Long Distance Relationship Quotes In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Relationship Quotes In Hindi, Long Distance Relationship Quotes In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Long Distance Relationship Quotes का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Long Distance Relationship Quotes In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Long Distance Relationship ) पर बने कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Long Distance Relationship Quotes In Hindi
1▪️ दूरी बहुत है शरीर में हमारे, पर दिल के बीच एक इंच का भी फासला नहीं है…!!
2▪️ तेरे बारे में मैं इतना सोचता हूँ, की तेरे सिवाय मैं कुछ और अब सोच ही नहीं पाता…!!

3▪️ अपने प्यार को पाने के लिए आप कहीं तक भी जा सकते हैं, जिसकी कोई सीमा नहीं है…!!
4▪️ यह सच्चाई है मगर ये खुद का चुना हुआ दुख है जो आप मुझसे इतने दूर हो…!!
5▪️ दूरी रिश्तों को नहीं तोड़ती है, रिश्ते निभाने के लिए सिर्फ सच्ची नीयत और प्यार चाहिए…!!

6▪️ इस बहती हुई हवा को ध्यान से सुनना, तो आप अपने लिए मेरे प्यार को महसूस कर पाओगे…!!
7▪️ अगर कोई मुझसे पूछता है “गम क्या है?” तो मेरे हिसाब से जब प्यार करने वाले एक दूसरे से दूर रहते हैं इससे बड़ा हम कोई और नहीं होगा….!!
Long Distance Relationship Quotes In Hindi
8▪️ दूरी जरूरी नहीं कि एक रिश्ते को बर्बाद करे, आपको प्यार करने के लिए किसी को रोज देखने की जरूरत नहीं है…!!
9▪️ दिन ये कट जाते हैं लेकिन, रातें चांद को देख कर हैं कटती, बैंगलोर से दिल्ली तक की दूरी, सात समंदर पार जैसी है लगती…!!
10▪️ तुम पूछती हो न मुझे सोने जाने की इतनी जल्दी क्यों होती है, तो सुनों क्यूंकि रोज़सपनों में मेरी तुम से मुलाक़ात होती है…!!

11▪️ केवल आप ही वो शख्स हैं, जिसका मैं उम्र भर इंतजार कर सकती हूं…!!
12▪️ आपका प्यार मेरे लिए बेहद खास है। इसके लिए आपका मेरे पास ही होना जरूरी नहीं है…!!
यह भी पढ़े :- Best 110+ Spiritual Quotes In Hindi / अध्यात्मिक पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 57+ Election Quotes In Hindi / मतदान पर अनमोल विचार
13▪️ हमें इस बात का कोई गम नहीं है कि हम दूर हैं, जब तक हम एक ही आसमान और धरती साझा करते हैं तब तक हम एक हैं…!!
14▪️ दूरी एक इम्तिहान के समान है, जो यह निश्चित करती है कि हमारा प्यार कितनी दूर तक जा सकता है…!!

15▪️ तुम्हारे पास न होने से मुझे दुनिया का हर शोर खामोश व शांत लगता है…!!
Long Distance Relationship Quotes In Hindi Picture
16▪️ अगर दोनों के दिलों में प्यार हो, तो लम्बी दूरियाँ प्यार के आग को बढ़ा देती हैं…!!
17▪️ एक लंबी दूरी का रिश्ता आपको वह एहसास दिला सकता है, जिसे आप अपने साथी के साथ रहकर भी महसूस नहीं कर सकते…!!
18▪️ ना रही अब कोई जुस्तजू इस दिल में तेरे बिना ए मेरे सनम, मेरी पहली आरज़ू भी तू और आखिरी भी बस तू ए मेरे सनम…!!
19▪️ दूरियाँ है हमारे बीच लेकिन दिलों में हमारे प्यार है, जीतेंगे हम ही एक दिन होगी इन फासलों की हार है…!!

20▪️ माना की दूरियां बरकरार है हमारे बीच, लेकिन फिर भी बेइन्तेहाँ प्यार है हमारे बीच…!!
21▪️ अगर मुझ पर भी पंख होते इन पंछियों की तरह तो मेरे पर रुकते सिर्फ तेरे तक आने पर…!!
22▪️ ना जाने ये कैसी मजबूरी है पास आते हैं तो दूर जाने का मन नहीं होता, और दूर जाते हैं तो नज़दीक आने की चाह होती है…!!
Distance Relationship Quotes In Hindi Whatsapp
23▪️ तुझे अपने दिल में बसा कर तुझे और तेरे दिल को मैं साथ ले जा रहा हूँ…!!
24▪️ दूरियों का मतलब कुछ नहीं रह जाता, जब दूर रहने वाला ही तुम्हारा सब कुछ हो…!!
25▪️ तू नराश मत होना, ये वक़्त हमे एक दिन एक दसरे से मिलवा ही देगा…!!

