Milan Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Milan Shayari Hindi, Milan Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप मिलन पर कहे गए शेरो-शायरियों का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Milan Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Milan ) पर कहे गए शायरियों के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Milan Shayari
1▪️ तेरे मेरे मिलन का कुछ ऐसा अनूठा मंज़र होगा, जैसे रेगिस्तान की तलब मिटाने आई हो बे-मौसम बारिश कोई…!!
2▪️ बिन मिले ही इतना न मिला करो हमसे, इज़हार-ए-इश्क़ में इक़रार सा हो जाता है…!!
3▪️ दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के, न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है…!!

4▪️ तेरा मेरा मिलन शफ़क़ सा ही हैं, कुछ पल ठहरता हैं अंधेरे में खोने से पहले…!!
5▪️ देखो फ़लक पर हमारा मिलन हो रहा है, कि फिर इक शाम हो चली है…!!
Romantic Milan Shayari
6▪️ उससे मिलने में कोई पाबंदी नहीं अब, मैं भी एक ख़्याली परिंदा हो चला हूँ…!!
7▪️ बेवजह, बेवक्त, बेहिसाब अंबर जो बरस रहा, मिलन है ये तेरा मेरा बरसों बाद जो हो रहा…!!
8▪️ मिलन की रात थी, जल रहा था दिल का दिया, बड़ी खूबसूरत थी तन्हाई भी, धड़क रहा था जिया…!!
9▪️ मै रेत की धारा तुम समन्दर का किनारा, देखो ना कितना हसीन है मिलन हमारा…!!
यह भी पढ़े :-

10▪️ कुछ तो खुदा की भी खुदारी रही होगी इसमें, जो इतनी आसानी से हमें मिलाया है…!!
11▪️ सीने से लगाके सुन तू धड़कन मेरी, जो हरपल तुझसे मिलने की ज़िद करती है…!!
Milan Shayari Images
12▪️ मिलने से पहले जो यूँ मिल गए हो मुझको, मिलने के बाद फ़िर तो गज़ब मिलोगे मुझमें…!!
13▪️ हरकतें वही हैं बस अंदाज बदलने लगे हैं, तुझसे मिल कर हम तेरे रँग में रंगने लगे हैं…!!
14▪️ आओ दो पल साथ गुजार लो प्यार से फिर ऐसा मिलन हो न हो…!!
15▪️ प्रकृति की सुन्दरता ह्रदय को शांत करती हैं, दिन से रात का यह मिलन पिय से पिया के प्रेम का…!!
16▪️ ए हवा तूने फिर से मिलन की तड़प जगा दी, तू क्यों छूकर आई उसके बदन को…!!

17▪️ जो तेरे गुलाबी लब मेरे लबों को छू जायें, मेरी रूह का मिलन तेरी रूह से हो जाये…!!
18▪️ शायद वो ऋतु तेरे मेरे मिलन की न थी वरना धूप में छांव किसे अच्छी नहीं लगती…!!
Milan Shayari For Fb
19▪️ चलो खो जाते है फिर से उन सपनो में जहां तेरा और मेरा मिलान होया…!!
20▪️ रोये बहुत है उसके दरवाज़े पर दस्तखत दे कर दर्द तब हुवा जब उसने पूछा कौन हो तुम…!!
21▪️ छोटी सी दोस्ती अनजानी मुलाकातें, पल भर में ख़त्म होते दिन ख्यालों में डूबी लम्बी रातें…!!

22▪️ दीदार ए सनम हो तो करार आये, यूँ एक बदनसीब जिदगी में बहार आये…!!
23▪️ मिलना है तुमसे, खोने से पहले, कहना है तुमसे, रूठने से पहले, रूठना है तुमसे, जाने से पहले, और जीना है तुम्हारे साथ, मरने से पहले…!!
24▪️ अब बहक ही गयी हो बाहों में मेरी, तो थोड़ा वक़्त लगेगा रिहाई में तेरी…!!
Milan Shayari For Whatsapp
25▪️ कहते है कौन मिलता है, मतलब पूरा हो जाने के बाद, पर हमे तो और भी अछा लगता है, दिल मिलने के बाद…!!
26▪️ हर लम्हा खूबसूरत हो जाएगा, जब वो हमसे मिलने आएगा…!!
27▪️ उनसे मिलने को दिल चाहता है, कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है, था किसी के मनाने का अंदाज़ ऐसा, फिर रूठ जाने को दिल चाहता है…!!
28▪️ दिल तो चाहता है तुमसे मिलना ले किन फ़ैसलों की मजबूरी है, हम तो सदा तेरे साथ है सिर्फ नजरों की दूरी है…!!

29▪️ मैं प्यासा दरिया हो तुम मेरी खुशियों का, इकलौता जरिया हो तुम…!!
यह भी पढ़े :-
30▪️ जब तुम्हारा आना होता है, ना जाने मेरा होश कहा चला जाता है…!!
31▪️ आइना देखती हूँ खुद को देखने के लिए, मगर कमाल है नज़र तुम आ जाते हो…!!
Milan Shayari In HIndi Font
32▪️ नमकीन सी मेरी ज़िंदगी में मिठास घोल देते हो, बिन सुने मुझे मेरे दिल की बात बोल देते हो…!!
33▪️ अब नहीं रहता मुझे बसंत का इंतज़ार, तुम्हारे आने से ज़िंदगी ही बन गयी बहार…!!
34▪️ मिलन का एक ख्वाब रखता हूँ, तेरी चाहत का ख्याल रखता हूँ, हो हमारा मिलन ख़्वाब्बो की तरह हकीकत बनाने का ये प्रयास करता हूँ…!!
35▪️ आओ फिर से अजनबी बन कर मिलें, तुम मेरा नाम पूछो मैं तुम्हारा हाल पूछूँ…!!
36▪️ आसान नहीं है तुम्हे चाहना क्योकि नींदों को भूलना पड़ता है, सुकून को गवाना पड़ता है…!!
37▪️ मैं लड़का सीधा साधा, तू लड़की शैतान प्रिये, होगा अपना जल्द मिलन, तुम मत होना परेशान प्रिये…!!
Milan Shayari In Hindi
38▪️ दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के, न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है…!!

