Opportunity Quotes In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Opportunity Quotes Hindi, Opportunity Quotes In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप अवसर बने सुविचार का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Opportunity Quotes In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Imagination ) पर बने कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Opportunity Quotes In Hindi
1▪️ ज्यादातर लोग अवसर को छोड़ देते हैं क्योंकि यह चोला पहने हुए है और काम की तरह दिखता है…!! थॉमस अल्वा एडीसन
2▪️ आपका बड़ा अवसर वही हो सकता है जहाँ आप अभी हैं…!! नेपोलियन हिल
3▪️ दबाव, चुनौतियां वे सभी मेरे लिए उन्नति के अवसर हैं…!! कोबे ब्रायंट
4▪️ अवसर की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते हैं, जबकि असाधारण व्यक्ति अवसर के जन्मदाता होते हैं…!!

5▪️ समय और सागर की लहरे किसी की प्रतीक्षा नहीं करती…!! रिचर्ड ब्रेथकेट
6▪️ फ़ायदा अवसर का उठाओ, किसी की मजबूरी का नहीं…!!
7▪️ मनुष्य के लिए जीवन में सफलता पाने का रहस्य है, हर आने वाले अवसर के लिए तैयार रहना…!! डीसरैली
Latest Opportunity Quotes In Hindi
8▪️ ऐसा न सोचो कि अवसर तुम्हारा दरवाजा दोबारा खटखटाएगा…!! शैम्फोर्ट
9▪️ अवसर हाथ से निकल जाने पर हर कोई बुद्धिमान बन जाता हैं…!!
10▪️ काम करने का कोई अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, मैं उसमे अपनी आत्मा दाल देता हूँ ऐसा हर एक अवसर अगले का द्वार खोल देता है…!!
11▪️ अवसर कौड़ी जो चुके बहुरी दिये का लाख, दुइज न चंदा देखिये उदो कहा भरि पाख…!!
12▪️ हाथ में आये अवसर को कभी नहीं खोना चाहिए…!!

13▪️ यदि अवसर का लाभ न उठाया जाए, तो योग्यता का कोई मूल्य नहीं होता है…!!
14▪️ एक बार हाथ से निकला अवसर वापिस नहीं आता…!!
यह भी पढ़े :-
15▪️ अवसर के बिना काबिलियत कुछ भी नहीं है…!!
Top Opportunity Quotes In Hindi
16▪️ शिक्षक दरवाजा खोल सकता है, लेकिन उसमे प्रवेश तो आपको ही करना होगा…!!
17▪️ ज़रूरतमंद दोस्त की मदद करना आसान है, लेकिन उसे अपना समय देना हमेशा संभव नहीं हो पाता…!!
18▪️ हमें अपने जीवन में वीरता दिखने के अवसर बहुत कम मिलते हैं, परन्तु कायरता दिखाने का अवसर नित्य मिलता है…!! रेन फ्रांक्का बाजा
19▪️ हर चुनौती में एक बड़ा अवसर छिपा होता है…!! रोबर्ट कियोसाकी
20▪️ अवसर को हम ईश्वर का उपनाम कह सकते है, क्योकि यह इसी रूप में हम पर कृपा करता है…!! फ्रांसिस
21▪️ उस व्यक्ति के लिए अवसर का क्या महत्व, जो उसका उपयोग करना ही न जानता हो…!! जार्ज इलियट

22▪️ यह मत सोचो कि सुअवसर तुम्हारा दरवाजा दो बार खडखडाएगा…!!
23▪️ वह बुद्धिमान व्यक्ति के अवसरों से अधिक बनाता है…!!
Opportunity Quotes In Hindi Font
24▪️ जब लोहा गर्म होता है तो उसे हराया जाता है, लेकिन बाद में हम इसे अवकाश पर पॉलिश कर सकते हैं…!!

