Mata Rani Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Mata Rani Ki Shayari Hindi, Mata Rani Status In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप माता रानी शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Mata Rani Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Mata Rani ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Mata Rani Shayari In Hindi
1▪️ माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं, भक्तों के मन को पहचान लेती हैं, माँ इस दुनिया के कण-कण में है, माँ सबके कर्मों का फल देती हैं…!!
2▪️ माँ तेरे दरबार में आया हूँ, मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना, इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है ईमानदारी के रास्तें पर चलू ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना…!! हैप्पी नवरात्रि

3▪️ माता के दरबार में जब जाते हैं, सारे अरमान पूरे हो जाते हैं…!! जय माता दी
4▪️ नौ रात्री जब आता हैं, खुशियाँ लाता हैं, भक्त माँ के दर्शन पाता हैं, उसका जीवन तर जाता हैं…!!
Mata Rani Status In Hindi
5▪️ माँ के दर पर जाना है, माँ की भक्ति में डूब जाना हैं, माँ के चरणों में पूरा जीवन बीते ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना हैं…!!
6▪️ जब-जब मैं माँ के आशीष को पाता हूँ, मैं अपने भाग्य पर बड़ा ही इठलाता हूँ…!!
7▪️ सिंह पर सवार होकर जब माता रानी आती हैं, सबके हृदय में खुशियों की लहर दौड़ जाती हैं…!!
8▪️ पापियों के पाप को करती है नाश, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं, माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं…!!

9▪️ माता की शक्ति को सभी लोग समझ जायेंगे, हम अपनी कामयाबी पर इतना इतरायेंगे…!!
10▪️ माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो, पूरे परिवार में खुशियों का वास हो, घर में सुख-शांति का निवास हो, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…!!
Mata Rani Shayari In Hindi Images
11▪️ सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, बने उस माता के चरणो की धूल, आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल…!!
12▪️ माँ दुर्गा मेरे हृदय से अंधकार मिटा दो, थक चूका हूँ जिन्दगी से अब अपनी चरणों में जगह दो…!!
13▪️ माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं, भक्तों के मन को पहचान लेती हैं, माँ इस दुनिया के कण-कण में है माँ सबके कर्मों का फल देती हैं…!!
14▪️ मां की ज्योति से प्रेम मिलता है, सबके दिलों को मरहम मिलता है, जो भी जाता है मां के द्वार कुछ ना कुछ जरूर मिलता है…!!
यह भी पढ़े :- Best God Shayari In Hindi / Bhagwan Shayari images
यह भी पढ़े :- Best Varanasi Shayari / Varanasi Status ( बनारस शायरी )

15▪️ माँ मेरी गुनाहों को मेरे मैं कुबूल करता हूँ, मोक्ष दे दे मेरी माँ बस यही आशा रखता हूँ…!!
Mata Rani Ki Shayari Hindi
16▪️ लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है, हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला…!!
17▪️ चाहे कुछ ना चढ़ाओ नवरात्र में माँ की थाली में पर याद रहे की माँ शब्द ना चढ़े किसी की भी गली में। जय माता दी…!!
18▪️ माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं…!!
19▪️ मेरी शेरो वाली माता तुम्हारा सिर पे हाथ होने से मेरे सारे काज साकार होते है जहाँ भी देखता हु मेरी माता को मुझे तो बस आपके ही दीदार होते है…!!
Mata Rani Shayari In Hindi
20▪️ प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का नजराना बेशुमार हो ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो…!!
21▪️ लक्ष्मी जी का हाँथ हो,सरस्वती जी का साथ हो, गणेश जी का निवास हो,औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो…!!
22▪️ मैं मैं ना रहा तू तू ना रहा सब अपने हो गए, माँ की नज़रों में जो देखा सब सपने सच हो गए…!!
23▪️ कोई भी आरजू ना रहे अधूरी, करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से बिनती की आपकी हर मनोकामना हो पूरी…!!
Best Mata Rani Shayari In Hindi
24▪️ हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना…!!
25▪️ हमको था इंतज़ार वो घडी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई, होगी अब मन की हर मुराद रानी आ गई, भरने सारे दुःख माता अपने दुवार आ गई…!!
26▪️ माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं, सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं…!!
27▪️ माँ दुर्गा की अर्चना का पर्व हैं, नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं, हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं…!!

28▪️ माँ के चरणों में शीश झुकाता हूँ, माता के दरबार में उनका गुण गाता हूँ…!!
29▪️ दुष्टों को शेर खा जाता हैं, जब माँ दुर्गा को गुस्सा आ जाता हैं…!!
Mata Rani Shayari Hindi
30▪️ माँ तेरे ही सन्तान तो है हम, फिर क्यों है सबको इतना गम…!!
31▪️ जब जब नौ रात्रि का त्यौहार आता हैं, माँ का दरबार खूब जगमगाता हैं. सबके मन को खूब भाता हैं…!!
यह भी पढ़े :- Best Mobile Shayari / Mobile Status ( मोबाइल शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Gussa Shayari In Hindi / Gussa Status ( गुस्सा शायरी )
32▪️ अपनी भी गाड़ी के शीशे पर माँ दुर्गा का नाम होगा, जब सफलता की बुलंदियों पर अपना पाँव होगा…!!
33▪️ जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई, होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई…!!
Mata Rani Hindi Shayari
34▪️ लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत हैं, हे माँ दुर्गे, एक तेरा ही दर हैं जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला…!!
35▪️ माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती, मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती…!!

