और अब, आपके अन्दर कोई विचार नहीं चलता इसलिए कोई व्याकुलता नहीं होती.
- जीवन कोई त्रासदी नहीं है, ये एक हास्य है. जीवित रहने का मतलब है हास्य का बोध होना.

गंभीरता आत्मा की एक, सबसे बड़ी बीमारी और चंचलता सबसे बड़ी सेहत है
खुद को खोजिये, नहीं तो आपको दुसरे लोगों के राय पर निर्भर रहना पड़ेगा जो खुद को नहीं जानते.
मनुष्य केवल संभावित रूप में जन्म लेता है. वह अपने और दूसरों के लिए एक कांटा बन सकता है, वह खुद और दूसरों के लिए एक फूल भी बन सकता है।
जैसे-जैसे आप अधिक जागरुक होते जाते हैं इच्छाएं गायब होती जाती हैं. जब जागरूकता 100% हो जाती है, तब कोई इच्छा नहीं रह जाती.
- वो जो आपको दुखी बनाता है केवल वही पाप है. वो जो आपको खुद से दूर ले जाता है केवल उसी से बचने की ज़रूरत है.
आप बाहरी रूप को बदलते हुए कई जिंदगियां लगा देंगे फिर भी कभी संतुष्ट नहीं हो पायेंगे, जबतक कि भीतर बदलाव नहीं होगा, बाहर कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकता है.
सत्य कुछ बाहरी नही है जिसे खोजा जाना है, ये कुछ अंदरूनी है जिसका एहसास किया जाना है.
यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है. हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है.
उस तरह मत चलिए जिस तरह डर आपको चलाये. उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम आपको चलाये. उस तरह चलिए जिस तरह ख़ुशी आपको चलाये.
Osho
प्रसन्नता सद्भाव की छाया है, वो सद्भाव का पीछा करती है. प्रसन्न रहने का कोई और तरीका नहीं है.
- अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये.
अधिक से अधिक भोले, कम ज्ञानी और बच्चों की तरह बनिए. जीवन को मजे के रूप में लीजिये, क्योंकि वास्तविकता में यही जीवन है.
क्योंकि कोई आपको नफरत के बारे में पढ़ाता नहीं है, इसलिए नफरत एकदम शुद्ध, बिना मिलावट के रह गयी है. जब कोई आपसे नफरत करता है, आप भरोसा कर सकते हैं कि वो आपसे नफरत करता है.
नरक हमारी रचना है, और हम असंभव करने का प्रयास कर नरक बनाते हैं. स्वर्ग हमारी प्रकृति है, यह हमारी सहजता है. ये वो जगह है जहाँ हम हमेशा होते हैं.
जब आप अलग हैं, तो पूरी दुनिया अलग है. ये दूसरी दुनिया बनाने का सवाल नहीं है. ये केवल एक अलग आप बनाने का सवाल है.
बीते हुए कल के कारण बेकार में बोझिल ना हों. जो पाठ आप ने पढ़ लिए हैं उन्हें बंद करते जाएं, बार-बार उन पर जाने की ज़रुरत नहीं है.

प्रेम तब खुश होता है जब वो कुछ दे पाता है. अहंकार तब खुश होता है जब वो कुछ ले पाता है.
Osho Quotes In English
When I say that you are Gods and Goddesses I mean that Your possibility is infinite, your potentiality is infinite.
The Whole effort of a Jesus or a Buddha or a Bodhidharma is Nothing but how to undo that which society has Done to You.
Friendship is the purest love. It is the highest Form of Love where Nothing is asked for, No Condition, where one simply enjoys giving.
The past is no more and the Future is not yet, both are unnecessarily Moving in directions which dont exist. One used to Exist, but no longer Exists, and one has Not even Started to exist. The only right person is one who lives Moment to Moment

Nobody has the power to take two steps together; you can Take only one Step at a Time
Falling in love you Remain a Child, rising in Love you mature. By and by Love becomes not a Relationship, it becomes a State of your being. Not that you are in love – now you are love.
There Exists no God. What Exists is godliness, and that Godliness Surrounds you. We are all in the Same ocean
Always remember to judge Everything by Your inner feeling of bliss.
Enlightenment will be Now the beginning, not the End. Beginning of a Non-Ending process in all dimensions of richness.
- Life is a Balance Between rest and Movement.
My Meditation is Simple. It does Not require Any complex practices. It is simple. It is Singing. It is dancing. It is sitting silently
The less People know, the more stubbornly they know it.
Truth is Not Something outside to be discovered, it is Something inside to be realized.
Courage Is a Love Affair with the Unknown.
ववब
Final Word
दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को Best Osho Quotes In Hindi & English – प्रेम और जीवन पर ओशो के विचार, का यह पोस्ट आप को पसंद आया होगा दोस्तों अगर यह “शानदार ओशो के विचारों ” का बेहतरीन Collection आपको अच्छा लगा हो तो, इसे पूरी पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर से शेयर कीजियेगा और इस ब्लॉग के बारे में भी बताये ताकि उन्हें भी रोजाना नए नए स्टेटस पढ़ने को मिले और वो भी आपकी तरह शेर-ओ-शायरी का लुफ्त उठा सके.
Desclaimer
Osho Quotes On Love mages पोस्ट में जो कुछ भी लिखा गया हैं वो सभी बाते मैंने अलग-अलग वेबसाइट सोशल मिडिया के माध्यम से संग्रह किया हैं इसमें जितने भी स्टेटस ब्लॉग पर दिए गए हैं हैं उनपे हमारा कोई अधिकार नहीं हैं. बस आप सभी के मनोरंज के लिए संग्रह कर के बनाया हैं ताकि आपको को अपनी पसंद के शेर-ओ-शायरी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाए. अधिक जानकारी के लिए Read More..
Social media