Kumar Vishwas Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Kumar Vishwas Hindi Shayari, Kumar Vishwas Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप कुमार विश्वास शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Kumar Vishwas Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Kumar Vishwas ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Kumar Vishwas Shayari In Hindi
1▪️ ना पाने की खुशी है कुछ, ना खोने का ही कुछ गम है, ये दौलत और शोहरत सिर्फ, कुछ ज़ख्मों का मरहम है, अजब सी कशमकश है,रोज़ जीने, रोज़ मरने में मुक्कमल ज़िन्दगी तो है, मगर पूरी से कुछ कम है…!!
2▪️ जब बासी फीकी धुप समेटें , दिन जल्दी ढल जाता है, जब सूरज का लश्कर , छत से गलियों में देर से जाता है…!!

3▪️ जब साड़ी पहने एक लड़की का, एक फोटो लाया जाता है, जब भाभी हमें मनाती हैं, फोटो दिखलाया जाता है…!!
4▪️ दीदी कहती हैं उस पगली लड़की की कुछ औकात नहीं, उसके दिल में भैया , तेरे जैसे प्यारे जज्बात नहीं…!!
5▪️ इन उम्र से लम्बी सड़को को, मंज़िल पे पहुंचते देखा नहीं, बस दोड़ती फिरती रहती हैं, हम ने तो ठहरते देखा नहीं…!!
Kumar Vishwas Motivational Shayari In Hindi
6▪️ हर ओर शिवम-सत्यम-सुन्दर, हर दिशा-दिशा मे हर हर है जड़-चेतन मे अभिव्यक्त सतत कंकर-कंकर मे शंकर है…!!
7▪️ हिम्मत ऐ दुआ बढ़ जाती है हम चिरागों की इन हवाओ से, कोई तो जाके बता दे उसको दर्द बढ़ता है अब दुआओं से…!!
8▪️ वो जो खुद में से कम निकलतें हैं, उनके ज़हनों में बम निकलतें हैं, आप में कौन-कौन रहता है, हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं…!!
9▪️ हम को हरगिज़ नहीं ख़ुदा मंज़ूर या’नी हम बे-तरह ख़ुदा के हैं…!!

10▪️ हमारे ज़ख़्म-ए-तमन्ना पुराने हो गए हैं, कि उस गली में गए अब ज़माने हो गए हैं…!!
11▪️ वो जो खुद में से कम निकलतें हैं, उनके ज़हनों में बम निकलतें हैं, आप में कौन-कौन रहता है, हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं…!!
Best Of Kumar Vishwas Shayari In Hindi
12▪️ मै तेरा ख्वाब जी लून पर लाचारी है, मेरा गुरूर मेरी ख्वाहिसों पे भरी है, सुबह के सुर्ख उजालों से तेरी मांग से मेरे सामने तो ये श्याह रात सारी है…!!
13▪️ वो जो खुद में से कम निकलतें हैं, उनके ज़हनों में बम निकलतें हैं, आप में कौन-कौन रहता है, हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं…!!
14▪️ पनाहों में जो आया हो, तो उस पर वार क्या करना जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर अधिकार क्या करना मुहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है…!!
15▪️ वो जिसका तीर चुपके से जिगर के पार होता है, वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है, किसी से अपने दिल की मोहब्बत तू कहना ना भूले यहाँ खत भी थोड़ी देर में अखवार होता है…!!
16▪️ मेरे जीने मरने में, तुम्हारा नाम आएगा, मैं साँस रोक लू फिर भी, यही इलज़ाम आएगा, हर एक धड़कन में जब तुम हो, तो फिर अपराध क्या मेरा अगर राधा पुकारेंगी, तो घनश्याम आएगा…!!
17▪️ तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है, समझता हूँ, तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ, तुम्हें भूल जाऊंगा ये मुमकिन है लेकिन तुम्हीं को भूलना सबसे ज़रूरी है, समझता हूँ…!!
Kumar Vishwas Shayari In Hindi On Life
18▪️ एक पहाडे सा मेरी उँगलियों पे ठहरा है, तेरी चुप्पी का सबब क्या है? इसे हल कर दे, ये फ़क़त लफ्ज़ हैं तो रोक दे रस्ता इन का और अगर सच है तो फिर बात मुकम्मल कर दे…!!
19▪️ वो जिसका तीर चुपके से जिगर के पार होता है, वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है, किसी से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से यहाँ ख़त भी थोड़ी देर में अखबार होता है…!!
