Masumiyat Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Masumiyat Shayari In Hindi, Masumiyat Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप मासूमियत शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Masumiyat Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Masumiyat ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Masumiyat Shayari
1▪️ मुकद्दर की लिखावट का इक ऐसा भी कायदा हो, देर से क़िस्मत खुलने वालों का दुगुना फ़ायदा हो…!!
2▪️ बादलों में जो छिप जाता है वो चाँद, मैंने रोज़ उसे तुम्हारे दुपट्टे को सजाते देखा है…!!

3▪️ मेरी मासूमियत मुझसे चुरा गया, कोई इस तरह मोहब्बत मुझसे निभा गया…!!
4▪️ तैरती कागज़ की कश्ती, रोता आसमाँ देखो ये मासूमियत की कैसी अदावत है…!!
Masumiyat Shayari For FB
5▪️ उनके हर एक लम्हे कि हिफाजत करना ए खुदा, मासूम चेहरा है उदास अच्छा नहीं लगता…!!
6▪️ आँख से आँसू न गिरे, तो कविता कैसी, चेहरे पे मुस्कान न आये, तो कविता कैसी…!!
7▪️ जब भी सादगी की बात होती है, तो बच्चों की मासूमियत ही याद आती है…!!
8▪️ ये तो परिन्दों की मासूमियत है साहब, वर्ना दूसरों के घरों में अब आता जाता कौन है…!!
9▪️ मासूमियत में की थी ख्वाहिश बड़े होने की, मगर इतनी बड़ी सजा नहीं मांगी थी बड़ा होने की…!!

10▪️ मिली थी मासूमियत बचपन में एक दिन खो गई, हुआ यूँ की हमे मोहब्बत हो गई…!!
Masumiyat Shayari For Instagram
11▪️ सबक मिले है मासूमियत बेचकर हमे, ये सौदा बड़ा ही महंगा पड़ा है…!!
12▪️ चुप रहता था अब बेबाक हो गया है, तू मासूम था पहले अब चालाक हो गया है…!!
13▪️ चेहरे मासूम मगर नीयत खराब थी उसकी, वो मेरे संग किसी और का भी था…!!

14▪️ तेरी मासूमियत के कितने कायल है, तुझ मासूम को पता ही नहीं…!!
यह भी पढ़े :-
Aksar Shayari / Aksar Status In Hindi
Aafat Shayari / Aafat Status In Hindi
Aatma Shayari | आत्मा शायरी / Aatma Status In Hindi
15▪️ क्या लिखूं तेरी तारीफ ऐ-सूरत में यार, अल्फाज कम पड़ रहे है तेरी मासूमियत देखकर…!!
16▪️ आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए, सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए…!!
Masumiyat Shayari Pic
17▪️ मासूमियत की कोई उम्र नहीं होती, वो हर उम्र में आपके साथ रहती है…!!
18▪️ वो जान ही ना पायेगा कभी कितना मैं उसको चाहती हू, उसका मासूम चेहरा देखकर अपना हर जख्म भूल जाती हू…!!
19▪️ लिख दूं किताबें तेरी मासूमियत पर फिर डर लगता है कि हर कोई तुझे पाने का तलबगर ना हो जाये…!!
20▪️ जोड़ी भी खूब बनाई थी उस खुदा ने, वो मासूम सी लड़की और मैं शायर बदनाम…!!