25▪️ इन्तजार करके अवसरों को प्रायः खो दिया जाता हैं…!!
26▪️ उद्यमी सदैव परिवर्तन के लिए कार्य करता है, और हर एक अवसर से लाभ लेने की कोशिश करता है…!!
27▪️ एक समझदार इंसान को जितने मौके मिलते हैं उनसे ज्यादा मौके वह बना लेता है…!!
Opportunity Quotes In Hindi For Whatsapp
28▪️ अगर मौका दस्तक नही देता है, तो एक किवाड़ बनायें…!!
29▪️ मौके सूर्योदय की भांति होते हैं। अगर आपने देरी कर दी, तो आप उन्हें गंवा देगे…!!
यह भी पढ़े :-

30▪️ कारोबार में मौके बसों की तरह हैं, सदैव एक और आने वाला है…!!
31▪️ सभी जगह मौके होते है। बस इसे देखने के लिए पॉइंट ऑफ़ व्यू विकसित करना है…!!
32▪️ विफलता सिर्फ एक मौका है नयें सिरे से शुरूआत करने का, इस बार और बुद्धिमत्ता से…!! हेनरी फोर्ड
Opportunity Quotes In Hindi For Instagram
33▪️ आशावादी हर परेशानी में मौका देखता है, पर निराशावादी हर अवसर में कठिनाईया ही ढूढता है…!!
34▪️ बिना मौके प्राप्त हुए काबिलियत से लाभ कम होता है…!! नेपोलियन बोनापार्ट

35▪️ मुझे लगता है कि तैयारी और अवसार का मिलन ही भाग्य है…!!
36▪️ जैसा की हमारी परिस्थितिया नयी हैं, हमें विचार करना चाहिए और तरीके से कम करना चाहिए…!!
37▪️ कठिन समय में भी अपने लक्ष्य को मत छोड़िये और विपत्ति को अवसर में बदलिए…!!
38▪️ असफ़लता महज एक अवसर है फिर से शुरूआत करने का, इस बार और बुद्धिमानी से…!! हेनरी फोर्ड
Best Opportunity Quotes In Hindi
39▪️ अवसर हाथ से निकल जाने पर हर कोई बुद्धिमान बन जाता हैं…!!
40▪️ असफ़लता महज एक अवसर है फिर से शुरूआत करने का, इस बार और बुद्धिमानी से…!!
41▪️ उस वर्षा से कोई लाभ नहीं जो फ़सल जलने के बाद हो. उस पश्चात से कोई फायदा नहीं जो अवसर चूक जाने के कारण हो…!!
42▪️ बहाने तो हमेशा रहेंगे, अवसर नहीं…!!

43▪️ हर जगह अवसर है, बस इसे देखने के लिए नजरिया विकसित करना है…!!
44▪️ विद्वता, परिश्रम और योग्यता दुनिया के सभी समुदायों में समान रूप से बंटी है किन्तु निवेश व अवसर नहीं…!! बिल क्लिंटन
45▪️ यथावसर किया हुआ सब कुछ उपकारक होता है…!!
46▪️ मनुष्य के जीवन में सफलता का रहस्य हर आनेवाले अवसर के लिए तैयार रहना है…!! डिजरायली
Opportunity Quotes In Hindi For FB
47▪️ समय सीमित है और कुछ अवसर स्वयं को कभी दोहराते नहीं है…!!

48▪️ कोई महान व्यक्ति अवसर की कमी की शिकायत कभी नहीं करता…!!
49▪️ ऐसा मत सोचो की अवसर तुम्हारा दरवाजा दुबारा खटखटाएगा…!! शेम्फोर्ट
यह भी पढ़े :-
50▪️ समय और उचित अवसर पर बोला गया एक शब्द युगों की बात है…!! कार्लाइल
51▪️ बुराई के अवसर तो दिन में कई बार आते है, परन्तु भलाई का अवसर वर्ष में एक बार आता है…!! वाल्टेयर
52▪️ जितनी काबिलियत है, उससे कहीं अधिक अवसर हैं…!!
Opportunity Quotes In Hindi Pic
53▪️ जैसा की हमारी परिस्थितिया नयी हैं, हमें विचार करना चाहिए और तरीके से कम करना चाहिए…!!
54▪️ बुद्धिमान व्यक्ति को जितने अवसर मिलते हैं, उनसे अधिक वह पैदा करता है…!! बेकन

