Mood Off Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Mood Off Status In Hindi, Mood Off Shayari Girl In Hindi, Gf Mood Off Shayari के बेजोड़ कलेक्शन और पाए ढेर सारे मूड ऑफ स्टेटस और शायरी और भी बहुत कुछ वो भी हिंदी में.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Mood Off Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Mood Off ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Mood Off Shayari In Hindi
1▪️
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ…!!

2
किसी का दिल जीतने के लिए,
उसके पास दिल भी होना चाहिए….!!
3▪️
जो भी हमसे नाराज़ हुए, हमसे उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया…!!
4▪️
कीमत चुकाई है तेरे प्यार की,
तभी तो तुम हमारा दिल दुखा रहे हो…!!

5▪️
वाकई पत्थर दिल ही होते हैं शायर,
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं…!!
Mood Off Shayari In Hindi 2 Line
6▪️
हो मुमकिन तो आकर देखो कभी,
बहुत कुछ है जो अब तक नहीं बदला…!!
7▪️
लिखु क्या आज वक्त का तकाजा है,
दर्द ए दिल अभी ताजा हैं…!!

8▪️
जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं,
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं…!!
9▪️
कभी सोचा करता था कैसे रह पाउगा तेरे बिना,
देख तुने ये भी सिखा दिया मुझे…!!

10▪️
सुख मेरा काँच सा था,
ना जाने कितनों को चुभ गया…!!
Mood Off Shayari In Hindi Images
11▪️
किन लफ़्ज़ों में बंया करूँ दर्द-ए-दिल को मैं,
सुनने वाले तो बहुत हैं, समझने वाला कोई नही…!!

12▪️
अजीब सबूत मागा उसने मेरी मोहब्बत का,
भूल जाओ तो मानू कि मुझसे मोहब्बत हैं…!!
13▪️
उदास नज़रों में ख्वाब मिलेंगे,
कहीं काँटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे…!!
14▪️
मैं अकेले यूँ ही मजे में था,
मुझे आप किसलिए मिल गए…!!

15▪️
हो मुमकिन तो आकर देखो कभी,
बहुत कुछ है जो अब तक नहीं बदला…!!
16▪️
प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी है,
एक उड़ जाए तो दूसरा भी उड़ जाता है…!!
Mood Off Shayari In Hindi With Emoji
17▪️
बदला हुआ वक्त है, जालिम जमाना है,
यहां मतलबी रिश्ते है, फिर भी निभाना है…!!

18▪️
एक उलझन है मेरी सुलझा दे कोई,
भूला कैसे जाता है बता दे कोई…!!
19▪️
रुलाना छोड दे ऐ-ज़न्दगी तू हमे,
हम खफा हुए तो, एक दिन तुझे छोड़ देंगे…!!
20▪️
जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी,
जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा…!!

21▪️
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती…!!
22▪️
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है ?
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए…!!
Mood Off Shayari In Hindi English
23▪️
जो ढूंढ रहे थे हमें भुला देने का रास्ता,
हमने खफा होकर उनका काम आसान कर दिया…!!

24▪️
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा,
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने की…!!
25▪️
नासमझ तो वो ना थे इतना,
के प्यार को हमारे समझ ना सके…!!
26▪️
प्यार करने के लिए दिल चाहिए,
जो तुम्हारे पास नहीं है…!!

27▪️
फ़रियाद कर रही हैं तरसती हुई निगाहे,
देखे हुए किसी को जमाना गुजर गया…!!
28▪️
पता नही जिंदगी क्या चाहती है मुझसे,
जिनको मैं चाहता हूँ उन्ही को मुझसे दूर कर देती है…!!
Sad Mood Off Shayari In Hindi
29▪️
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो…!!

