Best 54+ Neend Shayari / Neend Status In Hindi Images

Neend Shayari

Neend Shayari के पोस्ट में आपको मिलेगा Neend Shayari In Hindi, Neend Shayari 2 Line, Neend Status In Hindi, Neend Status 2 Line, के जबरजस्त कलेक्शन. जिसे आप पढ़कर इस पोस्ट के मजे उठा पायेंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Neend Shayari in Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Neend ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Neend Shayari

1▪️ तुम्हारे ख्वाबों को गिरवी रखके, तकिये से रोज़ रात थोड़ी नींद उधार लेता हूँ…!!

2▪️ तारों का गो शुमार में आना मुहाल है, लेकिन किसी को नींद न आए तो क्या करे…!! – अफ़सर मेरठी

Neend Shayari In Hindi

3▪️ नींद में भी गिरते है मेरे आँख से आँसू, जब तुम ख़्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देते हो…

Neend Shayari Urdu

4▪️ नीद में सपना देखा तों ख्वाब बन गया, ख्वाबो में ही सही मिले आप ज़िन्दगी भर का किस्सा बन गया…!!

5▪️ मुझे नींद का शौक कुछ ज्यादा ही होने लगा है, तेरे ख्वाब ना देख लूँ तो अगले दिन गुजारा नहीं होता…!!

6▪️ मुकदमा क्या चलाई तूने मेरे नींद पे, मेरे सारे ख्वाब तेरे नाम हो गए…!!

Neend Shayari 2 Line

7▪️ अब आओ मिल के सो रहें तकरार हो चुकी, आँखों में नींद भी है बहुत रात कम भी है…!! – निज़ाम रामपुरी

8▪️ इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई, हम न सोए रात थक कर सो गई…!! – राही मासूम रज़ा

Neend Shayari In Hindi

9▪️ नींद आएगी जिस दिन तो इस तरह सोयेंगे, मुझे जगाने के लिए लोग रोयेंगे…!!

10▪️ जिन आँखों में ख्वाब होते है, उन्हें रातों में नींद नही आती है…!!

Neend Status In Hindi

11▪️ तुम्हें तो आती होगी नींद सुकून से, तुमने तो अलविदा भी मुस्कुरा के कहा था…!!

12▪️ आज न नींद आई न ख्वाब आए, तुम जो ख्यालो मे बेहिसाब आए…!!

13▪️ हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे, अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ…!!

Romantic Neend Shayari

14▪️ नींद आँख में भरी है कहाँ रात भर रहे, किस के नसीब तुम ने जगाए किधर रहे…!!

15▪️ नींद यु ही नसीब नहीं होती, दिन भर काम करना पड़ता है, रातों को सोने के लिए…!!

Neend Status 2 Line

16▪️ वो हवा दे रहे हैं दामन की, हाए किस वक़्त नींद आई है…!!

17▪️ तु दिल से ना जाये तो मैं क्‍या करू, तु ख्‍यालों से ना जाये तो मैं क्‍या करू…!!

Neend Shayari In Punjabi

18▪️ हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे, अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ…!!

19▪️ तू अगर ख़्वाब था मेरा तो बता, क्यूं मेरी नींद से बाहर निकला…!!

Neend Shayari Urdu

20▪️ न करवटे थी न बेचैनियाँ थी, क्या गजब की नीँद थी मोहब्बत से पहले.

21▪️ हमारे ख़्वाब चोरी हो गए हैं, हमें रातों को नींद आती नहीं है…!! – बख़्श लाइलपूरी

22▪️ नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यूँ नहीं, इतनी ही फ़िक्र है तो फिर हमारे होते क्यूँ नही…!!

Neend Shayari Romantic Urdu

23▪️ वो आँखों में अरमान जगा दिया करते हैं, फिर चुपके से नींद चुरा लिया करते हैं…!!

Neend Shayari Romantic

24▪️ जो सोता है वही खोता है, मगर इश्क में इसका उलटा होता है…!!

25▪️ मेरी हिचकी गवाह है, नींद उसकी भी तबाह है…!!

26▪️ नींद आँखों को न आयें तो मैं क्या करूँ, ख्याल तेरा दिल से न जायें तो मैं क्या करूँ…!!

