Nafrat Shayari के पोस्ट में आप पढ़ सकते है, Nafrat Shayari In Hindi, Nafrat Shayari 2 Line, Nafrat Status In Hindi, Nafrat Status 2 Line, के जबरजस्त कलेक्शन. जिसे आप पढ़कर इस पोस्ट के मजे उठा पायेंगे.
हमारे इस पोस्ट में आपके इए लाया गया गया है नफरत पर बनी शायरियों का बेजोड़ कलेक्शन जिसे पढ़कर आप हमेर Nafrat Shayari की पोस्ट के और भी मजे ले पायेंगे,
हमलोगों को आशा है की आपको पोस्ट जरुर पसंद आएगा और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करेंगे, तो देर किस बात की चलिए देखते है पोस्ट की एक झलक.
Nafrat Shayari
1▪️
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा…!!
2▪️
नफरत का वार मुझ पर ज़ोर से मारना क्योंकि,
नफरत मुझसे टकराकर प्यार में बदल जाती है…!!

3▪️
तुझे प्यार भी तेरी औकात से ज्यादा किया था,
अब बात नफरत की है तो नफरत ही सही…!!
4▪️
छोटी सी इस कहानी को, एक और फ़साना मिल गया,
उनको हमसे नफ़रत का, एक और बहाना मिल गया…!!
Nafrat Shayari In Hindi
5▪️
नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मैं,
मोहब्बत करोगे तो तुम्हारा ही हिस्सा हूँ मैं…!!
6▪️
नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मैं,
मोहब्बत करोगे तो तुम्हारा ही हिस्सा हूँ मैं…!!
7▪️
नफ़रत भी क्यों करे उससे,
उतना वास्ता भी क्यों रक्खे उससे…!!
8▪️
नफरत हो तो यकीन नहीं दिलाना पड़ता है,
मोहब्बत में ही सबूत की जरूरत पड़ती है…!!
Nafrat Shayari 2 Line
9▪️
तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को कम कर दे…!!
10▪️
मोहब्बत करने से फुरसत नहीं मिली यारो,
वरना हम करके बताते नफरत किसको कहते है…!!
11▪️
हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे…!!
12▪️
एहसास बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं,
वरना नफरत और मोहब्बत एक ही दिल में होती है…!!
Nafrat Shayari Image
13▪️
प्यार करना सिखा है नफरतो की कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही…!!
14▪️
नफरत हमने सीखी नही कभी दिल से,
हम तो बस मोहब्बत ही रखते है हर किसी से…!!
15▪️
अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत बहुत शिद्दत से करता हूँ…!!
16▪️
नफरतों के बाजार में प्यार बेचते है,
और कीमत में बस दुआ लेते है…!!
17▪️
नफरतों के लिए यहाँ वजह ढूंढी जाती है,
बिना किसी वजह सिर्फ मोहब्बत होती है…!!
Nafrat Shayari Dp For Girl
18▪️
नफरत अक्सर वही करते है,
जो कुछ ज्यादा ही फुर्सत में होते है…!!
19▪️
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने इश्क बेमिसाल किया था…!!
20▪️
न मोहब्बत संभाली गई, न नफरतें पाली गईं,
अफसोस है उस जिंदगी का, जो तेरे पीछे खाली गई…!!
21▪️
ये तेरी हल्की सी नफ़रत और थोड़ा सा इश्क़,
यह तो बता ये मज़ा-ए-इश्क़ है या सजा़-ए-इश्क़…!!
Khud Se Nafrat Shayari
22▪️
इस टूटे दिल में अब कभी कोई और नहीं होगा,
तुमसे नफ़रत के बाद अब कोई दिलदार नहीं होगा…!!
23▪️
है खबर अच्छी के आजा मुँह तेरा मीठा करें,
नफरतें तेरी हुई हैं बा-खुशी दिल को कबूल…!!
24▪️
तो लाजिम है इस बेवफा शहर में,
जिसे देखो दिल में नफरत लिये फिरता है…!!
25▪️
तुम नफरत का धरना कयामत तक जारी रखो,
मैं प्यार का इस्तीफा जिंदगी भर नहीं दूंगा…!!
Zindagi Se Nafrat Shayari
26▪️
कुछ जुदा सा है मेरे महबूब का अंदाज,
नजर भी मुझ पर है और नफरत भी मुझसे ही…!!
27▪️
तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने,
सोचो अगर तुम मोहब्बत करते तो हम क्या करते…!!
28▪️
उसे नफरत से क्या डराओगे,
जिसे मोहब्बत से ज्यादा नफरत ही मिली हो…!!
Attitude Nafrat Shayari
29▪️
हमारी दुआ थी कि वो नफरत खत्म करदें,
उनकी दुआ थी की हम ये रिश्ता ही खत्म करदें…!!