30▪️
मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं,
फ़िर भी हसरत रहती है कि तुम याद करोगे…!!
31▪️
कौन से लफ्ज़ में मैं दर्द की सदा लिखूं,
किस तरह मैं अपने ही दिल को बेवफा लिखूं,..!!
32▪️
मेरी कहानी बस इतनी सी है कि,
अपनी ख़ुशी की खातिर मुझे छोड़ दिया उसने…!!
33▪️
उस शहर में ज़िंदा रहने की सजा काट रही हूं,
जहां जज्बातों की कोई कदर ही नहीं…!!
34▪️
अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आंसू,
अभी तो छेड़ी ही कहा है दर्द-ए-दिल की दास्तान हमने…!!
Best Mood Off Shayari In Hindi
35▪️
सुना था कि ये मतलबी दुनिया है,
पर यकीन तब हुआ जब अपने ही छोड़ गए…!!
36▪️
खो जाओ मुझमें तो मालूम होगा कि दर्द क्या है,
ये वो किस्सा है जो ज़ुबान से बयाँ नहीं होता…!!
37▪️
यु घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी ना जागू मुझे ऐसी नींद सुला दो…!!
38▪️
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते…!!
39▪️
किस्मत के तराज़ू में तो फकिर हैं,
हम और दर्द दे दिल में हम सा कोई नहीं…!!
40▪️
वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें,
जिसको म्हारी याद में रोना पसंद है…!!
41▪️
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो…!!
Mood Off Shayari Boy In Hindi
42▪️
साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी सी बात है दोस्तो,
जब अपने याद करना छोड़ दे, मौत तो उसे कहते है…!!
43▪️
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती…!!
44▪️
घाटे और मुनाफे का बाजार नहीं,
इश्क़ एक इबादत हैं कारोबार नहीं…!!
45▪️
आया था एक शख्स मेरा दर्द बाँटने,
रुखसत हुआ तो अपना भी गम दे गया मुझे…!!
46▪️
रात को आराम से हूँ मैं न दिन को चैन से,
हाए ऐ वहशते दिल, हाए हाए दर्द-ए-दिल…!!
47▪️
वही तेरी किस्सा वही तेरी बेरुखी और वही तुम,
एक ही एहसास हम कितना बार लिखे…!!
48▪️
जख्म खरीद लाया हूँ बाजार- ए- दर्द से,
दिल जिद कर रहा था मुझे मोहब्बत चाहिए…!!
Mood Off Shayari In Hindi Two Line
49▪️
दिल जीतने का हुनर नहीं आता हमे,
वो बात अलग है के यहाँ दिल किसके पास है…!!
50▪️
मैं फिर से निकलूंगा तलाश -ए-जिन्दगी में,
दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो…!!
51▪️
अगर साथ होते वो तो जरूरत होती,
अपने अकेले के लिए मै कायनात क्या मांगू…!!
52▪️
उस शहर में ज़िंदा रहने की सजा काट रही हूं,
जहां जज्बातों की कोई कदर ही नहीं…!!
53▪️
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती…!!
54▪️
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ…!!
Mood Off Shayari In Hindi Pic
55▪️
कभी आकर देखना मेरे दिल में,
कि कितना फुर्सत से टुटा हैं, आशियाना मेरा…!!
56▪️
किस्मत के तराज़ू में तोलो तो फ़कीर हैं,
हम और दर्द-ए-दिल में, हम सा कोई नहीं…!!
57▪️
उनकी नज़रो में फर्क अब भी नही है,
पहले मुड़ के देखते थे और अब देख के मुड़ जाते है…!!
58▪️
वजह पूछने का मौका ही नहीं मिला,
वक्त गुजरता गया और हम अजनबी बनते गये…!!
59▪️
ये उदास शाम और तेरी ज़ालिम याद,
खुदा खैर करे अभी तो रात बाकी है…!!
60▪️
आने वाला कल अच्छा होगा,
बस इसी सोच मे आज बीत जाता है…!!
Mood Off Shayari In Hindi For Instagram
61▪️
हम बने थे तबाह होने को,
आपका इश्क़ तो बहाना था…!!
62▪️
न जाने हर बार ऐसा ही क्यों होता है,
जो सबको ख़ुशी देता है आखिर में वही रोता है…!!
63▪️
नजरे बिछाकर मै तुम्हें यूँ हीं देखती रहुँ,
जो दर्द छुपा रहे हो वो मै सहती रहुँ…!!
64▪️
कभी सोचा करता था कैसे रह पाऊँगा तेरे बिना,
देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे…!!
65▪️
छोड़ दिया मैंने उनकी बातों पर ध्यान देना,
जिनको नही है मेरे जज़्बात की कोई कद्र…!!
66▪️
दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं…!!
Mood Off Shayari In Hindi
67▪️
बात करनी थी, बात कौन करे, दर्द से दो-दो हाथ कौन करे,
हम सितारे तुम्हें बुलाते हैं, चाँद न हो तो रात कौन करे…!!
68▪️
पहले लगा था, तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है, तुम भी दुनिया ही हो…!!
69▪️
भरोसा रखना मेरी वफाओं पर,
दिल में बसा कर हम किसी को भूलते नहीं…!!
70▪️
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है…!!
71▪️
वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें,
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है…!!
Mood Off Shayari In Hindi Images
72▪️
आँसू तेरी यादो की कैद में है,
तेरी याद आने से इन्हें जमानत मिल जाती हैं…!!
73▪️
कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में,
पर सजा वहा मिली जहाँ बेकसूर थे हम…!!
74▪️
इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ज़िन्दगी,
चलना तो नहीं मगर सम्भलने का हुनर तो आ गया…!!
75▪️