यह भी पढ़े :-
Jija Sali Shayari In Hindi / ( जीजा साली शायरी )
First Love Shayari For Girlfriend In Hindi Images
Ladki Patane Ki Shayari Hindi / लड़की पटाने की शायरी
20▪️ ये वो ही इरादें हैं, ये वो ही तबस्सुम है, हर एक मोहल्लत में, बस दर्द का आलम है, इतनी उदास बातें, इतना उदास लहजा लगता है की तुम को भी, हम सा ही कोई गम है…!!
Kumar Vishwas Shayari In Hindi 2022
21▪️ भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा, हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा, अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का, मैं किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा…!!
22▪️ सब अपने दिल के राजा है, सबकी कोई रानी है, भले प्रकाशित हो न हो पर सबकी कोई कहानी है, बहुत सरल है किसने कितना दर्द सहा जिसकी जितनी आँख हँसे है, उतनी पीर पुराणी है…!!
23▪️ मोहब्बत एक अहसासों की, पावन सी कहानी है, कभी कबिरा दीवाना था, कभी मीरा दीवानी है, यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं, जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है…!!
Kumar Vishwas Dosti Shayari In Hindi
24▪️ हमारे शेर सुनकर भी जो खामोश इतना है, खुदा जाने गुरुर ए हुस्न में मदहोश कितना है, किसी प्याले से पूछा है सुराही ने सबब मय का जो खुद बेहोश हो वो क्या बताये होश कितना है…!!
25▪️ तुम्हीं पे मरता है ये दिल अदावत क्यों नहीं करता,कई जन्मों से बंदी है बगावत क्यों नहीं करता, कभी तुमसे थी जो वो ही शिकायत है ज़माने से, मेरी तारीफ़ करता है मोहब्बत क्यों नहीं करता…!!

26▪️ जमाना अपनी समझे पर, मुझे अपनी खबर यह है, तुझे मेरी जरुरत है, मुझे तेरी जरुरत है…!!
27▪️ वो पगली लड़की नौ दिन मेरे लिए भूखी रहती है, छुप -छुप सारे व्रत करती है , पर मुझसे कभी ना कहती है…!!
28▪️ गम में हूँ य़ा हूँ शाद मुझे खुद पता नहीं, खुद को भी हूँ मैं याद मुझे खुद पता नहीं, मैं तुझको चाहता हूँ मगर माँगता नहीं, मौला मेरी मुराद मुझे खुद पता नहीं…!!
29▪️ एक दो दिन मे वो इकरार कहाँ आएगा, हर सुबह एक ही अखबार कहाँ आएगा, आज जो बांधा है इन में तो बहल जायेंगे, रोज इन बाहों का त्योहार कहाँ आएगा…!!
Kumar Vishwas Shayari In Hindi Font
30▪️ जो किए ही नहीं कभी मैंने, वो भी वादे निभा रहा हूँ मैं, मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों मे आ रहा हूँ मैं…!!
31▪️ मैं अपने गीतों और ग़ज़लों से उसे पेगाम करता हु, उसकी दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूँ, हवा का काम है चलना, दिए का काम है जलना वो अपना काम करती है, में अपना काम करता हूँ…!!
32▪️ सदा तो धूप के हाथों में ही परचम नहीं होता, खुशी के घर में भी बोलों कभी क्या गम नहीं होता, फ़क़त इक आदमी के वास्तें जग छोड़ने वालो, फ़क़त उस आदमी से ये ज़माना कम नहीं होता…!!
33▪️ चंद चेहरे लगेंगे अपने से, खुद को पर बेक़रार मत करना,आख़िरश दिल्लगी लगी दिल पर, हम न कहते थे प्यार मत करना…!!
34▪️ आँखें की छत पे टहलते रहे काले साये, कोई पहले में उजाले भरने नहीं आया, कितनी दिवाली गयी, कितने दशहरे बीते, इन मुंडेरों पर कोई दीप न धरने आया…!!
35▪️ हर एक नदिया के होंठों पे समंदर का तराना है, यहाँ फरहाद के आगे सदा कोई बहाना है, वही बातें पुरानी थीं, वही किस्सा पुराना है, तुम्हारे और मेरे बिच में फिर से जमाना है…!!
Kumar Vishwas Shayari In Hindi Images
36▪️ इस अधूरी जवानी का क्या फ़ायदा, बिन कथानक कहानी का क्या फ़ायदा, जिसमें धुलकर नज़र भी न पावन बनी आंख में ऐसे पानी का क्या फ़ायदा…!!
37▪️ कोई खामोश है इतना, बहाने भूल आया हूँ, किसी की इक तरनुम में, तराने भूल आया हूँ, मेरी अब राह मत तकना कभी ए आसमां वालो मैं इक चिड़िया की आँखों में, उड़ाने भूल आया हूँ…!!