30▪️
फिर कहीं से नफरत के सिक्के मिलेंगे,
ये हथेली आज फिर खुजला रही है…!!
31▪️
जब नफरत करते करते थक जाओ,
तब एक मौका प्यार को भी देना…!!
32▪️
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसता तो है,
नफरत ही सही, पर वह मुझे सोचता तो है…!!
33▪️
बिन पिए शराब नफरत करना शराब से,
ये जहालत(ज्ञान न होना) से कम नहीं…!!
Pyar Se Nafrat Shayari
34▪️
दिलों में गर पली बेजा कोई हसरत नहीं होती,
हम इंसानों को इंसानों से यु नफरत नहीं होती…!!
35▪️
हक़ से अगर दो तो नफरत भी कबूल हमें,
खैरात मैं तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी ना लें…!!
36▪️
कभी तेरी हसरत में जी लेते थे,
अब तेरी नफरत में जी लेते है…!!
37▪️
वजह नफरतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत हो बिन वजह हो जाती है…!!
Mohabbat Se Nafrat Shayari In Urdu
38▪️
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली…!!
39▪️
इसी लिए तो बच्चों पे नूर सा बरसता है,
शरारतें करते हैं, साजिशें तो नहीं करते…!!
40▪️
ना मेरा प्यार कम हुआ, ना उनकी नफरत,
अपना अपना फर्ज था, दोनों अदा कर गये…!!
Digital Nafrat Shayari
41▪️
जिसके अहंकार पुरखो की कमाई पर पले है,
आज वो हमसे नफरत की लड़ाई जीतने चले है…!!
42▪️
मोहब्बत करो तो हद से ज्यादा,
और नफरत करो तो उससे भी ज्यादा…!!
43▪️
कोई गुस्सा हो तुम्हारी भलाई के लिए,
समझ लेना उसके दिल में प्यार बहुत है तुम्हारे लिए…!!
44▪️
इश्क़ या खुदा को दिल मे बसा लो,
दिल से नफरत हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी…!!
Mohabbat Se Nafrat Shayari
45▪️
उसकी नफरतो को धार किसने दी,
मोहब्बत के हाथों तलवार किसने दी…!!
46▪️
मेरे दिल ने उस पर यकीन किया था,
नफरत क्यों करुँ अगर उसने दिल तोड़ दिया…!!
47▪️
कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको,
जिन्हें मोहब्बत ना हो मुझसे वो नफरत भी ना कर सके…!!
Pyar Se Nafrat Shayari In Hindi
48▪️
नफरत मत करना मुझसे मुझे अच्छा ना लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी अब जरुरत नहीं है…!!
49▪️
वो लोग अपने आप में कितने अज़ीम थे,
जो अपने दुश्मनों से भी नफ़रत न कर सके…!! खलील तनवीर
50▪️
नफरत हो जायेगी तुझे तुझसे,
अगर मैं तुझसे तेरे ही अंदाज़ में बात करूं…!!
Apno Se Nafrat Shayari
51▪️
दिल में नफरतें पले तो क्या कीजिए,
वो बीमार होता है उसे सिर्फ़ प्यार दीजिये…!!
52▪️
नफरत से होने लगी है इस सफर से अब,
ज़िन्दगी कही तो पहुचा दे खत्म होने से पहले…!!
53▪️
मोहब्बत करने से फ़ुरसत नहीं मिली दोस्तो,
वरना हम करके बताते नफरत किसको कहते हैं…!!
54▪️
मेरे नाम से इतनी नफरत करते हैं वो,
नफरत के बहाने से ही सही मेरा नाम तो लेते हैं वो…!!
Zindagi Se Nafrat Shayari Urdu
55▪️
तरक्की के दौर में नफरत लिए फ़िरते रहे,
जब अहंकार टूटे तो दर-दर भटकते रहे…!!
56▪️
नहीं हो तुम हिस्सा अब मेरी हसरत के,
तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के…!!
57▪️
एक झूठ मैने तुमसे कहाँ मुझे नफरत हैं तुमसे,
एक झूठ तुम भी कह दो तुम्हें मोहब्बत हैं मुझसे…!!
Nafrat Bhari Shayari
58▪️
दिल में अगर पली बेजान कोई हसरत ना होती,
हम इंसानों को इंसानों से यू नफरत ना होती…!!
59▪️
झूठी नफरत को जताना छोड़ दे,
भिगों के खत मेरा जलाना छोड़ दे…!!
60▪️
अगर इंसान खुशी चाहते हैं,
तो फिर क्यों दिल में नफरत पालते हैं…!!
Nafrat Wali Shayari
61▪️
नफरत करने की दवा बता दो यारो,
वरना मेरी मौत की वजह मेरा प्यार ही होगा…!!
62▪️
एक नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द का सबब फ़राज़,
मोहब्बत भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Nafrat Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.