Khushi Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Khushi Shayari In Hindi, Khushi Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप फलक शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Khushi Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Khushi ) पर बने ख़ुशी शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Khushi Shayari
1▪️ नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं, ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं…!!
2▪️ उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं, कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है…!!
3▪️ खुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए, दुआ करो की मैं फिर से उदास हो जाऊं…!!

4▪️ दिल में खुशी हो तो छलक जाती है, मुस्कुराहटें बजह की मोहताज नहीं होती…!!
5▪️ पता न चला कि इश्क के जाल में फँसे कब थे, मरते वक्त याद न आया कि हँसे कब थे…!!
Khushi Shayari Hindi
6▪️ तेरी निगाहों से, दूर जा रहे हैं, खुदा से सिर्फ तेरी ख़ुशी चाह रहे हैं…!!
7▪️ रब से आपकी खुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो, आपसे उम्र भर की मोहलत मांगते हैं…!!
8▪️ जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है, उससे आप कभी जीत नही सकते…!!
9▪️ उम्र कहती है अब संजीदा हुआ जाये, दिल कहता है कुछ नादानियॉ और सही…!!

10▪️ ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढ़ाए हैं, ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं…!! Mahirul Qadri
11▪️ इतने संजीदा कि जैसे खेल ही हो ज़िंदगी, खेल ही में सारे ग़म हों खेल ही सारी ख़ुशी…!! सलीम अहमद
Khushi Shayari Picture
12▪️ अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे, बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे…!! Shakeel Badayuni
यह भी पढ़े :- Aawaz Shayari / Best 30+ Aawaz Status In Hindi ( आवाज शायरी )
यह भी पढ़े :- Best [ Khuda Shayari ] Khuda Status In Hindi ( खुदा पर शायरी )
13▪️ तेरी ख़ुशी से अगर ग़म में भी ख़ुशी न हुई, वो ज़िंदगी तो मोहब्बत की ज़िंदगी न हुई…!! Jigar
14▪️ मेरी आवारगी को तुम नादानी न समझना, जुदा जो हूं मैं तुमसे सिर्फ तुम्हारी खुशी के लिए…!!
15▪️ खुश हूँ कि मुझे रुला कर तुम हंसे तो सही, मेरे ना सही किसी के दिल मै बसे तो सही…!!

16▪️ नसीब ने पूछा बोल क्या चाहिए, ख़ुशी क्या मांग ली, खामोश हो गया…!!
17▪️ सुना है जब वो मायूस होते हैं तो हमें बहुत याद करते हैं, तू ही बता ऐ खुदा अब दुआ उनकी खुशी की करुँ या मायूसी की…!!
Best Khushi Shayari
18▪️ ना जाने वक्त खफा है या खुदा नाराज है हमसे, दम तोड़ देती है हर खुशी मेरे घर तक आते आते…!!
19▪️ खुशी इस बात से अब मुझको होती है, कि तुम खुश हो…!!
20▪️ जी ले अगर जो तमन्ना साथ लाया है, जिंदगानी ये ठहरेगी नहीं जो कट जाए…!!
21▪️ खुशियाँ छुपी है छोटी छोटी अरमानों में, पता नही क्यों ढूढ़ते हैं इसे महंगी दुकानों में…!!

22▪️ खामोश हूँ तो सिर्फ़ तुम्हारी खुशी के लिए, ये न सोचना की मेरा दिल दुःखता नहीं…!!
23▪️ दोस्ती अपनी जगह और दुश्मनी अपनी जगह, फ़र्ज़ के अंजाम देने की ख़ुशी अपनी जगह…!!
Khushi Shayari Images
24▪️ आये हो ज़िन्दगी में तो मुस्कुराना सीख लो, ग़म को होठों के पीछे, छिपाना सीख लो…!!
25▪️ मजबूरियों को अपनी कहें क्या किसी से हम, लाए गए हैं, आए नहीं हैं ख़ुशी से हम…!!
26▪️ भूले हैं रफ्ता रफ्ता उन्हें मुद्दतों में हम, किश्तों में खुदखुशी का मजा हमसे पूछिए…!!
27▪️ उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं, कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है…!!
28▪️ खुशियां किस्मत में होनी चाहिए तस्वीरों में तो हर कोई कुछ नजर आता है…!!
29▪️ ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार की हैं, क्योकि दिल में आज भी उम्मीद तेरे दीदार की है…!!
यह भी पढ़े :- Best [ Himmat Shayari ] Himmat Status In Hindi ( हिम्मत शायरी )
यह भी पढ़े :- Zid Shayari / Best Zid Status In Hindi ( जिद शायरी )
30▪️ जिसको खुश रहने के सामन मयस्सर हों सब, उसको खुश रहना भी आये ये जरूरी तो नहीं…!!
Khushi Status In Hindi
31▪️ पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे, बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नही लगता था…!!

32▪️ वो दिल ले के ख़ुश हैं मुझे ये ख़ुशी है, कि पास उन के रहता हूँ मैं दूर हो कर…!!
33▪️ जिंदगी मे कोई खास है, तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है, पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी, पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है…!!
34▪️ ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार की हैं, क्योकि दिल में आज भी उम्मीद तेरे दीदार की हैं…!!
35▪️ हर पल में प्यार है हर लम्हे में खुशी है, कह दो तो यादें है जी लो तो जिन्दगी है…!!
Khushi Status Hindi
36▪️ ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूँ, फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ…!!
37▪️ दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे, जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे…!!
38▪️ अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे, बे हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी…!!
39▪️ मेरी खुशी के लम्हें इस कद्र छोटे हैं यारों, गुजर जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहले…!!

40▪️ ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह रखना, बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते…!!
Khushi Hindi Status
41▪️ ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह रखना, बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते…!!
42▪️ बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है…!!
43▪️ एक वो हैं कि जिन्हें अपनी खुशी ले डूबी, एक हम हैं कि जिन्हें गम ने उभरने न दिया…!!
44▪️ ग़म खुद ही खुशी में बदल जायेंगे, सिर्फ़ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए…!!
45▪️ ख़ुशी में न सही, गम में मुस्कुरा देता हूँ, किसी को नहीं में तुम को याद कर लेता हूँ…!!
Khushi Status In Hindi Images
46▪️ बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है…!!
यह भी पढ़े :- Best [ Kash Shayari ] Kash Status In Hindi ( काश पर शायरी )
यह भी पढ़े :- Darwaza Shayari / Best Darwaza Status ( दरवाजा पर शायरी )
47▪️ मैं बदनसीब हूँ मुझ को न दे ख़ुशी इतनी कि मैं ख़ुशी को भी ले कर ख़राब कर दूँगा…!!
48▪️ माँग कर तुझ से ख़ुशी लूँ मुझे मंज़ूर नहीं, किस का माँगी हुई दौलत से भला होता है…!!
49▪️ उस ख़ुशी का हिसाब कैसे हो, जो तुम पूछ लो जनाब कैसे हो…!!
50▪️ दो दिल जब साथ होते है ना तब ख़ुशी ही ख़ुशी होती है…!!
51▪️ गम में खुशी का मजा नहीं होता है, उस पगली के बिना जिंदगी जीने मैं कोई मजा नहीं है…!!
52▪️ ख़ुशी उनको नही मिलती जो अपनी शर्तों पे ज़िन्दगी जिया करते हैं…!!
53▪️ ख़ुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही, मेरे न सही किसी के दिल में बसे तो सही…!!
54▪️ इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा, अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है…!! अख़्तर शीरानी
55▪️ दोस्ती अपनी जगह और दुश्मनी अपनी जगह, फ़र्ज़ के अंजाम देने की ख़ुशी अपनी जगह…!! गणेश बिहारी तर्ज़

