Lal Bahadur Shastri Quotes In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Lal Bahadur Shastri Hindi Quotes, Lal Bahadur Shastri Quotes In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Lal Bahadur Shastri Quotes का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Lal Bahadur Shastri Quotes In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही लाल बहादुर शास्त्री ( Lal Bahadur Shastri ) के कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Lal Bahadur Shastri Quotes In Hindi
1▪️ “लोगों को सच्चा लोकतंत्र और स्वराज कभी भी हिंसा और असत्य से प्राप्त नहीं हो सकता.” — लाल बहादुर शास्त्री

2▪️ “अनुशासन और एकता ही किसी देश की ताकत होती है.” — लाल बहादुर शास्त्री
3▪️ “देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाय गरीबी, बिमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा.” — लाल बहादुर शास्त्री

4▪️ “हमें शांति के लिए उतनी ही बहादुरी से लड़ना चाहिए, जितना हम युद्ध में लड़ते हैं.” — लाल बहादुर शास्त्री
Lal Bahadur Shastri Quotes
5▪️ “अगर एक आदमी भी बोल दे की वो छुआछूत से पीड़ित से तो भारत को शर्म से सर झुका देना चाहिए.” — लाल बहादुर शास्त्री
6▪️ “हम न केवल अपने लिए बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास करते हैं.” — लाल बहादुर शास्त्री
7▪️ “जैसा कि मैंने इसे देखा है, समाज में एकता रखनी है ताकि वह अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सके और आगे बढ़ सके.” — लाल बहादुर शास्त्री
8▪️ “आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे जरूरी है, जिससे हम अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेराजगारी से लड़ सके.” — लाल बहादुर शास्त्री
यह भी पढ़े :- Best 60+ Parents Quotes In Hindi / माता पिता पर अनमोल विचार
यह भी पढ़े :- Best 120+ Struggle Quotes In Hindi / संघर्ष पर सुविचार
9▪️ “यदि कोई एक व्यक्ति भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा.” — लाल बहादुर शास्त्री

10▪️ “समाज को सच्चा लोकतंत्र कभी भी हिंसा और असत्य से हासिल नहीं किया जा सकता है.” — लाल बहादुर शास्त्री

11▪️ “हमें शांति से लड़ना चाहिए क्योंकि हम युद्ध में लड़े थे.” — लाल बहादुर शास्त्री
12▪️ “मैं किसी दूसरे को सलाह दूं और उसे मैं खुद पर अमल ना करूं तो मैं असहज महसूस करता हूं.” — लाल बहादुर शास्त्री
Top Lal Bahadur Shastri Quotes In Hindi
13▪️ “आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है। पूरे देश को मजबूत होना होगा.” — लाल बहादुर शास्त्री
14▪️ “हम खुद के के लिए ही नही बल्कि पूरे विश्व के शांति, विकास और कल्याण में विश्वास रखते है.” — लाल बहादुर शास्त्री

15▪️ “जैसा मै दिखता हु उतना साधारण भी नही हु. — लाल बहादुर शास्त्री
16▪️ “जो शासन करते है उन्हें देखना चाहिए की लोग कैसी प्रतिक्रिया करते है क्युकी लोकतंत्र में जनता ही मुखिया होती है.” — लाल बहादुर शास्त्री
17▪️ “आर्थिक मुद्दे सबसे बेहद जरूरी है और यह सबसे महत्वपूर्ण है की हम अपने सबसे बड़े दुश्मन ग़रीबी और बेरोजगारी से लड़े.” — लाल बहादुर शास्त्री
18▪️ “हमारी ताकत और स्थिरता के लिए सबसे जो जरुरी काम है वह लोगो में एकता और एकजुटता स्थापित करना है.” — लाल बहादुर शास्त्री
19▪️ “हमारे समाज में एक सच्चा लोकतंत्र हिंसा और असत्य से कभी भी हासिल नही किया जा सकता है.” — लाल बहादुर शास्त्री
Best Lal Bahadur Shastri Quotes In Hindi
20▪️ “कानून का सम्मान किया जाना चाहिए, ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और मजबूत भी बने.” — लाल बहादुर शास्त्री
यह भी पढ़े :- Best 100+ Leadership Quotes In Hindi / नेत्रित्व पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 70+ Friendship Quotes In Hindi / Dosti Quotes In Hindi
21▪️ “हमारी ताकत और मजबूती के लिए सबसे जरूरी काम है, लोगों में एकता स्थापित करना.” — लाल बहादुर शास्त्री

