Maha Shivratri Status In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Maha Shivratri Status Hindi, Maha Shivratri Shayari In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप महाशिवरात्रि पर बने स्टेटस का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे Maha Shivratri Status In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Maha Shivratri ) पर बने स्टेटस के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Maha Shivratri Status In Hindi
1▪️ कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई…!!
2▪️ यह कैसी घटा छाई हैं हवा में नई सुर्खी आई है फ़ैली है जो सुगंध हवा में जरुर महादेव ने चिलम लगाई है…!!
3▪️ पी के भांग ज़मा लो रंग। ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग।। लेकर नाम शिव भोले का। दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग…!!
Maha Shivratri Status In Hindi Pic
4▪️ आज है महाशिवरात्रि करियए भोले भंडारी का जाप उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं…!!
5▪️ भोले की महिमा है अपरम्पार करते हैं अपने भक्तों का उद्धार शिव की दया आप पर बनी रहे और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें…!!

6▪️ महाँकाल की अदालत की वकालात प्यारी है, खामोश रह,कर्म कर तेरा मुकदमा जारी है…!! हर हर महाँकाल
7▪️ शिव जी के पवित्र श्रावण महीने के आगमन की आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी और से हार्दिक शुभकामनाए…!!
8▪️हम महाकाल के चीते है अरे हम तो महाकाल के चीते है इसीलिए तो बेफिक्र जीते है जय महाकाल…!!
9▪️ एक दिन मोत आई थी मेरे पास, बोली जान ले लुंगी, हमने भी बोल दिया जान तो महाकाल के पास है जा के ले ले मेरे महाकाल बाबा से…!! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
यह भी पढ़े :-
10▪️ माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं, और महादेव को चाहने वाला निखर जाता हैं…!!
Best Maha Shivratri Status In Hindi
11▪️ महादेव की बनी रहे आप पर छाया, जो पलट दे आपके तकदीर की काया, आपको वो सब अपने जीवन में मिलें जो कभी किसी ने नही पाया…!!
12▪️ जिसका हमें ज्ञान है वही तो अज्ञान है, जो कण कण में विद्यमान है, उससे हर इंसान अनजान है…!! हर हर महादेव

13▪️ जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है, बस वहीँ से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है…!!
14▪️ धन्य धन्य भोलेनाथ तुम्हारी कोड़ी नहीं खजाने में तीन लोक बस्ती में बसा कर आप रहे बीराने में…!!
15▪️ राजनीति नहीं दिलो पर राज करने की इच्छा, यही मेरे गुरु बाबा महाकाल की शिक्षा है…!!
16▪️ ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्…!!
17▪️ हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है, हम तो भोले के भक्त है इसीलिए रुद्वाक्ष पहनते है…!!
Maha Shivratri Status In Hindi Font
18▪️ मेरे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ, तीनो लोक में तू ही तू, धूप दीप पुष्प क्या मन करे जीवन ही अर्पण कर दूं…!!
19▪️ गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा, हिल जाये जहाँ सारा, जब गुंजे मेरे महाकाल का नारा…!!
20▪️ मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं, मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ, अंधकार का आकार हूँ. प्रकाश का मैं प्रकार हूँ, मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ…!!
21▪️ महाकाल का नारा लगा के दुनिया में हम छा गये, दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाकाल के भक्त आ गये…!!
22▪️ शमशान की राख देख मन में एक ख्याल आया, सिर्फ राख होने के लिए हर इंसान ज़िन्दजी में कितनी बार जलता है…!!
23▪️ मैं क्यों ज्यादा सोचूं अपने सपनों के बारे में, जब महाकाल ने ले रखा है मुझे अपने भक्ति के दायरे में…!!
Maha Shivratri Status In Hindi Images
24▪️ शिव पर विश्वास रखने वाले शिव के भक्त को शिव कभी निराश नहीं करते उनका दामन सदैव खुशियों से भरते हैं…!!
यह भी पढ़े :-
25▪️ शादी है उनकी आज माता पारवती से, देखो बारात निकली उनकी भसम आरती से आपको महा शिवरात्रि की शुभकामनाएँ…!!

26▪️ जिसके तांडव से हिलती धरती, आकाश और पाताल हैं वो भक्तों का भोला और पापियों का महाकाल है…!!
27▪️ जगह जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है, है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए…!!
28▪️ भोले आयें आपके द्वार भर दें जीवन में खुशियाँ की बहार न रहे जीवन में कोई भी दुःख हर और फ़ैल जाये सुख ही सुख…!!
29▪️ चीलम खीच के भागं पीट के, रमे तन भस्म का चोला तीनों लोक दीखे थर थर कापे जदै ताडंव करे मेरा भोला…!!
Maha Shivratri Status In Hindi
30▪️ महा शिवरात्रि की रात आने वाली है, महादेव के प्यार की जमकर बारिश होने वाली है महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…!!
31▪️ जिसका दिल है खुला, जिसका कंठ है नीला, जिसके गले में सर्फ की माला वही है मेरा डमरू वाला…!! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
32▪️ मेरे ह्रदय में हमेसा तेरा वास रहे मेरे सिर पर हमेसा तेरा हाथ रहे रास्ते हो चाहे कितने भी कठिन बस हर पल महाकाल तेरा साथ रहे। जय श्री महाकाल…!! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
33▪️ मौसम में भी ठंड बढ़ती जा रही है, जैसे महाशिवरात्रि नजदीक आ रहीं है…!! महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
34▪️ क्या पाया क्या खोया,मत जोड़ ये हिसाब बस कर्म करों और यकीं रखो वो बैठा है ना खोले अपनी किताब। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…!!
35▪️ बात जब चली नशे की जनाब हमने आँखे ही उठाई थी के लोग हमें नशेड़ी कहने लगे। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…!!
Maha Shivratri Status In Hindi For Fb
36▪️ तेरी आँखों में काजल है, मेरी आँखों में खून है, तुझे घमंड खूबसूरती का, मुझे महाकाल की भगति का जुनून है, महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…!!
37▪️ जब हम टूट कर बिखर जाते है तब किसी ना किसी, रूप में महाकाल स्वयं आते हैं…!! महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
38▪️ मेरे माँ बाप को खुस रखिये मेरे भोलेनाथ, बाकि जब तू साथ है तो डरने की क्या बात है…!! महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
39▪️ मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ…!!
यह भी पढ़े :-
40▪️ शव हूँ मैं भी शिव बिना,शव में शिव का वास शिव है मेरे आराध्य,और मैं शिव का दास…!! हर हर महादेव
Maha Shivratri Status In Hindi For Instagram
41▪️ महाकाल बाबा तुम्हरे पर साहड़ में ही कुछ अलग बात है खाया कल था, लेकिन आँखे आज भी लाल हैं…!! जय श्री महाकाल
42▪️ बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है, भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है, शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है…!!
43▪️ कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई, मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई…!!
44▪️ भोले के लीना में मुझे डूब जाने दो, शिव के चरणों में शीश झुकाने दो, आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन, आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो…!!
45▪️ हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती, हम कहते है की शिर पर हाथ महादेव का हो तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती…!!
46▪️ कौन कहता है भारत में फोग चल रहा है, यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है…!!
Maha Shivratri Status In Hindi Images
47▪️ तेरी चौखट पर सर रख दिया है भार मेरा उठाना पड़ेगा, मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे महाकाल मुझको अपना बनाना पड़ेगा…!!
48▪️ चिलम के धुंए में हम खोते चले गये बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गये जाने क्या बात है महादेव के नाम में न चाहते हुये भी उनके होते चले गये…!!
49▪️ ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ…!!
50▪️ किसी से रखा नहीं अब मैंने कोई वास्ता, अब शिव ही मेरी मंज़िल और शिव ही मेरा रास्ता…!!
51▪️ शिव की भक्ति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुकून मिलता है, जो भी लेता है इस दिल से भोले का नाम, उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता हैं…!!
52▪️ जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं, और जो विष पीते हैं, उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं…!!
53▪️ मौत सामने आए तो भी मैं ना डर जाऊंगा, कैलाश तक चलने वाला भोलेनाथ का दीवाना हूँ, मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Maha Shivratri Status In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.