26▪️ अब कैसे कह दूँ की तुझसे दूर हूँ मैं, तेरा चेहरा मुझे हर चीज़ में नज़र आता है…!!
27▪️ हर दूरी का दरिया चीर दूंगा तेरे लिए, हर जरिया मिलने का ढून्ढ लूँगा तेरे लिए…!!
28▪️ ये वक़्त भी तुझे देखे बिना कितनी धीरे बीत रहा है, तेरी तस्वीर देखता हूँ तो थोड़ा त्तेज चलना शुरू होता है…!!
Long Distance Relationship Quotes In Hindi
29▪️ तुझसे दूर रह कर एक फायदा तो ज़रूर होता है, बहुत दिन बाद तुझे देखता हूँ तो ऐसा लगता है जैसे तुझ जैसा हसीं चेहरा मैंने पहले बार देखा है…!!
30▪️ सितारे भी उस दिन टूट कर ज़मीन पर गिरेंगे, जब हम इतनी जुदाई के बावजूद एक बार फिर मिलेंगे…!!
यह भी पढ़े :- 118+ Best Education Quotes In Hindi / शिक्षा पर अनमोल विचार
यह भी पढ़े :- Best 112+ Mahatma Gandhi Quotes In Hindi / गाँधी जी के अनमोल विचार
31▪️ तुम्हारी कमी को बस तुम दूर कर सकते हो, और जब तक तुम दूर हो ये कमी कभी दूर नहीं हो सकती…!!
32▪️ जिस दिन मिलेंगे दोबारा वो भी क्या हसीं शाम होगी ,तू भरोसा रख मेरी बात का ये दूरियां हमे दूर करने में नाकाम होंगी…!!
33▪️ माना की तुम दूर हो मुझसे, पर ये दूरी तुम्हारे पास आने का मज़ा दोगुना कर देती हैं…!!
34▪️ तुझसे दूर रह कर भी यहाँ रात तो होती है, पर चाँद नज़र नहीं आता…!!
Long Distance Relationship Quotes In Hindi Images
35▪️ प्यार किसी के साथ रहने का नाम नहीं है, प्यार तो किसी के बगैर ना रह पाने का नाम है…!!

