Nazar Shayari

Best 30+ Nazar Shayari / Nazar Status In Hindi ( नज़र शायरी )

Nazar Shayari के आर्टिकल आप पढ़ सकते है, Nazar Shayari In Hindi, Nazar Status In Hindi, Nazar Status 2 Line, Nazar Shayari 2 Line, के जबरजस्त कलेक्शन. जिस आप पढ़कर इस पोस्ट के लुफ्त उठा पायेंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Nazar Shayari in Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Nazar ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Nazar Shayari

1▪️ मस्ती भरी नज़र का नशा है मुझे अभी, ये जाम दूर रख दो पी लूँगा फिर कभी…!!

2▪️ तुम्हारी नज़रें न जान पायीं अच्छाइयां मेरी, हम जो सच में ख़राब होते ,तो सोचो कितने फसाद होते…!!

3▪️ उनकी आंखो से इस दिल पर वार हो गया है, हमे तो उनकी झुकी नजरों से ही प्यार हो गया है…!!

Nazar Shayari 2 Line

4▪️ नज़र से नज़र को सलाम आ रहे हैं, फिर उनकी तरफ से पयाम आ रहे हैं…!!

5▪️ महफिल में बार -बार किसी पर नज़र गई, हमने बचाई लाख लेकिन उधर गई…!!

6▪️ मत मुस्कुराओ इतना कि फूलों को खबर लग जाए, करें वो तुम्हारी ताऱीफ इतनी कि नज़र लग जाए…!!

Nazar Shayari Urdu In Hindi

7▪️ मेरे होठो ने हर बात को जुबा से छुपा रखी है. पर मेरी आँखों ने सारी बाते ज़माने को बता रखी है…!!

8▪️ तेरी आँखों की खूबसूरती में जाम है. मुझे हार हाल में पीना है ये जान ले…!!

9▪️ मतलब निकल जाने पर पलट के देखा भी नही तुमने, रिश्ता तुम्हारी नज़र में कल का अखबार हो गया…!!

10▪️ तुम्हारी मस्त नज़र, अगर इधर नहीं होती, नशे में चूर फ़िज़ा इस क़दर नहीं होती…!!

11▪️ तुम एक नज़र देख लो खुद को मेरी नज़र से, तुम्हारी नज़रें तलाशेंगी खुद फिर मेरी नज़र को…!!

Nazar Shayari Gulzar

12▪️ ज़ख़्मी हो जाता है ये हर बार तुमसे मिल कर, चाबुक सी नज़रें पड़ती है तुम्हारी इस दिल पर…!!

13▪️ तेरी निगाह थी साक़ी कि मैकदा था कोई, मैं किस फ़िराक में शर्मिंदा-ए-शराब हुआ…!!

14▪️ मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर, क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम…!!

15▪️ बेहद खुबसूरत है निगाहे तेरी. इन्हें बना दो किस्मत मेरी…!!

Jhuki Nazar Shayari

16▪️ हमने उसकी हर एक बात को सुनी है, मेरी निगाहे तो उसपर ही जा कर टिकी है…!!

17▪️ कोई एक पल हो तो नज़रें चुरा लें हम, ये तुम्हारी याद तो साँसों की तरह आती है…!!

18▪️ तेरी निगाह ने क्या कह दिया खुदा जाने, उलट कर रख दिये बादाकाशों ने पैमाने…!!

19▪️ देख इतना मुझे कि तेरी ही नज़र लग जाए मुझे, अच्छा लगता है तेरी ही नज़र से मर जाना…!!

Katil Nazar Shayari

20▪️ पीने से कर चुका था मैं तौबा दोस्तों, बादलों का रंग देख नीयत बदल गई…!!

21▪️ मै तुम्हारी हर नज़र का गरूर हो भी सकता था, मै तेरी सब खताओं का कसूर हो भी सकता था…!!

22▪️ तुम्हारी शातिर नज़रें क़त्ल करने में माहिर हैं, हम भी मर-मर कर जीने में उस्ताद हो गये हैं…!!

Pehli Nazar Shayari

23▪️ मेरी नज़र से न हो दूर एक पल के लिए, तेरा वजूद है लाज़िम मेरी ग़ज़ल के लिए…!!

24▪️ तेरी आँखों ने मुझे सब बता दिया. तुम्हारा राज हमे दिखा दिया…!!

25▪️ नज़र में रखा नज़र भर के नहीं देखा, नज़र न लग जाए उसे, मैंने उसकी तरफ नहीं देखा…!!

Pehli Nazar Shayari In Hindi

26▪️ मैं उम्र भर जिनका न कोई दे सका जवाब, वह इक नजर में, इतने सवालात कर गये…!!

27▪️ मेरी उनसे नज़रें मिली थी, उन्होंने शर्मा के नजर ही झुका ली थी…!!

28▪️ लाखों लगाव, एक चुराना निगाह का, लाखों बनाव, एक बिगड़ना इताब में…!! मिर्जा-गालिब

29▪️ मुखातिब हैं साकी की मख्मूर नजरें, मेरे जर्फ का इम्तिहाँ हो रहा है…!!

Buri Nazar Shayari

30▪️ मेरी आँखों को सदियों से तेरा इंतजार है, ये दिल मिलने के लिए अब भी बेकरार है…!!

31▪️ तुम्हारी निगाहे देख कर मुझे कुछ होता है. मुझे वो मदहोश बना देता है…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारा Nazar Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Reply