21▪️ जमाना कान भरता है तुम्हारे हमे मालूम है मासूम है तू…!!
22▪️ मासूम तेरी आँखों में मेरा दिल खो जाता है, जब जब तुझे देख लू मेरा जीवन मुकम्मल हो जाता है….!!
Best Masumiyat Shayari
23▪️ कहाँ से लाऊं वो हिम्मते मासूमियत के दिन, जिसे लोग कहा करते थे बच्चा है जाने दो…!!
24▪️ मासूमियत तुझमे है पर तू इतना मासूम भी नहीं, की मैं तेरे कब्जे में हूँ और तुझे मालूम भी नहीं…!!
25▪️ मासूम होते है वो लोग जो दुनिया की दुनियादारी ना समझे…!!
26▪️ दम तोड़ देतीं है हर शिकायत लबों पे आकर, जब मासूमियत से वो कहती है मैंने किया क्या है…!!
27▪️ वो मासूम सा शख्स सोच रहा था, मोहब्बत करने से मोहब्बत मिलती है किसने लिखा था…!!
28▪️ मासूम सी थी वो,,मै बोलते बोलते थक गया, लेकिन उसके लफ्ज़ से एक भी आवाज़ न निकली…!!
Masumiyat Shayari In Hindi
29▪️ मासूम वो शब्द है, बच्चों के अलावा, कहीं ओर देखने को नहीं मिलती…!!
यह भी पढ़े :-
Mundan Shayari / Mundan Status In Hindi With Images
Mood Off Shayari In Hindi / Sad Shayari In Hindi
Alone Shayari In Hindi Images / Alone Status In Hindi
30▪️ कितनी मासूम उस दिल की हसरत रही होगी, बस एक बार तुझे देखकर ही खुद को बहला लिया करती थी…!!
31▪️ तोड़कर दिल मेरा वो कुछ यूँ मासूम बनकर बैठे हैं, जैसे ये उनकी आदतों में शुमार हो…!!