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो यारो,
बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है किसी चाहने वाले ने…!!
Best Mood Off Shayari In Hindi
76▪️
शरारतें करने का मन अभी भी करता है,
पता नहीं बचपना जिंदा है या इश्क अधुरा है…!!
77▪️
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं…!!
78▪️
कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने बर्बाद किया कुछ छोड़ गए अपने…!!
79▪️
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन…!!
Mood Off Shayari In Hindi Two Line
80▪️
दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत वक़्त तक साथ रहता है…!!
81▪️
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत ना समझ लेना…!!
82▪️
कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में,
पर सज़ा वहाँ Mood Off Shayari In Hindi Picजहाँ बेक़सूर थे हम…!!
83▪️
क्या कमी थी मुझमें जो तुमने मुझे छोड़ दिया,
वफ़ा करनी नहीँ आई या मैँ गरीब था…!!
Mood Off Shayari In Hindi Pic
84▪️
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा,
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह..!!
85▪️
वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने,
अब से जल्दी सोया करेँगेँ मोहब्बत छोड दी मैँने…!!
86▪️
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे…!!
87▪️
छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से…!!
88▪️
उससे बात हुए अब काफी वक्त गुजर चुका है,
अब तो लगता है जी जाएंगे उसके बगैर भी हम…!!
Mood Off Shayari In Hindi 2 Line
89▪️
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद है…!!
90▪️
एक चाहत थी तेरे संग जीने की,
वरना मौहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी…!!
91▪️
भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये,
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे…!!
92▪️
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे…!!
93▪️
कर देना माफ़, अगर दुखाया हो दिल तुम्हारा,
क्या पता कफ़न में लिपटा मिले, कल ये यार तुम्हारा…!!
94▪️
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू,
तुम्हारा या बदल जाऊ तुम्हारी तरह…!!
95▪️
हालात चाहे कितने भी बदल जाए,
पर तुम मत बदलना कभी…!!
96▪️
मुकर जाने का कातिल ने निराला ढंग निकाला है,
हर एक से पूछता है की उसको किसने मार डाला है…!!
97▪️
वो रूह में उतर जाये तो पा ले मुझको,
इश्क़ के सौदे मैं जिस्म नहीं तौले जाते…!!
98▪️
बहुत अंदर तक तबाही मचाता हैं,
वो आँसू जो आँख से बह नहीं पाता…!!
99▪️
तय हैं बदलना हर चीज़ बदलती है इस जहां में,
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गए…!!
100▪️
हसरते पुरी ना हो तो ना सही,
पर ख्वाब देखना कोई गुनाह तो नहीं…!!
101▪️
किसी ने यूँ ही पुछ लिया हमसे कि दर्द कि किमत क्या है,
हमने हंसते हुए कहाँ पता नहीं यहाँ तो अपने मुफ्त मे दे जाते हैं…!!
102▪️
रुलाना छोड़ दे ऐ ज़िन्दगी तू हमे,
हम खफा हुए तो एक दिन तुझे छोड़ देंगे…!!
103▪️
रातों में खूब बातें होतीं हैं खुद से,
कौन कहता है अकेला हूँ मैं…!!
104▪️
जाने कैसी नजर लगी ज़माने की,
अब वजह मिलती नही मुस्कुराने की…!!
105▪️
उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती…!!
106▪️
वाह मेरे महबूब बड़ी जल्दी ख्याल आया मेरा,
बस भी करो चूमना अब उठने भी दो जनाज़ा मेरा…!!
107▪️
टपक पड़ते हैँ आँसू जब किसी की याद आती है,
ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीँ होता…!!
108▪️
वो कहतें हैं बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की,
वो साफ़ लफ़्ज़ों में ख़ुद को बेवफ़ा नहीं कहते…!!
109▪️
क्या कमी थी मुझ में जो तुमने मुझे छोड़ दिया,
वफ़ा करनी नहीँ आई या मैँ गरीब था…!!
110▪️
तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में,
लबों तक आते आते तुम ग़ैर हो गए…!!
111▪️
कभी मिले तुम्हे फुरसत तो इतना जरुर बताना,
वो कौनसी मौहब्बत थी हम तुम्हे दे ना सके…!!
112▪️
रोज रोज हर रोज आप मेरा दिल तोड़़ते हो,
कभी कभी इसको जोड़ने की भी मोहलत दे दिया करो…!!
113▪️
दर्द-ए-दिल को ताब आ जाए,
जिसमे तुम हो काश कहीं से वो ख़्वाब आ जाए…!!
114▪️
उस शहर में ज़िंदा रहने की सजा काट रही हूं,
जहां जज्बातों की कोई कदर ही नहीं…!!
115▪️
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत ना समझ लेना…!!
116▪️
जख्म कहाँ कहाँ से मिले छोड़ ना इन बातों को,
ज़िन्दगी तू यह बता सफर कितना बाकी है…!!
Final Word :-
आशा करता हूँ कि आपको हमारा Mood Off Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरी या स्टेटस को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को एक बार जरूर देखे.