Makar Sankranti Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Makar Sankranti Shayari In Hindi 2 Line, Happy Makar Sankranti Shayari In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर मकर संक्रांति पर बनी शायरी के कलेक्शन का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Makar Sankranti Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ मकर संक्रांति पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Makar Sankranti Shayari In Hindi
1▪️
मीठे गुड़ में मिल गये तिल,
उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति…!!

2▪️
जब सूरज मकर राशि में आता है,
तो बहुत लोगो के दुःख-दर्द मिटाता है…!!
हैप्पी मकर संक्रांति 2023
3▪️
पग-पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी,
ये ही हैं हमारी मनोकामना…!!

4▪️
आपको और आपके पूरे परिवार को
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं…!!
5▪️
भगवान भास्कर आपको
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें…!!
शुभ मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti Shayari In Hindi
6▪️
सुंदर कर्म, शुभ पर्व हर पल सुख और हर दिन शान्ति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति…!!
7▪️
नजर सदा हों ऊँची, सिखाती है पतंग,
इस संक्रांति में हमें,
काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसी,
पतंगों को भी काटने चाहिए…!!
8▪️
आपके जीवन में आये सुख, समृद्धि और शांति,
ढेर सारी खुशियाँ लाये वर्ष 2022 की मकर संक्रांति…!!

9▪️
जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार…!!
10▪️
तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ायें पतंग,
और भर दे आकाश में अपने रंग…!!
Makar Sankranti Shayari In Hindi
11▪️
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,
अपनी तो आदत है ऐसी आपको विश,
किये बिन किसी त्यौहार की शुरुवात नहीं होती…!!

12▪️
तुम क्या जानो गम क्या होता है,
तुने तो हमेशा भात से ही पतंग चिपकाया हैं…!!
13▪️
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है…!!
14▪️
इश्क की पतंगे उडाना छोड़ दी,
वरना हर हसीनाओं की छत पर हमारे ही धागे होते…!!
15▪️
सपनों को लेकर मन में, उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग, जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग…!!
Best Makar Sankranti Shayari In Hindi
16▪️
सूरज की राशि बदलेगी बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा…!!
हैप्पी संक्रांति
17▪️
पतंगों का नशा, मांझे की धार,
सर्दी की मार, फिर भी दिल है बेक़रार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार…!!
18▪️
सुंदर कर्म, शुभ पर्व, हर पल सुख और हर दिन शान्ति,
आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति…!!
19▪️
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है,
लेकिन पतंग अपनी क़ाबिलियत से,
इसलिए क़िस्मत साथ दे ना दे,
क़ाबिलियत जरूर साथ देती है…!!

20▪️
ये पतंग भी बिल्कुल तुम्हारी तरह निकली,
जरा सी हवा क्या लग गई हवा में उडने लगी…!!
Makar Sankranti Status In Hindi
21▪️
ऐसा है की अपनी पतंग संभाल के उड़ाना,
हमारी छत से पतंग तो मिल जाती है दिल वापस नहीं मिलता…!!
22▪️
तुम क्या जानो गम क्या होता है,
तुने तो हमेशा भात से ही पतंग चिपकाया है…!!
23▪️
नजर सदा हो ऊँची, सिखाती है पतंग,
इस संक्रांति में हमें,
काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसी,
पतंगों को भी काटना चाहिए…!!
24▪️
तन में मस्ती, मन में उमंग, चलो सारे एक संग आज उड़ायें,
आकाश में पतंग, उछाले हवा में संक्रांति के रंग…!!
25▪️
मंदिर की घंटी, पूजा की थाली,
नदी के किनारे, सूरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार…!!
Makar Sankranti Wishes In Hindi
26▪️
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति…!!
27▪️
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुढ़ में तिल,
पतंगन संग उड़ जाने दो दिल…!!
हैप्पी मकर संक्रांति
28▪️
तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं…!!
29▪️
तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत,
आपको और आपके परिवार को हैप्पी मकर संक्रांति…!!
Makar Sankranti Love Shayari In Hindi
30▪️
मंदिर की घंटी, पूजा की थाली,
नदी के किनारे, सूरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार…!!
31
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की…!!
मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं
32▪️
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती,
हम जानते है हमारे बिना विश के आपके,
किसी त्यौहार की शुरुआत नहीं होती…!!
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना
33▪️
यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए…!!
34▪️
खुले आसमा में जमी से बात न करो,
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो,
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूलो करो,
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो…!!
Makar Sankranti Shayari In Hindi
35▪️
एक ही समानता है पतंग औऱ जिन्दगी मॆं,
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह-वाह होती हैं…!!
मकर संक्रांति मैसेज
36▪️
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार…!!
हैप्पी मकर संक्रांति
37▪️
हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं,
देने वाला हजार खुशियां दे आपको…!!
38▪️
टिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद…!!
39▪️
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति…!!
40▪️
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Makar Sankranti Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.