32▪️ तेरा मासूम सा चेहरा क्या गजब ढाता है, ना तू आता है ना तेरा पैगाम आता है…!!
33▪️ जब तक सच्ची मोहोब्बत का सच ना हमे मालूम रहा, उस दिन तक मैं मासूम रहा…!!
34▪️ तेरे चेहरे की मासूमियत ही सफाई दे देगी, तू गुनाह भी कर दे तो कोई सजा नहीं देगा…!!
Masumiyat Shayari
35▪️ जो बेज़ुबान हो गया है ज़िम्मेदारियों के चलते इस बच्चे को कैसे मासूम कहा जाए…!!
36▪️ मासूमियत टपकती थी जिस चेहरे से दिन भर, वो चेहरा नहीं नक़ाब निकला…!!
37▪️ तजुर्बा नहीं इसे अजगर कहिए, ये निगल गया नजाने कितनी मासूमियत को…!!
38▪️ दम तोड़ देती है हर शिकायत लबों पर आकर, जब मासूमियत से वो कहती है मेरी खता क्या है…!!
39▪️ ज़िम्मेदारिया पालने में मुश्किलात ये है मासूमियत को पहले मारना पड़ता है…!!
Masumiyat Shayari Images
40▪️ वो तो मतलब ने सीखा दी चालाकियां ज़माने को, जो ये न होता तो सब मासूम होते…!!
41▪️ शाम की लाली तेरी रंगत की याद दिलाती है, तेरी मासूमियत ही मुझे तेरी ओर खींच लाती है…!!
42▪️ धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक, हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते…!!
43▪️ फरेबी भी हूँ, ज़िद्दी भी हूँ और पत्थर दिल भी हूँ, मासूमियत खो दी है मैंने वफ़ा करते करते…!!
44▪️ झूठ भी बोलते हैं वो कितनी मासूमियत से, जानकर भी अंजान बनने को जी चाहता है…!!
यह भी पढ़े :-
Khyaal Shayari ( ख्याल शायरी 2 लाइन ) Khyaal Status
Mahak Shayari ( महक शायरी 2 लाइन ) Mahak Status
Khushbu Shayari ( खुशबू शायरी 2 लाइन ) Khushabu Status In Hindi
45▪️ न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता…!!
Masumiyat Shayari In Hindi Font
46▪️ दुनिया में कोई भी इंसान सख़्त दिल पैदा नही होता, बस ये दुनिया वाले उसकी मासूमियत छीन लेते है…!!
47▪️ क्यों उलझता रहता है तू लोगो से फराज,ये जरूरी तो नहीं वो चेहरा# सभी को प्यारा लगे…!!
48▪️ न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर, तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है….!!
49▪️ मासूमियत तुझमे है पर तू इतना मासूम भी नहीं, की मैं तेरे कब्जे में हूँ और तुझे मालूम भी नहीं…!!
50▪️ गुस्सा इतना कि पूछो मत, और मासूमियत ऐसी, की कभी देखी नहीं…!!
Masumiyat Shayari In Hindi
51▪️ मासूमियत तो रग -रग में है मेरे, बस ज़ुबान की ही बदतमीज हूँ…!!
52▪️ किस क़दर मासूम सा चेहरा था, उस का #ग़ालिब धीरे से जान कह कर बेजान कर गया…!!
53▪️ किस क़दर मासूम सा चेहरा था उस का ग़ालिब, धीरे से जान कह कर बेजान# कर गया…!!
54▪️ वो तो मतलब ने सीखा दी चालाकियां ज़माने को, जो ये न होता तो सब मासूम होते…!!
55▪️ तेरी मासूमियत ने फेर दिया पानी वरना हम भी कभी पत्थर दिल हुआ करते थे…!!
Masumiyat Shayari For Whatsapp
56▪️ तुम जान हो ये जान नहीं पा रहे, ये मासूमियत है या दिखावा है सनम…!!
57▪️ तूने मेरे राज़ जान कर मेरी मासूमियत का इम्तेहान तो ले लिए, अब इन्हे अपने तक रखकर अपनी वफादारी का सबूत भी देना…!!
58▪️ बचपन में सब मासूम ही होते हैं, फिर चालाक हो जाते हैं ज़माने की चालाकियों से…!!
59▪️ क्या लिखूं तेरी तारीफ ऐ-सूरत में यार अल्फाज कम पड़ रहे है तेरी मासूमियत देखकर…!!
यह भी पढ़े :-
Kareeb Shayari ( करीब शायरी 2 लाइन ) Kareeb Status
Majburi Shayari ( मज़बूरी शायरी 2 लाइन ) Majburi Status
Sanam Shayari ( सनम शायरी 2 लाइन ) Sanam Status
60▪️ चालकों की बस्ती में मासूम आ गए, ये कहाँ सनम तुम आ गए…!!
Masumiyat Shayari For Instagram
61▪️ मोहब्बत होंठों से नहीं, उनसे निकली मीठी बातों से है, क्यों कि मासूमियत चेहरे से कहीं ज्यादा, उसकी भोली आँखों में है…!!
62▪️ मासूमियत का कत्ल किस के सिर पर मढें, हमें ही शौक था समझदार हो जाने का…!!
63▪️ यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की, तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख ले…!!
64▪️ कुछ इस तरह तुम्हे खुदको आज़माते देखा है, मेरी मौजूदगी में तुम्हे पलके झुकाये देखा है…!!
65▪️ जब से फैला है ज़माने में रिश्वत का रोग, अरबो मे बिकने लगे है दो कोडी के लोग…!!
66▪️ उसकी मासूमियत पर हम फ़िदा हो गये,उसकी मोहब्बत में वो तबाह ह गये…!!
Masumiyat Shayari Images
67▪️ न जाने क्या मासूमियत है, तेरे चेहरे पर तेरे सामने आने से ज़्यादा, तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है…!!
68▪️ कुछ इस कदर ताल्लूक टूटा है नींद से, कि चाहूं सपने में मिलूंगा उन्हें तो सारी रात जागने में ही गुजर जाती है…!!
69▪️ मासूमियत बचपन तक किरदार होता है जो बड़े हो कर भी मासूम है वो किरदार निभा रहे हैं…!!
70▪️ चालाकियाँ उससे दरकिनार ही रही, मुश्किलों के बावजूद भी मासूमियत उसकी बरकरार ही रही…!!
71▪️ कितनी मासूमियत है उनके चेहरे पर, सामने से ज्यादा उन्हें छुपकर देखना अच्छा लगता है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Masumiyat Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.