Best 50+ Love Shayari In Hindi For Boyfriend Images

Love Shayari In Hindi For Boyfriend

Love Shayari In Hindi For Boyfriend के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Love Shayari For Boyfriend In Hindi, Love Shayari In Hindi For Boyfriend Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप बॉयफ्रेंड पर बने प्यार भरे शेरो-शायरियों का आनंद ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Love Shayari In Hindi For Boyfriend की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Boyfriend Love Shayari ) पर बने कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Love Shayari In Hindi For Boyfriend

1▪️ लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ, तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ…!!

2▪️ धड़कन मेरी तुमसे है, आशिकी मेरी तुमसे है, बताये तो कैसे बताये तुम को, मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं…!!

3▪️ मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने, हमें ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने…!!

Cute Love Shayari In Hindi For Boyfriend

4▪️ बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को, ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को, बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की, न जाने कब मिलेगा सुकून तेरी इस दीवानी को…!!

Love Shayari For Boyfriend In Hindi
Love Shayari For Boyfriend In Hindi

5▪️ तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में, झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे…!!

6▪️ पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, वो अपना हो न हो, दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है…!!

यह भी पढ़े :-

Honth Shayari In Hindi
Gussa Shayari In Hindi
Chup Shayari In Hindi

7▪️ न जिद है न कोई गुरूर है हमे, बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे, इश्क गुनाह है तो गलती की हमने, सजा जो भी हो मंजूर है हमे…!!

8▪️ सुर्ख गुलाब सी तुम हो, जिन्दगी के बहाव सी तुम हो, हर कोई पढ़ने को बेकरार, पढ़ने वाली किताब सी तुम हो…!!

9▪️ रहनुमा हो जमाने की, जीने के अन्दाज सी तुम हो, नजर हैं कातिलाना, बोतलों में बन्द शराब सी तुम हो…!!

Love Shayari In Hindi For Boyfriend Images

10▪️ उस हकीम ने तो मेरे इलाज की हद हीं पार कर दी, मेरे महबूब की तस्वीर ताब़ीज में डाल कर दी…!!

Love Shayari For Boyfriend Hindi
Love Shayari For Boyfriend Hindi

11▪️ सोच समझकर आँखे मिलाना तुम. ये प्यार बहुत प्यार से हो जाता है…!!

12▪️ पता नही कब तू मेरी आँखों में देखेगा और पूछेगा, क्या सच में इतना प्यार करती हैं मुझसे पागल…!!

13▪️ जिंदगी का वो पल भी कितना खास होगा, मै उसको याद करू और वो मेरे पास होगा…!!

14▪️ तेरा मन और मेरा मन, जिस दिन सांझा हो जाता, मेरी धड़कन हीर हो जाती , तेरा दिल रांझा हो जाता…!!

15▪️ एक तेरी ख़ामोशी मार देती है मुझे, बाकी सब अन्दाज़ अच्छे हैं तेरी तस्वीर के…!!

16▪️ ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे, धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं…!!

Romantic Love Shayari In Hindi For Boyfriend

17▪️ फुर्सत मिले तो आना कभी दिल की गलियों तक, हम धड़कनों में अपनी तुम्हारा नाम सुनाएंगे…!!

Cute Love Shayari In Hindi For Boyfriend
Cute Love Shayari In Hindi For Boyfriend

18▪️ प्यार तो वो है जो हद में रहकर, बेहद हो जाए…!!

19▪️ वो चाहते है जी भर के प्यार करना, हम सोचते है कि वो प्यार ही क्या? जिस में जी भर जाये…!!

20▪️ दिल मिलने को तरसता है, जब जब याद आप आते है…!!

21▪️ सारा वक़्त औरो में बाट देते हो, हम कुछ नहीं लगते हैं क्या तुम्हारे…!!

22▪️ तेरी मोहब्बत में, मै इस तरह नीलाम हो जाऊ, आखिरी हो तेरी बोली और मै तेरे नाम हो जाऊ…!!

यह भी पढ़े :-

Wada Shayari In Hindi
Had Shayari In Hindi
Hunar Shayari In Hindi

23▪️ एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने उसकी बाहों में, सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने…!!

Romantic Shayari In Hindi For Boyfriend

24▪️ मेरी जान बस इतना हक दे दो, कि तुम रूठो और मै kiss देकर मना लू…!!

