Mehandi Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Mehandi Shayari, Mehandi Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप मेहंदी शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Mehandi Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Mehandi ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Mehandi Shayari In Hindi
1▪️ दोनों का मिलना मुश्किल है दोनों हैं मजबूर बहुत, उस के पाँव में मेहंदी लगी है मेरे पाँव में छाले हैं…!! अमीक़ हनफ़ी

2▪️ ऐसे नज़रे चुरा रही थी वो, अपनी मेहँदी छुपा रही थी वो…!!
3▪️ मेहंदी के धोके मत रह ज़ालिम निगाह कर तू, ख़ूँ मेरा दस्त-ओ-पा से तेरे लिपट रहा है…!!
4▪️ मेहंदी ने ग़ज़ब दोनों तरफ़ आग लगा दी, तलवों में उधर और इधर दिल में लगी है…!!
5▪️ मेहंदी लगाने का जो ख्याल आया आप को सूखे हुए दरख़्त हिना के हरे हुए…!!
Top Mehndi Shayari In Hindi
6▪️ मेरे हाथों की लकीरों में वो नहीं, उसके हाथों की मेहँदी में मैं नहीं…!!

7▪️ हम गुनहगारों के क्या ख़ून का फीका था, रंग मेहंदी किस वास्ते हाथों पे रचाई प्यारे…!!
8▪️ उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं, जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं…!!
9▪️ हाथों की लकीरों में उनका नाम नहीं, फिर भी हम मेहँदी से लिख लिया करते है…!!
10▪️ यू भी कभी तूफान से हम लड़ झगड़ गए, हाथो की मेहंदी देख कर पर हम बिखर गए…!!
11▪️ करतूतें तो देखियें मेहंदी की, तेरा नाम क्या लिखी शर्म से लाल हो गई…!!
यह भी पढ़े :- Best Garibi Shayari / Garibi Status In Hindi ( गरीबी शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Falak Shayari / Falak Status ( फलक पर शायरी )
12▪️ मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे, मेरे हाथों में जैसे तेरी इश्क़ चढ़ा था मेरी सांसों में…!!
Mehndi Shayari In Hindi Images
13▪️ तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है, क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है…!!
14▪️ काँच के पार तेरे हाथ नज़र आते हैं, काश ख़ुशबू की तरह रंग हिना का होता…!!

15▪️ तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है, ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है…!!
16▪️ लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है, तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है…!!
17▪️ किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है, तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है…!!
18▪️ मेहँदी जो मिट कर हाथों पर रंग लाती है, दो दिलों को मिलाकर कितनी खुशियाँ दे जाती है…!!
Mehandi Shayari In Hindi
19▪️ उन्हीं के हाथों की मेहँदी दिलों को भाती है, जो घर-आँगन में अपने संग खुशियां लाती है…!!

20▪️ मेहंदी का रंग तो कुछ दिनों में मिट जाता है, इश्क़ का रंग तो मौत के साथ ही जाता है…!!
21▪️ अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले, ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले…!!
22▪️ तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे प्यार का भी रंग है, तू किसी और का हो जा, पर तेरा प्यार मेरे संग है…!!
23▪️ हाथों की लकीरों पर बड़ा गुरूर था, किसी और के नाम की मेहँदी ने तोड़ दिया…!!
24▪️ उसकी हाथों की मेहँदी का रंग बड़ा गहरा है, फिर भी आँखों में कुछ बूँद आंसू ठहरा है…!!
Mehandi Shayari In Hindi Images
25▪️ उनके हाथों पे मेहंदी का हम ये फायदा हुआ, के रातभर उनके चेहरे से जुल्फे हम हटाते रहे…!!

26▪️ मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो, मुट्ठी में उनकी दे दे कोई दिल निकाल के…!!
27▪️ दोनों का मिलना मुश्किल है दोनों हैं मजबूर बहुत, उस के पाँव में मेहंदी लगी है मेरे पाँव में छाले हैं…!!
28▪️ उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन, गौर नहीं करती मेहँदी का रंग कितना गहरा निखरा हैं…!!
यह भी पढ़े :- Best Haath Shayari / Haath Status In Hindi ( हाथ शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Aatma Shayari | आत्मा शायरी / Aatma Status In Hindi
29▪️ मैं न लगाऊँगी मेहंदी तेरे नाम की, कम्बख्त रंग चढ़ कर उतरता ही नही…!!
30▪️ मैं तेरे हाथों पर रच जाऊँगा मेहँदी की तरह, तू मेरा नाम कभी हाथों पर सजा कर तो देख…!!
Best Mehandi Shayari In Hindi
31▪️ मेहँदी जो मिट कर हाथों पर रंग लाती है, दो दिलों को मिलाकर कितनी खुशियाँ दे जाती है…!!