Raaton Ki Neend Shayari

27▪️ कहते है कब्र मे सुकून की नींद आती है, अजीब बात है की ये बात जिंदा लोगो ने कही…!!

28 नींद से हम उठना नहीं चाहते है, क्योंकि अक्सर वो ख़्वाबों में आते है…!!

29▪️ जिस रात वो मेरे सपनो में आ जाते है, उस दिन हम नींद से उठना नहीं चाहते है…!!

30▪️ आज फिर नींद को आँखों से बिछड़ते देखा, आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई…!! – इक़बाल अशहर

Sukoon Ki Neend Shayari

31▪️ उठो ये मंज़र-ए-शब-ताब देखने के लिए, कि नींद शर्त नहीं ख़्वाब देखने के लिए…!!

32▪️ हम नींद के शौक़ीन ज्यादा तो नहीं लेकिन, तेरे ख्वाब न देखूं तो गुज़ारा नहीं होता…!!

33▪️ अब रात कहा अब नींद कहा, उसकी यादों से फुरसत कहा…!!

34▪️ काश उनका चेहरा आता रोज हमारे ख्वाब में, मर जाते पर नींद से उठने की जुर्रत नहीं करते…!!

35▪️ सुबह की नींद लगती है प्यारी, सुबह उठते है वो जिनके कन्धो पर होती है ज़िम्मेदारी…!!

Chain Ki Neend Shayari

36▪️ तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी, अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क़ तो नहीं…!!

37▪️ किसी हमदम का सर-ए-शाम ख़याल आ जाना, नींद जलती हुई आँखों की उड़ा देता है…!!

38▪️ हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे, अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ…!!

39▪️ क्या दिन हुआ करते थे वो जब हम चैन से सोते थे, अब चैन तो है मगर नींद नहीं…!!

Neend Nahi Aati Shayari

40▪️ गहरी नींद सोने वाले मोहब्बत कर नही सकते, सुकून कहाँ है इतना मोहब्बत करने वालो को…!!

41▪️ सितारे ये ख़बर लाए कि अब वो भी परेशाँ हैं, सुना है उन को नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ…!!

42▪️ तमाम रात कहाँ यों भी नींद आती है, मुझे तो सोना है इक ख़्वाबे-मुख़्तसर के लिए…!!

43▪️ नींद उड़ा कर मेरी कहते है वो, कि सो जाओ कल बात करेंगे, अब वो ही हमें समझाए कि, कल तक हम क्या करेंगे…!!

Rone Ke Baad Neend Shayari

44▪️ तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको, कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है…!!

45▪️ आज फिर नींद उड़ गई ये सोचकर, सरहद पर बहा खून मेरी नींद के लिए था…!!

46▪️ नींद से क्या गिला, वो आती नहीं रात को, सिकवा तो उस सनम से है, जिसकी यादें जाती नहीं रात को…!!

47▪️ ज़रा सी रात ढल जाए तो शायद नींद आ जाए, ज़रा सा दिल बहल जाए तो शायद नींद आ जाए…!!

Bachpan Ki Neend Shayari

48▪️ जगा रहा है ज़माना मगर नहीं खुलतीं, कहाँ की नींद इन आँखों में आ के बैठ गई…!!

49▪️ खलबली सी मच गयी है मेरे जिस्म में, नींद की आँखों में कमी सी आ गयी है…!!

50▪️ नींद तो आने को थी, पर दिल पिछले क़िस्से ले बैठा, वही तन्हाई, वही आवारगी, वही उसकी यादें…!!

51▪️ नींद खुली है जब से दुख रही है आंखें मेरी, जाने कौन चला है रात भर पलकों के किनारों पर…!!

Neend Par Shayari

52▪️ यह राते भी अजीब होती है, नींद आए या ना आए पर आपकी याद जरूर दिलाती है…!!

53▪️ सो जाने दे मुझे नींद की गहराईयों में, जीने नहीं देती उसकी यादें तन्हाईयों में…!!

54▪️ एक नींद है जो रात भर नहीं आती हैं, एक नसीब हैं जो ना जाने कबसे सो रहा हैं…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारा Neend Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *