Mithali Raj Quotes In Hindi

Best 20+ Mithali Raj Quotes In Hindi / Mithali Raj Quotes

Mithali Raj Quotes In Hindi के पोस्ट में आप पढ़े Mithali Raj Quotes In Hindi Images, Mithali Raj Motivational Quotes In Hindi, Mithali Raj Inspirational Quotes In Hindi, के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Mithali Raj Quotes के और भी मजे ले पाएंगे.

Mithali Raj Quotes In Hindi

1.बहुत सारे लोग मुझे अलग भाव से देखते थे, क्योंकि मैं क्रिकेट खेलती थी.


2. हर मैच एक सीख है और निश्चित तौर से हमने इससे से बहुत कुछ सीखा है.


इन्हें भी पढ़े :- Best [ 40+ ] Kapil Dev Quotes In Hindi 2021


3. मेरी मां ने मुझे हमेशा अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है.


Best Mithali Raj Quotes In Hindi


4.सरकार को वुमेन क्रिकेट को सपोर्ट करना शुरू कर देना चाहिए.मिताली राज 


5.लोग मुझे बड़े अलग भाव से देखते थे क्योंकि मैं क्रिकेट खेलती थी.” 


6.अगर लोग मुझे मिताली राज के तौर पर जाने; तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा.


7.मैं एक ऐसे खेल का हिस्सा थी जहाँ पुरुषों का दबदबा माना जाता था.


Mithali Raj Quotes In Hindi With Images


8.भारत की महिलाएं कुछ भी कर सकती है.


9.हम लोगों ने भारतीय महिला टीम के लिए बड़े लक्ष्य तय कर रखा है.


इन्हें भी पढ़े :- Best [ 47+ ] Jasprit Bumrah Quotes In Hindi 2021


10.मेरी क्रिकेटर फ्रेंड्स हमेशा सकारात्मक सोचते थे.


11. अगर लोग मुझे मिताली राज के तौर पर जाने; तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा.


12. हमें उम्मीद है कि हम भी एक दिन उस मुकाम को हासिल करेंगे जहां आज पुरुष क्रिकेटर है.


Mithali Raj Quotes In Hindi For Instagram


13. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, यह बात मेरे रिलेटिव को ज्यादा हजम नहीं होती थी.


14. हर मैच एक सीख है और निश्चित तौर से हमने इससे से बहुत कुछ सीखा है.


15. कैप्टन्सी का एक अपना प्रेशर होता है, फिर भी, कैप्टन होना सबसे ज़्यादा गर्व की बात है.


16. अब जाकर कई सारे लोग महिला क्रिकेट की गतिविधियों में रुचि लेने लगे हैं.


17. महिलाएं सिर्फ शादी करने के लिए नहीं बनी है.


इन्हें भी पढ़े :- Best [ 40+ ] Shikhar Dhavan Quotes In Hindi 2021


18. जब मैं शॉपिंग करने बाजार जाती हूं या सफर कर रही होती हूं। लोग मेरी ओर देखकर अंदाजा लगाते हैं कि क्या यह मिताली राज है ?कभी-कभी कुछ लोग हिम्मत करके पूछ लेते हैं, “क्या आप मिताली हैं.


Top Mithali Raj Quotes In Hindi


19. अगर कोई भी खिलाड़ी 4 से 5 सीरीज 1 साल में खेलता है, तो उसका बतौर खिलाड़ी प्रदर्शन बढ़िया होता जाएगा.


20. एक समय ऐसा था कि हमें मीडिया कवरेज नहीं करती थी लेकिन एशिया कप में जीत के बाद से सब कुछ बदल गया। अचानक से मीडिया को होश आ गया और हमारे अचीवमेंट्स पर ध्यान देने लगी। अब लोग जानते हैं कि वुमेन क्रिकेट भी होता है.

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारा Mithali Raj Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.