32▪️ हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई हैं, तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं…!!
33▪️ खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो, बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो…!!
34▪️ तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है, ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है…!!
35▪️ अल्लाह-रे नाज़ुकी कि जवाब-ए-सलाम में, हाथ उस का उठ के रह गया मेहंदी के बोझ से…!! रियाज़ ख़ैराबादी
36▪️ चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं, बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं…!!
Mehandi Shayari In Hindi For Facebook
37▪️ शादी में लगी मेहँदी का रंग कभी नहीं छूटता है, ऐसे मौके पर ना जाने कितने आशिकों का दिल टूटता है…!!
38▪️ मल रहे हैं वो अपने घर मेहंदी, हम यहाँ एड़ियाँ रगड़ते हैं…!!
39▪️ मेहेंदी का है ये कहना अपने पिया के संग रहना, मेहंदी के रंग का है ये कहना रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे…!!
40▪️ पीपल के पत्तों जैसा मत बनो जो वक्त आने पर, सूख कर गिर जाते है बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो…!!
41▪️ अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले, ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले…!!

42▪️ इन हाथों में लिख के मेहँदी से सजना का नाम जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम…!!
43▪️ पूरी मेहंदी भी लगानी नहीं आती अब तक, क्यूँ कर आया तुझे ग़ैरों से लगाना दिल का…!!
Mehandi Shayari In Hindi For Whatsapp
44▪️ रातभर बेचारी मेहंदी पिसती हैं पैरों तले, क्या करू कैसे कहूँ रात कब कैसे ढले…!!
45▪️ मेहंदी के पत्तों सा मुक़द्दर भी नहीं अपना, रंग उतना भी नहीं आया जितना पीसा गया…!!
यह भी पढ़े :- Best [ Guroor Shayari ] Guroor Status In Hindi ( गुरूर पर शायरी )
यह भी पढ़े :- Fasla Shayari / Best 50+ Fasla Status ( फासला पर शायरी )
46▪️ इश्क़ के मौत का मैंने मातम मनाया है, उन्होंने अपनी हाथों में आज मेहँदी लगाया है, जमाने के आगे दिल का हाल छुपाये बैठे है, नादान है वो जो मेहंदी में मेरा नाम छुपाये बैठे है…!!
47▪️ तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है, ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है…!!
48▪️ चुरा के दिल मेरा मुठ्ठी में छिपाए बैठे है, और बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे है…!!
49▪️ हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई है, तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं…!!
Mehandi Shayari In Hindi Pictures
50▪️ वक्त के साथ मेहंदी का रंग उतर जाता है, पर चाहत के रंग अपने दिल से कैसे उतारोगी…!!
51▪️ मेरे प्यार की मेहँदी सजाकर किसी और का घर बसाने चली है वो, मुझे बर्बाद करके किसी और को बर्बाद करने चली है वो…!!
52▪️ इश्क़ का मेहँदी जब दिल पर चढ़ जाता है, तो ख़ुद की नजरों में इश्क़ का कद बढ़ जाता है…!!
53▪️ मेहँदी के पत्ते जैसा हो जाना चाहता हूँ, मिटकर भी खुशियाँ दे जाना चाहता हूँ…!!
54▪️ तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है, क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है…!!
55▪️ मेहंदी ने ग़ज़ब दोनों तरफ़ आग लगा दी, तलवों में उधर और इधर दिल में लगी है…!!
Mehandi Shayari In Hindi For Instagram
56▪️ जमाने के आगे दिल का हाल छुपाये बैठे है, नादान है वो जो मेहंदी में मेरा नाम छुपाये बैठे है…!!
57▪️ कुछ और ज़ज़्बातों को बेताब किया उसने, आज मेहंदी वाले हाथों से आदाब किया उसने…!!
58▪️ लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है, तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है…!!
59▪️ चुरा के दिल मेरा मुठ्ठी में छिपाए बैठे है, और बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे है…!!
यह भी पढ़े :- Wajood Shayari | Best Wajood Status In Hindi With Images
यह भी पढ़े :- Gunaah Shayari | Best Gunaah Status ( गुनाह पर शायरी )
60▪️ उजली उजली धूप की रंगत भी फ़ीकी पड़ जाती है, आसमान के हाथों जब शाम की मेहंदी रच जाती है…!!
Mehandi Shayari In Hindi
61▪️ वो मेहंदी के हाथों में क्या तराशेंगे नाम हमारा, जब नाम ही छुपा लिखा है उनके हाथों में…!!
62▪️ अल्लाह-रे नाज़ुकी कि जवाब-ए-सलाम में, हाथ उस का उठ के रह गया मेहंदी के बोझ से…!!
63▪️ करतूतें तो देखियें मेहंदी की, तेरा नाम क्या लिखी शर्म से लाल हो गई…!!
64▪️ अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले, ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले…!!
65▪️ चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाये बैठे हैं, बहाना ये हैं की मेहंदी लगाये बैठे हैं…!!
66▪️ तेरे हाथों की मेहदी में मेरे प्यार का भी रंग हैं, तू किसी और का हो जा पर तेरा प्यार मेरे संग हैं…!!
Mehandi Shayari In Hindi Images
67▪️ दोनों का मिलना मुश्किल है दोनों हैं मजबूर बहुत उस के पाँव में मेहंदी लगी है मेरे पाँव में छाले हैं…!!
68▪️ मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो, मुट्ठी में उन की दे दे कोई दिल निकाल के…!!
69▪️ अल्लाह-रे नाज़ुकी कि जवाब-ए-सलाम में, हाथ उस का उठ के रह गया मेहंदी के बोझ से…!!
70▪️ खुदा ही जाने क्यूँ हाथो पे तुम मेहँदी लगाती हो, बड़ी ही नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Mehandi Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.