Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi
Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi

Best 70+ Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi 2023 Pic

Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Anniversary Wishes For Mom Dad In Hindi, Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Bhaiya Bhabhi Anniversary Wishes का आनंद ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi की पोस्ट को साझा किया है. ताकि आप शादी की सालगिरह पर माता पिता ( Mummy Papa ) को प्यार भरे शुभकामनाए दे सके.

हमारे इस कलेक्शन में आपको शुभकामनाओ के साथ साथ उनके इमेजेज के कलेक्शन भी मिलेंगे जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर अपने सोशल मीडिया पर.

Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi

1▪️ जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में ख़ुशियाँ भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें…!!

2▪️ गागर से लेकर सागर तक, प्यार से लेकर विश्वास तक, जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, इसी दुआ के साथ आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो…!! Happy Anniversary Mummy Papa

3▪️ हर खुशी से नवाजे आपको खुदा, हर दुःख से बचाये आपको खुदा, आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा…!! Happy Marriage Anniversary Mummy Papa

4▪️ आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं मेरे जीने होने का कारण हैं आप, आप कारण हैं कि मैं वह व्यक्ति हूं जो मैं हूं, हर चीज के लिए धन्यवाद…!! मां और पिताजी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

Best Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi
Best Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi

5▪️ थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ…!! Happy Anniversary Mummy Papa

6▪️ आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई साथ रहे आप दोनों हमेशा हर दिल दे रहा बधाई…!! Happy Wedding Anniversary Mummy Papa

7▪️ जीवन की बगियां हरी रहें जीवन में ख़ुशियाँ भरी रहें यह जोड़ी यूं ही बनी रहें सौ सालों तक यूं ही सजी रहें…!!

Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Instagram

8▪️ सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन जीवन भर यूं ही बंधा रहे किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे…! Happy Wedding Anniversary Mummy Papa

9▪️ आप दोनों हमारे अजीज हैं, जो ख़ुशियों में रंग भरते हैं, आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे, ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं…!!

Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Images
Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Images

10▪️ आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे, हर दिन ख़ुशियों से भरपूर, आप दोनों एक दिन भी न हो एक दूजे से दूर…!!

11▪️ आप दोनों एक-दूसरे से कभी ना रूठे, न ही कभी आपका साथ छूटे, शादी के सालगिरह की बहुत शुभकामनाएं…!!

Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Instagram
Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Instagram

12▪️ बस इतनी सी दुआ है, ए खुदा, जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहें हों, वो लमहें कभी खत्म न हो…!!

यह भी पढ़े :- Best 50+ Marriage Anniversary Wishes In Hindi

13▪️ रब ना करे कभी आपके खुशियों की कमी हो, आपके क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो, आंसू ना हो आपकी आँखों में कभी, अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो…!!

Top Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi

14▪️ फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में, शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं…!!

Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Facebook
Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Facebook

15▪️ आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई साथ रहे आप दोनों हमेशा, हर दिल दे रहा बधाई…!! Happy Wedding Anniversary Mummy Papa

16▪️ आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये…!! Happy Anniversary Mummy Papa

17▪️ फूल बनकर मुस्कुराना है, जिंदगी मुस्कुरा के गम भुलाना है, जिंदगी जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ, हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी…!! सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें मम्मी पापा

Anniversary Wishes In Hindi For Mummy Papa

18▪️ जीवन में रहे सदा खुशियों के रंग, कभी ना आये कोई भ़ंग, जन्मों-जन्म तक बना रहे आपका यह प्यार का बंधन…!! शादी की सालगिरह मुबारक हो मम्मी पापा

19▪️ आपके मेरे माता पिता होने से सिर्फ एक बात बेहतर है कि आप दोनों मेरे बच्चों के randparents है…!! Happy Anniversary To You Mom Dad

Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Whatsapp
Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Whatsapp

20▪️ सदा रहो आप दोनों खुश, यह है मेरी दिल से दुआएं, शादी के सालगिरह की मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं…!!

Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi

21▪️ घर में हो खुशियों का सदा वास, महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्योहार…!! मम्मी पापा आपको विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं

22▪️ मुझे उम्मीद है कि आप दोनों की प्रेम कहानी कभी ख़तम नहीं होगी। आप दोनों को मेरी तरफ से शादी की सालगिरह मुबारक…!!

Top Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi
Top Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi

23▪️ भगवान आपको हमेशा खुशी के रास्ते पर रखे। मम्मी पापा, शादी की सालगिरह मुबारक हो…!!