36▪️ शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली, देखों शान माँ की है बड़ी निराली…!!
37▪️ मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ, और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला है…!!
Mata Rani Shayari In Hindi For Fb
38▪️ जो कुछ है तेरे दिल में सब उसको खबर है बन्दे तेरे हरे हाल पर माँ की नज़र है…!!
39▪️ हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही, माता के जय कारे के शोर से पता चलता हैं…!!
40▪️ मैया जी उपकार करते रहना कोई ना हमारा है हे मैया इस दुनिया में बस आप का ही सहारा है जय माता दी…!!
Mata Rani Status Hindi
41▪️ माँ की ज्योति से नूर मिलता है सब के दिलों को सुरूर मिलता है जो भी जाता है माँ के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है…!!

42▪️ माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास, इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश…!!
43▪️ माता रानी वरदान ना देना हमें बस थोडा सा प्यार देना हमें तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा एक बस यही आशीर्वाद देना हमें…!!
Jai Mata Di Shayari in Hindi
44▪️ शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख दर्द मिटाये जाते हैं, जो भी दर पर आते हैं शरण में ले लिए जाते हैं..!!

45▪️ मैया तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है, बेसहारो का सहारा तेरा दरबार है…!!
Jai Mata Di Navratri Shayari in Hindi
46▪️ अपने मुझे बहुत कुछ दिया है मेरी मैया, आपका शुक्रिया है आपका शुक्रिया…!! जय माता दी
47▪️ ये जो माँ शेरो वाली माँ नाम की भक्ति है इसमें बड़ी ही शक्ति है…!! जय माता दी
48▪️ हे भगवान, सुख देना तो बस इतना देना कि जिसमें अहंकार न आये और दुःख देना तो बस इतना कि जिसमें आस्था ना टूटे…!!
यह भी पढ़े :- Best Honth Shayari In Hindi / Honth Status ( होठ शयरी )
यह भी पढ़े :- Best Chup Shayari In Hindi / Chup Shayari ( चुप शायरी )
49▪️ हमें ये दिल हरने की बीमारी ना होती अगर माँ आपकी दिल जितने की अदा इतनी प्यारी ना होती…!! जय माँ वैष्णो देवी
Jai Mata Di in hindi Status
50▪️ तेरी ऊँगली पकड़कर चली ममता के अंचल में पली, माँ ओह मेरी अम्बे माँ में तेरी लाड़ली…!! जय माता दी
51▪️ आके मुझे माँ गले से लगा ले तेरी याद बहुत आ रही है मुझे वैष्णो धाम बुला ले…!! जय माता दी
52▪️ कैसे आऊं दर तेरे माँ तू ही बता दे, याद तुझे कभी आती ही नहीं इस लिए तुम कभी बुलाती भी नहीं माँ…!! जय माता दी
53▪️ तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है, मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम है, अब सांसे भी मिलेंगी और आग भी लगेगी, मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है…!!
54▪️ मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी, हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं…!!
Jai Mata Di Status for Facebook
55▪️ माला से मोती तुम तोड़ा ना करो, धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो, बहुत कीमती हैं जय माता का नाम, माता रानी की जय बोलना कभी छोड़ा ना करो…!!
56▪️ चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आयें, तो माता के दरबार में जरूर जायें…!!
57▪️ दूर की सुनती हैं, माँ पास की सुनती हैं, माँ तो आखिर माँ हैं, माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं…!!
Maa Ki Mahima Shayari in Hindi
58▪️ चेहरे पर क्रीम लगाएं या ना लगाएं, पर माता रानी का तिलक ज़रूर लगाये…!!
59▪️ ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं, माता रानी की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं…!!
60▪️ रोशनी माँ तेरे प्यार की पल पल महसूस करूं, तुझसे हैं आस मेरी माँ, तभी तो करम करके धीरज धरूं…!!
61▪️ ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए, ना ऊँची हस्ती चाहिए, मुझे तो माँ आपके आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए…!!
Sherawali Ki Shayari In Hindi
62▪️ चलता रहा हुँ अग्निपथ पर, चलता चला जाऊँगा, माता रानी के आशीर्वाद से मनचाही सफलता पाउँगा…!!
63▪️ चिंता नही चिंतन का दामन थामा हैं, क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना हैं…!!
64▪️ जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं रुक मैं अभी आती हूँ…!!
65▪️ जिसने सच्चे मन से, जय माता की बोल दिया, समझो माता रानी ने उसके लिए, कुबेर का खजाना खोल दिया…!!
Jai Mata Di Hindi Status
66▪️ अम्बे हैं वो, जगदम्बे हैं वो, वो ही सरस्वती और अन्नपुर्णा हैं, उसकी शरण में ना जाये बिना, जीवन बस एक तृष्णा हैं…!!
67▪️ देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ, मन के सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ…!!
68▪️ माँ दुर्गा के दर पर आया है जो, कोई न कोई वर पाया है वो…!!
69▪️ माँ दुर्गा की चरणों में जब जाताहूँ, सच कहूँ तो बड़ा सुकून पाता हूँ…!!
यह भी पढ़े :- Best Krishna Shayari In Hindi / Krishna Status Images
यह भी पढ़े :- Best Khushi Shayari / Khushi Status ( ख़ुशी पर शायरी )
70▪️ माता के द्वार जो आते हैं, बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं…!!
Jai Mata Di Status In Hindi Text
71▪️ जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है, माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं…!!
72▪️ माँ ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से, कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से…!!
73▪️ हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई, होगी अब मन की हर मुराद पूरी हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Mata Rani Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.