55▪️ हालात भाड़ में जाए, मैं अवसरों का निर्माण करता हूँ…!!
56▪️ अवसर आते है लेकिन किसी का इंतजार नहीं करते…!!
57▪️ महान व्यक्ति कभी अवसर की कमी की शिकायत नहीं करते है…!!
58▪️ जो अवसर को पकड़ ले, वही सफ़ल है…!! गेटे
Opportunity Quotes In Hindi Images
59▪️ उस वर्षा से कोई लाभ नहीं जो फ़सल जलने के बाद हो, उस पश्चात से कोई फायदा नहीं जो अवसर चूक जाने के कारण हो…!! तुलसीदास
60▪️ अवसर उनकी सहायता कभी नहीं करता जो अपनी सहायता नहीं करते…!! सफ़ॉक्लीज
61▪️ बुराई व भलाई के अवसरों में हजार और एक का अनुपात होता है, अतः भलाई के अवसर को भुनाओ…!! शरतचन्द्र
62▪️ बिना अवसर प्राप्त हुए योग्यता से लाभ कम होता है…!! नेपोलियन बोनापार्ट
63▪️ सुअवसर बहुत प्रायः अलभ्य होता है, परन्तु एक चतुर व्यक्ति उसको अपने पास कभी नहीं जाने देता हैं…!!
64▪️ कोई महापुरुष अवसर की कमी की शिकायत नहीं करता हैं…!!
65▪️ असाधारण परिस्थितियों के लिए अच्छा काम करने की प्रतीक्षा न करें, सामान्य परिस्थितियों का उपयोग करने का प्रयास करें…!!
Opportunity Quotes In Hindi
66▪️ एक महान व्यक्ति बनने के लिए यह आवश्यक है कि समस्त अवसरों का लाभ अपने खाते में जमा कर ले…!!
67▪️ अवसर के अलावा, इस धरती पर कोई सुरक्षा नहीं है…!!
68▪️ विफलता सिर्फ नये सिरे से अधिक बुद्धिमानी से शुरूआत करने के लिए एक मौका है…!!
69▪️ कई सारे लोग मौके छोड़ देते हैं क्योंकि वे यह चोला पहने हुए है और काम की तरह दिखलाई देता है…!!
यह भी पढ़े :-
70▪️ सही समय का इन्तजार न करें: बल्कि इसे बनाएं…!!
71▪️ शिक्षा युवाओं को बहुत बड़ा संसार, अवसर और उम्मीद से भरी दुनिया से मिलाती है…!!
Opportunity Quotes In Hindi Pic
72▪️ उस बारिश से कोई फायदा नही जो पैदावार जलने के बाद हो. उस पश्तावे से कोई लाभ नहीं जो अवसर चूक जाने के कारण हो…!! तुलसीदास
73▪️ अवसर उनकी मदद कभी नही करता जो खुद की मदद नहीं करते…!! सफ़ॉक्लीज
74▪️ सिर्फ़ अद्वितीय अवसरों की बाट नही देखनी चाहिए, छोटे से छोटे मौके का सदुपयोग किया जाये तो बड़े अवसर स्वयं आकर प्रकट हो जाते है…!! स्वेट मार्डेन
75▪️ हममें से हर कोई जो सफल होता है, उसकी वज़ह होती है की उसे कोई रास्ता दिखाने वाला होता है…!!
76▪️ आपका बड़ा अवसर शायद वहीँ हो जहाँ अभी आप हैं…!!
77▪️ अगर कोई भी काम कोई व्यक्ति अच्छे से कर सकता है, तो मैं कहूँगा उसे करने दीजिये। उसे एक मौका दीजिये…!!
78▪️ ज़रूरतमंद दोस्त की मदद करना आसान है , लेकिन उसे अपना समय देना हमेशा संभव नहीं हो पाता…!!
79▪️ इस जीवन को खोए हुए अवसरों की कहानी मत बनने दो. जहाँ अवसर दिखे तुरंत छलांग लगाओ. पीछे मुड़ कर मत देखो…!!
80▪️ बुराई व भलाई के अवसरों में हजार और एक का अनुपात होता है, अतः भलाई के अवसर को भुनाओ…!!
81▪️ जीवन अंतहीन अवसरों का सिलसिला है,इन अवसरों को जो जितना अधिक पहचान पाता है, वह उतना आगे बढ़ता है…!!
82▪️ उद्यमी हमेशा बदलाव के लिए काम करता है, और एक अवसर के रूप में इसका लाभ लेता है…!!
83▪️ एक बुद्धिमान व्यक्ति जितने अवसर उस को मिलते हैं उनसे ज्यादा अवसर वह बना लेता है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Opportunity Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.