24▪️ प्यार ने आपको इन सभी वर्षों तक साथ रखा और मेरे बचपन को यादगार बना दिया…!! Happy marriage anniversary Mummy Papa

25▪️ आप अपने जीवन में बिताए इतने सालों में केवल एक दुसरे के करीब आए, कृपया आने वाले सालों में भी ऐसे ही करीबी बनाए रखें…!! Happy Anniversary

Best Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi

26▪️ माँ की तरह किसी ने हमारी परवाह नहीं की और किसी ने भी पापा की तरह हमारी रक्षा नहीं की। इस दिन, हम आप दोनों को एक रोमांटिक सालगिरह की शुभकामनाएं देते हैं…!!

यह भी पढ़े :- Best 40+ Bhaiya Bhabhi Anniversary Wishes In Hindi

27▪️ मम्मी पापा, आप मेरे जीवन के सबसे सुन्दर और कीमती गिफ्ट हो, जो भगवन ने खुद मुझे दिया है। ऐसे ही प्यार बांटते रहो…!! हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी

Latest Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi
Latest Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi

28▪️ माँ बाप का प्यार ही है जो चाहे जितना मर्जी बंट जाए लेकिन कम नहीं होता। आपकी जोड़ी सलामत रहे मम्मी पापा…!! हैप्पी एनिवर्सरी

29▪️ आप दोनों एक जीवित उदाहरण हो कि कैसे एक माता पिता ने अपने बच्चों को पालना है और अपना परिवार आगे बढ़ाना है…!! आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक

30▪️ कहते है माता पिता से बढ़कर और कुछ भी नहीं, आप दोनों मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो…!! आप दोनों को आपकी शादी की सालगिरह की बधाई

31▪️ मैंने अपने मम्मी पापा से बहुत प्यार करता हूँ, साथ मैं आप दोनों की सालगिरह को लेकर भी बहुत खुश हूँ, और आप लोगो का शादी की सालगिरह की बधाई देता हूँ…!!

Amazing Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi
Amazing Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi

32▪️ फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में, शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं…!!

33▪️ आप दोनों का प्रेम और भावनाएँ, सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे, आप दोनों को दाम्पत्य जीवन के, वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!

Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Images

34▪️ अगर तुमने कभी शादी नहीं की, तो शायद मैं यहाँ नहीं होता। तो धन्यवाद, और हैप्पी एनिवर्सरी मुझे आपका बेटा/बेटी होने पर गर्व है…!!

35▪️ मुझे खुशी है कि मैं कभी नहीं जान पाऊंगा कि जोड़े अलग क्यों होते हैं और जोड़े क्यों लड़ते हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ क्योंकि मेरे माँ और पिताजी एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं…!!

36▪️ आपकी शादी की ताकत वास्तव में एक प्रेरणा है। मैं जानता हूं कि मैं कितना भाग्यशाली हूं- आप जैसे माता-पिता हर किसी के रास्ते में नहीं आते। वर्षगांठ की शुभकामनाएं…!!

37▪️ आप दोनों का प्रेम और भावनाएँ सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे, आप दोनों को दाम्पत्य जीवन के वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!

38▪️ सात फेरों से शुरू हुआ ये साथ, सात जन्मों तक रहे बरकरार, पचास सालों के सफर में, बढ़ता गया एक दूजे के लिए प्यार…!!

Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Pictures
Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Pictures

39▪️ बनकर एक दूजे की ताकत, आपने हर गम को हराया है, मम्मी पापा ने अब तक, क्या खूब साथ निभाया है…!!

40▪️ आप मेरे जीने होने का कारण हैं, आप कारण हैं कि मैं वह व्यक्ति हूं जो मैं हूं, हरचीज के लिए धन्यवाद, मां और पिताजी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं…!!

Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi

41▪️ सदा रहो आप दोनों खुश यह है मेरी दिल से दुआएं, शादी के सालगिरह की मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं…!!

42▪️ आप के इस शादी के सालगिरह पर, हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की, आप दोनों को दुनिया की सारी खुशी, हँसी, प्रेम, सुख और एक दूसरे का साथ, जन्मो जन्मो तक मिले…!!

43▪️ एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे, एक दूसरे के संग रहते हो पूरे, हमेशा बना रहे आपका साथ बस यही है प्रार्थना है रब जी से…!!

44▪️ इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे…!!

45▪️ आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो, आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो, आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए, हम माँगते है, भगवान से यही दुआ…!! Happy Marriage Anniversary Mom Dad

46▪️ आपने चलना सिखाया, आपने बोलना सिखाया, आपने हंसना सिखाया, मैं बहुत खुशकिस्मत हूं जो दुनिया के सबसे अच्छे मां-बाप को पाया, मेरी तरफ से आपको शादी की सालगिरह बहुत-बहुत शुभकामनाएं और मुबारकबाद….!!

47▪️ मां बाप के प्यार से बढ़कर इस दुनिया में कोई चीज नहीं है। मेरे परम प्यारे Mom & Dad को शादी के सालगिरह की ढेरों बधाइयां…!!

Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi Facebook

48▪️ बहुत कुछ पा लिया है आपने जिंदगी में पर जो भी मन है आपका, वो आसानी से पाएं, मैं देता हूं आपको शादी के सालगिरह की अनंत शुभकामनाएं…!!

49▪️ दुनिया का हर चलन सिखलाते पापा हमको खूब घुमाते, मम्मी जैसे शीतल हवा का झोंका हर दुःख की दवा बन जाती…!!

50▪️ साथ में आप कमाल लगते हैं, आपकी जोड़ी बहुत बढ़िया है, प्यारे माँ-बाप हो कोई भी नसीब के साथ पाता है, मां और पिताजी, शादी की सालगिरह मुबारक हो…!!

51▪️ आप किसी ऐसे व्यक्ति से शादी नहीं करते जिसके साथ आप रह सकते हैं, आप उस व्यक्ति से शादी करते हैं जिसके बिना आप नहीं रह सकते…!!

52▪️ साल दर साल, आप एक-दूसरे के साथ जो प्यार साझा करते हैं, वह केवल मजबूत और मजबूत होता है, परिवार को पोषित और करीब रखता है। दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता को सालगिरह मुबारक…!!

Anniversary Wishes In Hindi For Mom Dad

53▪️ जीवन में धारण करने के लिए सबसे अच्छी चीज है एक दूसरे को। मैं अब भी आप दोनों से सीख रहा हूँ कि एक सफल शादी कैसे की जाती है।सालगिरह मुबारक हो प्यारे माता-पिता…!!

54▪️ थामे एक दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, मम्मी पप्पा आपको मुबराक हो शादी की वर्षगांठ…!!

55▪️ युग युगांतर तक बनी रहे आपकी जोड़ी, अविरल बहती रहे आपके प्रेम की नदी…!!

56▪️ जियो तुम ऐसी ज़िन्दगी कि, देखने वाले तुम्हारी जोड़ी, देखते रह जाये…!! Happy Marriage Anniversary Mummy Pappa

57▪️ मम्मी पापा आप दोनों से बेहतर और कोई नहीं, शादी की सालगिरह मुबारक…!!

Anniversary Wishes In Hindi For Mummy Papa

58▪️ इस दुनिया के सबसे अच्छे और प्यारे मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ…!!

59▪️ मैं अपने माता-पिता के रूप में आपको पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं, आपको सालगिरह की शुभकामनाएं…!!

60▪️ आप दोनों के बीच जो रिश्ता और प्यार है, वो मुझे हैरान कर देता है…!! हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी मम्मी पापा

61▪️ शादी शुदा होना एक ऐसे अच्छे दोस्त के होने जैसा है जो कभी कुछ याद नहीं रखता…!! Happy Anniversary Mom Dad

62▪️ इस दुनिया में सबसे प्यारे और सबसे दोस्ताना मम्मी पापा को उनकी शादी की सालगिरह पर बधाई। मैं तुम दोनों को प्यार करता हूँ…!!

Anniversary Wishes In Hindi For Maa Papa

63▪️ आप दोनों में सच्चा प्यार देख कर रूह खुश हो जाती है. मम्मी पापा आप दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे…!! सालगिरह मुबारक

64▪️ मेरे जीवन के उस सर्वश्रेष्ठ कपल को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं जो मेरे लिए प्यार का प्रतीक है मम्मी पापा आप बेस्ट हो…!!

65▪️ कुछ लोग अनंत में विश्वास नहीं करते, लेकिन आप दोनों में जो प्यार है वो अनंत है…!! सालगिरह मुबारक

66▪️ आप दोनों हमारे लिए प्रेरणा हो, आपका रिश्ता हमारे लिए मिसाल है…!! शादी की सालगिरह मुबारक हो

67▪️ आपने मुझे जनम दिया आपने मुझे चलना सिखाया, मुझे दुनिया की सारी खुशियां दी…!! आपको आपकी सालगिरह की बधाई

Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi

68▪️ आपसे मुझे जनम मिला और आपने मेरा बहुत अच्छे से पालन भी किया, जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा…!!

69▪️ वैसे तो आज तक आपने मुझे बहुत कुछ दिया है लेकिन आज मैं आपको कुछ देना चाहता हूँ आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई…!!

70▪️ जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें आए आप दोनों का साथ और आपकी मुस्कराहट यूँ ही सदा बनी रहे…!! शादी की सालगिरह मुबारक हो

71▪️ आपकी इस सालगिरह पर ईश्वर से प्रार्थना है, कि हमारा आपसी प्यार एक दूसरे के लिए ऐसे ही बना रहे…!! हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी माँ पापा

72▪️ जिदंगी में हवा जितनी जरूरी है सभी के लिए, आप दोनों भी उतने जरूरी है एक दूसरे के लिये…!! Happy Marriage Anniversary Mom Dad

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Mummy Papa Anniversary Wishes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Marriage Anniversary Wishes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.