38▪️ हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते, मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते, जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो, जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते…!!
39▪️ तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है, समझता हूँ, तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ, तुम्हें मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नहीं लेकिन तुम्हीं को भूलना सबसे जरूरी है, समझता हूँ…!!
यह भी पढ़े :-
Gam Shayari In Hindi / Gam Bhari Shayari
God Shayari In Hindi / Bhagwan Shayari
Matlab Shayari / Matlab Status In Hindi
40▪️ तुम्हारा ख़्वाब जैसे ग़म को अपनाने से डरता है, हमारी आखँ का आँसूं , ख़ुशी पाने से डरता है, अज़ब है लज़्ज़ते ग़म भी, जो मेरा दिल अभी कल तक़ तेरे जाने से डरता था वो अब आने से डरता है…!!
41▪️ गिरेबान चेक करना क्या है सीना और मुश्किल है, हर एक पल मुस्कुराकर अश्क पीना और मुश्किल है, हमारी बदनसीबी ने हमें बस इतना सिखाया है, किसी के इश्क़ में मरने से जीना और मुश्किल है…!!
Kumar Vishwas Shayari In Hindi
42▪️ मेरा अपना तजुर्बा है तुम्हे बतला रहा हूँ मैं, कोई लब छू गया था तब के अब तक गा रहा हु मैं, बिछुड़ के तुम से अब कैसे जिया जाए बिना तड़पे जो में खुद हे नहीं समझा वही समझा रहा हु मैं…!!
43▪️ सब अपने दिल के राजा है, सबकी कोई रानी है, भले प्रकाशित हो न हो पर सबकी कोई कहानी है, बहुत सरल है किसने कितना दर्द सहा, जिसकी जितनी आँख हँसे है, उतनी पीर पुराणी है…!!
44▪️ पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार क्या करना, जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर अधिकार क्या करना, मोहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है, हो ग़र मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना…!!
45▪️ नज़र में शोखिया लब पर मुहब्बत का तराना है, मेरी उम्मीद की जद़ में अभी सारा जमाना है, कई जीते है दिल के देश पर मालूम है मुझकों, सिकन्दर हूं मुझे इक रोज खाली हाथ जाना है…!!
46▪️ वो जिसका तीरे छुपके से जिगर के पार होता है, वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है, किसी से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से, यहां खत भी जरा सी देर में अखबार होता है…!!
47▪️ मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है, कभी कबीरा दीवाना था, कभी मीरा दीवानी है, यहाँ सब लोग कहते है, मेरी आँखों में पानी है, जो तुम समझो तो मोती है, जो ना समझो तो पानी है…!!
Best Kumar Vishwas Shayari In Hindi
48▪️ ये वो ही इरादें हैं, ये वो ही तबस्सुम है, हर एक मोहल्लत में, बस दर्द का आलम है, इतनी उदास बातें, इतना उदास लहजा, लगता है की तुम को भी, हम सा ही कोई गम है…!!
49▪️ पनाहों में जो आया हो, उस पर वार क्या करना, जो दिल हारा हुआ हो, उस पे फिर से अधिकार क्या करना, मोहब्बत का मज़ा तो, डूबने की कशमकश में है, जो हो मालूम गहरायी, तो दरिया पार क्या करना…!!
50▪️ तुम्हीं पे मरता है ये दिल अदावत क्यों नहीं करता, कई जन्मों से बंदी है बगावत क्यों नहीं करता, कभी तुमसे थी जो वो ही शिकायत है ज़माने से, मेरी तारीफ़ करता है मोहब्बत क्यों नहीं करता…!!
51▪️ मेरे जीने मरने में, तुम्हारा नाम आएगा, मैं सांस रोक लू फिर भी, यही इलज़ाम आएगा, हर एक धड़कन में जब तुम हो, तो फिर अपराध क्या मेरा अगर राधा पुकारेंगी, तो घनश्याम आएगा…!!
52▪️ हमारे शेर सुनकर भी जो खामोश इतना है, खुदा जाने गुरुर ए हुस्न में मदहोश कितना है, किसी प्याले से पूछा है सुराही ने सबब मय का जो खुद बेहोश हो वो क्या बताये होश कितना है…!!
New Kumar Vishwas Shayari In Hindi
53▪️ हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते, मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते, जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो, जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते…!!
54▪️ उसी की तरहा मुझे सारा ज़माना चाहे, वो मेरा होने से ज्यादा मुझे पाना चाहे, मेरी पलकों से फिसल जाता है चेहरा तेरा, ये मुसाफिर तो कोई ठिकाना चाहे…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Kumar Vishwas Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.