39▪️ आओ दो पल साथ गुजार लो प्यार से, फिर ऐसा मिलन हो न हो…!!
40▪️ हमसफ़र का किसी मोड़ पे मुड़ना हुआ, किस्मत की बात थी खुद का खुद से मिलना हुआ…!!
41▪️ किसे चाहिए अपनी खुशीयों कि जान, जो मिलन से बढ़कर बिछड़ने का मोह जानता हो…!!
42▪️ सीने से लगाके सुन तू धड़कन मेरी, जो हरपल तुझसे मिलने की जिद्द करती है…!!
43▪️ हरकतें वही हैं बस अंदाज बदलने लगे हैं, तुझसे मिल कर हम तेरे रँग में रंगने लगे हैं…!!
Milan Status In Hindi
44▪️ दिल तो चाहता है तुमसे मिलना लेकिन फासलों की मजबूरी है, हम तो सदा तेरे साथ है सिर्फ़ नज़रों की दूरी है…!!
यह भी पढ़े :-

45▪️ तुझ से मिलने को बे-क़रार था दिल, तुझ से मिल कर भी बे-क़रार रहा…!!
46▪️ कुछ लोग किस्मत की तरह होते हैं, जो दुआ से मिलते हैं, और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं, जो किस्मत बदल देते हैं…!!
47▪️ उदास मत हो जिन्दगी ही है, कट जायेगी क़िस्मत ही है, किसी दिन पलट जायेगी…!!
48▪️ मंजूर है मुझे हर शर्त वो तेरी, मैं किस्मत में नहीं खुद पर यकीं रखती हूं…!!
Milan Shayari For Instagram
49▪️ बिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलता, वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा, किसी को कुछ नहीं मिलता…!!
50▪️ जिसके लफ़्जों में हमे अपना अक़्स मिलता है, क़िस्मत से ऐसा कोई शख़्स मिलता है…!!
51▪️ कुम्भकरण की तरह जब किस्मत सोती है, तभी इंसान से जमकर मेहनत सोती है…!!

52▪️ इसी में इश्क़ की क़िस्मत बदल भी सकती थी, जो वक़्त बीत गया मुझ को आज़माने में…!!
53▪️ लेके अपनी अपनी क़िस्मत, आए थे गुलशन में गुल, कुछ बहारों में खिले, कुछ ख़िज़ाँ में खो गए…!!
54▪️ जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा, जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा…!!
55▪️ क़िस्मत वालों को ही मिलती, पनाह मेरे दिल में यूं तो हर शख़्स को जन्नत का पता नहीं मिलता…!!
Best Milan Shayari
56▪️ उनसे मिलने को दिल चाहता है, कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है, था किसी के मनाने का अंदाज़ ऐसा, फिर रूठ जाने को दिल चाहता है…!!
57▪️ मुझे अच्छा लगता है तेरा हमसफ़र हो जाना, मिलकर तूझसे यारा फिर कही गुम हो जाना…!!

58▪️ दोनों ही दरिया हो तो मिलन कैसे हो, किसी एक का प्यासा होना भी जरूरी है…!!
59▪️ मिलन हो तो ऐसा हो जैसा दूध और पानी का, रेत और पानी का मेल जाने क्यों मुझे रास नहीं आता…!!
यह भी पढ़े :-
60▪️ बहुत मन कर रहा है तुमसे मिलने का, हो सके तो कुछ पल के लिए आज ख्वाबों में आ जाना…!!
61▪️ किसी में मिल कर पूरा होना नहीं है मुमकिन, जिससे बाँट सको अपना अधूरापन वहाँ ठहर जाना…!!
Top Milan Shayari
62▪️ मिलन की उम्मीद नहीं, फिर भी तेरा इंतजार है, अब कैसे बताऊं मैं किस कदर इस दिल में तेरे लिए प्यार है…!!
63▪️ दिन रात का यह मिलन सृष्टि की सुंदर रचना हैं अप्रतीम सा दीखता यह सौन्दर्य शाम का अद्वितीय नजारा हैं…!!
64▪️ जिस्मो का मिलान हो, यही दिल ने नहीं चाहा, फिर भी तुम्हे बेवफा लगता हूँ, तो हां में बेवफा हूँ में…!!
65▪️ जल रहे है हम किसी की याद में इस तरह, नींद तो आ रही है पर दिल सोना नहीं चाहता…!!
66▪️ मेरी आंखों के आंसू कह रहे मुझसे, अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता, न रोक पलको से खुल कर छलकने दे, अब यूं इन आंखों में रहा नहीं जाता…!!
67▪️ तुमने ना सुनी धडकन हमारी, पर हमने महसूस की सांस तुम्हारी…!!
Milan Shayari
68▪️ चलो मर जाते हैं आपकी अदाओ पर, लेकिन ये बताओ दफन बाहो में करोगी या सीने मे…!!
69▪️ अब तो धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर, आप तो पूरे दिल पर ही कब्जा किये बैठे है…!!
70▪️ प्यार वो नहीं है जो दुनिया को दिखाया जाये, बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाए…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Milan Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.