22▪️ “अनुशासन और एकजुट कार्यवाही राष्ट्र की शक्ति का वास्तविक स्रोत है.” — लाल बहादुर शास्त्री
23▪️ “अगर इस देश में किसी भी व्यक्ति को अछूत कहा जाता हैं, तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा.” — लाल बहादुर शास्त्री
24▪️ “मैं जितना साधारण दिखता हूँ, उतना साधारण हूँ नहीं.” — लाल बहादुर शास्त्री

25▪️ “समाज को हिंसा और असत्य से कभी भी सच्चा लोकत्रंत हासिल नहीं हो सकता.” — लाल बहादुर शास्त्री
26▪️ “मेरी समझ से प्रशाशन का मूल विचार यह है कि समाज को एकजुट रखा जाये ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके.” — लाल बहादुर शास्त्री
Lal Bahadur Shastri Hindi Quotes
27▪️ “हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते.” — लाल बहादुर शास्त्री
28▪️ “आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे ज़रूरी हैं, और यह बेहद महत्त्वपूर्ण है कि हम अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोजगारी से लड़ें.” — लाल बहादुर शास्त्री

29▪️ “आजादी का मतलब है जिम्मेदारी और जिम्मेदारी से ज्यादातर लोग कतराते है.” — लाल बहादुर शास्त्री
यह भी पढ़े :- Best 65+ Discipline Quotes In Hindi / अनुशासन पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 75+ Women Empowerment Quotes In Hindi / नारी सशक्तिकरण पर सुविचार
30▪️ “कभी भी किसी दिवार को तब तक न गिराओ जब तक तुम्हे ये न पता चले की वो दिवार किस लिए कड़ी है.” — लाल बहादुर शास्त्री
Lal Bahadur Shastri Quotes In Hindi Images
31▪️ “देशवासियों को गुलामी की मानसिकता को तत्काल भूलकर देश हित आगे आना होगा.” — लाल बहादुर शास्त्री

32▪️ “देश की आजादी को लंबे समय तक बनाए रखना स्वयं पर निर्भर करता है.” — लाल बहादुर शास्त्री
33▪️ “भ्रष्टाचार को पकड़ना बहुत कठिन काम है, लेकिन मैं पूरी गंभीरता से कहता हूं कि अगर हम इस समस्या को गंभीरता से और दृढ़ संकल्प के साथ नहीं निभाते हैं तो हम अपने कर्तव्य में असफल होंगे.” — लाल बहादुर शास्त्री
34▪️ “हम अपने देश के लिए आजादी चाहते हैं, लेकिन दूसरों का शोषण कर के नहीं , ना ही दूसरे देशों को नीचा दिखा कर मैं अपने देश की आजादी चाहता हूं ताकि दूसरे देश मेरे आजाद देश से कुछ सीख सकें, ताकि और मेरे देश के संसाधन मानवता के लाभ के लिए प्रयोग हो सकें.” — लाल बहादुर शास्त्री
35▪️ “भारत को अपना सिर शर्म से झुकाना पड़ेगा अगर एक भी व्यक्ति बचा हो जो किसी भी तरह से अछूत कहलाता हो.” — लाल बहादुर शास्त्री
36▪️ “हम शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास करते हैं, न केवल अपने स्वम के लिए बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए.” — लाल बहादुर शास्त्री
37▪️ “सच्चा लोकतंत्र या जनता का स्वराज कभी भी असत्य और हिंसक माध्यम से नहीं आ सकता है.” — लाल बहादुर शास्त्री
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Lal Bahadur Shastri Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.