Muskaan Shayari में आपको पढ़ने को मिलेगा, Muskaan Shayari In Hindi, Muskaan Shayari 2 Line, Muskaan Status In Hindi, Muskaan Status 2 Line के कलेक्शन को, जहा पर आप पढ़े Muskaan Shayari हिंदी में.
इस पोस्ट में आप पढ़े बेहतरीन मुस्कान शायरी और स्टेटस के कलेक्शन को, और मजे उठाये हमारे Muskaan Shayari के पोस्ट का. और यदि आप हर प्रकार के शब्दों पर शायरी को पढना चाहते है तो आप हमारे Hindi Shayari के कलेक्शन को जरुर पढ़े.
Muskaan Shayari
- 1. पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फ़र्क क्या है, तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो, हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं.
- 2. जब हम किसी के मुस्कान की वजह हम बने, दिल को इस क़दर सुकून मिला की खुद ही अपनी खबर न ले सके.
इन्हें भी पढ़े :- Kismat Status In Hindi With Images
Muskaan Shayari In Hindi
3. अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखा कीजिये, दिल-ऐ-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए.
4. मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह से छुपाऊँ मैं, मेरी मुस्कान में भी नजर आने लगे हो अब तो तुम.
5. जीने दो बचपन को खुली हवा की बांहों में, मुस्कान दो तुम इन्हें क्योंकि ख़ौफ़ तो बहुत है ज़माने में.
Muskaan Shayari 2 Line
6. एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है, जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है.
- 7. फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों, मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं.
8. इन खामोश लबों पर मुस्कान दे गए, अब तक मदहोश हूँ क्यों ऐसे तुम मुझे ख्वाब दे गए.
इन्हें भी पढ़े :- 20+ Keemat Status In Hindi With Images
Meri Muskaan Shayari
- 9.वजह चाहिए होती है नफरत के लिए जनाब, प्यार होने के लिए तो बस एक मुस्कान ही काफी होती है.
10. यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना, मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे.
11. तेरी मुस्कान, तेरा लहज़ा, और तेरे मासूम से अल्फाज़, और क्या कहूँ बस बहुत याद आती हो तुम.
Muskan Funny Shayari
12. उनकी मुस्कुराहट भी कमाल कर जाती है, भरी महफ़िल में ये निगाहें बवाल मचाती है.
13. मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास, वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती हैं. |
14. पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फ़र्क क्या है, तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो, हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं. |
15. जब हम किसी के मुस्कान की वजह हम बने, दिल को इस क़दर सुकून मिला की खुद ही अपनी खबर न ले सके. |
Muskaan Status In Hindi
16. हस्ते दिलो में ग़म भी है, मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है, दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके, क्यूंकि मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं. |
- 17. मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास, वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती हैं.
इन्हें भी पढ़े :- 30+ Kashti Status With Image ( कश्ती पर शायरी )
18. पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फ़र्क क्या है, तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो, हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं. |
- 19. जब हम किसी के मुस्कान की वजह हम बने, दिल को इस क़दर सुकून मिला की खुद ही अपनी खबर न ले सके.
Muskaan Status 2 Line
20. हस्ते दिलो में ग़म भी है, मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है, दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके, क्यूंकि मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं. |
- 21. मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास, वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती हैं.
22. तेरी मुस्कराहट की हिफाज़त खुद खुदा करे, बस यही दुआ हर रोज़ हम खुदा से करते है.
Shayari On Smile In Hindi
- 23. आंसू जानते है कौन अपना है, तभी अपनों के आगे निकलते है, मुस्कुराहट का क्या है, गैरों से भी वफा कर लेती है.
- 24. नहीं कहती हूँ आपसे कि चाँद -तारे तोडकर लाओ, पर जब आते हो, एक मुस्कान साथ लाया करो.
- 25. लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता, फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है.
26. वैसे तो शिकायते तुझ से हजारो हैं मगर ए जान, तेरी एक मुस्कान ही काफी है, सुलह के लिये.
इन्हें भी पढ़े :- 20+ Jubaan Status In Hindi Images
Muskan Shayari Two Lines
27. हमने कदमो में पनाह मांगी थी, तुमने तो दिल में जगह दे दी, मुस्कान थी ही कहा इन होठों पे मेरे, ये तो तेरे प्यार ने ला दी. |
28. मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ, किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती.
29. शामिल नहीं हैं जिसमें तेरी मुस्कुराहटें, वो ज़िंदगी किसी भी जहन्नम से कम नहीं.
30. तेरे चेहरे की वो हलकी सी मुस्कान, शाम की उस चाय की तरह है, जिससे दिन भर की थकान दूर सी हो जाती है. |
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Muskaan Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.