56▪️ तमाम उम्र ख़ुशी की तलाश में गुज़री, तमाम उम्र तरसते रहे ख़ुशी के लिए…!!
57▪️ खुला ये राज़ कि ये ज़िंदगी भी होती है, बिछड़ के तुझ से हमें अब ख़ुशी भी होती है…!! हसीब सोज़
58▪️ लाई हयात आए क़ज़ा ले चली चले, अपनी ख़ुशी न आए न अपनी ख़ुशी चले…!! ज़ौक़
59▪️ वो कौन है दुनिया में जिसे ग़म नहीं होता, किस घर में ख़ुशी होती है, मातम नहीं होता…!! रियाज़ ख़ैराबादी
60▪️ अब ख़ुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला, हम ने अपना लिया हर रंग ज़माने वाला…!! Nida Fazli
61▪️ चेहरे पे ख़ुशी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पे ग़ुरूर आ जाता है…!! साहिर लुधियानवी
यह भी पढ़े :- Best [ Ajnabi Shayari ] Ajnabi Status ( अजनबी शायरी 2 लाइन )
यह भी पढ़े :- Armaan Shayari / Best Armaan Status And Quotes Images
62▪️ ये चुपके चुपके न थमने वाली हँसी तो देखो, वो साथ है तो ज़रा हमारी ख़ुशी तो देखो…!! शारिक़ कैफ़ी
63▪️ ग़म हो कि ख़ुशी दोनों कुछ दूर के साथी हैं, फिर रस्ता ही रस्ता है हँसना है न रोना है…!! ~Nida Fazli
64▪️ बड़े घरों में रही है बहुत ज़माने तक, ख़ुशी का जी नहीं लगता ग़रीब ख़ाने में…!! Nomaan Shauq
65▪️ हँसी ख़ुशी से बिछड़ जा अगर बिछड़ना है, ये हर मक़ाम पे क्या सोचता है आख़िर तू…!! Faraz
66▪️ दुनिया की भीड़ में रब से एक दुआ हैं हमारी, जिस से मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी…!!
67▪️ तमाम उम्र ख़ुशी की तलाश में गुज़री तमाम उम्र तरसते रहे ख़ुशी के लिए…!!
68▪️ मैं हर उस शख्स की कर्जदार रहूंगी, जो मेरी ख़ुशी में ख़ुश होता रहा, जो मेरे गम में आया वो तो मेरा परिवार बन गया…!!
69▪️ वक़्त और खुशी तेरे गुलाम होंगे, हर पल और पहलू तेरे ही नाम होंगे, ज़रा मूड कर देखना मेरे दोस्त, तेरे हर कदम के नीचे मेरे हाथो के निशान होंगे…!!
70▪️ जबरदस्ती नहीं होती रिश्ते में, तुम ख़ुश हो तो मुकम्मल है मेरा इश्क़…!!
71▪️ एक हारा हुआ ईन्सान हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है…!!
72▪️ यहाँ हर किसी को जिंदगी में मोहब्बत नहीं मिलती, किसी को गम नहीं मिलता है किसी को ख़ुशी नहीं मिलती…!!
73▪️ किसी के चेहरे की ख़ुशी को अपनी ख़ुशी समझना, शायद इसी का नाम मोहब्बत है…!!
74▪️ तुमसे मिलने की ख़ुशी में भूल गया मैं, कितनी तकलीफ हुई थी तुमसे बिछड़कर…!!
75▪️ दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना, दिल में अपने ना कोई सवाल रखना, देना चाहते हो अगर खुशियां हमें, बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना…!!
76▪️ ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूँ, फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ…!!
77▪️ मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है, ये ज़िंदगी की है सूरत तो ज़िंदगी क्या है…!!
78▪️ काश तुम पास आयो और गले लगा के कहो, खुश तो मैं भी नहीं हु तुम्हारे बिना…!!
यह भी पढ़े :- Naseeb Shayari / Best Naseeb Status ( नसीब शायरी )
यह भी पढ़े :- Best [ Kasam Shayari ] Kasam Status In Hindi Collection
79▪️ यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई, मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई, हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया, मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई…!!
80▪️ तुम आये तो ज़िन्दगी मैं खुशी मिल गयी, राहे बहुत मुश्किल थी मगर चलने की वजह मिल गई…!!
81▪️ जीने की उसने हमे नई अदा दी है, खुश रहने की उसने दुआ दी है, ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Khushi Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.