Maa Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Miss You Maa Shayari In Hindi, Meri Maa Shayari In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर माँ पर बनी शायरी के कलेक्शन का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Maa Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ माँ पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Maa Shayari In Hindi
1▪️
जब आये थे तुझे हम छोड़ कर परदेश मेरी माँ,
मुझे वो तेरा बहुत आंसू बहाना याद आता है…!!
2▪️
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,
किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था…!!

3▪️
स्याही खत्म हो गयी माँ लिखते लिखते,
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी…!!
4▪️
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ…!!
Kgf Maa Shayari In Hindi
5▪️
घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई…!!

6▪️
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए…!!
7▪️
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां…!!
8▪️
हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी,
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी…!!
Mom Shayari In Hindi
9▪️
जब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है…!!

10▪️
पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
माँ जैसा प्यार कही नही मिलता…!!
11▪️
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा…!!
12▪️
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद के सितम से माँ टूट जाती है…!!
13▪️
मां की दुआ को क्या नाम दूं,
उसका हाथ हो सर पर तो मुकद्दर जाग उठता है…!!
Maa Ke Liye Shayari
14▪️
मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है,
इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे पहचान लेती है…!!

15▪️
चाँद सिक्के जब माँ ने मेरे सर से उतारे,
दुनिया जहान की दौलत फीकी पद गई…!!
16▪️
माँ की दुआ लेलो उसमे काफी बरकत है,
यही नहीं माँ के पैरों टेल जन्नत नहीं होती…!!
17▪️
दुनिया भाग रही है जन्नत पाने को,
कोई बातये उन्हें माँ घर पर ही है…!!

18▪️
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है,
वो कोई और नहीं है मेरी माँ है…!!
Miss You Maa Shayari In Hindi
19▪️
अपने माँ बाप की गुलामी करने वाला इंसान,
दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है…!!
20▪️
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा…!!
21▪️
माँ बाप की वफादार बेटियां अक्सर,
माँ बाप की ख़ुशी क लिए इश्क़ में बेवफा निकलती है…!!
22▪️
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती…!!

23▪️
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया…!!
24▪️
एक मैडल माँ को भी मिलना चाहिए,
उनकी लाइफ में कभी हॉलिडे नहीं होता…!!
Maa Shayari In Hindi 2 Line
25▪️
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये…!!
26▪️
जब जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम,
कलम भी अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम।…!!
27▪️
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता…!!
28▪️
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ…!!
29▪️
कल माँ की गोद में, आज मौत की आग़ोश में,
हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े सुहाने से मिले…!!
Maa Shayari In Hindi Images
30▪️
है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती है,
मेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है…!!
31▪️
वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो,
ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है…!!
32▪️
मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है…!!

33▪️
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है…!!
34▪️
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,
मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ…!!
35▪️
वो लम्हा जब मेरे बच्चे ने माँ पुकारा मुझे,
मैं एक शाख़ से कितना घना दरख़्त हुई…!!
Maa Shayari In Hindi Photo
36▪️
जब भी देखा मेरे किरदार पे धब्बा कोई,
देर तक बैठ के तन्हाई में रोया कोई…!!
37▪️
भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए,
जब मेरी चिंता बढ़े माँ सपने में आए…!! अख़्तर नज़्मी
38▪️
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है…!! मुनव्वर राना
39▪️
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है…!! मुनव्वर राना
Maa Ke Upar Shayari
40▪️
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते है,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है…!!

41▪️
मां से ही मेरी खुशियां मां से ही मेरा संसार है,
मां की डांट से ही मुझे प्यार है…!!
42▪️
इस अंधेरी दुनिया में सिर्फ मां ही उजाला है,
हर बच्चे के जिंदगी में मां ही पहली पाठशाला है…!!
43▪️
हर जन्म में मिले यही मां बस मेरी यही मन्नत होगी,
जो धो जाए मां के चरण उसको नसीब जन्नत होगी…!!
44▪️
चलती फिरती हुई आँखो से अज़ाँ देखी है,
मै ने जन्नत तो नही देखी है माँ देखी है…!!
Maa Shayari In Hindi
45▪️
यूँ तो मैने बुलन्दियो के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद मे उठाया तो आसमान को छुआ…!!
46▪️
तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलक,
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी…!!
47▪️
हालातो के आगे जब साथ ना जुबौ होती है पहचान लेती है,
खामोशी मे हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है…!!
48▪️
सख्त राहो मे भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओ का असर लगता है…!!
49▪️
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है…!!
Meri Maa Shayari In Hindi
50▪️
घर मे धन दौलत हीरे जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर मे मां आई तब खुशियां आई…!!
51▪️
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसे भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखे भीग जाती है…!!
52▪️
सख्त राहो मे भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओ का असर लगता है…!!
53▪️
मुसीबतो ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नही आई तो मां याद आई…!!
Maa Shayari In Hindi Dp
54▪️
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई…!!
55▪️
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं…!!
56▪️
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ…!!
57▪️
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है…!!
58▪️
हालातों के आगे जब साथ ना जुदा होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है…!!
59▪️
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान,
आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई…!!
60▪️
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू,
तेरा सजदा तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Maa Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.