Mulaqat Shayari

Best 30+ Mulaqat Shayari / Aakhri Mulaqat Shayari In Hindi

Mulaqat Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Mulaqat Shayari In Hindi, Mulaqat Shayari 2 Line, Mulaqat Status In Hindi, Mulaqat Status 2 Line के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप शेरो-शायरियों के और भी मजे ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Mulaqat Shayari in Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Mulaqat ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Mulaqat Shayari

1.
उनसे जो मुलाक़ात हो जाती,
जाने फिर क्या बात हो जाती…!!

Mulaqat Shayari In Hindi

2.
नक्शा उठा के कोई नया शहर ढूंढिए,
इस शहर मे तो सब से मुलाकात हो गई…!!

Mulaqat Shayari In Hindi

3.
कुछ लोग ज़रा देर में खुलते हैं किसी से,
पहली ही मुलाक़ात से मायूस न होना…!! वाक़िफ़ राय बरेलवी

4

4.
मुलाक़ात हो आपसे , कुछ इस तरह हमारी,
सारी उम्र बस एक, मुलाक़ात में गुज़ार लूँ…!!

5.
अगर हो वक़्त तो मुलाकात कीजिये,
दिल कुछ कहना चाहे तो बात कीजिये,
यूं तो मुशकिल है तुमसे दूर रहना,
अगर लम्हा एक मिल जाये तो हमको याद कीजिये…!!

Mulaqat Shayari In Urdu

6.
तू ‪गुजर‬ जाये ‪करीब‬ से,
वो भी ‪‎मुलाकात‬ से कम नहीं…!!

Mulaqat Status In Hindi

7.
मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी,
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी…!!

8.
हर मुलाक़ात पे सीने से लगाने वाले,
कितने प्यारे हैं मुझे छोड़ के जाने वाले…!!

Mulaqat Shayari 2 Lines

9.
हर बात पे महके हुए जज़्बात की खुशबू,
आज याद बहुत आयी,उनसे मुलाक़ात की खुशबू…!!

Mulaqat Shayari 2 Line

10.
मुलाकात तो आज भी तुमसे हो जाती है,
मेरे ख्वाब किसी मजबूरी के मोहताज नहीं होते है…!!

11.
जाने वाले से मुलाकात न होने पाई,
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई.,,!!

Aakhri Mulaqat Shayari

12.
ये मुलाक़ात आख़िरी तो नहीं,
हम जुदाई के डर से पूछते हैं…!! राहत इंदौरी

13

13.
कौन कहता है मुलाक़ात मेरी आज की है,
तू मेरी रूह के अंदर है कई सदियों से…!!

14.
तेरे इंतजार में ‪नींद‬ भी ‪‎गुमशुदा‬ हो गई है,
अगर ‪‎ख़्वाब‬ में ‪मुलाकात‬ कर सको तो क्या मैं ‎सो‬ जाऊँ.

Pehli Mulaqat Shayari

15.
वो जब तुमसे पहली मुलाकात हुई,
बिन बादल वो मुझपे पहली बरसात हुई…!!

Mulaqat Status 2 Line

16.
मुलाकात‬ जरुरी हैं, ‪अगर‬ रिश्ते निभाने हो,
‪वरना‬ लगा कर ‪‎भूल‬ जाने से पौधे ‎भी‬ सुख जाते हैं…!!

17.
अपनी वो मुलाकात कुछ अधुरी सी लगी,
पास होके भी थोडी दूरी सी लगी,
होठो पे हसी आंखो मे मजबूरी सी लगी,
ज़िन्दगी मे पहेली बार किसी की दोस्ती इतनी ज़रूरी लगी…!!

Ek Mulaqat Shayari In Urdu

18.
मेरी नजरो को आज भी तलाश है तेरी,
बिन तेरे ख़ुशी भी उदास है मेरी,
खुदा से मांगा है तो सिर्फ इतना,
मरने से पहले आपसे मुलाक़ात हो मेरी…!!

19.
ये मुलाक़ात मुलाक़ात नहीं होती है,
बात होती है मगर बात नहीं होती है…!!

Mulaqat Par Shayari In Hindi

20.
पहली मुलाकात की झिझक भी बेअसर रही ,
सुर्ख रूखसारो को चुमें बिना रह ना पाए हम…!!

Akhri Mulaqat Shayari

21.
वक़्त को देखा हैं मैंने उड़ते हुए,
अक़्सर जब तुमसे मुलाक़ात होती हैं…!!

22.
एक तू और तेरी आवाज याद आयेगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आयेगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आयेगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आयेगी…!!

23.
मोहब्बत न सही ‪मुकदमा‬ कर दे मुझपर,
कम से कम तारीख दर तारीख ‪मुलाकात‬ तो होगी…!!

Ek Mulaqat Shayari

24.
जब उस की जुल्फ में पहला सफेद बाल आया,
तब उस को पहली मुलाकात का ख्याल आया…!!

25.
तेरी तस्वीर ही बहुत है बात करने को,
अब तुझसे मिन्नते कौन करें एक मुलाकात करने को…!!

26.
बहुत कमियां निकालने लगे हैं हम दुसरों में,
आओ एक मुलाकात जरा आईने से भी कर ले…!!

Achanak Mulaqat Shayari

27.
जब ख्यालों में दबे पांव वो आ जाता है,
वो मुलाकात-मुलाकात हुआ करती है…!!

28.
तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाक़ात को,
ख्वाबो में होंगे तुम्हारे हम उसी रात को…!!

29.
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह,
तमाम उम्र बस इक मुलाकात में गुजार लूँ…!!

Pehli Mulaqat Shayari In Hindi

30.
मुलाक़ात का सिलसिला उनसे यूँ चलता रहा.
जब मोहब्बत हुई तो इज़हार भी यूँ होता रहा…!!

31.
फफख कर रो पङी एक दूजे के हाल पर,
मज़हब और इंसानियत की जब मुलाकात हुई…!!

32.
दूरियों से फर्क नही पड़ता,
बात तो दिल की नजदीकियों की होती है,
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है,
वर्ना मुलाकात तो जाने कितनो से होती है…!!

33.
€ताउम्र चलती हैं कभी पूरी नहीं होती,
ये मोहब्बत है यारो बूढ़ी नहीं होती…!!

34.
वक़्त को देखा हैं मैंने उड़ते हुए,
अक़्सर जब तुमसे मुलाक़ात होती हैं…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारा Mulaqat Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.