Keemat Shayari के इस आर्टिकल में आपको मिलेगा Keemat Shayari In Hindi, Keemat Status In Hindi, Keemat Status 2 Line, Keemat Shayari 2 Line, के जबरजस्त कलेक्शन. जिस आप पढ़कर इस पोस्ट के लुफ्त उठा पायेंगे.
Keemat Shayari
1. करते हैं मेरी कमियों को बयान ऐसे, लोग अपने किरदार में फ़रिश्ते हों जैसे.
Keemat Shayari In Hindi
2. दिल की गुस्ताखी की कीमत जिस्म ने चुकायी है, इक फूल से इश्क करने की मैनें ये सजा पायी है.
इन्हें भी पढ़े :- 20+ Junun Status Hindi ( जूनून शायरी )
3. खो कर पता चलता है कीमत किसी की, पास अगर हो तो अहसास कहाँ होता है.
4. कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है, बोलने की भी और चुप रहने की भी.
Keemat Shayari 2 Line
5. यादों की किम्मत वो क्या जाने, जो ख़ुद यादों के मिटा दिए करते हैं, यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो, यादों के सहारे जिया करते हैं.
6. चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है, और इंसानों की कीमत खोने के बाद.
7. यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर कम्बख्त भूक मिटा देती है, मुझे पता है दोस्ती की कीमत क्या होती है.
इन्हें भी पढ़े :- 30+ Zahar Status In Hindi With Images
8. क्या तुम्हें पता है इंसान का क्या मोल है, ईमानदार इंसान आज भी अनमोल है.
Keemat Status
9. वक़्त और हालात तय करते है, कि इंसान की कीमत क्या है.
10. वो क्या जाने, यादों की कीमत, जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं, यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो, यादों के सहारे जिया करते हैं.
11. कोई कीमत ना थी मेरी पर तूने थामकर हाथ मेरा ,मुझे अनमोल कर दिया.
Keemat Status In Hindi
12. इन आंसुओ की कीमत कहा कोई समझ पाया है, हमने तो रो रोकर भी बस ज़माने को हसाया है.
13. यहाँ लिबास की कीमत है आदमी की नहीं, मुझे गिलास बड़े दे शराब कम कर दे.
इन्हें भी पढ़े :- 20+ Jubaan Status In Hindi Images
14. जबसे इंसान की जमीर बिकने लगी है, तबसे इंसान की कीमत घटने लगी है.
15. ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने, ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने, जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर, वो भला प्यार की कीमत क्या जाने.
Keemat Status 2 Line
16. यह दोस्ती भी कितनी कीमती है, दूर होते हुवे भी रोज याद आती है.
17. इंसान की कीमत उतनी होती है, जितनी उसने परिश्रम की होती है.
18. जीत के खातिर अच्छा-बुरा सब भुला कर बैठे है, नेता जी हर तरह के आदमी की कीमत लगा कर बैठे है.
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Keemat Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.