36▪️ माना मैं नहीं पहुँच पा रहा तुझ तक, पर मुझे यकीन है मेरा प्यार तुझ तक ज़रूर पहुँच रहा होगा…!!
37▪️ रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुई है तो टूटना मुश्किल है, और अगर स्वार्थ से हुई है तो टिकना मुश्किल है…!!
38▪️ आपका अपना सिर्फ वही है, जो आपके दर्द में आपके साथ हो…!!
39▪️ सच्चे प्यार के बंधन किसी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते..!!
40▪️ दूरी सिर्फ एक परीक्षण है कि यह देखने के लिए कि प्यार कितनी दूर तक यात्रा कर सकता है…!!
Best Long Distance Relationship Quotes In Hindi
41▪️ फासला रख के भी क्या हासिल हुआ, आज भी मैं उसका ही कहलाता हूँ…!!
42▪️ मैं दो जगहों पर मौजूद हूँ, यहाँ और जहाँ आप हैं…!!
43▪️ भूल जाता हूँ मैं सब कुछ जब जुबा पे तेरा नाम आता है, इसी एहसास को दुनिया ने इसे इश्क़ का नाम दिया है…!!
44▪️ सच्चे प्यार के रिश्ते किसी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते, चाहे कितने भी दूर रहे, पर अपने सनम को नहीं भूलते…!!
45▪️ खुदा करे वो मेरी मोहब्बत जो तेरे नाम से है, वो हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे…!!
46▪️ मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझसे गुजर जाना…!!
यह भी पढ़े :- Best 127+ Karma Quotes In Hindi / कर्म पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 80+ Yoga Quotes In Hindi / योग पर अनमोल विचार
47▪️ रोज वो ख़्वाब में आते हैं मुझसे गले मिलने को, मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी भी…!!
Long Distance Relationship Quotes In Hindi Facebook
48▪️ कैसे रखूँ मैं तेरी यादों की गिनती, अपनी साँसों का भी कोई हिसाब होता हैं क्या…!!
49▪️ बहुत ख़ास है ये प्यार और तेरे प्यार का एहसास के लिए तेरा मेरे पास होना ज़रूरी नहीं…!!
50▪️ हमारे बीच है दूरियां, लेकिन दिलों में प्यार है, जाना ये हमारी नहीं, इन फासलों की हार हैं…!!
51▪️ जुदा हो तुम, पर हमेशा हो मुझमें शामिल, फासलों के बाद भी हमारा इश्क होगा कामिल…!!
52▪️ मुझे उससे प्यार हो गया, जब मैं उनके साथ था, जब में उनसे दूर हुआ तो ये प्यार और भी गहरा हो गया…!!
53▪️ उसे याद करने के हज़ार बहाने हैं, मगर, उसके पास जाने का एक भी नहीं…!!
54▪️ दूरियाँ है हमारे बीच लेकिन दिलों में हमारे प्यार है, जीतेंगे हम ही एक दिन होगी इन फासलों की हार है…!!
Long Distance Relationship Quotes In Hindi Instagram
55▪️ आपके साथी का स्थान आपसे अलग हो सकता है लेकिन प्यार हमेशा एक जैसा होना चाहिए…!!
56▪️ प्यार भरे अंदाज़ में बातें करना अपने साथी को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका है…!!
57▪️ दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नहीं आती…!!
58▪️ रिश्तों को सफल बनाने के लिए केवल, यकीन करना सीखो शक तो सारि दुनिया करती है…!!
59▪️ ये जुदाई दो दिन की हमे क्या जुदा करेगी, तेरा-मेरा ये साथ तो साथ जन्मों के बाद भी बरकरार रहेगा…!!
60▪️ तेरे पास मैं भले ही कम आ पाता हूँ, पर तेरा मेरे सपनों में आना तो लगा रहता है…!!
Long Distance Relationship Quotes In Hindi
61▪️ हमारा इश्क़ बिलकुल नायाब है, जो इतनी दूरियों के बावजूद भी अब तक कायम है…!!
62▪️ दूरिया की वजह से थोड़ी देर लगती है मिलने में. पर ये दूरियां हमारा मिलान नहीं रोक सकती…!!
यह भी पढ़े :- Best 65+ Father Daughter Quotes In Hindi / बाप बेटी कोट्स
यह भी पढ़े :- Best 108+ Nature Quotes In Hindi / प्रकृति पर सुविचार
63▪️ ये दूरी तेरा-मेरा इम्तेहान ले रही है, अगर हम दोनों इस इम्तेहान में Pass हो जाएंगे तो हम पास आ जाएंगे…!!
64▪️ माना की हमारे बीच दूरियां बहुत बढ़ी है, पर यकीन मान मेरा भरोसा और प्यार तेरे लिए ज़रा भी कम नहीं हुआ…!!
65▪️ तू मुझसे दूर और मैं यहाँ पर मजबूर हूँ, मुझे रब से शिक्खवा भी यही है और शिकायत भी यही है…!!
66▪️ दूरियां जितनी ज्यादा बढ़ती जा रही है, तुझे चाहने की चाह भी हद से ज्यादा बढ़ती जा रही है…!!
Long Distance Relationship Quotes In Hindi
67▪️ नींद तो पूरी हो जाती है रोज़ मेरी, पर मैं आँख खोलने से डरता हूँ क्यूंकि सपनो में तुम मेरे नज़दीक हो हकीकत में नहीं…!!
68▪️ न जाने किस तरह का इश्क निभा रहे हैं हम, पास रह नहीं सकते फिर भी साथ निभा रह हैं हम…!!
69▪️ हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक तुम दूर कर दो, हम सिर्फ तुम्हारे रह जाऐ हमें तुम इतना मजबूर कर दो…!!
70▪️ किसी को खुद को ना बदलने दें, इसलिए कि वे आपको किसी और रूप में देखना चाहते हैं…!!
71▪️ न जाने किस तरह का इश्क निभा रहे हैं हम, पास रह नहीं सकते फिर भी साथ निभा रह हैं हम…!!
72▪️ खुदा करे वो मेरी मोहब्बत जो तेरे नाम से है, वो हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे…!!
73▪️ प्यार किसी के साथ रहने का नाम नहीं है, प्यार तो किसी के बगैर ना रह पाने का नाम है…!!
Long Distance Relationship Quotes In Hindi
73▪️ दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं…!!
74▪️ माना तुम दूर चले गए चलते-चलते, पर इश्क़ के चलते हम कभी दूर नहीं हो सकते…!!
75▪️ प्यार न हो तभी इश्क मरता है. वरना दूरियाँ कभी मोहब्बत की कातिल नहीं होती हैं…!!
76▪️ अगर आप किसी से दूर रहकर प्यार कर सकते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके पास प्यार की एक मजबूत भावना है
77▪️ सच्चा प्यार वह है जब आप किसी व्यक्ति को उसके अतीत को जाने बिना प्यार करते हैं…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Long Distance Relationship Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.