Love Shayari In Hindi For Boyfriend Images
Love Shayari In Hindi For Boyfriend Images

25▪️ दिन हो या रात बिलकुल अच्छा नहीं लगता, जब तुमसे न हो बात…!!

26▪️ आखिर मै क्यों इश्क जाहिर करू, कभी तुम भी इजहार कर लो…!!

27▪️ मोबाइल सा मोहब्बत है तुमसे, अगर हमेसा साथ न रहो तो बेचैनी रहती है…!!

28▪️ ओय पगलू ज्यादा नहीं बस इतना सा हक दे दो, की तू रूठे और मै तुझे किस करके मनाऊ…!!

29▪️ कसम से जिस घड़ी तुमसे बात होती है, वह घड़ी मेरी कायनात होती है…!!

30▪️ इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता…!!

Love Shayari In Hindi For Boyfriend Pic

31▪️ अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है, जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है…!!

32▪️ काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मोहब्बत की ठंड, और तु तड़प के मांगे मुझे कंबल की तरह…!!

Romantic Love Shayari In Hindi For Boyfriend
Romantic Love Shayari In Hindi For Boyfriend

33▪️ खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत, वरना मै बहुत बार मिली हूँ आखरी बार उससे…!!

34▪️ चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो…!!

35▪️ सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे, एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं, दिल सुनता ही नही मेरी, बस तुम्हे देखना चाहता है…!!

36▪️ मोहब्बत मेरी तुमसे है, शिकायत मेरी तुमसे है, बताऊ तो कैसे मैं बताऊ तुम को, मेरी जान मेरी साँसे तुमसे हैं…!!

37▪️ साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते, वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते, लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया, टूटी नींद है, सपने टूटा नहीं करते…!!

Best Love Shayari In Hindi For Boyfriend

38▪️ तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को, खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने…!!

यह भी पढ़े :-

Chunav Shayari In Hindi
Cricket Shayari In Hindi
Kohra Shayari In Hindi

39▪️ वक्त के इस मोड़ पर ये कैसा वक्त आया है, ज़ख्म इस दिल का जुबां पर आया है, नही रोते थे हम काँटों की चुभन से, आज फूलों की चुभन ने हमे रुलाया है…!!

40▪️ जन्म जन्म जो साथ निभाए, तुम ऐसा बंधन बंध जाओ, मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल, तुम दिल की धड़कन बन जाओ…!!

41▪️ ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये, कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है…!!

42▪️ चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा, फूल जो कोट से गिर जाये उठाना कैसा, अपने होंठों की हरारत से जगाओ मुझको, यूँ सदाओं से दम-ए-सुबह जगाना कैसा…!!

43▪️ हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा…!!

44▪️ तेरे प्यार का किस्सा नहीं बनना मुझे, अगर प्यार है सच्चा तो तेरी ज़िन्दगी का हिस्सा बना मुझे…!!

Love Shayari For Boyfriend Hindi

45▪️ बड़े मुश्किल से मिले है ए वक़्त इन्हें खोना नहीं चाहते, अब जो तुम्हारे हो चुके हूं में और किसी की होना नहीं चाहता…!!

46▪️ जी करता है आज फिर आपसे अपने प्यार का इजहार करे, जिस दफा आपसे पहली बार प्यार किया था आज फिर एक बार करे…!!

Romantic Shayari In Hindi For Boyfriend
Romantic Shayari In Hindi For Boyfriend

47▪️ ना उसने मनाया ना मैंने कोशिश किया, बस इसी तरहा हमारे रिश्ते ख़तम हो गए…!!

48▪️ मेरा आज मेरा कल आप हो, मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो, हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको, कुछ इतना दिल के करीब आप हो…!!

49▪️ हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई…!!

50▪️ मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था, जहां पर लोग अपनी खुशियां मांगा करते है…!!

51▪️ सच्चा प्यार की यही पहचान होती हैं लड़ते झगड़ते हैं लेकिन फिर भी एक दूसरे के जान होते हैं…!!

52▪️ वो वक़्त वो लम्हे बड़े हसीन होंगे, दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे, दूर से आप को इतना प्यार करते है, न जाने करीब होते तुम तो कितना प्यार करते…!!

53▪️ तू ही मेरी प्यार है, तू ही मेरी बंदगी तू ही मेरे ख्वाब है तू ही मेरी ज़िन्दगी…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Love Shayari In Hindi For Boyfriend का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *