Mobile Shayari
Mobile Shayari

Best 45+ Mobile Shayari / Mobile Status ( मोबाइल शायरी )

Mobile Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Mobile Shayari In Hindi, Mobile Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप मोबाइल शायरी का आनंद ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Mobile Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Mobile ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Mobile Shayari

1▪️ जिन्दगी एक हसीन ख्वाब है, बस जीने की चाहत होनी चाहिए, गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेगी, हाथ में स्मार्ट मोबाइल होनी चाहिए…!!

2▪️ बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होय, चिपके रहोगे मोबाइल से तो काम कहाँ से होय…!!

Mobile Shayari Images
Mobile Shayari Images

3▪️ जब से मोबाइल हमने हाथ में पाला, उसी वक्त उसने सेहत में डाका डाला…!!

4▪️ जब भी वह हंसती है मोबाइल में वाइब्रेशन आता है, और हंस के सेल्फी लेती है तो फोटो फट जाता है…!!

Mobile Status In Hindi

5▪️ उसकी आवाज नहीं मोबाइल रिंगटोन है, जब भी बजती है दिल में हड़कंप होता है कौन है कौन है…!!

6▪️ बेटा को जिन्दगी दो मगर बाइक नहीं, बेटी को शिक्षा दो मगर मोबाइल नहीं…!!

7▪️ तुझ में और तेरी याद में एक अलग एहसास है, मानों बिना इन्टरनेट का कोई मोबाइल मेरे पास है…!!

8▪️ फ़ोन पर फोन करके परेशान करती है, बीबी मायके जाकर भी कितना बड़ा एहसान करती है…!!

9▪️ जिन्दगी गुजरने लगी है अब तो किश्तों पर, ये कुछ ग्राम का मोबाइल भारी पड़ गया है रिश्तों पर…!!

Best Mobile Shayari
Best Mobile Shayari

10▪️ बच्चों को मोबाइल से रखे दूर, ताकि घर से बाहर खेलने जायें जरूर…!!

Mobile Shayari For Instagram

11▪️ आज के दौर में किसी से दुश्मनी हो, तो उसे मोबाइल खरीद कर गिफ्ट कर दें…!!

यह भी पढ़े :- Best Mehandi Shayari In Hindi / ( मेहंदी पर शायरी )


यह भी पढ़े :- Best Mehanat Shayari In Hindi / मेहनत पर शायरी

12▪️ फ़ोन पर फोन करके परेशान करती है, बीबी मायके जाकर भी कितना बड़ा एहसान करती है…!!

13▪️ तुझ में और तेरी याद में एक अलग एहसास है, मानों बिना इन्टरनेट का कोई मोबाइल मेरे पास है…!!

Mobile Shayari In Hindi
Mobile Shayari In Hindi

14▪️ सूना पड़ा है मेरे पास का मैदान, सुना है मोबाइल ने बच्चो की गेंद चुरा ली है…!!

15▪️ मोबाइल के नशे में इस कदर चूर बैठे है, बैठकर एक कमरे में भी, एक दुसरे से दूर बैठे है…!!

16▪️ खामोश है जमाना सारा, चारो ओर बस मोबाइल का शोर है…!!

Mobile Shayari Images

17▪️ जिन्दगी गुजरने लगी है अब तो किश्तों पर, ये कुछ ग्राम का मोबाइल भारी पड़ गया है रिश्तों पर…!!

18▪️ जब तन्हाई में होते है तो उसकी याद बहुत आती हैं, कैसे भूल जाऊ उसको जो खो गई मोबाइल हमारी हैं…!!

Mobile Shayari For Instagram
Mobile Shayari For Instagram

19▪️ मोबाइल के बिना जीवन अधूरा हैं, इसके कमी को कोई नहीं कर सकता पूरा हैं…!!

20▪️ धूप में निकलो घटाओ को हटाकर देखो, जिंदगी क्या है मोबाइल हटा कर देखो…!!

21▪️ जबसे लोग मोबाइल के इतने करीब हो गये, एक दूसरे को समय देने में उतने ही गरीब हो गये…!!

22▪️ गाड़ी चलाते समय ना जाने क्यों मोबाइल चलाते हो, और दुर्घटना होने पर किसी और पर आरोप लगाते हो…!!

Mobile Status Images

23▪️ आज तक मुझे एक बात समझ में नहीं आती, जिसको भी मोबाईल दो वो गैलेरी में ही क्यों घुसता है…!!

Mobile Shayari For Facebook
Mobile Shayari For Facebook

24▪️ आँखों का तारा है मोबाइल, क्योंकि आँखों से प्यारा है मोबाइल…!!

25▪️ माना मोबाइल लाखों दिलों को मिलाता है, पर हमें पता नहीं कितना हमारा समय खाता है…!!

26▪️ मोबाइल ई मेल ने, कैसा किया कमाल, क्या होता है डाकिया, बच्चे करें सवाल…!!

27▪️ मोबाइल को इक पल ना देखूँ तो चैन आता नहीं, मोबाइल के सिवा कोई और भाता नहीं…!!

यह भी पढ़े :- Best Yadav Shayari In Hindi / Yadav Status


यह भी पढ़े :- Best Zaalim Shayari in Hindi / Zaalim Status

28▪️ अक्सर लोगों को अकेलापन डराता हैं, मगर पास स्मार्ट फ़ोन हो तो बड़ा मजा आता हैं…!!

Mobile Shayari For Whatsapp
Mobile Shayari For Whatsapp

29▪️ खाना खाये बिना रह सकते है आजकल लोग, मगर मोबाईल यूज किये बिना नहीं…!!

Mobile Shayari In Hindi

30▪️ तेरे मोबाईल की रिंगटोन सुनकर न जाने क्यों, आज भी मेरे दिल की धड़कने तेज हो जाती है…!!

31▪️ पूरा चहेरा बस दिखता नहीं मोबाईल और नजरे नजर आती है, वो सीसे के सामने वाली सेल्फी अक्शर दिल में हलचल कर जाती है…!!

32▪️ ख़ामोश है जमाना सारा, चारो ओर बस मोबाइल का शोर है…!!

33▪️ आँखें खोलो भगवन का नाम लो, सांस लो ठंडी हवा का जाम लो, फिर ज़रा मोबाइल हाथ मैं थाम लो, और हम से 1 दिलकश सुबह का पैगाम लो…!!

34▪️ बसा लिया इश्क़ का झोंपड़ा मोबाइल में लगी वह प्रियंका चोपड़ा, जब आयी फिर सामने दिल का कतरा कतरा रोपड़ा…!!

Mobile Shayari Picture
Mobile Shayari Picture

35▪️ मोबाइल में नहीं चला समय का पता, देखते ही देखते पप्पू हो गया लापता…!!

Mobile Shayari For Facebook

36▪️ मोबाइल है जादू की खिड़की, पट जाती दूर बैठी हुई लड़की…!!

37▪️ मोबाइल पर करती है वह इतनी बकवास, कि पड़ोसियों को हो जाता है टाइमपास…!!

38▪️ मोबाइल ने बना दिए ऐसे हालात, घर बैठे बैठे पहुंचे मानो हवालात…!!

39▪️ मोबाइल ई मेल ने, कैसा किया कमाल, क्या होता है डाकिया, बच्चे करें सवाल…!!

40▪️ आँगन में नीम और बरगद मुरझाने लगे है, लगता है घर के बच्चे अब मोबाइल चलाने लगे है…!!

Mobile Shayari Picture

41▪️ सबके पास होता हे मोबाईल तो लेकिन मोबाईल पर मेसेज करने वाला व्यक्ति सबके पास नहीं होता…!!

यह भी पढ़े :- Best Jalan Shayari in Hindi / Jalan Status


यह भी पढ़े :- Best Thakur Shayari In Hindi / Thakur Status

42▪️ तेरे मोबाईल की रिंगटोन सुनकर न जाने क्यों आज भी मेरे दिल की धड़कने तेज हो जाती है…!!

43▪️ सूना पड़ा है मेरे पास का मैदान, सुना है मोबाइल ने बच्चो की गेंद चुरा ली है…!!

44▪️ भगवान का नाम लो आँखे खोलो तो साँस लो ठंडी हवा का जाम लो, फिर जरा मोबाईल हाथ में थाम लो और हमसे एक दिलकश सुबह का पैगाम लो…!!

45▪️ तुझ में और तेरी याद में एक अलग एहसास है, मानों बिना इन्टरनेट का कोई मोबाइल मेरे पास है…!!

Best Mobile Shayari

46▪️ तुम दूध मागोंगे तो खीर देंगे, तुम मोबाईल मागेंगे तो चिर देंगे…!!

47▪️ एक नंबर ऐसा हे मेरे मोबाईल में जिसे न डिलेट करने का मन करता है, न उस नंबर पर कॉल करने का हक है मुझे…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Mobile Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.